फेम इंडिया स्कीम 2023 ऑनलाइन, लाभ, सुविधाएँ और उद्देश्य – Fame India Scheme 2023

फेम इंडिया स्कीम की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी है, इस योजना का पूरा नाम Faster adoption and manufacturing of hybrid &) electric vehicles in India है। इस स्कीम के माध्यम से पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण किया जायेगा। फेम इंडिया स्कीम में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जायेगा। ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

फेम इंडिया स्कीम की शुरुआत भारत सरकार के द्वारा की गयी है, इस योजना का पूरा नाम Faster adoption and manufacturing of hybrid &) electric vehicles in India है। इस स्कीम के माध्यम से पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण किया जायेगा। फेम इंडिया स्कीम में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा दिया जायेगा। भारत सरकार के द्वारा इसके लिए विभिन्न राज्यों में इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मंजूरी दे दी गयी है। राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन योजना का एक अभिन्न अंग है।इस योजना को भारत सरकार के द्वारा अभी हाल ही में शुरू किया गया है, आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से fame india scheme के ऑनलाइन ,लाभ ,सुविधाओं और उद्देश्य से जुड़ी सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे, अतः योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को पूरा पढ़े।

फेम इंडिया स्कीम - fame india scheme in hindi
फेम इंडिया स्कीम – fame india scheme in hindi

Fame India Scheme 2023

भारत सरकार के द्वारा इस योजना के दूसरे चरण में 670 इलेक्ट्रिक बसों का प्रयोग के लिए मंजूरी दी गयी जिसके लिए 241 चार्जिंग स्टेशन तैयार करने के लिए मंजूरी भी दे दी गयी है। Fame India Scheme महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात एवं चंडीगढ़,मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गुजरात आदि राज्यों में शुरू किया जायेगा। इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग के लिए प्रत्येक 1 किलोमीटर की दूरी पर चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध किये जायेंगे। भारत सरकार के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण में नियंत्रण करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। फेम इंडिया स्कीम के माध्यम से प्रदूषण जैसे समस्याओं में कमी आएगी जिसके तहत पर्यावरण के क्षेत्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखा जा सकता है।

फेम इंडिया 2023 का विवरण

स्कीम फेम इंडिया स्कीम 2023
स्कीम लॉन्च किया गयाभारत सरकार
इलेक्ट्रिक बस फेस 2 670
चार्जिंग स्टेशन फेस 2241
उद्देश्यविद्युत वाहन उपलब्ध कराना
लाभपर्यावरण प्रदूषण में नियंत्रण
आधिकारिक वेबसाइट fame2.heavyindustry.gov.in

फेम इंडिया स्कीम की विशेषताएं

फेम इंडिया योजना की मुख्य विशेषताएं एवं लाभ को निम्नवत नीचे दर्शाया गया है।

  • योजना के पहले प्रथम चरण में 31 मार्च 2019 को लगभग 2,80,987 हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहनों को मांग प्रोत्साहन के माध्यम से लगभग 359 करोड़ रुपये की सहायता दी गई थी
  • जिसमे 280 करोड़ रुपये की लागत वाली 425 इलेक्ट्रिक एवं हाइब्रिड बसों को (DHI) के द्वारा विभिन्न शहरों में शुरू करने के निर्देश दिए गए।
  • भारी उधोग (Heavy industry ) के द्वारा फेम इंडिया योजना के पहले चरण में बेंगलूरु, चंडीगढ़, जयपुर और दिल्ली एनसीआर जैसे शहरों में 420 चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी गयी जिसमें लगभग 43 करोड़ रूपए खर्च किये जायेंगे।
  • फेम इंडिया योजना के दूसरे चरण को 3 साल की अवधि के लिए शुरू किया जायेगा।
  • इसके लिए भारत सरकार के द्वारा दस हजार रूपए का बजट निर्धारियत किया गया है।
  • सार्वजनिक एवं साझा परिवहन के विद्युतीकरण पर इस चरण के अंतर्गत विचार केंद्रित किया गया है।
  • लगभग 7,000 इलेक्ट्रॉनिक बसों, 5 लाख इलेक्ट्रॉनिक तिपहिया वाहनों, 55,000 इलेक्ट्रॉनिक यात्री कारों और 10 लाख ई-दोपहिया वाहनों को सब्सिडी के माध्यम से समर्थन करने का टारगेट रखा गया है
  • इलेक्ट्रॉनिक वाहन का प्रयोग करने वाले वाहन स्वामियों को एक वैलिड परमिट की आवश्यकता है जो किसी सरकारी एजेंसी से लिया गया हो।
Fame India Scheme 2023 Benefit (लाभ)
  • Fame India Scheme 2023 के माध्यम से इलेक्टॉनिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा। यह प्रणाली क्षेत्र के पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को भी बढ़ाएगा।
  • फेम इंडिया योजना के माध्यम से प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी।
  • 1 किलोमीटर की दूरी के लिए इलेक्टॉनिक वाहनों के माध्यम से 1 रूपए खर्च होगा।
  • FAME 2 योजना के तहत ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों के परस्पर जुड़ाव को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी जो चार्जिंग सिस्टम के माध्यम से संचालित होगी।
  • इस योजना के तहत पेट्रोल और डीजल में होने वाले खर्चे पर भी नियंत्रण किया जायेगा।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर तेजी से प्रोत्साहन और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आवश्यक चार्जिंग बुनियादी ढांचे की स्थापना के माध्यम से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है
  • डीजल या पेट्रोल के बजाय बिजली के वाहनों और बिजली के उपयोग को प्रोत्साहित किया जायेगा।

फेम इंडिया स्कीम 2023 के उद्देश्य

फेम इंडिया स्कीम का मुख्य उद्देश्य है देश के नागरिको के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन उपलब्ध करवाना जिसके तहत प्रदूषण स्तर में भी कमी आएगी और पर्यावरण के क्षेत्र को स्वच्छ एवं साफ़ रखा जायेगा। डीजल और पेट्रोल से चलने वाले सभी वाहनों में कमी आएगी और इनसे होने वाले पर्यावरण प्रदूषण में भी सुधार आएगा। आज के दौर में पर्यावरण प्रदूषण संपूर्ण विश्व की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है इन सभी समस्याओं को रोकने के लिए भारत सरकार के द्वारा Fame India Scheme को शुरू किया गया है। प्रदूषण और अन्य प्रकार की कठिनाइयों को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का उच्च उपयोग होगा,भारत सरकार के द्वारा इस योजना को प्रथम और द्वितीय चरणों में शुरू किया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस स्कीम के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का बढ़ावा दिया जायेगा जिससे पर्यावरण के क्षेत्र में सुधार होगा। योजना को सफल बनाने के लिए योजना देश के विभिन्न स्थानों में बसों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित किया जायेगा।यह स्कीम चार्जिंग बुनियादी संरचना के साथ नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेगी. एवं कर्मचारियों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए निवेश भी करेगा।

State Wise Electrical Bus fame India Scheme Phace 2

भारत सरकार के द्वारा योजना के दूसरे चरण में राज्यवार इलेक्ट्रिकल बस बांटी जाएगी जिसका विवरण आपको नीचे दिया गया है।

S.NOStateCity/StuorganistasionE-buses Snactioned
1.Goaintercitykadamba transport corporation100
2.MaharastraintercityMSRTC100
3.mumbaiBEST-Mumbai40
4.navi mumbaiNavi Mumbai municipal Trancport100
5.GujraatrajkotRajkot Rajpath Limited100
6.suratsurat municipal corporation150
7.ChandigarhChandigarhtransport underteking Chandigarh80
totel670

Charging Station Snactioned Under Phase 2 fame India Scheme

S.NOorganistasionCharging StationCity
1.Atal indore city transport servise Ltd (AICTSL)76Indore
2.TNSRTC Kumbaconam25Tiruchirapalli
3.NTPC10port blair
4.25Kollam
5.KSEB27Tirvanantpuram
6.28Mallappuram
7.surat municipal corporation50surat
totel 241

फेम इंडिया स्कीम से संबंधित सवाल और उनके जवाब

फेम इंडिया स्कीम की शुरुआत किसके द्वारा और कब की गयी है ?

केंद्रीय सरकार के संबंधित अधिकारीयों के द्वारा 1 अप्रैल 2015 में फेम इंडिया स्कीम की शुरुआत की गयी है।

fame india scheme के माध्यम से कौन से लाभ प्राप्त होंगे ?

fame india scheme के माध्यम से प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी। और इलेक्ट्रॉनिक मोबिलिटी के क्षेत्र में विकास किया जायेगा।

फेम इंडिया योजना का लाभ लेने के लिए क्या आवश्यक है ?

फेम इंडिया योजना का लाभ लेने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वाहन के मालिकों को एक वैध परमिट की आवश्यकता होगी।

Fame India Scheme के दूसरे चरण में कितने इलेक्ट्रॉनिक बस और चार्जिंग स्टेशन को मंजूरी दी गयी है ?

Fame India Scheme के दूसरे चरण में 670 बस और 241 चार्जिंग बस स्टेशन को मंजूरी दी गयी है।

फेम इंडिया स्कीम के लिए भारत सरकार के द्वारा कितना बजट निर्धारित किया गया है ?

फेम इंडिया स्कीम के लिए भारत सरकार के द्वारा 10 हजार करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है।

क्या फेम इंडिया स्कीम के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखा जायेगा ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हाँ फेम इंडिया स्कीम का मुख्य उद्देश्य यही है की पर्यावरण के क्षेत्र को सुरक्षित रखना एवं प्रदूषण के स्तर में सुधार करना गाड़ियों से निकलने वाले धुएं से आज के समय में सबसे अधिक पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है इन सभी समस्याओं का हल निकालने के लिए यह स्कीम शुरू की गयी है।

यह योजना कितने चरणों में आयोजित की गयी है ?

प्रथम और द्वितीय चरण में योजना को शुरू किया गया है,प्रथम चरण को अप्रैल 2015 से 2 वर्षों के लिए शुरू किया गया था। द्वितीय चरण के अनुसार योजना को 3 साल के लिए संचालित किया गया है।

click-here
यह भी पढ़े
खेलो इंडिया यूथ गेम रजिस्ट्रेशन कैसे करवायें जानें
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती

Photo of author

Leave a Comment