How to Apply UNI 1/3rd Card | UNI Credit Card Features, Benefits & How to Apply

How to Apply UNI 1/3rd Card : आज अपने लेख में हम आप को एक ऐसे कार्ड के बारे में बताएंगे जिसमें आप क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल करते हुए भी आप कई लाभ मुफ्त में उठा सकते हैं। UNI 1/3rd Card में आप को तीन माह तक के समय के अंदर खर्च की गयी ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

How to Apply UNI 1/3rd Card : आज अपने लेख में हम आप को एक ऐसे कार्ड के बारे में बताएंगे जिसमें आप क्रेडिट कार्ड की तरह इस्तेमाल करते हुए भी आप कई लाभ मुफ्त में उठा सकते हैं। UNI 1/3rd Card में आप को तीन माह तक के समय के अंदर खर्च की गयी राशि को तीन बराबर इन्सटॉलमेंट में पेमेंट करने की सुविधा देता है। यूनिक क्रेडिट कार्ड के जरिये अब वो नागरिक भी इसका उपयोग कर सकेंगे जो एक मुश्त रकम का भुगतान कर पाने में समर्थ नहीं थे। इसके अतिरिक्त आप को और भी बहुत से लाभ मिलते हैं, जिनके बारे में आप इस लेख में विस्तार से पढ़ सकते हैं।

यहाँ जानिये कैसे करें अप्लाई How to Apply UNI 1/3rd Card |के लिए
How to Apply UNI 1/3rd Card

जानिये UNI 1/3rd Card क्या है ?

बता दें कि UNI 1/3rd Card एक प्रकार का कार्ड है जिसके साथ आप क्रेडिट कार्ड की तरह शॉपिंग या अन्य अनेक तरह के पेमेंट कर सकते हैं। UNI Card को आरबीएल बैंक (RBL Bank), लिक्विलोन्स और स्टेट बैंक ऑफ मॉरीशस के सहयोग से यूनीऑर्बिट टेक्नोलॉजीज द्वारा लॉन्च किया गया है। इसका इस्तेमाल आप ऑफलाइन और ऑनलाइन पेमेंट हेतु, दोनों प्रकार से कर सकते हैं। इस कार्ड को वन थर्ड कार्ड (Uni 1/3 Card) भी बोलते हैं।

ऐसा इसलिए क्यूंकि यदि आप इस कार्ड से 30 हजार की खरीददारी करते हैं तो आप को इसे तीन इंस्टॉलमेंट में 10 – 10 हजार रूपए की धनराशि हर माह भुगतान करने की छूट होगी। साथ ही आप को किसी तरह का ब्याज या शुल्क भी नहीं देना होता है। वहीँ यदि आप इसका भुगतान एक बार में कर देते हैं तो इसके लिए आप को 1 % का निश्चित कैशबैक भी मिलता है।

यह भी पढ़े :- आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे देखें

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UNI Credit Card Features & Benefits/ UNI Card की विशेषताएं

यूएनआई कार्ड धारक उपभोक्ता को निम्नलिखित लाभ प्रदान किये जाएंगे।

  • सभी उपभोक्ताओं को जो इस कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें किसी प्रकार का भुगतान (आवेदन शुल्क ) नहीं करना होगा। (No Joining Fees )
  • यूएनआई कार्ड धारक को कार्ड रखने/ इस्तेमाल करने के लिए सालाना फीस आदि का भुगतान भी नहीं कर होता है। (No Annual Fees)
  • ये एक प्रकार से आजीवन निःशुल्क क्रेडिट कार्ड की तरह उपयोग हो सकता है।
  • कार्ड धारक क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान अगले 3 माह तक सम्मान 3 किश्तों में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भुगतान कर सकता है।
  • यदि उपभोक्ता पूरा भुगतान एकमुश्त कर देता है तो उसे 1% कैशबैक मिलता है।
  • इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के 5 मिनट के अंदर ही आप को डिजिटल कार्ड प्राप्त हो जाता है।
  • कार्ड के लिए आवेदन करते समय आप को सिर्फ दो ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
  • किस प्रकार के दस्तावेज या फॉर्म फिजिकल तौर पर जमा करने की बाध्यता नहीं है।
  • लगभग 99.9% मर्चेंट्स आउटलेट्स के पास Uni Pay 1/3 Card को स्वीकार किया जाता है।
    • विभिन्न स्टोरों पर यूएनआई कार्ड ऐप से स्कैन और भुगतान की सुविधा उपलब्ध।
    • सभी महत्वपूर्ण व आवश्यक वस्तुएं जैसे कि – किराने का सामान, फैशन, आपातकालीन बिल आदि के लिए भी इस कार्ड का उपयोग हो सकता है।
  • उपभोक्ता को सभी खुदरा खर्च करने पर 1 % का निश्चित कैशबैक प्राप्त होगा।
  • उपभोक्ता की जानकारी के बिना यदि अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है तो ऐसे में भी यूएनआई कार्ड उपभोक्ताओं को पैसे वापस मिलने की गारंटी भी मिलती है।
  • UNI 1/3rd Card के लिए न्यूनतम क्रेडिट सीमा 20 हजार रूपए है। वहीँ इस कार्ड पर अधिकतम क्रेडिट सीमा 6 लाख तक है. हालाँकि उपभोक्ता के सिबिल स्कोर के आधार पर इसका सटीक निर्धारण किया जाता है।
  • यूएनआई कार्ड में आप को एक अन्य सुरक्षा की सुविधा भी मिलती है। जैसे कि डेटा सुरक्षा और एन्क्रिप्शन भी मिलता है जिससे आप की सभी संवेदनशील जानकारी सुरक्षित रहे। इससे कोई भी इसका दुरूपयोग नहीं कर पाएगा।
  • आप की जानकारी के लिए बता दें कि बहुत जल्द UNI 1/3rd Card उपभोक्ताओं को अन्य सुविधाएं भी दी जाने वाली हैं। जैसे कि –
    • उपभोक्ता को 6 महीने, 9 महीने, 12 महीने और 18+ महीनों के लिए बिलों को किश्तों में विभाजित कर सकने की सुविधा दी जाएगी।
    • साथ ही उपभोक्ता को 3 महीने के लिए Zomato Pro की मेंबरशिप दी जा सकती है।

Documents For UNI 1/3rd Card

आप को UNI Card के लिए अप्लाई करने के लिए कुछ महत्वूर्ण दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। इन्हे आवश्यक रूप से जोड़े।

  1. पहला है आधार कार्ड (Aadhar Card) और
  2. दूसरा है आप का पैन कार्ड (PAN Card).

कौन कौन अप्लाई कर सकता है यूएनआई क्रेडिट कार्ड के लिए ? (Eligibility)

जो भी व्यक्ति यूएनआई क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का इच्छुक है उसे यहाँ बतायी गयी पात्रता ही पूरी करनी होंगी।

  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित है।
  • आवेदक भारतीय मूल का ही होना चाहिए। (ये कार्ड किसी भी अन्य देश की मुद्रा में भुगतान हेतु नहीं है। )
  • अप्लाई करते समय आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए। साथ ही आय भी स्थिर होना भी आवश्यक है।

UNI क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

आइये अब जानते हैं Uni Credit Card Apply करने की पूरी प्रक्रिया। आप यहाँ बताये गए प्रोसेस से अपने लिए यूएनआई कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • Uni Credit Card apply करने के लिए सबसे पहले आप को यूएनआई कार्ड की एप्लीकेशन पर जाना है।
  • इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले (Google Play Store) पर जाएँ।
  • सर्च बॉक्स में जाकर UNI 1/3rd Card टाइप करें और सर्च करें।
  • सही विकल्प का चुनाव करें और एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें।
  • Uni Credit Card की app को ओपन करें।
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर को निर्धारित स्थान पर टाइप करें। और फिर OK पर क्लिक करें।
  • अब आप के दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप निर्धारित स्थान पर दर्ज कर दें।
  • इसके बाद UNI Card Mobile App में पूछी गयी जानकारी को भरें।
  • जैसे कि – अपना नाम (Name), ईमेल आईडी (Email ID), पैन कार्ड (Pan Card) और परमानेंट एड्रेस (Permanent Address) आदि महत्वपूर्ण जानकारी डालें। और Next के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आप को अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और फिर Verify करें।
  • ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद Submit पर क्लिक कर दें।
  • अब आप का आवेदन Review में जाएगा।
  • वेरिफिकेशन के बाद कुछ ही दिनों में आप को यूनि क्रेडिट कार्ड (Uni Credit Card) भेज दिया जाएगा।

UNI 1/3rd Card से जुड़े प्रश्न उत्तर

UNI 1/3rd Card क्या है ?

यूएनआई कार्ड एक प्रकार का पे लेटर (Pay Later) कार्ड है। जिसमे आप द्वारा खर्च की गयी राशि को आप तीन महीने में और तीन इंस्टालमेंट के जरिये भुगतान कर सकते हैं। इस भुगतान पर आप को किसी प्रकार का ब्याज या शुल्क भी नहीं पड़ेगा।

क्या मैं तीसरे क्रेडिट कार्ड (UNI 1/3rd Card) के लिए आवेदन कर सकता हूं, जबकि मेरे पास पहले ही दो कार्ड हैं ?

जी हाँ आप ऐसा कर सकते हैं। आप एक से अधिक कार्ड रख सकते हैं।

क्या UNI 1/3rd Card एक क्रेडिट कार्ड है ?

तकनीकी तौर पर देखा जाए तो नहीं, ये एक क्रेडिट कार्ड नहीं है। हालांकि इसकी कार्य प्रणाली एक क्रेडिट कार्ड जैसी ही है।

UNI 1/3rd Card से क्या फायदा है और ये क्रेडिट कार्ड से अलग क्यों है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जिन उपभोक्ताओं के पास UNI 1/3rd Card है उन्हें बाकी क्रेडिट कार्ड के मुकाबले सबसे बड़ा लाभ ये मिलता है कि वो खर्च की गयी रकम को अगले तीन माह तक तीन इन्सटॉलमेंट के जरिये भुगतान कर सकते हैं। साथ ही उन्हें इसके लिए किसी प्रकार का ब्याज भी नहीं देना होता। इतना ही नहीं इसके लिए जॉइनिंग फीस से लेकर सालाना फीस आदि भी नहीं लगती।

UNI 1/3rd Card के लिए अप्लाई करने पर कितना चार्ज पड़ता है ?

आप की जानकारी के लिए बता दें कि इसके आवेदन के लिए आप को किसी प्रकार का भुगतान या फीस नहीं देनी होती है।

क्या कोई भी UNI Card के लिए अप्लाई कर सकता है ?

जी हाँ , कोई भी बालिग़ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो और क्रेडिट स्कोर भी अच्छा हो वो इस कार्ड अप्लाई कर सकता है

Uni credit card Customer Care number

यदि आप को UNI 1/3rd Card के सम्बन्ध में किसी प्रकार की जानकारी चाहिए या किसी प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो आप यहाँ दिए गए आधिकारिक ईमेल नंबर और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यहाँ संपर्क करने पर आप अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

Email : care@uni.club
Call : 080 6821 6821 (24*7)

आज इस लेख में आप को UNI 1/3rd Card के बारे में जानकारी दी गयी है। यदि आप ऐसे ही अन्य उपयोगी जानकारी पढ़ने के इच्छुक हैं तो हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ कर ऐसे ही अन्य लेखों को पढ़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment