कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत में निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाली एक सरकारी संस्था है जिसके तहत कर्मचारी की सैलरी से हर महीने पीएफ कटौती की जाती है जो कि पीएफ अकाउंट में जमा होती है। EPFO पोर्टल पर आप अपना यूएएन नंबर एवं पासवर्ड डालकर अपने पीएफ खाते के अंशदान एवं सम्पूर्ण विवरण को देख सकते है। पीएफ से जुड़ी कोई भी जानकारी आप epfindia.gov.in पोर्टल पर घर बैठे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आज हम इस लेख में पीएफ क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें? (How to check PF Claim Status) से सम्बंधित प्रत्येक जानकारी को बताने जा रहें हैं, इच्छुक नागरिक जो भी इस यह जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं वे इस आर्टिकल के लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
पीएफ क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएफ क्लेम का स्टेटस चेक करने का तरीका हम नीचे निम्न प्रकार से बताने जा रहें है।
- सबसे पहले आपको UAN पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर विजिट करना है।
- अब आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड डालना है तथा login के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें आपको Online Services का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करते ही एक ड्रापडाउन सूची खुलकर आ जाएगी।
- अब आपको ड्रापडाउन सूची में Track claim status का एक विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर पुराने सभी claims के टाइप, क्लेम की तारीख एवं उनकी जितनी भी प्रक्रिया थी उसकी सूची आ जाएगी जो आप देख सकते हैं।
- अब आपको जिस भी क्लेम डिटेल की जानकारी जाननी है उसके लास्ट में आपको view pdf के विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के पश्चात आप अपने क्लेम की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- पीडीएफ फाइल देखने पर आपको, नाम, आवेदन का कारण, पैन नंबर, नौकरी ज्वाइन करने की डेट, नौकरी छोड़ने की डेट, एड्रेस आदि सम्बंधित जानकारी आप देख सकते है।
यह भी देखें- पीएफ अकाउंट में एग्जिट डेट कैसे डालें- PF में Date of Exit
उमंग ऐप के माध्यम से पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें
सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए Umang App को जारी किया गया है इसमें कोई भी कर्मचारी अपने घर बैठे अपने पीएफ क्लेम स्टेटस से सम्बंधित कोई भी जानकारी ले सकता है। उमंग ऐप पर किस तरह से स्टेटस चेक करें इसकी जानकारी हमने नीचे निम्न प्रकार से की है।
- कर्मचारी को सर्वप्रथम अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर प्ले स्टोर के जरिये उमंग ऐप को इंस्टॉल करके डाउनलोड कर देना है।
- अब आपको इसके सर्च बॉक्स ईपीएफओ को सर्च करना है।
- EPFO के लोगो पर क्लिक करके आपको कई सेवाओं की लिस्ट देखने को मिलेगी।
- इनमें से आपको Employee centric services के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको नए पेज में Track Claim के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपको नए पेज में खाली बॉक्स के यूएएन नंबर को दर्ज करना है और गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस आपको ओटीपी बॉक्स में ओटीपी को दर्ज करना है और लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दीजिये।
- अब नए पेज पर आपके सम्पूर्ण क्लेम्स डिटेल खुलकर आ जाएंगे आप इनके स्टेटस चेक कर सकते है।
यह भी देखें- पीएफ पेंशन का पैसा कैसे निकाले?
एसएमएस के माध्यम से पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करें
ध्यान रहें कि आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही एसएमएस प्रक्रिया पूर्ण करनी है तभी जाकर आप अपना क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस फ़ोन नंबर 7738299899 पर अपने मोबाइल के एसएमएस बॉक्स में EPFOHO UAN ENG मैसेज टाइप करना है और इस बताए हुए नंबर पर सेंड कर देना है। कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज प्राप्त होगा इसमें आपके पीएफ क्लेम स्टेटस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी हुई होगी आप देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपको 10 भाषाओं की सुविधा भी दी गई है जिसमें आप अपनी मनपसंदीदा भाषा में क्लिक करके मैसेज प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी देखें- VPF क्या होता है? इसमें पैसा जमा करने के क्या फायदे हैं?
पीएफ क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें से जुड़े प्रश्न/उत्तर
पीएफ क्लेम का स्टेटस कैसे चेक किया जाता है?
पीएफ क्लेम स्टेटस चेक करने के लिए आपको यूएएन पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर जाकर क्लिक करना है।
क्या एसएमएस के माध्यम से हम अपना क्लेम स्टेटस चेक कर सकते हैं?
जी हाँ, हमने अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG मैसेज टाइप करके सेंड करना हैं इसके पश्चात आपके फ़ोन में मैसेज के जरिये पीएफ क्लेम की जानकारी आ जाएगी।
कर्मचारी की सैलरी से कितने प्रतिशत पीएफ राशि कटती है?
कर्मचारी की सैलरी से प्रत्येक महीने 12 प्रतिशत तक की पीएफ राशि कटती है इसके साथ ही नियोक्ता द्वारा भी इतना ही योगदान दिया जाता है जो कि पीएफ अकाउंट में जमा होता है?
उमंग ऐप कैसे डाउनलोड करें?
आप उमंग ऐप को प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
मिस्ड कॉल करके कैसे ईपीएफ क्लेम स्टेटस की जाँच करें?
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 011-22901406 पर एक मिस्ड कॉल देनी है उसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस प्राप्त होगा इसमें आपको सम्पूर्ण ईपीएफ क्लेम स्टेटस की जानकारी प्राप्त होगी।
How to check PF Claim Status से जुड़ी प्रत्येक जानकारी हमने इस लेख में साझा कर दी है यदि आपको इस लेख दे जुड़ी और जानकारी या कोई प्रश्न पूछना है तो आप नीचे दिए हुए कमेंट सेक्शन में अपना प्रश्न लिख सकते हैं हम कोशिश करेंगे कि आपके प्रश्नों का उत्तर जल्द दे पाएं। इसी तरह के अन्य लेखों की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी साइट से जुड़े रह सकते हैं। आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो और लेख से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने में आपको सहायता प्राप्त हुई हो धन्यवाद।