Academic Bank of Credit (ABC) – How to create ABC ID card in digilocker in hindi

शिक्षा किसी भी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। वहां के नागरिकों के शिक्षा पर देश का विकास निर्भर करता है। ऐसे ही समय के साथ साथ शिक्षा में बदलाव या नवीनीकरण भी आवश्यक होता है। इसी के आधार पर हमारे देश में भी केंद्र सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति को लागू किया है। ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

शिक्षा किसी भी देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। वहां के नागरिकों के शिक्षा पर देश का विकास निर्भर करता है। ऐसे ही समय के साथ साथ शिक्षा में बदलाव या नवीनीकरण भी आवश्यक होता है।

इसी के आधार पर हमारे देश में भी केंद्र सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति को लागू किया है। इस नयी शिक्षा नीति से न सिर्फ शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी होगी बल्कि गुणवत्ता के मामले में भी सुधार होगा। इसी शिक्षा नीति के तहत Academic Bank of Credit (ABC) को भी लागू किया गया है। इस सिस्टम के जरिये सभी विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

Academic Bank of Credit (ABC) - How to create ABC ID card in digilocker in hindi
Academic Bank of Credit (ABC) – How to create ABC ID card in digilocker in hindi

आज इस लेख में हम आप को अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स स्कीम के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। जैसे कि ABC ID card क्या है और इस स्कीम के तहत अपनी आईडी कैसे बनाएं आदि अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां आप को इस लेख में मिल जाएंगी। जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।

Academic Bank of Credit (ABC) Scheme

एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ स्कीम  हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने की है। ये स्कीम नयी शिक्षा नीति के तहत शुरू की गयी है जिसका सीधा लाभ शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को मिलता है। विशेषकर ये स्कीम उन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगी जिन्हे अपनी पढाई किन्ही कारणों के चलते बीच में छोड़ देते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को इस स्कीम के जरिये अपनी छोड़ी हुई पढ़ाई को फिर से वहीँ से शुरू करने का अवसर मिलता है। इसके लिए उन्हें फिर से अपनी पढ़ाई शुरू नहीं करनी होती।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

इस स्कीम Academic Bank of Credit (ABC) Scheme का लाभ वो छात्र ही उठा सकेंगे जिनके शिक्षण संस्थान यूजीसी के अंतर्गत मान्यताप्राप्त हों और साथ ही उन्होंने स्कीम के तहत अपना पंजीकरण कराया हो। तभी इस संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।

यहाँ समझिये क्या होता है एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट (ABC)

Academic Bank of Credit (ABC) एक प्रकार का वर्चुअल स्टोर हाउस है, जिस में सभी विद्यार्थियों का डेटा रिकॉर्ड होगा। ध्यान दिला दें कि जिन संस्थानों ने अपना पंजीकरण / रजिस्ट्रेशन एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट स्कीम में कराया होगा, उन्ही संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को ये सुविधा प्राप्त होगी। उन्ही के रिकॉर्ड्स स्टोर होंगे। साथ ही बता दें कि स्कीम के तहत संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराये गए विद्यार्थियों के डेटा को ही स्टोर किया जाएगा तथा वे ही मान्य होंगे। Academic Bank of Credit (ABC) एक कमर्शियल बैंक की तरह कार्य करेगा जिसके ग्राहक विद्यार्थी होंगे।

जैसे कि लेख में बताया गया है कि इसका लाभ उन छात्रों को प्राप्त होगा जो बीच में पढाई छोड़ देते हैं। यदि छात्र अपनी पढ़ाई छोड़ते हैं तो उन्हें उनके कोर्स के दौरान के समयावधि के अनुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्रदान की जाएगी। जैसे कि – अगर किसी छात्र ने फर्स्ट ईयर के बाद पढाई छोड़ी है तो उसे एक साल का सर्टिफिकेट, सेकंड ईयर के बाद डिप्लोमा और तीन साल पर डिग्री प्रदान की जाएगी।

जानिये कैसे काम करेगा एकेडमिक बैंक?

Academic Bank of Credit में सभी विद्यार्थियों का अकाउंट खोला जाएगा। जिसके बाद उन सभी को एक विशेष आईडी मिलेगी और उन्हें स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) का पालन करना होगा। छात्रों के इन शैक्षणिक खाते (Academic Account) में संबंधित संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को उनके पाठ्यक्रम के लिए क्रेडिट प्रदान किया जाएगा। ABC के तहत छात्रों को अपने सुविधनुसार पढाई पूरी करने की छूट दी जाएगी। जैसे कि यदि विद्यार्थी ABC खाता है और वो पढ़ाई छोड़ने के बाद फिर से अपनी पढ़ाई शुरू करना चाहता है तो उसे ऐसा करने की परमिशन दी जाएगी। इस प्रकार विद्यार्थियों के पास कॉलेज में Multiple Entry और Exit की सुविधा दी जाएगी। ABC में स्टोर क्रेडिट की अधिकतम शेल्फ लाइफ 7 साल होगी। 7 साल के बाद इसका फायदा नहीं मिलेगा। 

Academic Bank of Credit Registration Process

  • सबसे पहले आप को Academic Bank of Credit की आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • होम पेज पर My Account सेक्शन में “Student” के विकल्प पर क्लिक करें। Academic Bank of Credit Registration Process
  • अब आप को स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन/ लॉगिन मेन्यू का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहाँ “New User” पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आप को स्टूडेंट रजिस्ट्रशन फॉर्म (Student Registration Form) मिलेगा।
  • पूछी गयी सभी जानकारियों को दर्ज करें।
  • जिन विद्यार्थियों के पास पहले से अकाउंट है तो वह सीधे ही लॉगिन कर सकते है। Academic Bank of Credit Registration Process
  • विद्यार्थी को अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/यूजर नेम में से किसी भी एक की जानकारी दर्ज करनी है और फिर Academic Bank of Credit के होम पेज पर Student’s Login की प्रक्रिया को पूरा करने हेतु “Sign In With OTP” बटन को प्रेस कर दें।
  • इस प्रकार आप की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

How to create ABC ID card in Digi locker in Hindi

  • सबसे पहले Academic Bank of Credit Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आप को Account सेक्शन में दिए गए विकल्पों में से “Student” का चुनाव करना है।
  • अब अपने मोबाइल नंबर/ आधार नंबर/यूजर नेम में सेकिसी एक की जानकारी दर्ज़ करने के बाद “Sign In” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना मोबाइल नंबर टाइप करके “Generate OTP” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर पर मिलने वाले OTP को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और सत्यापित करें।
  • अगले पेज पर आप को अपना नाम, जन्मतिथि, लिंग, यूजर नाम, पिन आदि जानकारी भरने के बाद I Agree पर टिक मार्क करने के बाद “Verifiy” पर क्लिक करना है।
  • अब आप को आधार नंबर को दर्ज करके अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए “Continue” पर क्लिक करना है।
  • अब आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा जिसे निर्धारित स्थान पर टाइप करें और “सबमिट” बटन दबाकर वेरीफाई करें।
  • अब आपको ABC ID कार्ड के सफलतापूर्वक बनने का मैसेज मिल जाएगा।

Academic Bank of Credit से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

अकैडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट की शुरआत किसके लिए की गयी है।

Academic Bank of Credit की शुरुआत करने से विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। जिन्हे ध्यान में रखकर इस स्कीम की शुरुआत की गयी है।

Academic Bank of Credit क्या है ?

ये एक प्रकार का वर्चुअल स्टोर हाउस है, जिस में सभी विद्यार्थियों का डेटा रिकॉर्ड होता है। इसके आधार पर 7 साल के अंदर कभी भी अपनी पढाई के लिए दुबारा शुरुआत कर सकते है।

Academic Bank of Credit की शुरुआत कब की गयी है ?

अकैडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट की शुरुआत वर्ष 2021 में की गयी है।

अकैडमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट से छात्रों को क्या लाभ मिलेगा ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Academic Bank of Credit से छत्रों को पढाई छोड़ने के बाद फिर से अपनी पढ़ाई को वही से शुरू करने का फायदा मिलेगा जहाँ से उन्होंने अपनी पढाई को छोड़ा था।

Photo of author

Leave a Comment