हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट | HNBGU Result Check B.A B.Sc. B.Com, MA, M.Sc. M.Com

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी द्वारा यूजी और पीजी (पोस्ट ग्रजुऐशन) पाठ्यक्रम B.A B.Sc. B.Com, MA, M.Sc. M.Com के रिजल्ट (HNBGU Result) ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। HNBGU हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाती है जो की सेमेस्टर पर आधारित होती हैं। हर समेस्टर की परीक्षाएं को 6 महीने के अंतराल में करवाया जाता है। जो भी उम्मीदवार सेमेस्टर परीक्षाओं में शामिल हुए हैं। वे Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University की ऑफिसियल वेबसाइट online.hnbgu.ac.in पर जाकर अपने सेमस्टर के रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक आवेदकों को आर्टिकल में भी दिया जा रहा है। सभी उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपने रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं।

हेमवती-नंदन-बहुगुणा-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट
हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट

Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University (एच एन बी) रिजल्ट को जल्द ही जारी कर दिए जायेगा। HNBGU द्वारा पहले सालाना परीक्षाओं का आयोजन किया जाता था परन्तु अब सेमेस्टर के आधार पर परीक्षाएं करवाई जाती हैं। हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। तभी आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे। HNBGU Result सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे- हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट ऑनलाइन चेक कैसे कर सकते हैं ? परिणाम जांच करने की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है आदि आर्टिकल में दिया जा रहा है। उम्मीदवार HNBGU रिजल्ट की पूरी जानकारी के लिए दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आर्टिकल हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट
यूनिवर्सिटी का नामHemvati Nandan Bahuguna Garhwal University
कोर्सB.A B.Sc. B.Com, MA, M.Sc. M.Com
रिजल्ट चेक करने का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटonline.hnbgu.ac.in

HNBGU Result Online ऐसे चेक करें

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को HNB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा आकर चेक करना होगा। HNBGU Result Check देखने की पूरी प्रक्रिया लेख में नीचे चरणों में दी गयी है। उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों को फॉलो कर के अपना रिजल्ट आसानी से चेक कर सकते हैं।

  • HNBGU Result Check करने के लिए सबसे पहले आपको Hemvati Nandan Bahuguna Garhwal University की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
  • अब आपको खुले हुए होम पेज में जिन कोर्सों का रिजल्ट जारी हुआ है उनका नोटिफिकेशन दिखाई देगा या नीचे सेमेस्टर के अनुसार दिए गए लिंक में से अपने सेमेस्टर का लिंक खोल को खोल सकते है। HNBGU-Result-Online-Check
  • अब आपके सामने एक लॉगिन पेज आ जायेगा यहां अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड को दर्ज करें। हेमवती-नंदन-बहुगुणा-यूनिवर्सिटी-रिजल्ट
  • लॉगिन आईडी पासवर्ड को भर लेने के बाद लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें ।
  • अब आपके सामने HNBGU का Student Information System का पेज खुल कर आ जायेगा
  • यहां आपके सामने सेमस्टर के ऑप्शन दिखाई आएंगे आपको जिस भी सेमेस्टर का रिजल्ट चेक करना है। HNBGU-Result-Link
  • उसका चुनाव करे फिर आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट खुल कर आ जायेगा।
  • अब उमीदवार अपना रिजल्ट को यहाँ से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

List of Courses whose result has been declared under CBCS

S.No.Course codeCourse Name
1101B.A. LL.B. Five Year Degree Course
2103B.Sc. (Forestry)
3104B.Sc. (Home Science)
4105B.Sc. (Horticulture)
5106Bachelor of Education (B.Ed.)
6107Bachelor of Physical Education
7108Bachelor of Law (LL.B.)
8109B.Sc.(Yogic Science)
9110Bachelor of Commerce
10120Bachelor of Arts
11140Bachelor of Science
12302Master of Arts (Ancient Indian History,
Culture & Archaeology)
13303Master of Arts (Defence & Strategic Studies)
14304Master of Arts (Drawing & Painting)
15305Master of Arts (Economics)
16306Master of Arts (Education)
17307Master of Arts (English)
18308Master of Arts (Geography)
19309Master of Arts (Hindi)
20310Master of Arts (History)
21311Master of Arts (Home Science)
22312Master of Arts (Mass Communication)
23313Master of Arts (Mathematics)
24314Master of Arts (Music)
25316Master of Arts (Political Science)
26317Master of Arts (Psychology)
27318Master of Arts (Sanskrit)
28319Master of Arts (Sociology)
29320Master of Arts (Statistics)
30321Master of Arts (Theater)
31322Master of Commerce
32323Master of Extension Education
33324Master of Law (LL.M.)
34325Master of Science (Ag.) Seed Science & Technology
35326Master of Science (Anthropology)
36327Master of Science (Biochemistry)
37328Master of Science (Biotechnology)
38329Master of Science (Botany)
39330Master of Science (Chemistry)
40331Master of Science (Defence & Strategic Studies)
41332Master of Science (Environmental Sciences)
42333Master of Science (Forestry)
43334Master of Science (Geography)
44335Master of Science (Geology)
45336Master of Science (Himalayan Aquatic Biodiversity)
46337Master of Science (Home Science Food and Nutrition)
47338Master of Science (Horticulture)
48339Master of Science (Mathematics)
49340Master of Science (Medicinal & Aromatic Plants)
50341Master of Science (Microbiology)
51342Master of Science (Pharmaceutical Chemistry)
52343Master of Science (Physics)
53344Master of Science (Remote Sensing and GIS Applications)
54345Master of Science (Rural Technology)
55346Master of Science (Statistics)
56348Master of Science (Zoology)
57349Master of Social Work
58350M.Ed.
59351M.P.Ed.
60352M.Sc. (Ag.) Agronomy
61353M. Sc. (Ag.) Ag. Botany
62360M.Tech.(Computer Science & Engineering )
63501B. TECH. (Computer Science & Engineering)
64502B. TECH. (Electronics & Communication Engineering)
65503B. TECH. (Information Technology)
66505B. TECH. (Mechanical Engineering)
67510Bachelor of Business Administration
68512Bachelor of Computer Application
69513Bachelor of Hotel Management
70515B.A.(Honours) Journalism and Mass Communication
71518Bachelor of Pharmacy
72520Bachelor of Science (Computer Science)
73521Bachelor of Science (Information Technology)
74705M.B.A. (Financial Management)
75706Master of Business Administration
76707MBA (International Business)
77708Master of Computer Applications
78711Master of Pharmacy (Pharmaceutics)
79712Master of Science (Information Technology)
80713Master of Science (Computer Science)
81714M.B.A. in Tourism
82715Master of Arts (M.A.) in Yogic Science
83716M.B.A. (Human Resource Development)
84801P. G. Diploma in Business Administration
85803P. G. Diploma in Yogic Science
86804Post Graduate Diploma in Nutrition and Dietetics
87813P.G.D. in Tourism and Elementary Hoteliering
88816Post Graduate Diploma in Journalism

