जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?

Share on:

जेन यूट्यूब (GenYouTube): दोस्तों जब से स्मार्ट फ़ोन लोगों के हाथों में आया है तब से लोगों का YouTube पर वीडियो देखना और YouTube पर समय बिताना दोनों ही बढ़ गया है। आज हमें ऑनलाइन शिक्षा लेनी हो या किसी परीक्षा की तैयारी करनी हो, किसी डिश के बनाने के तरीकों को जानना हो आप बस यूट्यूब पर सर्च कर लीजिये। दुनियाभर के बेहतरीन रिजल्ट्स आपके सामने होंगे। इंटरनेट और यूट्यूब ने सीखने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। लेकिन कई बार दोस्तों ऐसा होता है इंटरनेट की स्पीड अच्छी ना होने के कारण कई बार हम यूट्यूब को अच्छी तरह से सर्फ़ नहीं कर पाते। जिसके बाद हम सोचते हैं की काश ऐसा होता की हम वीडियो को डाउनलोड कर सेव करके ऑफलाइन देख पाते जब इंटरनेट मौजूद ना हो।

कौनसी फिल्में चल रही है

जेन यूट्यूब (GenYouTube)
जेन यूट्यूब (GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें?

दोस्तों हम आपको बता दें की इसी समस्या का एक Solution है GenYouTube टूल। दोस्तों GenYouTube टूल की मदद से आप कोई भी यूट्यूब वीडियो किसी भी फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं। आर्टिकल में हमने इस टूल के पुरे प्रोसेस के बारे में बताया है आप पढ़ सकते हैं।

(GenYouTube) से ऑडियो और विडियो कैसे Download करें? यह है तरीका:

यूट्यूब पर वीडियो देखना और गाने सुनना हम सभी को अच्छा लगता है परन्तु कभी – कभी ऐसा होता है की हमें कोई वीडियो या song इतना पसंद आ जाता है की हम सोचते हैं इस वीडियो या ऑडियो को डाउनलोड कर अपने फ़ोन में सेव कर लें। परन्तु यह समझ नहीं आता की कैसे करें पर दोस्तों चिंता करने की कोई बात नहीं आज हम आपकी समस्या का समाधान लेते हुए GenYouTube ऑनलाइन टूल के बारे में बताने जा रहे हैं की कैसे आप GenYouTube की मदद से किसी भी यूट्यूब वीडियो को (ऑडियो और वीडियो) फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं चलिए जानते हैं इसकी प्रक्रिया को।

  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर में Gen YouTube की वेबसाइट genyt.net को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद ब्राउज़र की एक दूसरी टैब को ओपन कर youtube.com की वेबसाइट को ओपन करें।
  • यूट्यूब ओपन होने के बाद आप जिस भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यूट्यूब वीडियो के नीचे दिए गए Share के बटन पर क्लिक करें। जेन यूट्यूब (GenYouTube)
  • शेयर के बटन पर क्लिक करने के बाद एक बॉक्स ओपन होगा इस बॉक्स में दिए गए Copy के लिंक पर क्लिक कर वीडियो का URL कॉपी करना होगा। जेन यूट्यूब (GenYouTube)
  • यूआरएल कॉपी होने के बाद Gen YouTube की वेबसाइट पर आएं। वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Search Box में यूट्यूब वीडियो का URL पेस्ट करना है।
  • यूआरएल पेस्ट करने के बाद Go के बटन पर क्लिक करें। gen youtube paset url
  • गो के बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। इस नए पेज पर Generate Download links के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने वीडियो को किस फॉर्मेट में डाउनलोड करना है इसकी पूरी लिस्ट ओपन होकर आ जायेगी। download formats youtube videos
  • आप अपनी जरूरत अनुसार फॉर्मेट को सेलेक्ट कर वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Gen YouTube Extension कैसे डाउनलोड करें:

दोस्तों आप GenYouTube की वेबसाइट के Alternatives के तौर पर Gen YouTube Extension का उपयोग कर सकते हैं। Extension का उपयोग करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में Gen YouTube Extension इंस्टॉल करना होगा। आप अपने ब्राउज़र में Gen YouTube Extension को कैसे इंस्टाल कर सकते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया हमने आपको आगे बताई है।

  • Gen YouTube Extension को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने सिस्टम में Gen YouTube की वेबसाइट genyt.net को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट पर Browser Extension का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • इस विकल्प के तहत आपको Google chrome, Firefox, Safari ब्राउज़र के ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे।
  • Extension डाउनलोड करने के लिए आप अपने ब्राउज़र का चुनाव कर सकते हैं। gen yotube extension download
  • उदाहरण के तौर पर यदि आप Google chrome का चुनाव करते हैं। Google chrome के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस ओपन हुए नए पेज पर Install Extension के बटन पर क्लिक कर आप Extension को अपने ब्राउज़र में इंस्टाल कर पाएंगे।
Browser Extension Download link
Firefox Download
Google Chrome Download
Safari Download
जेन यूट्यूब (GenYouTube)

जेन यूट्यूब (GenYouTube) (FAQs):

gen YouTube क्या है ?

gen YouTube एक ऑनलाइन downloader प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपनी पसंदीदा यूट्यूब वीडियो विभिन्न प्रकार के फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।

Gen यूट्यूब वीडियो के Alternatives Apps कौन से हैं ?

Gen YouTube वीडियो के Alternatives Apps निम्नलिखित इस प्रकार से हैं –
All in one video downloader
YouTube video downloader
Free YouTube download
4K Video Downloader
WinX YouTube Downloader

जेन यूट्यूब Extension कैसे डाउनलोड करें ?

दोस्तों आप Gen यूट्यूब की वेबसाइट पर जाकर इसके Extension को डाउनलोड कर सकते हैं। Extension मुख्यतः तीन प्रकार के ब्राउज़र के लिए उपलब्ध हैं।

gen YouTube की वेबसाइट क्या है ?

gen YouTube की वेबसाइट https://www.genyt.net/ है।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram