गुजरात वोटर लिस्ट 2023 | Gujarat Voter List Pdf Download, Search Your Name in The Voter’s List, Electoral Roll

गुजरात वोटर लिस्ट 2023: देश में होने वाले किसी भी स्तर के चुनाव में वोट देने का अधिकार जनता का होता। जनता वोट देकर अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुनती है। लेकिन वोट देने के लिए सबसे जरूरी बात यह है की आपका नाम Electoral Roll मतलब चुनाव लिस्ट में होना चाहिए और इसके साथ ही आपके पास Election Commission (चुनाव आयोग) के द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) होना चाहिए। लेकिन दोस्तों आज हम आपको गुजरात राज्य की वोटर लिस्ट कैसे चेक करें, Search Your Name in The Gujarat Voter’s List आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। यदि आप गुजरात राज्य के निवासी हैं और यह जानना चाहते हैं की गुजरात वोटर सूची (list) में आपका नाम है या नहीं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।

General Assemble election of gujarat
गुजरात वोटर लिस्ट Pdf Download, Search Your Name in Voter’s List

Key High lights of Gujarat Election Roll:

Title of Article गुजरात वोटर लिस्ट 2023
राज्य गुजरात
लाभार्थी गुजरात राज्य के निवासी नागरिक (citizen)
उद्देश्य राज्य के नागरिकों की वोटर लिस्ट तैयार करना
आवेदन का माध्यम ऑनलाइन / ऑफलाइन
official website https://ceo.gujarat.gov.in/

Gujarat voter list में नाम दर्ज कराने हेतु आवश्यक पात्रताएं (Eligibility Criteria):

यदि आप अपना नाम गुजरात वोटर लिस्ट (Gujarat voter list) में दर्ज करवाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक (Applicant) गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक (Applicant) की आयु न्यूनतम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

गुजरात मतदाता पहचान पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज (Documents Required):

यदि आप गुजरात मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना जरूरी है –

  • पहचान प्रूफ के लिए आवेदक का आधार कार्ड
  • पते (Address) के प्रूफ के लिए आवेदक का (स्थायी आवास प्रमाण पत्र / बिजली या पानी का बिल आदि)
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • आयु (Age) के प्रमाण हेतु आवेदक का जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) / 10th का प्रमाण पत्र
  • आवेदक का हाल ही में खींचा गया नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • आवेदक का एक्टिव E-mail ID
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर

Gujarat voter list में अपना नाम कैसे Search करें

गुजरात वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने के लिए आपको यहां पर बतायी गई निम्नलिखित ऑनलाइन प्रक्रिया (Process) को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –

  • वोटर लिस्ट में अपना नाम सर्च करने हेतु आप सबसे पहले गुजरात (CHIEF ELECTORAL OFFICER) की ऑफिसियल वेबसाइट https://ceo.gujarat.gov.in/ पर जाएं।
  • जैसे ही आप गुजरात ceo की वेबसाइट ओपन करेंगे आपको वेबसाइट के होम पेज पर Search Your Name in the Voter’s List का बटन दिखाई देगा। वोटर लिस्ट में नाम चेक करने हेतु बटन पर क्लिक करें। search your name in gujarat voter list
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ECI (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) का सर्च पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस ओपन हुए सर्च पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगें search by details और search by EPIC No. आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन (Selection) कर सकते हैं।
  • यदि आप search by details के विकल्प का चयन करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है। name search in gujarat  voter list
  • ओपन हुए फॉर्म में आपको अपने नाम, पिता जी नाम, उम्र, लिंग, राज्य, विधानसभा क्षेत्र आदि की जानकारी भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर खोजें /search के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मतदाता सूची की सम्पूर्ण डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।
  • दोस्तों इसी तरह आप voter ID कार्ड EPIC नंबर अर्थात पहचान प्रमाण पत्र क्रमांक नंबर की सहायता से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। जिसके लिए आपको दूसरे विकल्प search by EPIC No. का चयन करना होगा। voter name search by EPIC number
  • विकल्प का चयन करने के बाद आपसे EPIC नंबर, राज्य आदि की जानकारी को भरने के बारे में कहा जाएगा।
  • Details भरकर कैप्चा कोड डालें और खोजें /search के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने voter list की डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप Gujarat voter list में अपना नाम ऑनलाइन check कर सकते हैं।

Gujarat voter list Electoral Roll 2023 PDF डाउनलोड कैसे करें

गुजरात वोटर लिस्ट को पीडीऍफ़ में डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कीजिये –

  • Electoral Roll 2023 voter list डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले गुजरात मतदाता पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://ceo.gujarat.gov.in/ को अपने सिस्टम में ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन कर लेने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर IMPORTANT LINKS के तहत Electoral Roll – 2023 का लिंक दिखेगा। वोटर लिस्ट डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें। gujarat electoral rolls
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। gujarat electoral roll voter list download
  • ओपन हुए पेज में आपसे आपके जिले, Assembly आदि की डिटेल्स पूछी जाएगी। आपको सभी डिटेल्स सावधानी पूर्वक सही तरीके से भरनी होगी।
  • Details भरने के बाद आपको कैप्चा कोड की जानकारी को भरें।
  • जानकारी भरने के बाद आपके सामने वर्ष 2023 से संबंधित Polling station, Polling Area की लिस्ट आ जाएगी।
  • लिस्ट में आपको Final Electoral Roll-2023 के तहत Show का लिंक दिखेगा। आपको लिस्ट देखने के लिए show के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके विधानसभा चुनाव क्षेत्र की गुजरात वोटर लिस्ट कुछ इस तरह से ओपन होकर आ जायेगी। gujarat electoral voter list
  • इस तरह से आप गुजरात वोटर लिस्ट को पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर पाएंगे।

Important links:

क्रमांक Forms Download लिंक्स
1 Form-2A – Nomination Form for Election to the House of the Peopleडाउनलोड
2 Form-2B – Nomination Form for Election to the Legislative Assemblyडाउनलोड
3 Form-2C – Nomination Form for Election to the Council of Statesडाउनलोड
4 Form-2D – Nomination Form for Election to the Legislative Council of State by the Members of the Legislative Assemblyडाउनलोड
5 Form-2E – Nomination Form for Election to the Legislative Council of State from a Council Constituencyडाउनलोड
6 Form-5 – Notice of Withdrawal of Candidatureडाउनलोड
7 Form-8 – Appointment of Election Agentडाउनलोड
8 Form-9 – Revocation of Appointment of Election Agentडाउनलोड
9 Form-10 – Appointment of Polling Agentडाउनलोड
10 Form-11 – Revocation of Appointment of Polling Agentडाउनलोड
11Form-18 – Appointment of Counting Agentडाउनलोड
12Form-19 – Revocation of Appointment of Counting Agentsडाउनलोड
13Form-26 – Affidavit to be submitted by the Candidate along with Nominations Papersडाउनलोड

Voter Helpline मोबाइल App कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों यदि आप चुनाव या वोटर आई डी कार्ड, वोटर लिस्ट के संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप चुनाव आयोग द्वारा विकसित Voter helpline App को download कर सकते हैं। यहाँ हमने आपको App डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है –

  • voter helpline App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफ़ोन में Google Play Store एप्प को ओपन करें।
  • एप्प ओपन करने के बाद सर्च बॉक्स में जाकर Voter Helpline टाइप करें।
  • टाइप करने के बाद दिख रहे सर्च आइकॉन पर क्लिक करें।
  • आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आप एप्प के Download पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद आपको Install का बटन दिखाई देगा।
  • एप्प को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद voter helpline App आपके फ़ोन में सफलता पूर्वक डाउनलोड हो जाएगी।
  • इस तरह से आप अपने फ़ोन में सफलता पूर्वक वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप्प डाउनलोड कर पाएंगे।
voter helpline mobile App

Voter Helpline मोबाइल App download करने हेतु लिंक

चुनाव में वोटर पहचान हेतु (Identification) किन डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी ?

वोटर अपनी पहचान के प्रूफ हेतु निम्नलिखित दस्तावेजों को दिखा सकता है –
आधार कार्ड
मनरेगा जॉब कार्ड
बैंक पासबुक जिसमें बैंक खाताधारक का फोटोग्राफ लगा होना चाहिए।
हेल्थ इन्स्योरेन्स स्मार्ट कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पैन कार्ड
RGI द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
पासपोर्ट
पेंशन सर्टिफिकेट
Official identity cards issued to MPs/MLAs/MLCs
Unique Disability ID (UDID) Card, M/o Social Justice &
Empowerment, Government of India

गुजरात चुनाव के परिणाम (Gujarat Election Result) कब घोषित किये जाएंगे ?

Gujarat Election Result की घोषणा 8 दिसम्बर 2022 को की जाएगी।

भारत में मतदाताओं कितनी श्रेणियां हैं ?

भारत में मतदाताओं को मुख्यतः तीन श्रेणियों में बांटा गया है –
1 सामान्य वोटर
2 ओवरसीज NRI वोटर
3 सर्विस वोटर

वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री कौन हैं ?

वर्तमान में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल हैं।

voter ID कार्ड हेतु क्या पात्रताएं होनी चाहिए ?

voter ID कार्ड हेतु आपके पास निम्नलिखित पात्रताएं होनी चाहिए –
वोटर भारत का नागरिक होना चाहिए।
वोटर की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
वोटर पागल या दिवालिया घोषित नहीं होना चाहिए।

Gujarat Voter Helpline Contact details:

वोटर चुनाव संबंधी किसी भी शिकायत के लिए निम्नलिखित नंबर पर संपर्क अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं –

helpline नंबर 1950
Timing: 11:00 AM to 06:00 PM
(On Working Days Only)
Phone Number 079-23257791
Phone No/Fax079-23257792
Fax No.079-23250324
Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram