हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन | रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 की शुरुआत 29 जुलाई 2016 को पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा की गयी। इस योजना के तहत जो animal keeper (पशुपालक) उनके द्वारा जो जानवर पाले जाते है हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 के तहत उनका बीमा कवर किया जायेगा यह योजना जानवरों के पशुपालकों के लिए लायी गयी योजना ... Read more

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 की शुरुआत 29 जुलाई 2016 को पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा की गयी। इस योजना के तहत जो animal keeper (पशुपालक) उनके द्वारा जो जानवर पाले जाते है हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 के तहत उनका बीमा कवर किया जायेगा यह योजना जानवरों के पशुपालकों के लिए लायी गयी योजना है कि जानवरों का बीमा कराके यदि आने वाले भविष्य में उनको कुछ हो जाये तो उनके पशुपालक को कोई नुक्सान ना हो।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन | रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ

हरियाणा पशुधन बीमा योजना के तहत जो बीमा कराएं जायेंगे वो 25 से लेकर 100 रूपए तक की बीमा क़िस्त होगी इस बीमा योजना की क़िस्त भी अलग-अलग है मतलब जानवरों को बीमा क़िस्त के हिसाब से दो भागों में बांटा हुआ है जैसे-25 रूपए की क़िस्त में बकरी, भेड़, सुअर आदि जानवरों तथा 100 रूपए की बीमा क़िस्त में बैल, गाय, भैंस, ऊँट आदि को रखा गया है।

इस बीमा के तहत पशुपालक तीन साल की क़िस्त देगा उसके बाद वो पूरी होगी। यदि तीन साल के भीतर पशु की मौत हो जाती है तो पशुधन बीमा योजना कंपनी द्वारा पशुपालक को बीमा कवर किया जायेगा।

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको Haryana Pashudhan Bima Yojana 2024: ऑनलाइन आवेदन | रजिस्ट्रेशन फॉर्म, पात्रता व लाभ की जानकारी बताएँगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यह भी पढ़े ;- हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2024 : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पंजीकरण स्टेटस

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 क्या है

दोस्तों हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 हरियाणा राज्य में शुरु की गयी योजना है जिसको पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा शुरु किया गया है यह योजना जानवरों के बीमा कवर से जुड़ी योजना है। इस योजना के तहत पशुपालको को उनके जानवरों का बीमा करवाना होगा। और यह जो बीमा होगा वह तीन साल का होगा मतलब पशुपालक को तीन वर्ष तक बीमा की क़िस्त देनी होगी। दोस्तों आपने देखा होगा जब किसी पशुपालक के कोई जानवर की मृत्यु हो जाती है तो उनको काफी कठिनाइयां तथा नुकसान झेलना पड़ता है क्योंकि पशुपालन ही उसका कार्य है।

जिसके तहत वह अपना घर-परिवार चलाता है उसके ही जरिये उसकी रोजी-रोटी चलती है तथा उनकी आर्थिक स्थिति में इस नुकसान का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है जिसके तहत पशुपालकों को यदि नुकसान हो भी तो उनको इतना प्रभाव न पड़े। जो पशुवों का बीमा किया जायेगा उसकी दो किस्ते है 25 रूपए तथा 100 रूपए की बीमा कवर होगा यदि भविष्य में पशुपालक के पशु की मृत्यु होती है और वो उस अवधि में होती है तो वह क्लेम कर सकते है। आपको बता दे गाय के लिए 80 हजार, घोड़े के लिए 40 हजार, भैंस के लिए 88 हजार, बकरी के लिए 5 हजार, भेड़ के लिए 5 हजार तथा सुअर के लिए 5 हजार तक का बीमा क्लेम योजना के तहत रखा गया है।

Haryana Pashudhan Bima Yojana Overview

योजना का नामहरियाणा पशुधन बीमा योजना
योजना शुरू हुई29 जुलाई 2016
राज्यहरियाणा
किसने कीपशुपालक एवं डेयरी विभाग
श्रेणीराज्य सरकारी योजना
लाभहरियाणा के पशु पालक नागरिक
उद्देश्यपशुपालको को उनके पशुओं की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा बीमा कवर दिया जायेगा।
ऑफिसियल वेबसाइटpashudhanharyana.gov.in

हरियाणा पशुधन बीमा योजना का उद्देश्य

pashudhan beema yojana hariyana राज्य में मुख्य उद्देश्य से लायी गयी है यह योजना जानवरों के पशुपालको से सम्बंधित है मतलब पशुपालको के लिए लायी गयी योजना है। इस योजना के तहत पशुओं का तीन साल का बीमा किया जायेगा बीमा किये जाने का मुख्य उदेश्य यह है की अपने देखा होगा कोई भी जानवर हो जो पशुपालको द्वारा पाला जाता है और अचानक दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो जाती है। जिसके कारण जानवर के पशुपालक को बहुत हानि होती है क्योंकि पशुपालको का रोजगार ही वही है जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है और उनको दुःख के साथ बहुत समस्याएं झेलनी पड़ती है।

इस समस्या को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इस योजना को लाने का उद्देश्य रखा। इस योजना के तहत पशुओं का बीमा कवर किया जायेगा कोई भी पशुपालक इस योजना में अपना आवेदन कर सकते है। इस योजना में आवेदन करने से पहले आपके पास पशु होने आवश्यक है जिसके तहत ही आप आवेदन करेंगे पशु का तीन साल का बीमा कवर किया जाएगा। जिसके तहत आपको तीन साल तक क़िस्त देनी होगी जैसे ही तीन साल पुरे होंगे आपकी क़िस्त भी पूरी हो जाएगी। क़िस्त पशुओं पर निर्भर करेगी दो तरह की क़िस्त है 25 रूपए से लेकर 100 रूपए तक की क़िस्त है। 25 रूपए की क़िस्त बकरी, सुअर, भेड़ आदि के लिए देनी पड़ेगी और 100 रूपए की क़िस्त में गाय, भैंस, घोड़ा आदि आदि के लिए देनी पड़ेगी यदि तीन साल के भीतर पशु की किसी दुर्घटना में अचानक मृत्यु हो जाती है। तो पशुपालक को इसका मुवाबजा प्रदान किया जायेगा योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालको के नुक्सान की भरपाई किया जाये और गरीब आर्थिक रूप से कमजोर लोगो का आत्म विश्वास हमेशा बढ़ता ही रहे।

Haryana Pashudhan Bima Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

हरियाणा पशुधन बीमा योजना में मिलने वाले लाभ एवं विशेषताएं कुछ इस प्रकार है-

  • इस योजना के तहत पशुपालको के जानवरों का बीमा कवर किया जाता है।
  • हरियाणा पशुधन बीमा योजना के तहत 10 लाख जानवरों का बीमा इंस्युरेन्स किया जायेगा।
  • योजना के तहत पशुपालक दो जानवरों का ही बीमा करा सकते है।
  • इस योजना के तहत जानवरों की बीमा क़िस्त 25 रूपए या 100 रूपए होगी।
  • इस योजना के तहत पशुपालक के जानवर का 3 वर्ष तक का बीमा किया जायेगा।
  • हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना की शुरुवात 29 जुलाई 2016 को की गयी थी।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालक की आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
  • योजना के तहत 3,29,000 पशुओं का बीमा हो चुका है।
  • यदि भविष्य में किसी पशु की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसे सरकार द्वारा बीमा योजना के तहत मुवाबजा लिया जायेगा।

योजना की पात्रता क्या होगी?

यदि आप हरियाणा पशुधन बीमा योजना में आवेदन कर योजना का लाभ उठाना चाहते है तो सबसे पहले आपको योजना की पत्रता का पता होना चाहिए जिसके द्वारा आप योजना में अप्लाई कर सकते है।

  • योजना में केवल हरियाणा के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते है।
  • योजना में शामिल होने से पहले पशुपालक के पास खुद के पशु अवश्य होने चाहिए।
  • पशुपालक के पास बैल, गाय, भैंस, बकरी, सुअर तथा भेड़ होने चाहिए तभी वह इस योजना के पात्र मने जायेंगे।
  • अनुसूचित जाति के लोगों को योजना के अंतर्गत मुफ्त लाभ प्राप्त होगा।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना के इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स

हरियाणा पशुधन बीमा योजना के इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स की सूची आपको पता होनी चाहिए। जानकारी नीचे दी गयी है आप ध्यान से पढ़े-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • वोटर id कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • बैंक अकाउंट नंबर व IFSC कोड
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

हरियाणा पशुधन बीमा योजना में लाभ कैसे मिलेगा

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हरियाणा पशुधन बीमा योजना में लाभ किस अवस्था में मिलेगा नीचे जानकारी दी गयी है आप दिन से पढ़ सकते है।

  • यदि पशु जंगल में चरने गए है और वहन आग लग जाये तथा किसी पशु की आग लगने से मौत हो जाये तो इस स्थिति में पशुपालक बीमा क्लेम करा सकते है।
  • किसी पशु की बाढ़ में डूबने से मृत्यु हो जाये।
  • पशु पहले से बीमार हो और उसकी अचानक मृत्यु हो जाये।
  • यदि कोई पशु नहर में डूब जाता है और मर जाता है।
  • यदि जानवर की करंट लगने से मौत हो जाये।
  • इनमे से या किसी भी प्रकार की दुर्घटना में
  • यदि किसी पशु की मृत्यु वाहन से टकराकर होती है।

Haryana Pashudhan Bima Yojana में मुवाबजा या प्रीमियम राशि

हरियाणा पशुधन बीमा योजना में मुवाबजा या प्रीमियम राशि कुछ इस प्रकार से है-

पशुबीमा क़िस्तमुवाबजा राशि
गाय10080000 रूपए
घोड़ा10040000 रूपए
भैंस10088000 रूपए
बकरी255000 रूपए
सुअर255000 रूपए
भेड़255000 रूपए

पशुधन बीमा योजना के आंकड़े

दोस्तों हरियाणा पशुधन बीमा योजना के अंतर्गत अब तक 3,29,000 पशुओं का बीमा हो चूका है। जिन्ह भी जिलेवरों ने बीमा कराया है उनकी संख्या ये है।

जिले का नामआंकड़ा
जींद14021
झज्जर7698
कैथल14294
करनाल23320
कुरु क्षेत्र15245
महेंद्रगढ़20113
मेवात22983
पलवल11863
पंचकूला4227
पानीपत10464
रेवाड़ी12833
रोहतक10119
अम्बाला8083
भिवानी25213
चरखीदादरी13105
फरीदाबाद11487
फतेहबाद15843
गुरुग्राम7273
हिसार19236
सिरसा32985
सोनीपत8291
यमुनानगर20652

हरियाणा पशुधन बीमा योजना में आवेदन करें

अगर आप भी पशुधन बीमा योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताई हुई प्रक्रिया को फॉलो करें।

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा पशुधन बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा। hariyana pashudhan bema yojana
  • होम पेज खुलते ही आपके सामने हरियाणा पशुधन बीमा योजना का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पर एक download आवेदन पत्र का एक ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब नए पेज पर एप्लीकेशन फॉर्म का pdf खुलकर आ जायेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप application form को download करके प्रिंट करें।
  • फॉर्म में पूछी गयी डिटेल्स जैसे- नाम, माता-पिता का नाम , पता, ईमेल आईडी तथा फ़ोन नंबर आदि डिटेल्स भरनी है।
  • अब आप इस application फॉर्म को ले जाकर कार्यालय में जमा करा दें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म जमा होते ही आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

फीडबैक कैसे देते है?

  • योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको हरियाणा पशुधन बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उस पर एक फीडबैक का ऑप्शन आया होगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करें के तुरंत बाद आपके सामने फीडबैक का फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • इस फॉर्म में कुछ जानकारी भरने के लिए मांगी गयी है जैसे- नाम, मैसेज, सब्जेक्ट और ईमेल आईडी आदि भरने होंगे। FEEDBACK APPLICATION FORM
  • अब आपके सामने एक SEND का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपकी फीडबैक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना 2024 से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

HARIYANA पशुधन बीमा योजना क्या है?

हरियाणा पशुधन बीमा योजना हरियाणा राज्य में शुरु की गयी योजना है जिसको पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा शुरु किया गया है यह योजना जानवरों के बीमा कवर से जुड़ी योजना है इस योजना के तहत पशुपालको को उनके जानवरों का बीमा करवाना होगा। और यह जो बीमा होगा वह तीन साल का होगा मतलब पशुपालक को तीन वर्ष तक बीमा की क़िस्त देनी होगी।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना की कितने क़िस्त है?

पशुधन बीमा योजना के तहत जो बीमा कराएं जायेंगे वो 25 से लेकर 100 रूपए तक की बीमा क़िस्त होगी इस बीमा योजना की क़िस्त भी अलग-अलग है मतलब जानवरों को बीमा क़िस्त के हिसाब से दो भागों में बांटा हुआ है जैसे-25 रूपए की क़िस्त में बकरी, भेड़, सुअर आदि जानवरों तथा 100 रूपए की बीमा क़िस्त में बैल, गाय, भैंस, ऊँट आदि को रखा गया है।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना को official website क्या है?

Haryana Pashudhan Bima Yojana को official website pashudhanharyana.gov.in ये है।

हरियाणा पशुधन बीमा योजना की शुरूवात कब की गयी?

हरियाणा पशुधन बीमा योजना की शुरूवात 29 जुलाई 2016 को की गयी थी

हरियाणा पशुधन बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Haryana Pashudhan Bima Yojana का मुख्य उद्देश्य पशुपालको को उनके पशुओं की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा बीमा कवर दिया जायेगा।

Photo of author

Leave a Comment