गो टू हेल का मतलब | Go to Hell Meaning in Hindi.

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

दोस्तों हम अपने दैनिक जीवन में किसी से बात करते समय अधिकतर Go to Hell शब्द का प्रयोग करते है। अक्सर इस शब्द को हम तब बोलते है जब हमे किसी पर गुस्सा आता है या फिर जब दो लोगों के बीच लड़ाई होती है तो गो टू हेल बोलने से वह अपना गुस्सा जाहिर करते है। लेकिन आज भी कई ऐसे लोग है जो Go to Hell की meaning नही जानते हैं, लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल की सहायता से गो टू हेल का अर्थ और कैसे प्रयोग किया जाता है सभी बाते बताने वाले है। आर्टिकल से जुड़ी सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढे।

गो टू हेल का मतलब | ???????? ???????? ???????????????? ???????????????????????????? ???????? ????????????????????
गो टू हेल का मतलब

Go to Hell Meaning in Hindi.

गो टू हेल का अर्थ – “भाड़ ने जाओ

जी हां सही सुना अपने भाड़ में जाओ यही इस शब्द जा मतलब होता है। क्या बार अपने किसी के मुंह से सुना होगा कि ???????? ???????? ???????????????? जिसका दूसरा अर्थ होता हैं ‘नरक में जाओ’ भी होता है। इसके अतिरिक्त इस शब्द के अनेक अर्थ भी हो सकते है जैसे –

  • नजरों के सामने से हट जाओ
  • आंख से ओझल हो जाओ
  • यहां से भाग जाओ
  • दूर चला जाओ
  • निकल यहाँ से
  • दफा हो
  • चल हट
  • यहाँ से भाग जा
  • परे हट जा

गो टू हेल शब्द का प्रयोग कब होता हैं

इस शब्द का उपयोग जब हम किसी से गुस्सा होकर किसी व्यक्ति से रिश्ता तोडना चाहते है, या फिर उससे दूर होना चाहते है तब उसे हम ???????? ???????? ???????????????? बोलते हैं। इसके अलावा जब कोई हमें परेशान करा हो, हमें उसके साथ की बिलकुल जरूरत नही हैं और उसे यह अहसास दिलाने कि आपकी जिंदगी में उसकी कोई जगह नही हैं तो आप ऐसे लोगों के लिए ???????? ???????? ???????????????? शब्द का प्रयोग कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

RIP का क्या मतलब क्या होता है

यह भी देखेंOpen SBI Account: SBI में अकाउंट कैसे खोलें क्या है प्रोसेस जानें

Open SBI Account: SBI में अकाउंट कैसे खोलें क्या है प्रोसेस जानें

Vibe Meaning In Hindi / वाइब हिंदी अर्थ

???????? ???????? ???????????????? शब्द का उच्चारण उदाहरण सहित

  1. You go to hell.
    तुम भाड़ में जाओ।
  2. Go to hell I don’t care .
    भाड़ में जाओ मुझे परवाह नहीं है।
  3. Just Go To Hell 
    इस शब्द का अर्थ होता है तुम बस भाड़ में जाओ।
  4. मुझे तुम्हारी पहवाह नही है, गो टू हेल
    I don’t care about you go to hell
  5. मुझे खुद से मतलब है बाकी दुनिया जाए भाड़ में।
    I mean to myself, the rest of the world should go to hell.

गो टू हेल शब्द से संबंधित सवालों के जवाब –

???????? ???????? ???????????????? का हिंदी अर्थ क्या होता हैं ?

???????? ???????? ???????????????? का हिंदी हिंदी अर्थ “भाड़ ने जाओ” होता है।

गो टू हेल शब्द का उपयोग क्यों किया जाता हैं ?

जब हम किसी से बहुत गुस्सा या नाराज हो जाते है, तब उसे अपने नजरों के सामने या जिंदगी से दूर जाने के लिए गो टू हेल शब्द बोला जाता हैं ऐसा करने से व्यक्ति का गुस्सा व्यक्त होता हैं।

गो टू हेल शब्द के अन्य मतलब क्या हैं ?

इस शब्द के कई अर्थ होते है जैसे – दूर चले जाओ, सामने से हट जाओ, परे हट जा, आँख से ओझल हो जा,नरक में जाएं, दफा हो

यह भी देखेंकैंसिल्ड चेक और इसकी उपयोगिता

कैंसिल्ड चेक और इसकी उपयोगिता क्या है | what is cancelled cheque and it use in Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें