हरियाणा अवसर एप्प – Haryana Avsar App- Download for Android (Playstore, apk) Take Assessment Test Online

अवसर एप्प को हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इस एप्प के माध्यम से कक्षा 1st से कक्षा 8th के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज करवाई जाएंगी। इसके साथ ऑनलाइन टेस्ट, एग्जाम भी करवाए जा सकते हैं। कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

अवसर एप्प को हरियाणा सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। इस एप्प के माध्यम से कक्षा 1st से कक्षा 8th के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज करवाई जाएंगी। इसके साथ ऑनलाइन टेस्ट, एग्जाम भी करवाए जा सकते हैं। कोरोना वायरस के चलते स्कूलों को खोल पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

हरियाणा अवसर एप्प - Haryana Avsar App- Download for Android (Playstore, apk) Take Assessment Test Online
हरियाणा अवसर एप्प – Haryana Avsar App- Download

जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत असर हो रहा है। Haryana Avsar App के माध्यम से बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस दी जाएंगी। अवसर एप्प चलाने के लिए छात्रों के पास एंड्राइड फ़ोन, और नेटवर्क कनेक्शन होना जरुरी है। यह एप्प केवल स्मार्ट फ़ोन में ही डाउनलोड की जा सकती है। हरियाणा अवसर एप्प डाउनलोड प्रकिया व एप्प से जुडी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लेख को पढ़ें।

हरियाणा अवसर एप्प क्या है ?

हरियाणा में 9th से 12th क्लास के बच्चों के लिए विद्यालय खोल दिये गए है। विद्यालय को सुबह 10 बजे से 1 बजे तक खोला जाएगा। जिन छात्रों को विद्यालय में आने की अनुमति नहीं है वे अवसर एप्प के माध्यम से ऑनलाइन क्लासेस ले सकते हैं। Avsar App पर क्लासेस को शुरू कर दिया गया हैं। जिन छात्रों को क्लासेस जारी रखनी है उन्हें एप्प को डाउनलोड कर के रजिस्टर करना होगा।

हरियाणा अवसर एप्प सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- Haryana Avsar App Download कैसे कर सकते हैं। एप्प पर रजिस्टर कैसे करें व एप्प में उपलब्ध सेवाएं आदि लेख में दी जा रही है। Haryana Avsar App को डाउनलोड करने के लिए आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। हरियाणा रोजगार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन ऐसे करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Haryana Avsar App -Download for Android

आर्टिकल Haryana Avsar App Download
राज्यहरियाणा
विभागमाध्यमिक शिक्षा विभाग
एप्प का नामअवसर एप्प
अवसर ऐप की प्ले स्टोर पर रेटिंग4.0
लाभार्थीराज्य के छात्र
डाउनलोडऑनलाइन
क्लासेस1st से कक्षा 8th

अवसर एप्प के फायदे

Haryana Avsar App download करने से बच्चों को क्या-क्या लाभ मिलते है उसकी सूची नीचे लेख में दी गयी है। पूरी जानकारी के लिए दी गयी सूची को पढ़ें।

  • एप्प के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जा सकती है।
  • अवसर एप्प कक्षा 1 से कक्षा 8 की क्लास ऑनलाइन करवाई जाएंगी।
  • Avsar App के माध्यम से छात्रों के ऑनलाइन टेस्ट भी लिए जाएंगे।
  • इस एप्प को सभी छात्र मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • एप्प पर छात्र अपने पाठ्यक्रम से सम्बन्धित ऑनलाइन वीडियो भी भी देख सकते हैं।
  • अवसर एप्प पर शिक्षकों द्वारा वीडियो, ई-लर्निंग सामग्री, छात्र मूल्यांकन, समाचार आदि सुविधाएं उपलब्ध है।

Haryana Avsar App Download

हरियाणा अवसर एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने करने की प्रकिया आर्टिकल में नीचे दी गयी है। उम्मीदवार नीचे सूची में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Haryana Avsar App Download करने के लिए सबसे पहले आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए।
  • अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प पर जाएँ।
  • वहां सर्च में अवसर एप्प सर्च करें। Haryana-Avsar-App-Download
  • फिर आपके सामने एप्प आ जाएगा उसे इंस्टाल/डाउनलोड कर लें।
  • अब आप Avsar App का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Avsar app par register kaise Karein

अवसर एप्प को डाउनलोड करने के बाद एप्प पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अवसर एप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण कैसे करें? की पूरी प्रकिया नीचे लेख में दी जा रही है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़न पर गूगल प्ले स्टोर से अवसर एप्प को डाउनलोड करना है।
  • जैसे ही हरियाणा अवसर एप्प आपके फ़ोन पर डाउनलोड हो जाती है आपको इसको ओपन कर देना है
  • Avsar app ओपन होते हि आपके सामने टीचर व स्टूडेंट का विकल्प आएगा।
  • उसमे से स्टूडेंट टीचर दोनों विकल्पों में से एक विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर आपको नीचे पूछी गयी जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक, स्कूल का नाम, क्लास, नाम, व जन्म तिथि दर्ज कर के कंटीन्यू पर क्लिक कर देना है।Haryana-Avsar-App
  • जिसके बाद आपके सामने एप्प में उपलब्ध सुविधाए खुल जाती है।
  • एप्प में Assessment, TV Schedule, video, Learning Material आदि उपलब्ध है।

हरियाणा अवसर एप्प सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Avsar app पर कौन-कौन सी कक्षाओं की क्लासेस ली जाएंगी ?

हरियाणा अवसर एप्प पर कक्षा एक से आठवीं तक की क्लासेस ली जाएंगी।

Haryana Avsar App के क्या -क्या लाभ हैं ?

हरियाणा अवसर एप्प को सभी छात्र मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं, अवसर एप्प कक्षा 1 से कक्षा 8 की क्लास ऑनलाइन करवाई जाएंगी Haryana Avsar App के माध्यम से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी जा सकती है इसके साथ एप्प पर वीडियो व ऑनलाइन टेस्ट भी उपलब्ध है।

हम अवसर एप्प को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन होना चाहिए। उसमे प्ले स्टोर पर जा कर आप अवसर एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं। एप्प को डाउनलोड करने की पूरी प्रकिया लेख में दी गयी है।

हम एप्प पर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ?

एप्प को पहले डाउनलोड करें उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लें। अवसर एप्प रेजिस्टर करने की पूरी प्रकिया आर्टिकल में दी गयी है।

Avsar App पर कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध हैं ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

अवसर एप्प Learning Material, TV Schedule, Assessment, video टेस्ट आदि उपलब्ध है।

Avsar App Haryana को गूगल प्ले स्टोर पर कितनी स्टार रेटिंग मिली है ?

Haryana अवसर मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 4.0 स्टार रेटिंग दी गयी है।

Avsar haryana app का उद्देश्य क्या है ?

अवसर ऐप के माध्यम से हरियाणा के छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जायेगा। शिक्षकों द्वारा वीडियो ,स्टूडेंट्स के लिए सभी पाठ्यक्रमो को उपलब्ध कराया जायेगा साथ ही छात्रों का आंकलन और सर्वेक्षण इस एप्लीकेशन के माध्यम से हो सकेगा।

Photo of author

Leave a Comment