Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

भारत सरकार के द्वारा उन सभी परिवारों के लिए जारी किये गए है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित है एवं जिनके द्वारा अभी राशन कार्ड से संबंधित सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं किया गया है। अब प्रत्येक राज्य के द्वारा अपने राज्य में रहने वाले नागरिकों को फ्री राशन कार्ड सुविधा को उपलब्ध कराया जायेगा। Free Ration Card Yojana के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को मुफ्त राशन कार्ड के अंतर्गत खाद्य वस्तुएं प्राप्त करने का अवसर प्राप्त होगा। देश के सभी नागरिकों तक उचित मूल्य में राशन उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण पहल को शुरू किया गया है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, अतः इस योजना का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म
फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

Free Ration Card Apply Online

मुफ्त राशन कार्ड योजना– को केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना काल के दौरान घोषित किया गया इसका मुख्य उद्देश्य यह था की कोरोना महामारी का प्रभाव सबसे अधिक आर्थिक रूप से निम्न वर्ग के लोगो पर पड़ा है। उन सभी नागरिकों को मुफ्त में सरकार के द्वारा खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा यह योजना शुरू की गयी। फ्री राशन कार्ड योजना के माध्यम से अब उन सभी नागरिकों को राशन प्रदान की जाएगी जिनके पास अभी राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है या जिनके राशन कार्ड में किसी प्रकार की कोई त्रुटि होने के कारण उन्हें राशन सुविधाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है। इस योजना के तहत सभी लाभार्थी परिवारों को खाद्य वस्तुओं में दाल, चीनी चावल, गेहूं आदि चीजों को वितरित किया जायेगा। Free Ration Card Yojana के अनुसार राज्य सरकार के द्वारा परिवार के प्रति सदस्य को 5 किलो राशन एवं 1 किलों दाल वितरित की जाएगी। जिसका सीधा लाभ लाभार्थियों को प्राप्त होगा।

फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म

स्कीमफ्री राशन कार्ड योजना
लाभार्थीदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी नागरिक
आवेदनऑनलाइन
विभागखाद्य एवं आपूर्ति विभाग
लाभखाद्य वस्तुओं को सब्सिडी के रूप में प्राप्त करना
योजना लागू हैदेश के सभी राज्यों में
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटdfpd.gov.in

फ्री राशन कार्ड के लाभ

  • फ्री राशन कार्ड योजना के अंतर्गत नागरिक अब ऑनलाइन माध्यम से ई कूपन के लिए अप्लाई करके राशन कार्ड से मिलने वाली खाद्य वस्तुओं को प्राप्त कर सकते है।
  • मुफ्त राशन कार्ड के अंतर्गत करोड़ों नागरिकों तक राशन पहुंचाया जायेगा।
  • Free Ration Card के अंतर्गत व्यक्ति प्रतिमाह बिना किसी समस्या के राशन को प्राप्त कर सकते है।
  • इस योजना का लाभ देश के वह सभी नागरिक प्राप्त कर सकते है जो अभी राशन कार्ड की सुविधाओं से वंचित है।
  • प्रत्येक माह फ्री राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों को गेहूं चावल के साथ-साथ अन्य वस्तुएं भी वितरित की जाएगी।
  • देश का हर एक नागरिक इस योजना में आवेदन करके सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिकों को अपने परिवार के भरण पोषण करने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Free Ration Card Eligibity (पात्रता एवं मानदंड)

  • फ्री राशन कार्ड में आवेदन करने के लिए व्यक्ति को अपना आवास प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करना आवश्यक है।
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एवं जिनके पास किसी भी प्रकार का कोई राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है वही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • योजना के अनुसार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए अलग-अलग पात्रता एवं मानदंड को निर्धारित किया गया है।
  • फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म केवल परिवार के मुखिया के नाम से ही भरा जायेगा ,परिवार के अन्य सदस्य आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

मुफ्त राशन कार्ड आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार के मुखिया का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • और परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • मोबाइल नंबर
  • व्यक्ति का पासपोर्ट आकार का फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • एलपीजी गैस कनेक्शन संबंधी विवरण
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • बैंक खाता पासबुक( Bank Account Passbook)

Free Ration Card Apply Online – फ्री राशन कार्ड आवेदन कैसे करें

देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी नागरिक फ्री राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार सरलता से आवेदन कर सकते है।

  • फ्री राशन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को अपने स्टेट की खाद्य आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
  • वेबसाइट में विजिट करने के बाद होम पेज में ई-कूपन अस्थायी के लिंक में क्लिक करें।
  • next page में आवेदक को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करना होगा।
  • अब ओटीपी कॉलम में ओटीपी नंबर को दर्ज करें
  • ओटीपी वेरिफाई होने के बाद आपकी स्क्रीन में आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करें।
  • जैसे आवेदक का नाम परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी पते से संबंधित जानकारी ,आदि।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आवेदक को फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों एवं अपनी पासपोर्ट साइज फोटो को फॉर्म के साथ अपलोड करना है।
  • फॉर्म में सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद को सबमिट करें।
  • आवेदन पत्र की संपूर्ण जांच होने के बाद प्राधिकरण के द्वारा आपके मोबाइल नंबर में फ्री राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक भेजा जायेगा जिसके माध्यम से आप सभी राशन कार्ड से संबंधी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Ration Card Online State Wise List

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के द्वारा प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग वेबसाइट जारी की गयी है सभी नागरिक अपने राज्य के अनुसार नीचे सूची में दिए गए लिंक के आधार पर अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते है। सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड खाद्य वस्तुएं प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है इस दस्तावेज के अंतर्गत वह अन्य सेवाओं का लाभ भी प्राप्त कर सकते है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
S.NOराज्य वेबसाइट
1उत्तराखंडhttp://fcs.uk.gov.in/
2उत्तर प्रदेशhttps://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx
3सिक्किमhttps://sikkim.gov.in/
4तमिलनाडुhttp://www.tncsc.tn.gov.in/html/pds.htm
5राजस्थानhttps://food.raj.nic.in/
6पंजाबhttp://foodsuppb.gov.in/?q=node/5
7ओड़िशाhttp://www.foododisha.in/eBitaran.asp?lnk=31
8मिजोरमhttp://mizorampds.nic.in/
9महाराष्ट्रhttp://mahafood.gov.in/website/english/PDS4.aspx
10मणिपुरhttps://manipur.gov.in/?page_id=1683
11मध्य प्रदेशhttp://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx
12केरलाhttps://civilsupplieskerala.gov.in/
13कर्नाटकhttps://ahara.kar.nic.in/
14जम्मू कश्मीरhttp://jkfcsca.gov.in/
15झारखंडhttps://aahar.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/searchRation
16गुजरातhttps://dcs-dof.gujarat.gov.in/index-eng.htm
17हरियाणाhttps://haryanafood.gov.in/en-us/
18हिमांचल प्रदेशhttps://epds.co.in/RC_TEST.aspx
19चंडीगढ़http://chdfood.gov.in/
20छत्तीसगढ़https://raipur.gov.in/helpline/
21दिल्लीhttps://ration.jantasamvad.org/ration/
22बिहारApply Here
23आंध्र प्रदेशhttps://www.ap.gov.in/?page_id=10312
24अरुणाचल प्रदेशhttp://www.arunfcs.gov.in/rationcard.html
25असम

राशन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें ?

जो भी इच्छुक लाभार्थी अपने राशन कार्ड को ऑनलाइन आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार सरलता से आवेदन कर सकते है।

  • लाभार्थी नागरिक को राशन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करने के लिए आधार की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को होम पेज में Start Now वाले विकल्प में क्लिक करना है।
  • next page में आवेदक को अपने स्टेट और डिस्ट्रिक्ट का चयन करके पते से संबंधित जानकारी को दर्ज करना है।
  • और इसके पश्चात दिए गए राशन कार्ड वाले ऑप्शन में क्लिक करना है। सभी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद बाद नागरिक को राशन कार्ड योजना के विकल्प का चयन करना होगा।
  • अगले पेज में आवेदक को अपना राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, और आधार नंबर को दर्ज करना होगा। और सबमिट में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा। ओटीपी नंबर को दर्ज करें और वेरिफाई के विकल्प में क्लिक करें।
  • ओटीपी सत्यापित हो जाने के बाद आपकी स्क्रीन में नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।
  • इस तरह से राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक प्रक्रिया आपकी पूर्ण हो जाएगी।
फ्री राशन कार्ड से संबंधित सवाल और उनके जवाब
फ्री राशन कार्ड योजना के लिए कौन से नागरिक आवेदन कर सकते है ?

देश के वह नागरिक फ्री राशन कार्ड योजना में आवेदन कर सकते है जिनके पास राशन कार्ड नहीं एवं जो राशन कार्ड से मिलने वाले लाभ से वंचित है।

क्या मुफ्त राशन कार्ड के लिए नागरिक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे ?

हाँ मुफ्त राशन कार्ड के लिए नागरिक अपने राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

यह भी देखेंशादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें जानें

शादी के बाद आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें - Aadhar Card Me Name Kaise Change Kare

फ्री राशन कार्ड योजना के अंतर्गत नागरिक को कितना राशन वितरित किया जायेगा ?

प्रतिमाह नागरिक को फ्री राशन कार्ड योजना के अंतर्गत परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो राशन वितरित किया जायेगा जिसमे सभी खाद्य वस्तुओं को उपलब्ध किया गया है गेहूं ,चावल ,दाल आदि।

Free Ration Card के माध्यम से आर्थिक रूप से निम्न वर्ग के लोगो को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

आर्थिक रूप से निम्न वर्ग के लोगो को Free Ration Card के माध्यम से कम मूल्य में खाद्य वस्तुएं लेने का लाभ प्राप्त होगा।

क्या गरीब वर्ग से संबंधित सभी नागरिकों को फ्री राशन कार्ड के तहत लाभान्वित किया जायेगा ?

हाँ देश के जितने भी गरीब नागरिक कोरोना महामारी से प्रभावित हुए है उन सभी को भारत सरकार के द्वारा फ्री राशन वितरित किया जायेगा।

राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नागरिक को कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है ?

राशन कार्ड आवेदन करने के लिए नागरिक को परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड ,स्थाई निवास प्रमाण पत्र ,वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट संबंधी सभी विवरणों की आवश्यकता होती है।

राशन कार्ड क्यों आवश्यक है ?

देश के सभी नागरिकों के लिए राशन कार्ड एक अति आवश्यक दस्तावेज है जिसके तहत वह खाद्य वस्तुओं के साथ सरकार के द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ भी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

यह भी देखेंपीएम स्वनिधि योजना 2023 : SVANidhi Yojana ऑनलाइन आवेदन, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि

पीएम स्वनिधि योजना ऑनलाइन आवेदन, स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें