HDFC Net Banking Online Registration, HDFC net banking Login

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

HDFC Net Banking Registration Online-जैसा की हम सभी जानते हैं की ऑनलाइन बैंकिंग के द्वारा ग्राहकों को उनके नेट बैंकिंग अकाउंट (खाता) से वित्तीय लेनदेन की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है।उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते से उसी बैंक खाते या किसी भी अन्य बैंक में अपने पैसे का लेनदेन बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट की सहायता या मोबाइल एप्लीकेशन से कर सकते हैं। HDFC देश का 10 वां सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है।अगस्त 1994 में स्थापित एचडीएफसी (HDFC) बैंक भारत में निजी बैंकों में से सबसे प्रमुख बैंक है। बैंक द्वारा अपने उपयोगकर्ताओं को बैंकिंग से जुडी कई सारी सुविधाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। मोबाइल बैंकिंग सेवाओं तथा नेटबैंकिंग की सहायता से उपयोगकर्ता अपनी बैंक खाता की धनराशि को किसी अन्य बैंक या उसी बैंक में बड़ी ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकता है। HDFC Net Banking की सहायता से खाता धारक कई सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेगा।

HDFC Net Banking Online Registration, HDFC net banking Login
HDFC Net Banking Registration

नेट बैंकिंग प्रणाली का लाभ यह होगा की कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से बैंक सुविधा का लाभ बड़ी ही आसानी से ले सकता है। ऑनलाइन बैंकिंग इंटरनेट पर बैंक से सम्बन्धित सुविधाओं को ऑनलाइन प्रदान किया जाता है बैंक अकाउंट उपयोगकर्ता बड़ी ही आसानी से मोबाइल की सहायता से कई सारी सेवाओं का लाभ ले सकेगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको HDFC Net Banking Online Registration तथा HDFC net banking Login के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आप नेट बैंकिंग से होने वाले फायदे के बारे में जान सकेंगे।

यह भी पढ़े :- SBI बैंक का ब्रांच कोड कैसे पता करें | SBI Bank Branch Code Kaise

HHDFC Net Banking Online Registration

क्रम संख्या आर्टिकल से संबंधित HDFC Net Banking Registration
1बैंक का नामHDFC
2HDFC ऑफिसियल वेबसाइटhdfcbank.com
3स्थापनाअगस्त 1994
4सुविधानेट बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करना
5बैंक का प्रकारनिजी
6मुख्यालयमुंबई, भारत
7वर्तमान में HDFC बैंक के चेयरमैनअतुल चक्रवर्ती
8वर्तमान में HDFC बैंक के CEOशशीधर जगदिशन
9संस्थापकबिबु वर्घीज़
10HDFC का रेवेन्यू₹120,883/- करोड़ (US$16 billion)
11HDFC की नेट इनकम₹31,116/- करोड़ (US$4.1 billion)
12वर्तमान में HDFC कर्मचारियों की संख्या120,093
13देश में HDFC की शाखाएँ5,500
14HDFC हेल्पलाइन कस्टमर केयर नंबर :1800 202 6161
1860 267 6161
15सुझाव एवं शिकायत हेतु आधिकारक ईमेल आईडीMerchantHelpdesk.Mumbai@hdfcbank.com

HDFC बैंक की अन्य वेबसाईट और लिंक्स :-

क्रम संख्या वेबसाईट का नाम वेबसाईट के लिंक्स
1HDFC Ltdयहाँ क्लिक करें
2HDFC Credilaयहाँ क्लिक करें
3HDFC Securitiesयहाँ क्लिक करें
4HDFC Mutual Fundयहाँ क्लिक करें
5HDFC Realtyयहाँ क्लिक करें
6HDFC Lifeयहाँ क्लिक करें
7HDFC ERGOयहाँ क्लिक करें
8HDFC Pensionयहाँ क्लिक करें
9HDB Financial Servicesयहाँ क्लिक करें
10HDFC Salesयहाँ क्लिक करें

HDFC बैंक शेयर होल्डिंग :-

क्रम संख्या शेयर होल्डर्स का नाम शेयर होल्डिंग प्रतिशत
1Promoter group (HDFC)25.88 %
2Foreign institutional investor(FII)38.30 %
3Individual shareholders13.25 %
4Qualified institutional buyer4.74 %
5Insurance companies2.94 %
6Unit Trust of India/mutual funds14.57 %
7Financial institutions/banks0.4 %
8Central government0.6 %

नेट बैंकिंग क्या है ?

नेट बैंकिंग जिसे, इंटरनेट बैंकिंग, वेब बैंकिंग आदि नामो से भी जाना जाता है। बैंक की वेबसाइट या एप्लीकेशन में इंटरनेट की सहायता से मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से वित्तीय लेन -देन तथा अन्य बैंकिंग सुविधाओं को ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त करना नेट बैंकिंग के अंतर्गत आता है।

नेट बैंकिंग के लाभ/विशेषताएं

उपयोगकर्ताओं को इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करने पर कई लाभ प्राप्त होते हैं जिनकी सूचि काफी लम्बी है।नेट बैंकिंग की सुविधा से उपयोगकर्ता /ग्राहक ट्रांन्जेक्शन और गैर-ट्रांन्जेक्शन से सम्बंधित कई कार्यों को कर सकते हैं जिसमे निम्नलिखित सुविधाएँ शामिल हैं –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • बैंक स्टेटमेंट तथा विभिन्न प्रकार के फॉर्म को डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ट्रांन्जेक्शन की जानकारी को ऑनलाइन कही भी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ग्राहक अपने बैंक खाता(अकाउंट) का स्टेटमेंट ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं।
  • मोबाइल का रिचार्ज, DTH कनेक्शन, बिजली बिल भुगतान कर सकता है।
  • नेटबैंकिंग की सहायता से ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • उपयोगकर्ता द्वारा यात्रा पैकेज, परिवहन आदि को बुककिया जा सकेगा।
  • नेट बैंकिंग का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को, नेट बैंकिंग की सहायता से उनके बैंक से सम्बन्धित जानकारी बड़ी ही आसानी से मिलती है।
  • धनराशि का लेन -देन तुरंत और सुरक्षित रूप से होता है।
  • तत्काल पैसों का ट्रांसफर संभव होता है।
  • समय की बचत होती है।

HDFC नेट बेकिंग सेवाएं

HDFC बैंक ने अपने सभी खाताधारकों को कई सुविधाओं को उपलब्ध करने के उद्देश्य से नेट बैंकिंग की सुविधा को शुरू किया है। जिसकी सहायता से खाताधारक अपने घर या अपने कार्यालय या किसी भी अन्य स्थान सेउपलब्ध होने वाली बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकेंगे इसके लिए सभी ग्राहकों को अपना पंजीकरण करना होगा साथ ही लॉगिन भी करना होगा। यहाँ हम आपको HDFC नेट बैंकिंग की सेवाओं के बारे में बताने जा रहे हैं –

  • ट्रांजिक्शन
    • फण्ड ट्रांसफर (HDFC में, विदेश में)
    • आरडी खोलना,
    • एफ.डी खोलना
  • इनक्वायरी
    • HDFC बैलेंस कैसे जानें
    • चेक का स्टेटटस
    • TDS
    • अकाउंट स्टेटमेंटदेखें/ डाउनलोड करें
    • HDFC मिनी स्टेटमेंट
  • रिक्वेस्ट
    • लॉग-इन पासवर्ड बदलें
    • चेक का पेमेंट देखें
    • चेक बुक
    • IPO एप्लीकेशन
    • डिमांड ड्राफ्ट
    • प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करें
    • प्रोफाइल की जानकारी अपडेट करें
    • टैक्स क्रेडिट स्टेटमेंट आदि

HDFC व्हाट्सप्प बैंकिंग प्रक्रिया :-

दोस्तों अब आप अपने व्हाट्सप्प से भी HDFC बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। HDFC मोबाईल सेवा के अंतर्गत HDFC WhatsApp सेवा ग्राहकों के लिये 24 घंटे 7 दिन उपलब्ध है। HDFC की WhatsApp सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको यहाँ बताई जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आप अपने स्मार्ट फोन की कान्टैक्ट एप पर जाकर 10 अंकों का HDFC WhatsApp नंबर 70659 70659 को सेव करें ।
  • नंबर सेव करने के बाद अपने व्हाट्सप्प एप को ओपन कर कान्टैक्ट बटन पर टैप करें।
  • अब इसके बाद अपने WhatsApp contact लिस्ट को रिफ्रेश करें। एक बार लिस्ट रिफ्रेश होने के बाद आपके फोन के WhatsApp में HDFC का नंबर शो होने लगेगा।
  • इसके बाद अब आप WhatsApp के द्वारा अपने बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी, पिछली ट्रांसजेक्शन आदि सभी से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं ।
HDFC bank WhatsApp Banking

HDFC WhatsApp बैंकिंग से संबंधित वेबसाईट का लिंक :- यहाँ क्लिक करें

HDFC SMS बैंकिंग प्रक्रिया :-

दोस्तों यदि आपका मोबाईल नंबर आपके HDFC बैंक खाते से लिंक है तो आप HDFC फोन बैंकिंग सुविधा के तहत HDFC एसएमएस सेवा का लाभ ले सकते हैं । HDFC एसएमएस सेवा का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें

यह भी देखेंहिमाचल प्रदेश पर्वत धारा योजना 2023: HP Parvat Dhara Yojana

हिमाचल प्रदेश पर्वत धारा योजना 2024: HP Parvat Dhara Yojana

  • HDFC एसएमएस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको अपने फोन से 5676712 पर मैसेज भेजकर बैंक खाते से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप अपने HDFC बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन से BAL लिखकर 5676712 पर मैसेज भेजना होगा।
  • इसके बाद खाते के बैलेंस से संबंधित जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

कॉल के माध्यम से खाते की जानकारी प्राप्त करना :-

  • यदि आप कॉल करके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नंबर पर आपको कॉल करनी होगी।
  • सबसे पहले आप अपने फोन से +91-2261606160 इस नंबर को डायल करें।
  • इसके बैंक का सिस्टम आपको अपनी भाषा को चुनने के लिए कहेगा। आपनी आवश्यकता अनुसार भाषा का चयन करें।
  • डायल करने के बाद IVR कंप्युटर सिस्टम आपकी पहचान करने के लिए आपसे आपके बैंक अकाउंट के लास्ट के 4 अंकों को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपको सेवाओं का लाभ लेने के लिए विकल्प चुनने को कहा जाएगा। अपने अनुसार सेवा का चयन करें उदाहरण के लिए यदि आप खाते की बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो 1 नंबर डायल करें।
  • नंबर डायल करने के बाद आपकी रीक्वेस्ट IVR सिस्टम में दर्ज हो जाएगी।
  • अब इसके बाद आपके बैंक खाते में बची शेष धनराशि की जानकारी आपको एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हो जाएगी।

HDFC Net Banking Registration Online

HDFC Net Banking Registration Online के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको HDFC Net Banking registrtion online के लिए HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा।
  • HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करने पर वेबसाइट का होम पेज आपके सामने खुलेगा।
  • यहाँ पर आपको फर्स्ट टाइम यूजररजिस्टर नाउ” के लिंक पर क्लिक करना है। HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट
  • अब आपके स्क्रीन के सामने नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको Customer ID दर्ज करनी होगी। HDFC नेट बैंकिंग
  • इसके बाद ‘गो’ वाले बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको ओटीपी जेनरेट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद एक OTPआएगा इस ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) को दर्ज करना होगा।
  • अब अपने डेबिट कार्ड का विवरण को दर्ज करें।
  • इसके बाद आप IPIN को सेट कर सकेंगे।
  • अब आप अपने Customer ID और नए IPIN का प्रयोग करके नेटबैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।

HDFC Net Banking Login कैसे करें ?

HDFC बैंक के पास उपलब्ध डाटा के अनुसार वर्ष 2021 तक 5,485 शाखाओं का बैंकिंग नेटवर्क है।यह भारत के सबसे प्रमुख बैंकों में से एक है। HDFC Net Banking Login कैसे करें इसके बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले,उपयोगकर्ता को HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा।
  • HDFC बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके स्क्रीन पर आपको वेबसाइट का होम पेज दिखाई देगा।
  • अब आपको इस पेज पर LOGIN का विकल्प दिखाई देगा।
  • आपको LOGIN का चयन करना है।
  • लॉगिन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा
  • यहाँ पर आपको NET BANKING को क्लिक करके LOGIN बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको CONTINUE TO THE NEW LOGIN PAGE FOR NETBANKING वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको LOGIN TO NETBANKING वाले पेज पर कस्टमर आईडी /यूजर आईडी (ऑनलाइन अकाउंट खोलने पर आपको प्राप्त कस्टमर आईडी या ब्रांच में जाकर यदि अकाउंट खुलवाया है तो वहां से प्राप्त वेलकम किट में आपको कस्टमर आईडी प्राप्त हुयी होगी )को डालना होगा।
  • इसके बाद आपको कंटिन्यू (CONTINUE) बटन पर क्लिक करना है।
  • CONTINUE बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया इंटरफ़ेस खुलेगा।
  • यहाँ पर आपको पासवर्ड /पिन को डालना होगा।
  • इसके बाद LOGIN बटन पर क्लिक कर दें।

इस प्रकार से आप HDFC Net Banking Login कर सकते हैं।

HDFC बैंक से संबंधित Apps और उनके डाउनलोड लिंक्स :-

क्रम संख्याएप का नाम App के डाउनलोड लिंक्स
1HDFC Bank MobileBanking Appडाउनलोड करें
2HDFC Bank e Tokenडाउनलोड करें
3Loan Assist – Quick Bank Loansडाउनलोड करें
4HDFC Bank Vahan Gyanडाउनलोड करें
5HDFC Bank Smart Hub Appडाउनलोड करें
6Insta Savings & Salary Accountडाउनलोड करें
7HDFC Bank -Warehouse Commodity Financeडाउनलोड करें
8HDFC Bank eKisaan Dhanडाउनलोड करें
9HDFC Bank Corporate Mobile bankingडाउनलोड करें
10PFMS-HDFC BANKडाउनलोड करें
11VIDC Dashboardडाउनलोड करें
12Trade Finance on Mobileडाउनलोड करें
13HDFC Bank IRडाउनलोड करें

HDFC Net Banking से सम्बन्धित सवाल जबाब –

HDFC की स्थापना कब हुई ?

साल 1994 में HDFC की स्थापना हुई।

एचडीएफसी नेट बैंकिंग से फण्ड ट्रांसफर कैसे करें ?

इसके लिए आपको HDFC की ऑफिसियल साइट पाए जाना होगा होम पेज पर आपको FUND TRANSFER पर क्लिक करना है तथा पूछी गयी जानकारियों को भर देना है।

HDFC नेट बैंकिंग ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

इसके लिए आपको HDFC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है पंजीकरण की प्रक्रिया को हमारे द्वारा आर्टिकल में स्टेप-बाई -स्टेप बताया गया है।

HDFC बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से ग्राहक किन बीमा का लाभ उठा पाएंगे?

HDFC बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से ग्राहक इन बीमाओं का लाभ ले सकेंगे -जीवन बीमा, प्रोटेक्शन प्लान, बच्चों के लिए प्लान, हेल्थ प्लान,सामान्य बीमा, मोटर बीमा, स्वास्थ्य बीमा, होम इंश्योरेंस,यात्रा बीमा,गंभीर बीमारी के लिए, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, रिटायरमेंट प्लान आदि।

यह भी देखें(गिरवी ऋण) Mortgage Loan - How to Apply - Interest Rate

(गिरवी ऋण) Mortgage Loan - How to Apply - Interest Rate

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें