Google Hindi Input Tools Download Offline Installer for Windows PC

कम्प्यूटर के हम सबके जीवन में आने से हमारे लिखने बोलने और पढ़ने का तरीका बदल गया है। अब आप बिना किसी भाषा की बाध्यता से अपनी बात दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। गूगल ने अपने इनपुट सॉफ्टवेयर Download google input tools hindi के माध्यम से हमारे लिए टाइपिंग को बहुत ही आसान ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

कम्प्यूटर के हम सबके जीवन में आने से हमारे लिखने बोलने और पढ़ने का तरीका बदल गया है। अब आप बिना किसी भाषा की बाध्यता से अपनी बात दूसरे तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। गूगल ने अपने इनपुट सॉफ्टवेयर Download google input tools hindi के माध्यम से हमारे लिए टाइपिंग को बहुत ही आसान बना दिया है। आइये जानते हैं कैसे गूगल इनपुट टूल की मदद से किसी अन्य भाषा में लिख सकते हैं।

Google Hindi Input Tools Download Offline Installer for Windows PC
Google Hindi Input Tools Download

Google के बारे में तो हम सभी जानते हैं यह दुनिया की Tech Giant कपनियों में से एक है जो अपने यूजर को विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन इंटरनेट संबंधी सेवाएं प्रदान करता है।

Gmail, Youtube, Search, Drive, Maps आदि कुछ Google की प्रसिद्ध इंटरनेट सेवाएं हैं। दोस्तों इसी तरह गूगल की एक सेवा और है जिसका नाम है Google Hindi Input Tools यह गूगल की मल्टी लैंग्वेज इनपुट टूल सेवा है जिसका उपयोग करके यूजर online और offline अपने द्वारा चुनी गई भाषा में टाइपिंग कर सकता है।

आज के हमारे आर्टिकल का विषय है की google input tool का offline package windows कंप्यूटर के लिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, अपने फ़ोन में गूगल इनपुट टूल कैसे install करें। दोस्तों आगे आर्टिकल में हमने आपको google hindi input tools डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया step बाय step बताई है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Key high lights of Google hindi input tools:

OS Requirements Window 11, 10, 8, and 7
File Name Google Input Tool Hindi.exe
लैंग्वेज हिंदी , English
License Freeware
Company Google
Official Website google.com/intl/en-GB/inputtools

Google Input tool क्या है ?

दोस्तों जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके हैं की Google Input tool एक वेब बेस्ड ऑनलाइन मल्टी लैंग्वेज इनपुट टूल सॉफ्टवेयर है। यहाँ आपको भारत के संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त सभी भारतीय भाषाओं के साथ दुनिया की अन्य भाषाओं का सपोर्ट मिल जाता है।

आप गूगल इनपुट टूल को ऑफिस एप्लीकेशन, वेब ब्राउज़िंग, डिजाईनिंग एप्लीकेशन, वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर आदि में बड़े ही आसानी से उपयोग करते हैं। यह tool बहुत ही लाइट वेट जिसके लिए आपको ज्यादा सिस्टम रिसोर्सेस की जरूरत नहीं पड़ती। यह आपके सिस्टम में आसानी से इंस्टाल हो जाता है और उपयोग करने में बहुत ही आसान है।

Google Input tool के लाभ (Benefits):

जब आप अपने सिस्टम में Google Input tool को Install कर लेते हैं तो आपको निम्नलिखित लाभ मिलते हैं जिसके बारे में हमने आपको आगे बताया है –

  • Google input tool में आपको दुनियाभर की 80 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।
  • Google इनपुट tool को आप अपनी आवश्यकता अनुसार online और offline उपयोग कर सकते हैं।
  • टाइपिंग करते वक्त यह इनपुट टूल आपको वर्ड suggestion के तहत टाइपिंग में मदद करता है जिससे आप फ़ास्ट टाइपिंग कर अपना कार्य जल्द से जल्द खत्म कर सकते हैं।
  • इनपुट टूल में आप shortcut key की मदद से अपनी चुनी हुई भाषा को आसानी से बदल सकते हैं।
  • इनपुट टूल में आपको डिक्शनरी का भी ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमें आपके द्वारा टाइप किये गए नए शब्द सेव होते रहते हैं जिनको आप अगली बार की जाने वाली टाइपिंग में उपयोग कर सकते हैं।
  • इनपुट टूल के offline installer में आपको internet connection की आवश्यकता नहीं होती है।
  • गूगल इनपुट टूल के नए वर्जन में आपको Windows 7 से लेकर latest Operating system software Windows 11 तक का सपोर्ट देखने को मिलता है।

यह भी जानें:

गूगल मेरा नाम क्या है? गूगल से इस तरह पूछ सकते हैं आप अपना नाम

गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ?

कैमरे की मदद से अनुवाद करें | गूगल ट्रांसलेट कैमरा

Google hindi Input tools Windows PC के Offline Installer कैसे Download करें?

  • यदि आप अपने सिस्टम में Google hindi Input tools का offline installer डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हम यहाँ बता दें की गूगल इनपुट टूल की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको इनपुट टूल का ऑफलाइन इंस्टालर नहीं मिलेगा हाँ आप फ्री में ऑनलाइन गूगल इनपुट टूल कर सकते हैं और अपने अनुसार भाषा का चयन करके इनपुट टाइपिंग कर सकते हैं।
  • Google hindi Input tools offline installer डाउनलोड करने के लिए आपको google.com को ओपन करके सर्च बॉक्स में जाकर Google hindi Input tools Windows PC Offline Installer टाइप करना होगा। टाइप करने के बाद आपको Google Search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सर्च रिजल्ट में बहुत सारी थर्ड पार्टी वेबसाइट के लिंक की लिस्ट ओपन होकर आ जायेगी। आप किसी भी वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करके offline installer download कर सकते हैं।
  • डाउनलोड होने के बाद आपके कंप्यूटर में Google Input Tool Hindi.exe के नाम से Executable फाइल बन जायेगी।
  • अब Google Input Tool Hindi.exe फाइल को ओपन करें। फाइल ओपन करने के बाद आपकी कम्प्यूटर की स्क्रीन पर एक Setup बॉक्स ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब आपको बॉक्स में दिए गए इंस्ट्रक्शन को पढ़कर check बॉक्स में क्लिक कर Next के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके कंप्यूटर में इनपुट tool install की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। software install होने के बाद अब finish के बटन पर क्लिक करें।
  • finish के बटन पर क्लिक करते ही आपके google hindi input tool को install करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
  • इस तरह से आप अपने विंडोज based computer में गूगल इनपुट टूल को सफलतापूर्वक इनस्टॉल करवा पाएंगे।

Google hindi Input tools Chrome extension कैसे install करें?

यदि आपके पास अच्छी इंटरनेट connection की सुविधा है तो आप ऑनलाइन google input tool की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने सिस्टम में Google hindi Input tools chrome extension को इनस्टॉल करना होगा। एक्सटेंशन को इंस्टाल करने की प्रक्रिया हमने आगे step बाय step बतायी है जो इस प्रकार है –

  • step 1: extension इनस्टॉल करने के लिए आप सबसे पहले गूगल इनपुट टूल की official website को ओपन करें।
  • step 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने इनपुट टूल की वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा। इस ओपन हुए होम पेज में आपको On chrome का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें। google input tool on chrome
  • step 3: लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस ओपन हुए पेज में आपको download chrome extension का बटन दिखेगा। बटन पर क्लिक करें। download chrome extension
  • step 4: बटन पर क्लिक करने के बाद आप chrome web store के google input tool extension पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • step 5: अब यहाँ पेज पर दिख रहे Add to chrome / Add to extension के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही एक्सटेंशन आपके सिस्टम में सफलतापूर्वक इंस्टाल हो जायेगा।Add to chrome google input tool
  • step 6: extension install होने के बाद आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी लैंग्वेज को install कर सकते हैं। इस तरह से आप अपने सिस्टम में google hindi input tools chrome extension को install कर सकते हैं।

Android Smart Phone में Google input tool कैसे डाउनलोड करें:

दोस्तों आपको बता दें की यदि आप google input tool की सुविधाओं का लाभ अपने फ़ोन पर लेना चाहते हैं तो इसके लिए गूगल ने अपने एंड्राइड फ़ोन यूजर के लिए Gboard – the Google Keyboard नाम की App को लांच किया है इस App की मदद से आप Voice, handwriting, और input टाइपिंग कर सकते हैं। गूगल की इस App में आपको 80 से ज्यादा भाषाओं का support मिलता है। आइये अब जान लेते हैं की आप Gboard – the Google Keyboard App को अपने फ़ोन में कैसे install कर सकते हैं।

  • Step 1: Gboard App अपने स्मार्ट फ़ोन में इनस्टॉल करने के लिए Google Play Store App को ओपन करें।
  • Step 2: App ओपन होने के बाद आप सर्च में जाकर Gboard को टाइप करें।
  • Step 3: टाइप करने के बाद search आइकॉन के ऊपर क्लिक करें।
  • Step 4: सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने App का डाउनलोड पेज ओपन हो जायेगा।
  • Step 5: डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद आपको यहाँ install का बटन दिखाई देगा। बटन पर क्लिक करें।
  • Step 6: बटन पर क्लिक करने के बाद गूगल keyboard आपके स्मार्ट फ़ोन में सफलता पूर्वक इनस्टॉल हो जायेगी।
  • Step 7: इस तरह से आप अपने फ़ोन Gboard App को download और install कर पाएंगे। App इनस्टॉल होने के बाद आप Gboard की Setting में जाकर अपनी सविधानुसार कोई भाषा इनस्टॉल कर सकते हैं
gboard App on App store

Gboard – the Google Keyboard App को डाउनलोड करने का Google play store लिंक:

Gboard – the Google Keyboard को डाउनलोड करने का Apple App store लिंक:

Google Hindi input tools से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

गूगल इनपुट टूल्स के लिए system requirement क्या है ?

RAM – 2GB / 4GB
OS – Window 11, 10, 8, and 7
Browser – Chrome / Microsoft edge
System Hard drive: 500GB

गूगल इनपुट टूल में कुल कितनी भाषाएं हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें की गूगल input tool में 80 से ज्यादा भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

google input tool की shortcut key क्या हैं ?

shift – इनपुट टूल को on / off करने के लिए
ctrl + G – इनपुट tool में भाषा को बदलने के लिए

google input tool के Alternatives क्या-क्या हैं ?

baraha typing software
Lipikar typing software
Anupama English Touch typing
JR typing tutor
Azhagi typing software
keyman typing software
typing vidya
shree lipi
Anu typing software
soni typing tutor
Anop typing tutor

Photo of author

Leave a Comment