PF के लिए फॉर्म 15G कैसे भरे? | Form 15 G For PF Withdrawal in Hindi

यदि कोई कर्मचारी अपने PF अकाउंट से 50 हजार रुपए से अधिक राशि को कंपनी में अपने 5 वर्ष पूरे होने से पहले निकालते हैं तो उनका 10 फीसदी TDS कटना शुरू हो जाता है। लेकिन आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इसका हल भी है। आप फॉर्म 15G जी ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

यदि कोई कर्मचारी अपने PF अकाउंट से 50 हजार रुपए से अधिक राशि को कंपनी में अपने 5 वर्ष पूरे होने से पहले निकालते हैं तो उनका 10 फीसदी TDS कटना शुरू हो जाता है। लेकिन आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इसका हल भी है। आप फॉर्म 15G जी को भरकर TDS कटौती को रोक सकते हैं इसके पश्चात आपका TDS नहीं कटा जाता है। यह फॉर्म एक घोषणा पत्र है जिसे जमा करके यह बताया जाता है कि आपकी सैलरी टैक्स कटने के लायक नहीं है। जो कर्मचारी 60 साल के कम आयु के हैं वे टैक्स कटौती से बचने के लिए फॉर्म 15 जी भर सकते हैं तथा 60 साल से अधिक आयु के लोगों को फॉर्म 15H भरना होता है। आज इस लेख में हम आपको UAN पोर्टल पर जाकर PF के लिए फॉर्म 15G कैसे भरे? (Form 15 G For PF withdrawal in Hindi) से सम्बंधित जानकारी देने जा रहें हैं अतः इस आर्टिकल के लेख को अंत तक जरूर देखें।

PF के लिए फॉर्म 15G कैसे भरे?

यदि आप TDS की कटौती को रोकने के लिए फॉर्म 15G भरना चाहते हैं तो इसके लिए पहले आप इस फॉर्म को ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं। तथा फॉर्म को भर कर कभी भी आप नीचे बताई गई प्रक्रिया को पूर्ण करके सकते हैं।

  • आवेदक को सबसे पहले UAN पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • आपको होम पेज पर यूएएन नंबर मेंबर e-Sewa का लॉगिन दिखेगा उसमें आपको अपना यूएएन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना है और लॉगिन कर देना है।
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा वहां ऊपर पट्टी में आपको Online Services का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के पश्चात एक ड्रापडाउन सूची खुलेगी। इसमें से आपको पहले नंबर पर स्थित claim (form 31, 19,10C) पर क्लिक कर देना है।
  • नए पेज में आपको कुछ जानकारी जैसे- नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, पिता का नाम एवं KYC डिटेल्स आदि दिखाई देंगी।
  • Bank account no. के बॉक्स के सामने बैंक अकाउंट के लास्ट के चार अंक आपको नहीं दिखेंगे इनको आपको भर देना है।
  • अकाउंट नंबर दर्ज करने के बाद आपको verify के विकल्प पर क्लिक कर देना है। यही बैंक अकाउंट आपके पीएफ अकाउंट से लिंक होना चाहिए।
  • वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर warning का पेज खुलेगा इसमें आपसे कुछ करने के विषय में पूछा गया है।
  • इस जानकारी को आपको ध्यान से पढ़ना है।
  • यदि आप इन दी हुई शर्तों से सहमत है तो आपको नीचे बने हुए yes के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा आपको नीचे फॉर्म में Proceed for online claim के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • इसके पश्चात नए पेज में आपको पीएफ क्लेम प्रकार के तीन विकल्प दिए हुए हैं जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • जैसा कि आपने Only PF Withdrawal (Form-19) को चुन लिया है उसके बाद आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे।
  • यहां पर आपको पहले नंबर पर Upload Form-15G का ऑप्शन नजर आएगा इसके सामने ही आपको choose file के विकल्प पर क्लिक कर लेना है।
  • क्लिक करने के बाद आप form 15G के PDF कॉपी अपलोड कर सकते हैं जो आपने पहले से ही भरी है।
  • फॉर्म 15G अपलोड होने के पश्चात नीचे आपको अपना एड्रेस एवं पिन कोड डालना है।
  • अब आपको अपने बैंक खाते की पासबुक की स्कैन कॉपी कप अपलोड करना है।
PF के लिए फॉर्म 15G कैसे भरे? | Form 15 G For PF Withdrawal in Hindi
पीएफ के लिए प्रपत्र 15 जी कैसे भरे?

यह भी देखें: पीएफ पेंशन के नियम कितनी मिलेगी? फॉर्म कौन सा भरें?

Umang App से पीएफ बैलेंस चेक करें ?

  • आवेदक को सर्वप्रथम अपने मोबाइल फ़ोन में उमंग ऐप को ओपन कर लेना है।
  • अब आपको इसके सर्च बॉक्स में EPFO टाइप करके लिखना है।
  • क्लिक करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट खुलकर आएगी जिसमें बहुत सारे ऑप्शन दिए हुए हैं।
  • इनमें से आपको View Passbook के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको यहां पर अपना UAN नंबर डालना है और Get OTP के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसी समय आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा।
  • इसे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने PF बैलेंस की सम्पूर्ण जानकारी खुल जाएगी।
  • यहाँ पर आप अपने PF अकाउंट से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देख सकते हैं।

यह भी देखें – पीएफ का क्लेम फॉर्म 10C क्या होता है? पेंशन के लिए कैसे भरा जाता है?

PF के लिए फॉर्म 15G कैसे भरे? से जुड़े सवाल/जवाब

Form-15G क्या होता है?

कर्मचारी TDS कटौती से बचने के लिए Form-15G भरते हैं।

TDS क्यों कटता है?

अगर आपको किसी कंपनी में कार्य करते हुए 4 साल हुए हैं और आपने अपने पीएफ खाते से 50 हजार रूपए से अधिक राशि की निकासी की है तो इस मामले में आपका टीडीएस कटना चालू हो जाता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको EPFO पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाना है उसके पश्चात बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया को फॉलो करके आप अपने पीएफ अकाउंट के सम्पूर्ण बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Form 15H कौन भर सकता हैं?

प्रत्येक 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग क्लेम फॉर्म 15H भर सकते हैं।

एडवांस पीएफ निकालने के लिए कौन सा फॉर्म भरें?

यदि कोई कर्मचारी एडवांस पीएफ राशि निकालना चाहते हैं तो उन्हें क्लेम फॉर्म 31 भरना होता है जिसके पश्चात आपको राशि प्रदान की जाती है। लेकिन advance pf आप कुछ महत्वपूर्ण कार्य के लिए ही निकाल सकते हैं इसके भी कुछ नियम है।

Form 15 G For PF withdrawal in Hindi से जुड़ी प्रत्येक जानकारी हो हमने इस लेख में आपको साझा कर दिया है, यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई अन्य जानकारी या प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते हैं हमारी टीम द्वारा जल्द ही आपको आपके प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी साइट hindi.nvshq.org से आप जुड़े रह सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और इस लेख की जानकारी जानने में सहायता मिली हो धन्यवाद।

Photo of author

Leave a Comment