हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 :-राशन कार्ड राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक केंद्रीयकृत योजना हैं। इस योजना को हर राज्य में राज्य सरकार संचालित करती है,हरियाणा राज्य में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग राशन कार्ड बनाता तथा वितरित करता है। हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 कैसे चेक करना है हम आपको इस आर्टिकल में बता हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत हरियाणा के नागरिकों को भी सस्ता राशन राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा वितरित किया जाता है । इस योजना के अन्तर्गत राज्य में गेहॅूं, चावल, चीनी एवं केरोसीन तेल सरकारी राशन की दुकानों के माध्यम से वितरित किये जाते हैं। इस राशन कार्ड का उपयोग केवल राशन खरीदने के लिये ही नहीं बल्कि अन्य सरकारी योजनाओ में भी यह एक आवश्यक दस्तावेज हैं। राशन कार्ड को तीन श्रेणियों में बांटा गया है- एपीएल राशन कार्ड,BPL राशन कार्ड और अंत्योदय राशन कार्ड इन तीनों श्रेणियों की Haryana Ration Card List कैसे चेक करनी है यह भी हमने इस लेख में बताया है।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020
चूँकि राज्य में हर नागरिक की आर्थिक स्थिति एक दूसरे से भिन्न होती है इसके लिये गॉवर्मेँट ने राशन कार्डों को अलग अलग श्रेणियों में बाँटा है। जिससे की प्रत्येक नागरिक को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके।इन श्रेणियों के अनुसार ही उपभोक्ताओं के लिए राशन वितरित करने के मानक तय हैं। राशन कार्ड को उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाता है किन्तु राज्य सरकार इसमें कभी कभी बदलाब भी कर देती है। हरियाणा राज्य सरकार के द्वारा निकली Haryana Ration Card List 2020 में यदि अपना नाम खोजना चाहते हैं। हम यहां आपकी मदद के लिए कुछ आसान से स्टेप बता रहा हैं इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना नाम हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं आप इसे जरुरत पड़ने पर इसे राशन कार्ड की फोटो कॉपी के बदले भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Haryana Ration Card List 2020
समय समय पर नए राशन कार्ड बनते हैं या कई बार कुछ बदलाव भी करवाने होतें हैं अगर आप हरियाणा राज्य से हैं ,आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था और Haryana Ration Card List 2020 में अपना नाम चैक करना चाहते हैं तो हम यह आसान से स्टेप में बताएंगे जिससे आप Haryana Ration Card List 2020 में अपना नाम देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां हमने वेबसाइट के माध्यम से आप कैसे हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम देख सकते है बताया है साथ ही हमने मोबाईल एप्प के माध्यम से भी Haryana Ration Card List 2020 चैक करने के आसान से तरीके बताएं हैं इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम आसानी से देख हैं।
How to Apply for Haryana Ration Card 2020
आर्टिकल | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 |
विभाग | खाद्य और आपूर्ति विभाग, हरियाणा |
उद्देश्य | सस्ता अनाज |
आधिकारिक वेबसाइट | https://hr.epds.nic.in/ |
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 ऑनलाइन चेक करें
- हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर जाएँ। वेबसाइट पर जाने के लिये यहां क्लिक करें।
- वेबसाइट पर जाते ही इस प्रकार का मुख्य पेज होगा, यहां MIS & REPORTS पर क्लिक करें।
- इसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्यू में REPORTS पर क्लिक करें
- REPORTS पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पहुंच जायेंगें।
- यहां नीचे तस्वीर में दिखाये गये निर्देशों को देखते हुये।
- Ration Card पर क्लिक करें और आगे बढ़ें।
- इसके बाद आपके सामने हरियाणा के DFSO NAME की लिस्ट आयेगी।
- इस लिस्ट में अपना DFSO NAME ढूंढ कर उसे सेलेक्ट कर लें।
- DFSO सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एक नयी लिस्ट सामने आ जाएगी।
- AFSO की लिस्ट है इस लिस्ट में आपको अपना AFSO ढूंढ कर उसे सेलेक्ट करना है।
- जैसे हमने यहाँ AFSO Ambala Cantt चुना हैं।
- दोस्तों अगले पेज पर आपको EPS ID और EPS OWNER की लिस्ट है।
- ये लिस्ट आपकी सरकारी सरकारी राशन की दुकान की लिस्ट है।
- इस लिस्ट में से अपने डीलर के नाम की EPS आईडी को सेलेक्ट कर लें।
- EPS आईडी सेलेक्ट करते ही आपके सामने, जिस दुकान को आपने सेलेक्ट किया है उससे जुड़े सारे राशन कार्डों की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।
- यहाँ कॉलम वाइज राशन कार्ड नंबर सहित राशन कार्ड किसके नाम पर पंजीकृत है आप देख सकते हैं।
- आपको यहां अपना राशन कार्ड भी इसी प्रकार देखना है।
- इसी कॉलम के लास्ट में VIEW पर क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड मुखिया तथा पुरे परिवार की डिटेल आ जायेगी।
- आप यहाँ से अपने कार्ड को प्रिंट करके अपने पास रख सकते हैं।
दोस्तों इस तरह आप खाद्य विभाग की वेब साईट से देख सकते हैं की आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट 2020 में है या नहीं अगर आपको वेब साईट के माध्यम से अपना नाम चैक करने में समस्या हो रही है तो आप मोबाईल एप्लिकेशन से भी अपना नाम राशन कार्ड लिस्ट में देख सकते हैं
मोबाईल एप्प में देखें Haryana Ration Card List 2020
मोबाईल एप्प में देखें Haryana Ration Card List देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल फ़ोन में google play store से Ration Card Online-India नाम का एप्प डाउनलोड करना है। आप यहां क्लिक करके भी एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।
- एप्प खोलने पर अपना राज्य चुनें।
- अगले पेज पर आपको नीचे बताये गये तीन रेखाओं को क्लिक करके मेन्यू को खोलें।
- अब EPDS को सेलेक्ट कर लें।
- Epds सेलेक्ट करने के बाद आपको राशन कार्ड सेलेक्ट करना है।
- फिर आपके सामने DFSO नाम की लिस्ट आएगी इसमें से अपना DFSC ऑफिस चुन लें।
Haryana Ration Card List 2020
- DFSC नाम को चुनते ही आपके सामने आपके जिले के सभी ब्लॉकों की लिस्ट आयेगी।
- इस लिस्ट में से अपना ब्लॉक चुन लें।
- ब्लॉक चुनते ही आपकी पंचायत से जुड़ी सारी सरकारी राशन की दुकानों की लिस्ट आ जाएगी।
- अब अपनी राशन की दुकान को सेलेक्ट करें।
- यहां आपको सभी राशन कार्ड धारकों की लिस्ट आपके सामने आ जायेगी।
- इस लिस्ट में अपना नाम चैक करें , या आपको जिस भी राशन कार्ड के बारे में जानकारी चाहिए उस राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें
- अब राशन कार्ड धारक का नाम ,कार्ड में पंजीकृत सदस्यों के नाम ,आयु तथा राशन कार्ड किस प्रकार का है सभी जानकारी उपलब्ध हैं।
- यहां से आप अपने राशन कार्ड का पूरा विवरण देख सकते हैं। तथा इसको अपने पास प्रिंट करके रह सकते हैं।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट 2020 से सम्बंधित कुछ सवाल -जवाब
hr.epds.nic.in की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।
जी हाँ हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट आप मोबाईल में भी देख सकते है इसके लिए आपको ऊपर बताये गए माध्यम से लिस्ट चेक करनी है।
राशन कार्ड लिस्ट में जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया होगा या जिनका राशन कार्ड बना होगा उनका नाम आता हैं।
सबसे पहले जैसे ऊपर राशन कार्ड लिस्ट 2020 देखने का प्रोसेस बताया है वैसे ही लिस्ट चेक करें और अंत में लिस्ट में राशन कार्ड की पूरी जानकारी के साथ आपका राशन कार्ड किस श्रेणी का है उसमें आपको जानकारी मिल जाएगी।
जी नहीं ऑनलाइन उपलब्ध राशन कार्ड डिटेल का उद्देश्य केवल आपकी जानकारी के लिए है।
हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आपको hr.epds.nic.in पर जाना होगा और जैसे हमने ऊपर बताया है उसी प्रकार लिस्ट चेक करनी है।
दोस्तों Haryana Ration Card List 2020 में अपना नाम कैसे देखें ,हमारा ये लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बतायें। साथ ही अगर आप राशन कारक लिस्ट में अपना मान नहीं खोज पा रहे हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं हमने आपकी मदद करें में ख़ुशी होगी।
We have deposited old ration card for new ration card to be made but still we have not received ration card since 5to 6 years ago
Please mughe sari ditalse de Haryana ki ration ki
Thank you sir for your helpful information. Good job Sir ????
sir plz help me
sir me roshan nagar me rehta hu or muze ye janna h ki me apna card roshan ngr me kaise Add kru kyoki yaha se muze rashn nhi milta h .. plz meri help kre…