Gramin Dak Sevak Bharti 2024 – ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 | इंडिया पोस्ट GDS Recruitment (Bharti)

ग्रामीण डाक सेवक GDS का पद केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के तहत भारतीय डाक विभाग में है ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति डाक विभाग के देश भर में फैले 23 सर्किल में होती है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 से सम्बंधित जैसे रजिस्ट्रेशन, आवेदन और जॉब प्रोफ़ाइल की विस्तृत जानकारी यहां आप जानने वाले ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

ग्रामीण डाक सेवक GDS का पद केंद्र सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के तहत भारतीय डाक विभाग में है ग्रामीण डाक सेवक की नियुक्ति डाक विभाग के देश भर में फैले 23 सर्किल में होती है। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 से सम्बंधित जैसे रजिस्ट्रेशन, आवेदन और जॉब प्रोफ़ाइल की विस्तृत जानकारी यहां आप जानने वाले हैं। Gramin Dak Sevak का पद वैतनिक पदों से अलग होता है। यह पद ‘जीडीएस (कंडक्ट एवं इंगेजमेंट) रूल्स 2011’ के द्वारा शासित होता है। यह पद सरकार के अन्य पदों में से एक है। GDS के पदों पर नियुक्ति अन्य सरकारी नियमित कर्मचारियों से अलग नियमों के अंतर्गत होती है।

ग्रामीण डाक सेवक के काम करने के समय में नियमित कर्मचारियों से कम 5 घंटे होते है। पोस्ट ऑफिस के माध्यम से अब लोगों को बहुत सी सुविधाएँ प्राप्त होती है। आप यहाँ से पासपोर्ट बनाने के लिए भी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा बैंक द्वारा एटीएम (ATM) भेजना, डाक, पार्सल और अन्य सरकारी डाक्यूमेंट्स भी पोस्ट ऑफिस से ही भेजे जाते हैं।

Gramin Dak Sevak Bharti
ग्रामीण डाक सेवक भर्ती | इंडिया पोस्ट GDS Recruitment (Bharti)

Gramin Dak Sevak Bharti 2024

ग्रामीण डाक सेवक GDS भर्ती के तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ [MTS] पोस्ट मास्टर, पोस्टमैन, मेल गार्ड, पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट पद भरे जाते हैं। इन सभी पदों के लिए GDS के तहत ही मांगे जाते हैं तथा आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जाता है।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती से पहले भारतीय डाक विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया की अधिसूचना निकाली जाती है। अधिसूचना में ही Gramin Dak Sevak Bharti 2024 आवेदन से सम्बंधित सभी पात्रता रिक्त पदों की जानकारी आवेदन के लिए क्या-क्या दस्तावेज चाहिए तथा आवेदन भरने से सम्बंधित दिशा निर्देश होते हैं तथा आवेदन करने की शुरुआती तिथि तथा अंतिम तिथि भी आप अधिसूचना में देख सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इसके बाद आप भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट IndiaPost GDS Online पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया पूरी करेंगे। आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाता है। Dak Sevak Bharti, इंडिया पोस्ट GDS भर्ती राज्य वार और क्षेत्र वार करता है। सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है GDS भर्ती के लिए मेल-फीमेल दोनों आवेदन कर सकते है।

ग्रामीण-डाक-सेवक-भर्ती

डाक विभाग में 4264 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए नौकरी का मौका

विभाग भारतीय डाक विभाग India Post
(Bharatiya Dak Vibhag)
पदों का नामग्रामीण डाक सेवक
कुल रिक्तियां (total post )30041 पद
शैक्षिक योग्यता10वीं पास, 12 वी (गणित, अंग्रेजी विषय के साथ)
टेक्निकल योग्यता3 माह का कप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा18 से 40
वर्तमान में चालू भर्ती BPM/ ABPM /Dak sevak
आवेदन माध्यम ऑनलाइन
शुल्क भुगतान का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन
आवेदन प्रारम्भ तिथि
आवेदन अंतिम तिथि
आवेदन शुल्क100 रुपये (केवल सामान्य / ईडब्ल्यूएस और
ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वेबसाइट 1 appost.in
वेबसाइट 2 indiapostgdsonline.in

India Post GDS [email protected] इंडिया पोस्ट GDS.

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती 2024: ग्रामीण डाक सेवकों (जीडीएस) के रिक्त पदों के लिए भारतीय डाक विभाग ने आवेदन मांगे हैं। जिसमें 30041 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जिनसे शाखा पोस्टमास्टर (बीपीएम), सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम) और डाक सेवक रिक्त पद भरें जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि रखी गयी है।

यह भी पढ़े

टीए आर्मी भर्ती रैली – TA Army Rally Bharti Schedule

Indian Army Female Bharti

India Post Gramin Dak Sevak Recruitment (भर्ती) Important Dates

Candidates can check the important dates for GDS Recruitment from the table below:

EventsImportant Dates
Registration Start Date
Registration End Date

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) कैसे बने

ग्रामीण डाक सेवक इस सरकारी नौकरी है अगर आप GDS के अंतर्गत पदों के लिए जैसे ग्रामीण डाक सेवक, शाखा पोस्ट मास्टर, सहायक शाखा पोस्ट मास्टर के आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए आने वाले नोटिफिकेशन आदि चेक करते रहना चाहिए। GDS भर्ती के लिए भारतीय डाक विभाग के द्वारा समय-समय पर नोटिफिकेशन जारी किये जाते हैं।

इसके लिए सरकार के द्वारा शैक्षणिक योग्यता 10th पास रखी गयी है आवेदन करने के बाद कोई परीक्षा आदि भी नहीं होती है। हाईस्कूल के अंको के आधार पर GDS (ग्रामीण डाक सेवक) की मेरिट लिस्ट बनाई जाती है। आवेदन करने बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती है मेरिट लिस्ट में नाम आने के पश्चात आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है डॉक्यूमेंट सही पाए जाने पर आपको नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।

Gramin Dak Sevak Application Form: GDS Eligibility Criteria

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको जीडीएस फॉर्म 2024 के आवेदन हेतु निर्धारित पात्रता बताने जा रहें है। आप नीचे दी गयी जानकारी के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है –

  • ग्रामीण डाक सेवक के लिए आयु सीमा
    • उम्मीदवार की आयु कट ऑफ डेट तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के साथ में विकलांग लोगों के लिए आयु में छूट दी गयी है जो इस प्रकार है।
अनुसूचित जाति 5 वर्ष
ओबीसी 3 वर्ष
ईडब्ल्यूएस कोई छूट नहीं
विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूडी ]10 वर्ष
विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूडी ]+ओबीसी 13 वर्ष
विकलांग व्यक्ति [पीडब्ल्यूडी ]+अनुसूचित जाति 15 वर्ष
*आयु सीमा छूट में बदलाव नियमों के अनुसार किया जा सकता है

ग्रामीण डाक सेवक GDS के लिए शैक्षिणिक योग्यता

  1. ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।
  2. उम्मीदवार के पास 10th में अनिवार्य विषय या अतिरिक्त विषय के रूप में गणित एवं अंग्रेजी विषय होना जरूरी है।
  3. उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान से कम से कम 60 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है यदि किसी उम्मीदवार ने कक्षा 10 या उच्च शैक्षणिक योग्यता में किसी एक विषय में कंप्यूटर का अध्ययन किया है तो कंप्यूटर प्रमाण पत्र की कोई जरूरत नहीं है।
  4. आवेदक को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है जो की 10th या 12th में उम्मीदवार ने एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

GDS ग्रामीण डाक सेवक के लिए आवेदन करने के लिए अन्य योग्यताएं :-

  • ग्रामीण डाक सेवक के किसी भी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को साइकिल चलानी आनी चाहिये।
  • उम्मीदवार को स्कूटर या मोटर साइकिल चलानी आती हो तो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को स्थानीय भाषा पढ़नी लिखनी आनी चाहिए किस राज्य में कौन सी स्थानीय भाषा बोली जाती है
Gramin Dak Sevak Posts
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

GDS Bharti के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग 3 पदों के लिए आवेदन मांगता है जो निम्नलिखित हैं :-

  1. ग्रामीण डाक सेवक
  2. शाखा पोस्टमास्टर (BPM)
  3. सहायक शाखा पोस्टमास्टर (एबीपीएम)

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती/GDS Bharti आवेदन कैसे करें ?

ग्रामीण डाक सेवक GDS Bharti के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन के मुख्य 3 चरण हैं पंजीकरण, शुल्क भुगतान तथा ऑनलाइन आवेदन यहां हमने तीनों चरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

  • ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको GDS की आधिकारिक वेबसाइट IndiaPost GDS Online पर विजिट करना होगा।india post gds recruitment
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए होम पेज पर स्टेज 1 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। ग्रामीण-डाक-सेवक-भर्ती
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा, इसमें मांगी गयी सभी जानकारी भरें। ग्रामीण-डाक-सेवक-भर्ती
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे मोबाइल नंबर, आधार संख्या, ईमेल, जन्म तिथि, लिंग, समुदाय, वह सर्किल जिसमें 10 वीं कक्षा पास की और 10 वीं कक्षा पास करने का वर्ष आदि पूछा जाता है।
  • अब आपको फॉर्म सब्मिट कर देना है। how-to-apply-Gramin-Dak-Sevak-Online
  • अब आपकी रजिस्ट्रेशन की जानकारी कुछ इस प्रकार आ जाएगी, इस जानकारी को अपने पास सुरक्षित रख लें।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर आपको मोबाइल में भी रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा।

GDS online apply Fees

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आवेदन करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम के माध्यम से फीस पेमेंट का भुगतान करना होगा। ग्रामीण डाक सेवक के लिए पेमेंट कैसे करें इसकी प्रक्रिया को नीचे दिया गया है –

  • इसके लिए आपको appost.in के होम पेज में विजिट करना होगा।
  • अब स्टेज 2 फीस पेमेंट के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब यहां अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को भरें। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिखाया गया है। ग्रामीण-डाक-सेवक-भर्ती
  • अब मेक पेमेंट के विकल्प पर क्लिक कर शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करें।

ग्रामीण डाक सेवक पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

रजिस्ट्रेशन तथा फीस भरने के बाद आप GDS पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको फिर से GDS Recruitment (भर्ती) की वेबसाइट पर जाना है।

  • यहां आपको स्टेज 3 के विकल्प पर क्लिक कर लेना है। जैसा की आप नीचे दिए गए चित्र में देख सकते है। ग्रामीण-डाक-सेवक-भर्ती
  • अब आपके सामने gds Application Form खुल जायेगा। आप नीचे दिए गए चित्र में फॉर्म का प्रारूप देख सकते है। Garamin dak sewa bharti
  • अब यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भर के सब्मिट करें।
  • अब आपको फॉर्म में अपनी सभी प्रकार की जानकारी दर्ज करनी है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब अपनी वरीयता के अनुसार आवेदित पदों को चुनें, इस तरह आवेदन के सभी चरण पुरे करें।
  • अब ऍप्लिकेशन फॉर्म प्रिंट करें और सब्मिट कर दें अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Gramin Dak Sevak Bharti आवेदन फॉर्म में लगने वाले डॉक्यूमेंट

आवेदकों को ग्रामीण डाक सेवा भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए इन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ,ये दस्तावेज निम्न प्रकार है –

  1. दसवीं का अंक पत्र की स्कैन कॉपी
  2. जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  3. स्कैन किया गया पासपोर्ट साइज फोटो।
  4. अभ्यर्थी के स्कैन किये हुए हस्ताक्षर।
डॉक्यूमेंट का नामफाइल का आकारफाइल का प्रकार अनिवार्य या नहीं
कक्षा 10 पासिंग प्रमाण पत्र 200 केबीjpg/ jpegअनिवार्य
डेट ऑफ़ बर्थ सर्टिफिकेट 200 केबीjpg/ jpegकक्षा 10 पासिंग प्रमाण पत्र
कंप्यूटर सर्टिफिकेट200 केबीjpg/ jpegचयनित होने पर नियुक्ति के समय अनिवार्य
जाति प्रमाणपत्र200 केबीjpg/ jpegसामान्य श्रेणी
को छोड़कर सभी श्रेणियों (SC / ST / OBC / EWS) के लिए अनिवार्य
विकलांगता का प्रमाण पत्र200 केबीjpg/ jpegविकलांग उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य
ट्रांसजेंडर सर्टिफिकेट200 केबीjpg/ jpegट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य

सर्कल वाइज खाली पद

SNo Circle Name Language Name UR OBC SC ST EWS PWD-A PWD-B PWD-C PWD-DE Total
Andhra Pradesh Telugu 497 152 144 66 168 13 13 1058
Assam Assamese/Asomiya 335 163 52 76 40 675
Assam Bengali/Bangla 83 49 12 13 163
Assam Bodo 12 17
Bihar Hindi 1032 646 313 67 194 18 13 14 2300
Chattisgarh Hindi 288 24 97 211 82 721
Delhi Hindi 22
Gujarat Gujarati 852 391 82 311 171 10 12 18 1850
Haryana Hindi 92 57 42 19 215
10 Himachal Pradesh Hindi 172 85 85 21 53 418
11 Jammukashmir Hindi/Urdu 109 87 18 43 34 300
12 Jharkhand Hindi 260 51 53 125 37 530
13 Karnataka Kannada 716 404 238 129 201 12 1714
14 Kerala Malayalam 808 312 120 31 191 16 22 1508
15 Madhya Pradesh Hindi 623 185 255 308 146 18 14 1565
16 Maharashtra Konkani/Marathi 50 76
17 Maharashtra Marathi 1344 746 281 294 327 15 28 30 13 3078
18 North Eastern Bengali/Kak Barak 47 26 24 11 115
19 North Eastern English/Garo/Hindi 16
20 North Eastern English/Hindi 45 31 10 87
21 North Eastern English/Hindi/Khasi 27 16 48
22 North Eastern English/Manipuri 30 11 21 68
23 North Eastern Mizo 66 95 166
24 Odisha Oriya 601 130 178 228 112 11 10 1279
25 Punjab English/Hindi/Punjabi 14 11 37
26 Punjab Hindi 2
27 Punjab Punjabi 130 62 73 25 297
28 Rajasthan Hindi 881 256 327 294 226 17 11 15 2031
29 Tamilnadu Tamil 1406 689 492 20 280 22 38 31 16 2994
30 Uttar Pradesh Hindi 1471 788 552 40 195 19 11 3084
31 Uttarakhand Hindi 304 60 78 15 47 519
32 West Bengal Bengali 850 430 440 107 131 16 19 13 2014
33 West Bengal Bhutia/English/Lepcha/Nepali 28 42
34 West Bengal English/Hindi 31 13 54
35 West Bengal Nepali 17
36 Telangana Telugu 404 217 147 55 112 11 961
Total 13618 6051 4138 2669 2847 195 220 233 70 30041
राज्य सर्कल
आंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश
असमअसम
बिहारबिहार
छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़
दिल्लीदिल्ली
गुजरात, दमन & दीव, दादरा नगर, हवेली गुजरात
हरियाणाहरियाणा
हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश
जम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर
झारखंडझारखंड
कर्नाटककर्नाटक
केरल, लक्षद्वीप द्वीप समूहकेरल
मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश
महाराष्ट्र ,गोवा महाराष्ट्र
अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, त्रिपुराउत्तर पूर्वी
ओडिशाओडिशा
पंजाब और चंडीगढ़पंजाब
राजस्थान राजस्थान
तमिलनाडु और पांडिचेरीतमिलनाडु
तेलंगानातेलंगाना
उत्तरप्रदेश उत्तरप्रदेश
उत्तराखंडउत्तराखंड
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूहपश्चिम बंगाल

Gramin Dak Sevak Bharti- ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 GDS Job Profile

  1. ब्रांच पोस्ट मास्टर Branch Post Master (BPM) :- ब्रांच पोस्ट मास्टर की जॉब प्रोफाइल में ब्रांच पोस्ट ऑफिस के प्रबंधन के सभी कार्य शामिल होते हैं, डाक सुविधाओं का समग्र प्रबंध, पोस्ट ऑफिस के डॉक्यूमेंट्स का रखरखाव, वित्तीय लेनदेन जैसे बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सुकन्या समृद्धि खाता आदि पोस्ट, ऑफिस से सम्बंधित सभी लेनदेन आदि। आने जाने वाली डाक का वितरण, डाकघर का सुचारु रूप से और समयबद्ध तरीके से कामकाज सँभालने में उसी शाखा के पोस्ट ऑफिस के सहायक शाखा पोस्ट मास्टर द्वारा ब्रांच पोस्ट मास्टर की सहायता करना ।
  2. शाखा पोस्ट मास्टर Assistant Branch Postmaster (BPM):– सहायक शाखा पोस्ट मास्टर की जॉब प्रोफाइल में डाक टिकट, वित्तीय लेनदेन / भुगतान / स्टेशनरी, लेखन सामग्री India Post Payments Bank के अंतर्गत सभी लेनदेन, एवं शाखा पोस्टमास्टर्स की सहायता करना और शाखा पोस्ट मास्टर के द्वारा बताया गया या करने को कहा गया कोई भी काम शामिल होता है।
  3. ग्रामीण डाक सेवक Gramin Dak Sevak (GDS): – ग्रामीण डाक सेवक में Mail Deliverer,Mail Collector,Mail Packer के पद भी शामिल होते हैं। इनमें Mail Deliverer यानी पोस्टमैन का कार्य किसी भी डाक या पार्सल को सम्बंधित व्यक्ति तक पहुँचाना होता है जिसके नाम से डाक आयी होती है, इसी तरह मेल कलेक्टर का काम डाक बैग को लेखा कार्यालय या हेड पोस्ट ऑफिस से ब्रांच पोस्ट ऑफिस पहुँचाना होता है और मेल पैकर का कार्य आये हुए सभी डाक या पार्सल को छांटना और पोस्ट ऑफिस के अन्य कार्य करना होता है।

GDS BPM ABPM/Dak Sevak Salary

CategoryMinimum TRCA for 4
Hours/Level 1 in TRCA Slab
Minimum TRCA for 5
hours/Level 2 in TRCA slab
BPMRs.12,000/-Rs.14,500/-
ABPM/Dak SevakRs.10,000/-Rs.12,000/-

Gramin Dak Sevak Bharti से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

ग्रामीण डाक सेवक के लिए पात्रता क्या है ?

ग्रामीण डाक सेवक के लिए पात्रता दसवीं पास है।

भारतीय डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक का वेतन क्या है?

इंडिया पोस्ट में ग्रामीण डाक सेवक का वेतन 12000 से 14500 है।

GDS के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

GDS के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट appost.in के माध्यम से कर सकते है।

ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी सरकारी होती है या नहीं ?

ग्रामीण डाक सेवक यानि GDS की जॉब सरकारी होती है।

Gramin Dak Sevak Bharti में कितनी पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गए है ?

Jammu & Kashmir Gramin Dak Sevak Bharti के लिए 30041 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गए है।

ग्रामीण डाक सेवक में आवेदन के लिए आयु कितनी होनी चाहिए ?

ग्रामीण डाक सेवक में आवेदन के लिए आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

इंडिया डाक सेवक के माध्यम से अभी हाल ही में कौन से राज्य के लिए भर्ती निकाली गयी है ?

Jammu & Kashmir राज्य के लिए इंडिया डाक सेवक के माध्यम से भर्ती निकाली गयी है।

पोस्ट ऑफिस में ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी क्या है?

ग्रामीण डाक सेवक के अंतर्गत पोस्ट मास्टर, मेल डेलीवर, मेल कैरियर आदि के काम आते हैं।

ग्रामीण डाक सेवक GDS के कार्य कौन से है ?

ग्रामीण डाक सेवक GDS के कार्य है पोस्ट ऑफिस बैंक से संबंधित जानकारी लोगों को प्रदान करना।

हेल्पलाइन नंबर

इस लेख में हमने आपको ग्रामीण डाक सेवक भर्ती से जुडी समस्त सूचनाएं प्रदान की है। यदि आप इन सूचनाओं के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाकर मैसेज करके पूछ सकते है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से सहायता मिलेगी।

Photo of author

1 thought on “Gramin Dak Sevak Bharti 2024 – ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2024 | इंडिया पोस्ट GDS Recruitment (Bharti)”

Leave a Comment