HNBGU Result Link All Semester

S.No.SemesterResult Link
1HNBGU 2nd Semester ResultCheck Here
2HNBGU 4th Semester ResultCheck Here
3HNBGU 6th Semester ResultCheck Here
4HNBGU 8th Semester ResultCheck Here
5HNBGU 10th Semester ResultCheck Here

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट में प्राप्त जानकारी

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University Result में जो जानकारियां प्राप्त होनी है उनकी सूची नीचे लेख में दी जा रही है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • उम्मीदवार का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • ग्रेड
  • विषयों का नाम
  • प्रैक्टिकल विषयों का नाम
  • प्राप्तांक
  • यूनिवर्सिटी का नाम
HNBGU सेमेस्टर रिजल्ट

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी B.A B.Sc. B.Com ,MA, M.Sc. M.Com आदि अन्य पाठ्यक्रमों का आयोजन करती हैं। इन सभी कोर्सों की परीक्षाएं सेमेस्टर आधारित होती हैं। तीन वर्षीय कोर्स में 6 सेमेस्टर होने है। हर साल 6 महीने में परीक्षा होने के बाद पाठ्यक्रम को बदला जाता है। एक बार लॉगिन आईडी डालने के बाद उम्मीदवार हर सब्जेक्ट का रिजल्ट को आसानी से चेक कर सकते हैं।

HNBGU वार्षिक रिजल्ट

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University द्वारा वार्षिक कोर्सों की परीक्षाएं साल में एक बार करवाई जाती हैं। उनके परीक्षा रिजल्ट को एक ही बार जारी किया जाता है। वार्षिक परीक्षाएं देने वाले उम्मीदवार भी HNBGU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए फॉर्म भरते समय अपने जो यूजर आईडी बनाई और जो पासवर्ड डाला हो उसकी आवश्यकता होती है उसे दर्ज करने के बाद ही आप अपना परीक्षा परिणाम को देख सकते हैं।

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी (Hemwati Nandan Bahuguna University) की स्थापना 1973 में की गयी थी। विश्वविद्यालय का नाम उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हेमवती नंदन बहुगुणा के नाम पर रखा गया है । यह विश्वविद्यालय पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल उत्तराखंड में स्थित हैं। HNBGU में यूजी पीजी कोर्स कोर्स करवाए जाते हैं। इसके अलावा भी यहाँ बहुत से प्रोफेशनल कोर्सेज भी करवाए जाते हैं। इसे एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्ज़ा प्राप्त हुआ है। यह यूनिवर्सिटी भारत के दस बड़े विश्वविद्यालयों में से एक विश्वविद्यालय है।

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी सम्बन्धित प्रश्न उत्तर

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University Result कैसे चेक कर सकते हैं।

HNBGU रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक करना होगा। रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रक्रिया लेख में भी दी गयी है।

एचएनबीजीयू द्वारा कौन से कोर्सों के रिजल्ट जारी किये गए है ?

यह भी देखेंमुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड - Mukhyamantri Vatsalya Scheme

मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना उत्तराखंड | Mukhyamantri Vatsalya Scheme

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी द्वारा बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमएससी, एमकॉम के रिजल्ट जल्द जारी किये जाएंगे।

HNBGU की ऑफिसियल वेबसाइट कौन सी है ?

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University की आधिकारिक वेबसाइट (ऑफिसियल वेबसाइट) online.hnbgu.ac.in है।

रिजल्ट चेक करने के लिए हमे कौन सा पासवर्ड डालना होता है ?

जब आप फॉर्म भरते है उस समय आप जो पासवर्ड दर्ज करते हैं उस पासवर्ड को डाल कर आप अपना रिजल्ट बड़ी ही आसानी से चेक कर सकते हैं।

हेमवती नंदन बहुगुणा यूनिवर्सिटी रिजल्ट में कौन-कौन सी जानकरियां प्राप्त होती हैं ?

रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, ग्रेड, जन्म तिथि, विषयों का नाम, प्रैक्टिकल विषयों का नाम, पिता का नाम, यूनिवर्सिटी का नाम, प्राप्तांक आदि जानकारियां प्राप्त होती हैं।

Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University कहाँ स्थित है ?

HNBGU पूरी जिले के श्रीनगर गढ़वाल पौड़ी में स्थित है।

यह भी देखेंउत्तराखंड बेरोजगार पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें । Hope Portal Registration form kaise bhare

उत्तराखंड बेरोजगार पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें