हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं | Haryana Roadways Heavy License Online Kaise Banvaye

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस:- नमस्कार दोस्तों , दोस्तों अपने दैनिक जीवन में हम अपने यातायात के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ – साथ कभी न कभी अपने पर्सनल व्हीकल का उपयोग तो करते ही हैं और जैसा की आपको पता ही है की किसी भी वाहन को चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए। दोस्तों जैसा की आपको पता होगा की विभिन्न प्रकार के वाहनों हेतु ड्राइविंग लाइसेंस को विभिन्न कैटेगरी में बांटा गया है। जैसे यदि आप कार, बाइक, स्कूटर, टैम्पो आदि हल्के वजन वाले वाहन चलाते हैं तो आपके पास LMV (Light Motor Vehicle) की श्रेणी का लाइसेंस होना चाहिए वहीं यदि हम बात करें भारी वजन वाली गाड़ियों की जैसे :- बस, ट्रक, मालवाहक टैम्पो आदि। जिसके लिए आपके पास HMV (Heavy Motor Vehicle) कैटेगरी का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं

लेकिन दोस्तों हम यहाँ बात करेंगे हरियाणा रोडवेज़ की। दोस्तों यदि आप में से कोई हरियाणा राज्य के रोडवेज और ट्रांसपोर्ट विभाग में ड्राइवर है तो उसके पास अनिवार्य रूप से HMV श्रेणी का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। दोस्तों अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं की कैसे आप हैवी लाइसेंस के ऑनलाइन माध्यम से Apply कर सकते हैं। अपने इस आर्टिकल में आगे हम आपको HMV लाइसेंस हेतु पात्रतायें, आवशयक दस्तावेज, आदि की जानकारी प्रदान करेंगे। आपसे अनुरोध है की इन सभी जानकारियों के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Contents show

Haryana Roadways Driver Training Highlights :-

आर्टिकल का विषय हरियाणा रोडवेज हैवी (HMV) लाइसेंस आनलाइन कैसे बनवाएं
संबंधित राज्य हरियाणा
विभाग हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग
हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस हेतु आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in
हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग संपर्क यहाँ क्लिक करें

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस हेतु फीस :-

सामान्य जाति / पिछड़े वर्ग के उम्मींदवार के लिए फीस 3,000/- रूपये
अनुसूचित जाति के उम्मींदवार के लिए फीस1,500/- रूपये
सामान्य जाति / पिछड़े वर्ग के उम्मींदवार के लिए फीस के साथ लिया जाने वाला सर्विस टैक्स 540/- रूपये
अनुसूचित जाति के उम्मींदवार के लिए फीस के साथ लिया जाने वाला सर्विस टैक्स270/- रूपये

Fee for Driving Training charged by the Institutes of Driving Training and Research:-

Refresher Course :-

CourseDurationFee(service tax extra)
(Rs.)
HMV/LMV- commercial1 day400/-
Hazardous1 day400/-
Hazardous1 day400/-
HMV/LMV-commercial1 day400/-
HMV/LMV1 day400/-
Conductor Licence1 day300/-
Badge-Training1 day300/-
Skill TestHalf day350/-
Competency testHalf day350/-

Learner Course :-

CourseDurationFee(service tax extra)
(Rs.)
For Alto21 days3,000/-
For Wagon R21 days3,500/-
For Dzire21 days3,500/-
LMV-Commercial30 days7,000/-
HMV30 days7,500/-
TSR30 days3,000/-
Two-wheeler30 days1,000/-

हरियाणा रोडवेज हैवी लाइसेंस के लिए आवशयक पात्रताएं

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • यदि आवेदक के पास एक वर्ष से भी पुराना LMV-NT/LTV ड्राइविंग लाइसेंस है तो वह HMV लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है।
  • हैवी मोटर व्हीकल लाइसेंस के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
हरियाणा Roadways हैवी(HMV) लाइसेंस के लिए आवशयक दस्तावेज

लाइसेंस के आवेदन हेतु आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आवेदक का हस्ताक्षर।
  • आवेदक का शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट – NOC के लिए
  • आवेदक का NOC प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट – ट्रेनिंग के दौरान होने वाली दुर्घटना के लिए स्वयं की जिम्मेदारी लेने हेतु
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का मेडिकल सर्टिफिकेट
  • आवेदक का LMV-NT/LTV लाइसेंस
  • ट्रेनिंग फीस जमा होने की रसीद
  • RTO के द्वारा जारी ट्रेनिंग पास होने का प्रमाण पत्र

हरियाणा Roadways हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस हेतु महत्वपूर्ण दिशा – निर्देश :-

  • हरियाणा राज्य से बाहर के व्यक्ति को लाइसेंस के लिए प्रशिक्षण नहीं दिया जाएगा।
  • जिस अथॉरटी से आपने अपना LMV / NT ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है। उस लाइसेंस अथॉरिटी की पुष्टि हेतु लाइसेंस का प्रमाण पत्र के साथ संलग्न होना आवश्यक है।
  • आवेदक को ट्रेनिंग का समय ड्राइविंग ट्रेनिंग के रेजिस्टर क्रमांक संख्या के आधार पर दिया जाएगा।
  • ड्राइविंग ट्रेनिंग की सुचना आवेदक को फ़ोन SMS के माध्यम से बता दी जाएगी।

हरियाणा DRIVER TRAINING LISTS :-

Training SchoolTraining Batch No.Training periodTotal Seats
Fee
Deposit last date
फरीदाबाद 1524 30 दिसम्बर 2022 से
2 जनवरी 2023
4026 दिसम्बर 2022
कैथल152527 दिसम्बर 2022 से
30 जनवरी 2023
105 23 दिसम्बर 2022
दादरी 1523 27 दिसम्बर 2022 से
30 जनवरी 2023
80 23 दिसम्बर 2022
रेवाड़ी Driver Training List publishing pending since 20-Dec-2022
पंचकूला 1540 20 जनवरी 2023 से 23 फरवरी 2023 10019 जनवरी 2023
हिसार Driver Training List publishing pending since 15-Dec-2022
रोहतक 1541 17 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 140 13 जनवरी 2023
पलवाल
Driver Training List publishing pending since 22-Dec-2022
अंबाला Driver Training List publishing pending since 16-Dec-2022
कुरुक्षेत्र Driver Training List publishing pending since 14-Dec-2022
नूह 1539 17 जनवरी 2023 से 20 फरवरी 2023 200 13 जनवरी 2023
भिवानी 1535 12 जनवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 140 9 जनवरी 2023
फतेहाबाद 1536 7 जनवरी 2023 से 10 फरवरी 2023 140 5 जनवरी 2023
सिरसा 1532 6 जनवरी 2023 से 9 फरवरी 2023 140 4 जनवरी 2023
जीसीडब्ल्यू, करनाल1533 4 जनवरी 2023 से 7 फरवरी 2023 1103 जनवरी 2023

हरियाणा रोडवेज हैवी ड्राइविंग लाइसेंस HMV के लिए आवेदन कैसे करें :-

हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन हेतु आपको यहां पर बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –

  • ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन हेतु सबसे पहले आप हरियाणा सड़क एवं परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर Apply Online for Driver Training का लिंक दिखेगा। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन हेतु लिंक पर क्लिक करें। hariyana heavy dl online Apply
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा। hariyana heavy DL registration form
  • अब इसके बाद फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को भरें और आवशयक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद “Submit –>> Applicant Details” के लिंक पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट करें।
    hariyana heavy DL registration form submit
  • Form सबमिट होने के बाद आपको ट्रांसपोर्ट विभाग के द्वारा एक Application नंबर प्रदान किया जाता है। जिसकी सहायता से आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपकी हैवी ड्राइविंग लाइसेंस के ऑनलाइन अप्लाई की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

