इन सरकारी योजनाओं में सरकार दे रही, भर-भर कर पैसे, कौन सी हैं ये योजनाएं, कैसे उठायें फायदा, जानें

इन सभी योजनाओं में सरकार लोगों को पैसे देती है, इनमें से कुछ योजनाओं में बिना गारंटी का लोन दिया जाता है, जबकि कुछ में सीधे वित्तीय सहायता दे जाती है, आज ही इन योजनाओं में आवेदन करें अगर आपने अभी तक इनका लाभ नहीं लिया है तो।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

इन सरकारी योजनाओं में सरकार दे रही, भर-भर कर पैसे, कौन सी हैं ये योजनाएं, कैसे उठायें फायदा, जानें

भारत में केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा साल भर में कई सरकारी योजनाएं लॉन्च की जाती है। जिसमें से कर सरकारी योजनाओं में सरकार द्वारा लोगों को अच्छा खासा-माउंट दिया जाता है इसके साथ ही कई प्रकार की सुविधाएं भी मुफ्त में प्रदान की जाती है। यदि आप भारत देश के निवासी हैं तो आप आसानी से इन योजनाओं के तहत भर-भर कर पैसे कमा सकते हैं।

भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों के कल्याण के लिए अनेक योजना शुरू करती है। इनमें से ही कुछ ऐसी योजनाएं हैं जिसमें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है। आइए जानते हैं वे सभी योजनाएं कौन सी है जिसमें सरकार आपको पैसे प्राप्त करती है।

इन सरकारी योजनाओं में सरकार दे रही, भर-भर कर पैसे

देश में आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की स्कीम्स संचालित की गई है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से प्रदान करने जा रहें हैं।

1. प्रधानमंत्री जन धन योजना

भारत सरकार द्वारा वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) को शुरू किया गया था। यह एक राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सुविधाओं तक पहुंच उपलब्ध कराना है तथा बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए प्रोत्साहन प्रदान करना है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना के लाभ

  • योजना के माध्यम से खोले गए बैंक अकाउंट में कोई न्यूनतम जमा राशि नहीं होती है।
  • इस स्कीम के तहत खाताधारकों को बीमा कवर भी दिया जाता है जिसमें 1 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा तथा 30,000 रूपए का जीवन बीमा मुफ्त प्रदान किया जाता है।
  • योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 1000 रूपए मुफ्त ओवरड्राफ्ट सहित अकाउंट खुलवाया जाता है।
  • अकाउंट होल्डर को निशुल्क एटीएम-सह डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है।

2. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) एक ऋण योजना है जिसकी शुरुवात वर्ष 2015 में की गई थी। योजना का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को ऋण प्रदान करना है। योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रूपए तक का ऋण प्रधान किया जाता है। असंगठित क्षेत्र के उद्यमियों को वित्तीय सहायता प्रदान करके रोजगार सृजन को बढ़ावा देना है।

योजना के लाभ-

  • PMMY का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान कराना है।
  • असंगठित क्षेत्र के जितने भी उद्यमी है उन्हें वित्तीय प्रणाली लाने में सहायता मिलती है।
  • योजना के तहत छोटे उद्योगों को बढ़ावा प्रदान करना है।

3. स्टैंड अप इंडिया योजना

वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा स्टैंड अप इंडिया योजना को शुरू किया गया था। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला उद्यमियों की वित्तीय मदद प्रदान करके रोजगार के अवसर प्रदान करके आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।

योजना के लाभ

  • स्कीम के तहत लाभार्थियों को 10 लाख रूपए से लेकर 1 करोड़ रूपए तक का लोन प्रदान करना है।
  • लोन राशि पर 3 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत तक की ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है।

4. प्रधानमंत्री आवास योजना

केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना को शुरू किया गया है। वर्ष 2015 जून के महीने इस योजना को लॉन्च किया गया था। यह एक सरकारी होम लोन स्कीम है। जिसकी सहायता से देश के सभी गरीब नागरिकों को कम कीमत पर घर उपलब्ध कराना है। देश के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, निम्न आय वर्ग एवं मध्यम आय वर्ग के परिवार को घर बनाने अथवा खरीदने के लिए सब्सिडी प्रदान करना है।

योजना के लाभ-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में 7 लाख रूपए तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 3 लाख रूपए तक की सब्सिडी प्रदान करना है।

5. अटल पेंशन योजना

देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 1 जून 2015 को अटल पेंशन योजना की शुरू किया गया था। योजना में शामिल होकर देश के 18 से 40 वर्ष के नागरिक इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेशक को करीबन 20 वर्ष तक निवेश करना होता है। जब निवेशक की उम्र 60 साल से अधिक हो जाती है तो उसे प्रत्येक माह पेंशन का फायदा मिलता है। आपको बता दें नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा अटल पेंशन योजना को संचालित किया जाता है। आप योजना में हर महीने 210 रूपए की प्रीमियम राशि को जमा करना पड़ता है। देश का कोई भी नागरिक इस योजना का लाभ ले सकता है।

Atal Pension Yojana के तहत उम्मीदवार को हर माह 1,000 रूपए लेकर 5,000 रूपए तक की राशि की पेंशन प्रदान की जाती है। निवेशक 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर पेंशन राशि प्राप्त करता है। इस पेंशन राशि से वह अपने वृद्धावस्था का खर्चा आसानी से उठा सकता है।

योजना के लाभ

  • योजना के तहत आवेदक की प्रत्येक माह 1,000 रूपए से लेकर 5,000 रूपए तक की पेंशन का लाभ दिया जाता है।
  • निवेश के आधार पर जब आवेदक की आयु 60 वर्ष पूर्ण हो जाती है तब उसे पेंशन का लाभ मिलना शुरू होता है।

6. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

देश के किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया गया है। योजना के तहत देश के छोटे एवं सीमांत किसानों को शामिल किया जाता है। सरकार लाभार्थी किसानों को प्रत्येक वर्ष 6 हजार रूपए की धनराशि प्रदान करती है जो कि तीन किस्तों में 2000 रूपए के तहत प्रदान होती है। क़िस्त की राशि प्रत्येक चार माह पश्चात किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।

योजना के लाभ

  • योजना के तहत हर साल देश के किसानों की 6000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस वित्तीय सहायता का लाभ लेकर किसान अपनी कृषि से सम्बंधित सामग्री खरीद सकते हैं।

इन सभी योजनाओं में सरकार लोगों को पैसे देती है, इनमें से कुछ योजनाओं में बिना गारंटी का लोन दिया जाता है, जबकि कुछ में सीधे वित्तीय सहायता दे जाती है, आज ही इन योजनाओं में आवेदन करें अगर आपने अभी तक इनका लाभ नहीं लिया है तो।

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें