How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga |[har ghar tiranga]

Har Ghar Tiranga अभियान में जुड़ने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट में तिरंगा ऐसे जोड़ें।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga: हमारे देश को आज़ाद हुए 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं और पूरा देश आज़ादी की 76वीं वर्षगांठ को ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मना रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम में सभी देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में जुड़ने की अपील की है और साथ ही सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स में तिरंगा लगाने को कहा है। पीएम मोदी जी ने अपने ट्विटर की प्रोफाइल पिक्चर को तिरंगे से बदल दिया है और सभी देशवासियों को इस मुहीम का हिस्सा बनने की अपील की है। तिरंगे हम सभी देशवासियों के लिए एक गौरव का प्रतीक है। यह हमारी राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करता है और यह हमारी आकांक्षाओं तथा आशाओं का प्रतीक है।

Har Ghar Tiranga Certificate [ Download]

How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga
How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga

सभी देशवासियों को Har Ghar Tiranga अभियान में जुड़ने के लिए 9 से 15 अगस्त 2024 के बीच अपने घरों में तिरंगे फहराकर इस अभियान में शामिल होना है और 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगा लगाना है। तिरंगा महोत्सव एक सामूहिक आंदोलन है। सभी को इसके लिए आगे आना चाहिए। तिरंगा देश की शान है यह हम भारतीयों को जोड़ता हैं और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है। मेरी भी आप सभी से अपील है कि आप भी इसका हिस्सा बने और अपने तिरंगे को फहराएं।

Facebook Profile पर तिरंगा ऐसे लगाएं।

अगर आप अपने Facebook Profile पर तिरंगा लगाना चाहते हैं और आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को तिरंगे से रंगना चाहते हैं तो आपको नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • सबसे पहले आपको किसी तिरंगे की पिक्चर को डाउनलोड करना होगा।
  • आप इसके लिए गूगल पर जाकर अपनी मनपसंद तिरंगे की इमेज को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • फिर आप अपने मोबाइल की एप खोलकर अपना Account login करें।
  • अब आपको Profile सेक्शन में जाकर अपनी लगी हुई प्रोफाइल दिखेगी।
  • यहाँ पर नीचे एक छोटा सा केमरे का आइकॉन बना हुआ है। इसपर क्लिक करना है।
How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga |[har ghar tiranga]
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने गैलरी में से तिरंगे की इमेज को सेलेक्ट करना है।
  • सेलेक्ट करते ही आपकी डीपी (प्रोफाइल) तिरंगे में बदल जाएगी।

Instagram Profile पर तिरंगा ऐसे लगाएं।

अगर आप अपने Instagram Profile पर तिरंगा लगाना चाहते हैं और आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को तिरंगे से रंगना चाहते हैं तो आपको नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Instagram App ओपन करें।
  • अब आपको नीचे राइट कार्नर पर Profile Icon का ऑप्शन दिखेगा उसे सेलेक्ट करें।
How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga
  • अब अपनी Profile खुल जाएगी और आपको Edit Profile का ऑप्शन दिखेगा।
  • एडिट प्रोफाइल पर क्लिक्स करने के बाद आपके सामने Change Profile Photo का ऑप्शन आएगा।
  • अब आपको तिरंगे की फोटो को सेलेक्ट करना है और आपकी डीपी अब तिरंगे में बाद जाएगी।

Twitter Profile पर तिरंगा ऐसे लगाएं।

अगर आप अपने Twitter Profile पर तिरंगा लगाना चाहते हैं और आज़ादी के इस अमृत महोत्सव को तिरंगे से रंगना चाहते हैं तो आपको नीचे गए स्टेप्स को फॉलो करना है-

यह भी देखेंरबी और खरीफ फसलों के बीच अंतर - Difference Between Rabi and Kharif Crops

रबी और खरीफ फसलों के बीच अंतर - Difference Between Rabi and Kharif Crops

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Twitter App ओपन करें।
  • अब आप इसमें Profile सेक्शन में जाएँ और Profile Picture पर क्लिक करें।
  • प्रोफाइल पिक्चर के दांई और आपको Profile Edit का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें।
How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga
  • अब आप गैलरी से तिरंगे को सेलेक्ट करके अपनी डीपी तिरंगे में बदल सकते हैं।
How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga |[har ghar tiranga]
How to Change Facebook Profile Picture to Tiranga |[har ghar tiranga]

Profile पर Tiranga लगाने से सम्बंधित प्रश्न

आजादी का अमृत महोत्सव क्या है ?

आजादी के 75 साल पूरे होने की ख़ुशी में मोदी सरकार यह महोत्सव मनाया जा रहा है।

facebook profile पर तिरंगा कैसे लगाना है ?

फेसबुक प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन में जा के चेंज प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा फिर आसानी से आप तिरंगा सेलेक्ट करके अपनी डीपी चेंज कर सकते हैं।

हर घर तिरंगा अभियान क्या है ?

प्रधानमंत्री द्वारा हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत हुई है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि देश नागरिक देश के झंडे के प्रति सम्मान करे और इस मुहीम के तहत सभी देशवासियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे की प्रोफाइल लगाने की अपील की है।

Instagram profile पर तिरंगा कैसे लगाना है

इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने के लिए आपको प्रोफाइल सेक्शन में जा के चेंज प्रोफाइल फोटो का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा फिर आसानी से आप तिरंगा सेलेक्ट करके अपनी डीपी चेंज कर सकते हैं।

यह भी देखेंShort story in Hindi with Moral: नैतिक कहानी

Short story in Hindi with Moral: नैतिक कहानी

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें