गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ? Google Task Mate App se Paise Kaise Kamaye

गूगल द्वारा Task Mate App Bita संस्करण जारी किया गया है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। गूगल टास्क मेट एप्प में गूगल के जरिये टास्क दिए जाते हैं जिन्हे उपयोगकर्ता को पूरा करना होता है। जैसे ही टास्क पूरा हो जाता है। उस टास्क के लिए गूगल द्वारा पेमेंट कर ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

गूगल द्वारा Task Mate App Bita संस्करण जारी किया गया है। जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। गूगल टास्क मेट एप्प में गूगल के जरिये टास्क दिए जाते हैं जिन्हे उपयोगकर्ता को पूरा करना होता है। जैसे ही टास्क पूरा हो जाता है। उस टास्क के लिए गूगल द्वारा पेमेंट कर दिया जाता है। टास्क के सभी चरणों में अलग-अलग राशि दी जायेगी। Google Task Mate App Bita को अभी अप्लीकेशन टेस्टिंग मोड पर रखा गया है। अभी तक गूगल टास्क मेट एप्प को 100,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।

आर्टिकल के माध्यम से Google Task Mate App की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है,साथ ही हमने यहां बताया है की Google Task Mate App se Paise kaise kamaye, इसके साथ GTMA को डाउनलोड करने के लिए लेख में लिंक दिया गया है। इच्छुक लाभार्थी आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के एप्प को डाउनलोड कर के पैसे कमा सकते हैं।

गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ? Google Task Mate App se Paise Kaise Kamaye
गूगल टास्क मेट एप्प क्या है ? Google Task Mate App se Paise Kaise Kamaye

यह भी जानिए :- Google Mera Naam Kya Hai?

गूगल टास्क मेट एप्प क्या है

गूगल टास्क मेट Google द्वारा जारी की गयी टास्क मेट (अर्ली एक्सेस) एप्लीकेशन है। जो की पैसे कमाने का एक सरल माध्यम है। गूगल टास्क मेट एप्प पर उपयोगकर्ताओं को टास्क पुरे करने होते हैं। इसमें छोटे छोटे टास्कों के साथ प्रतिलेखन का टास्क भी रखा गया है। टास्क मेट एप्प का इस्तेमाल उपयोगकर्ता रेफरल कोड के माध्यम से करते हैं। चूँकि अभी एप्लीकेशन टेस्टिंग मोड में है। तो रेफरल कोड को कुछ ही उपयोगकर्ताओं तक सीमित किया गया है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एक समय में केवल तीन उपयोगकर्ता रेफरल कोड का यूज कर सकते हैं। परिक्षण मोड में होने के कारण कोड के प्रयोग के सीमा कम रखी गयी है कुछ समय के पश्चात इसे बढ़ाया भी जा सकता है। ध्यान रहें रेफरल कोड को 3 बार से ज्यादा डालने पर गूगल द्वारा आपके अकाउंट को लॉक कर दिया जा सकता है। Task Mate (Early Access) एप्प को अभी तक एक लाख लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया है।

गूगल टास्क मेट एप्प का लाभ लेने के लिए उपयोगकर्ताओं के पास एक सक्रिय नेटवर्क कनेक्शन होना चाहिए। जिसके माध्यम से यूजर दिए गए टास्क को बिना किसी बाधा के पूरा कर सकें। यदि आपको अभी नहीं पता कि गूगल टास्क मेट एप्प क्या है तो नीचे आर्टिकल के माध्यम से GTMA सम्बंधित पूरी जानकरी जैसे Google Task Mate App se Paise kaise kamaye व Google Task Mate App को डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। आदि का विवरण लेख में देख प्ले स्टोर पर जा कर सकते हैं।

गूगल टास्क मेट एप्प के फायदे

  • Google Task Mate App के माध्यम से कोई भी व्यक्ति पैसे कमा सकता है।
  • किसी भी उम्र के लोग गूगल टास्क मेट एप्प का फायदा उठा सकते हैं।
  • Google Task Mate App se Paise कमाने के लिए किसी भी प्रकार की तकनिकी की आवश्यकता नहीं है।
  • एप्प के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Google Task Mate App

  • Task Mate App पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है।
  • गूगल टास्क मेट एप्प को 100,000 से अधिक उपयोगकर्ताओं द्वारा डाउनलोड किया गया है।
  • यह एप्प वर्तमान में एंड्राइड फोन के लिए उपलब्ध है।
  • Google Task Mate App को Google द्वारा विकसित और मॉनिटर किया गया है।
  • GTMA आवेदन की प्रक्रिया में कोई शुल्क भुगतान नहीं करना है।
  • उपयोगकर्ता अपनी पसंद के अनुसार अपने कार्यों का चयन कर सकते हैं।

Google Task Mate App Download

GTMA डाउनलोड करने के लिए उपयोगकर्ता के पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए। इच्छुक उपयोगकर्ता को मोबाइल में Task Mate (Early Access) को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे सूची में दी गयी है। Google Task Mate App Download करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • GTMA डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर एप्प पर जाएँ।Google-Task-Mate-App-Download
  • इनस्टॉल पर क्लिक करने के बाद कंटीन्यू पर क्लिक कर दें।
  • जिसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करने के बाद गेट स्टार्ट पर क्लिक करें।
  • अब भाषा का ऑप्शन खुल जाएगा इसमें से अपनी भाषा का चयन करें।
  • अब आपको रेफरल कोड को दर्ज कर के कंटिन्यू पर क्लिक कर दें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर कुछ निर्देश दिये जाते हैं। इनमे से आपको अपनी रुचि के अनुसार कायों का चयन करना है।
  • इसके बाद गूगल द्वारा दिए गए टास्कों को पूरा करना होगा जसके आपके मोबाइल में पैसे आएंगे।
  • एप्प में पूछे गए बैंक आकउंट डिटेल दर्ज करें।
  • प्राप्त धनराशि को आप अपने आकउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Google Task Mate Referral Code

रेफरल कोड 18KIMQP1 (Expired)
रेफरल कोड 176RT51O (Expired)
रेफ़रल कोड 16 JW6K2Q (Expired)
रेफरल कोड 15 DH6U2N (Expired)
रेफरल कोड 14 2BKHX5 (Expired)
रेफरल कोड 13 PK2MKR (Expired)
रेफरल कोड 12 RS4T1F (Expired)
रेफरल कोड 11 D26BH0 (Expired)
रेफरल कोड 10 G3HM90 (Expired)
रेफरल कोड 9 XH54Z7 (Expired)
रेफरल कोड 8 C90ZTF (Expired)
रेफरल कोड 7 G9K18M (Expired)
रेफरल कोड 6 1KBLB6 (Expired)
रेफरल कोड 557HZD9 (Expired)
रेफरल कोड 4RS43TF (Expired)
रेफरल कोड 3H97YVB (Expired)
रेफरल कोड 286HZE1 (Expired)
रेफरल कोड 115ZIT9 (Expired)
Google Task Mate App se Paise kaise kamaye

गूगल टास्क मेट एप्प से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड फ़ोन में आपको Task Mate (Early Access) एप्प डाउनलोड करनी होगी। डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया ऊपर लेख में दी गयी है। Google Task Mate App se Paise कमाने की जानकारी नीचे सूची में दी जा रही है।

  • उपयोगकर्ताओं को सबसे पहले टास्किंग मेट एप्प इंस्टाल करनी होगी।
  • इंस्टाल पर क्लिक करने के बाद कंटीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Google Task Mate App को फील्ड टास्क और सिटिंग टास्क में विभाजित किया गया है।
  • इन टास्कों में से आपको अलग-अलग चरणों को पार करना होता है।
  • एक टास्क को पूरा करने पर अगला टास्क करवाया जाएगा।
  • प्रत्येक टास्क पूरा करने पर राशि आपके खाते में भेज दी जाती है।
  • आप डेशबोर्ड में अपनी राशि का विवरण भी देख सकते हैं।

गूगल टास्क मेट एप्प सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Google Task Mate App को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

एप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Task Mate App का लिंक आर्टिकल में भी दिया गया है।

गूगल टास्क मेट एप्प के फायदे क्या क्या है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

एप्प के माध्यम से आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं, और एप्प का लाभ कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसके लिए एंड्राइड मोबाइल होना जरुरी है।

GTMA में रेफरल कोड को कितने लोग यूज कर सकते हैं ?

रेफरल कोड को एक समय में तीन उपयोगकर्ता यूज कर सकते हैं।

Google Task Mate App se Paise kaise kama सकते हैं ?

इसके लिए एप्प को डाउनलोड करना होता है। जिसके बाद उपयोगकर्ता को एप्प में दिए गए टास्कों को पूरा करना होता है। सभी टास्कों को पूरा करने पर प्राप्त धनराशि यूजर के खाते में आती है।

रेफरल कोड का यूज कितनी बार कर सकते हैं ?

रेफरल कोड को तीन बार से ज्यादा डालने पर गूगल द्वारा अकाउंट को कुछ समय तक लॉक कर दिया जाता है।

Photo of author

Leave a Comment