हरियाणा Roadways हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस हेतु मेडिकल सर्टिफिकेट कैसे बनवाएं :-

  • मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए आप सबसे पहले हरियाणा ट्रांसपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Downloads का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। Hariyana medical certificate download process
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस नए पेज Forms for driving licences के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक के बाद एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
    forms of driving license
  • अब इस नए पेज मेडिकल सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए Form 1 A के लिंक पर क्लिक करें। medical certificate form 1A download
  • लिंक पर क्लिक के बाद मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पताल जाकर अपनी मेडिकल जांच करवानी होगी। जांच में सही पाए जाने पर चीफ मेडिकल ऑफिसर के द्वारा आपके मेडिकल सर्टिफिकेट को जारी कर दिया जाएगा
  • अस्पताल से मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस जाकर मेडिकल सर्टिफिकेट आवेदन पत्र के साथ सलंग्न कर जमा करना होगा।
  • इस तरह से आप HMV DL हेतु मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं।

हरियाणा Roadways हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस हेतु Affidavit format कैसे डाउनलोड करें :-

  • सबसे पहले आप हरियाणा ट्रांसपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर आपको Downloads का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। अब इस नए पेज पर Download Affidavit format के लिंक पर क्लिक करें। Download Affidavit format driving license
  • लिंक पर क्लिक के बाद एफिडेविट फॉर्मेट एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा। जिसे आप अपनी आवश्यकता अनुसार प्रिंट कर सकते हैं।
  • इस तरह से आपकी एफिडेविट डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

हरियाणा हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें :-

  • स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले हरियाणा रोडवेज ट्रांसपोर्ट विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर Know your application status का लिंक मिलेगा। स्टेटस चेक करने हेतु लिंक पर क्लिक करें। hariyana roadways heavy DL Application staus check
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप स्टेटस चेक के पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • पेज पर आने के आपसे एप्लीकेशन नंबर डालने को कहा जायेगा। अपना एप्लीकेशन नंबर डालें और Click here to know Application Status के लिंक पर क्लिक करें। Application form status check online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके आवेदन फॉर्म से संबंधित सभी डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी।

हरियाणा Roadways हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस हेतु महत्वपूर्ण डाउनलोड लिंक्स :-

ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित डाउनलोड लिंक्स
Download Affidavit formatयहाँ क्लिक करें
Form 1यहाँ क्लिक करें
Form 1Aयहाँ क्लिक करें
Form 2यहाँ क्लिक करें
Form 4यहाँ क्लिक करें
Form 8यहाँ क्लिक करें
हरियाणा Roadways हैवी HMV ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित FAQs :-
हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए ?

हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र काम से कम 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

हरियाणा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए NOC कैसे बनवाएं ?

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए NOC सर्टिफिकेट बनवाने हेतु आपको अपनी तहसील जाकर वकील से एफिडेविट बनवाना होगा। एफिडेविट बनने के बाद अपने क्षेत्र के RTO ऑफिस जाकर एफिडेविट जमा करना होगा जिसके बाद RTO द्वारा आपको NOC प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा।

ड्राइविंग लाइसेंस हेतु DRIVER TRAINING LISTS कैसे चेक करें ?

हरियाणा ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट dts.hrtransport.gov.in पर जाएँ। वेबसाइट पर आने के बाद Driver Training Lists के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने DRIVER TRAINING LISTS की सभी जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप लिस्ट चेक कर सकते हैं।

हरियाणा सड़क एवं परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

haryanatransport.gov.in
dts.hrtransport.gov.in
panchkula.nic.in

हरियाणा हैवी ड्राइविंग लाइसेंस हेतु फीस कितनी है ?

सामान्य जाति और ओबीसी जाति के लिए  फीस – 3,000 रुपये हैं।
अनुसूचित जाति के लिए फीस -1,500 रुपये हैं। फीस से संबंधित पूरी जानकारी हमने उपरोक्त आर्टिकल में दी है आप इसके बारे में पढ़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram