बिहार राशन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें – How To Download Ration Card in Bihar

जैसे की आप सब जानते ही है की हमारे लिए राशन कार्ड कितना जरुरी है। इसलिए यदि अभी आपने अपना राशन कार्ड नहीं बनाया है तो आप इसके लिए जल्द ही आवेदन कर ले। यदि आपने बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते है की किस प्रकार आप अपने आवेदन ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जैसे की आप सब जानते ही है की हमारे लिए राशन कार्ड कितना जरुरी है। इसलिए यदि अभी आपने अपना राशन कार्ड नहीं बनाया है तो आप इसके लिए जल्द ही आवेदन कर ले।

यदि आपने बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप जानना चाहते है की किस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति जाँच सकते हो और आप अपने बिहार राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें तो आज हम अपने आर्टिकल में बताने वाले है की आप किस प्रकार घर बैठे Bihar Ration Card Download कर सकते हो।

बिहार राशन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें - How To Download Ration Card in Bihar
How To Download Ration Card in Bihar – बिहार राशन कार्ड ऐसे डाउनलोड करें

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड 2023

राशन कार्ड की 4 श्रेणियाँ होती है एपीएल, बीपीएल, और एएवाय, और अन्न पूर्ण आपको बता दे की 2011 की जनगणना के आर्थिक स्थिति अनुसार ये कार्ड बनाये जाते है।

आपको बता दे राशन कार्ड बनाना बहुत जरुरी होता है। हम किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन करते है तो उसमें दस्तावेज के रूप में राशन कार्ड को जमा करना होता है। और आपको सरकार द्वारा सस्ते गल्ले की दुकान से कम दाम में राशन मुहैया कराई जाती है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

यदि आप भी अपना राशन कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से घर बैठे ही बिहार राशन कार्ड (ration card download bihar) डाउनलोड कर सकते है।

Ration Card Download Bihar ये है पूरा प्रोसेस

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड
  • आपको इस पेज में अपने जिले का चयन करना होगा और शो पर क्लिक कर दे।
bihar-rashn-card-download-kaise-kre
  • आपको देखना है की आप ग्रामीण से है या शहरी इलाके से है अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में आते है तो रूरल पर क्लिक करे और यदि आप शहरी क्षेत्र से है तो urban पर क्लिक करे।
bihar-rashn-card-online-download
  • आपको अपने ब्लॉक पर क्लिक करना होगा। जिस भी ब्लॉक में आप निवास करते है।
bihar-rashn-card-2020-download
  • उसके बाद आपके ब्लॉक में जितनी ग्राम पंचायते आती है उनकी लिस्ट आ जायेगी।
बिहार राशन कार्ड
  • आपको अपनी पंचायत का चयन करना होगा और चयन करने के बाद आपको एक नए पेज पर विलेज पर क्लिक करना होगा
bihar-rashn-card-download-2020
  • विलेज पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नए पेज में आपके इलाके में जितने भी लोगो ने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया हो उनकी सूची आ जायेगी आपको सूची में अपना नाम ढूंढ़ना होगा।

bihar-राशन कार्ड - डाउनलोड
  • इसके बाद जैसे ही आपको अपना नाम मिलेगा आप अपने राशन कार्ड के नंबर पर क्लिक करे आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आ जायेगा।
bihar-rashn-card-online-डाउनलोड

अब आप चाहे तो अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर ले या प्रिंट पेज पर क्लीक करके आप अपने राशन कार्ड का प्रिंट निकल सकते है।

बिहार-राशन-कार्ड-डाउनलोड

बिहार राशन कार्ड मई 2023 अपडेट

केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले खाद्य मंत्रालय के तहत फ़ूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी है। ये एडवाइजरी देश के सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों के लिए जारी की गयी है। इसमें केंद्र सरकार ने जल्द से जल्द सभी पात्र लोगों के लिए राशन कार्ड मुहैय्या कराने के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाने के निर्देश दिए हैं। इसमें उन सभी लोगों के राशन कार्ड बनवाये जाएंगे जो समाज के गरीब, कमज़ोर और वंचित वर्ग में आते हैं।

फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की और से जारी एडवाइजरी में कहा गया है की कोविड-19 के दौरान बहुत से ऐसे जरूरतमंद लोग हैं जो इस दौरान मिलने वाली सहयता से वंचित रह गए हैं। ऐसा राशन कार्ड न होने के चलते हुए है , इसलिए एडवाइजरी में राज्य कर केंद्र शासित प्रदेशों को ये निर्देश दिए हैं की वो जल्द से

जल्द एक स्पेशल ड्राइव चलाएं और इसके माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों तक अपनी पहुंच बनाएं और उनके राशन कार्ड बनवाएं।

बिहार राशन कार्ड फ़रवरी अपडेट

मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने लॉक डाउन के चलते राज्य के चालीस लाख राशन कार्डधारकों को एक-एक हजार रूपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है यह सहायता राशि कार्ड धारक के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी जिससे राज्य के गरीब नागरिक जरुरत का सामान आदि खरीद सकें, भुगतान का स्टेटस आप आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।

बिहार राशन कार्ड

How To Download Ration Card in Bihar

आर्टिकलबिहार राशन कार्ड डाउनलोड
प्राधिकरणबिहार राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति
निगम लिमिटेड, बिहार सरकार
विभागबिहार खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण
साल2023
आधिकारिक वेबसाइटsfc.bihar.gov.in

बिहार राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज –

  • परिवार के मुखिया का एक फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पहचान पत्र
बिहार राशन कार्ड के लिए पात्रता
  • आवेदक बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
  • जिनकी अभी कुछ महीने पहले शादी हो हुई है वे राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • यदि कोई व्यक्ति राशन कार्ड के लिए आवेदन कर रहा है तो उसके पास पहले से राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
बिहार-राशन-कार्ड-डाउनलोड

बिहार राशन कार्ड के लाभ

  • यदि आपके पास राशन कार्ड है तो सरकार द्वारा आपको कम दाम में राशन मुहैया कराई जाएगी।
  • राशन कार्ड से व्यक्ति सभी सरकारी स्कीमों से जुड़ी सेवाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते है
  • राज्य में उपस्थित सभी नागरिकों के लिए सरकार के द्वारा उनकी आर्थिक वर्ग के आधार पर राशन कार्ड को विभाजित किया गया है जिसके तहत उन्हें अलग-अलग रूप में राशन लेने का लाभ प्राप्त होता है।
  • नागरिकों तक कम मूल्य दर में राशन उपलब्ध करवाने के लिए यह एक विशेष प्रकार का महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
  • यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया वह वैध दस्तावेज है जिसका प्रयोग नागरिक कोई भी सेवा का लाभ प्राप्त करने के लिए कर सकते है।
  • सरकारी दस्तावेज बनाने के लिए आपको पहले अपना राशन कार्ड की प्रतिलिपि देनी होती है।
  • यदि आपको देश से बाहर कही जाना है तो राशन कार्ड की सहायता से आप अपना पासपोर्ट बना सकते है।
  • यदि आप गैस कनेक्शन या बिजली का कनेक्शन कुछ भी लेते है तो पहले आपको कार्यालय में अपना राशन कार्ड दिखाना होगा।
  • यदि आप अंत्योदय कार्ड धारक है तो आपके बच्चे को स्कूल में छात्रवृति प्रदान की जायेगी। और कॉलेज में निशुल्क दाखिला भी दिया जाता है।
  • राशन कार्ड होने से आपके पास बिहार राज्य की नागरिकता होने का प्रमाण देता है।

बिहार राशन कार्ड के प्रकार

  • बीपीएल राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड उन उम्मीदवारों के बनाये जाते है जिनकी सालाना आय 24 हजार से कम हो। इन कार्ड को लाल रंग का बनाया जाता है।
  • एपीएल राशन कार्ड – एपीएल राशन कार्ड में उन व्यक्तियों को रखा गया है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करते है और जिनकी सालाना आय 24 हजार से ऊपर हो। और ये कार्ड नीले रंग के होते है।
  • अंत्योदय अन्न योजना – अंत्योदय अन्न योजना के तहत उम्मीदवार को पीले रंग का कार्ड दिया जाता है। और जो बहुत ही गरीब होते है। इस राशन कार्ड के माध्यम से नागरिकों तक 2 रूपए मूल्य की दर से राशन उपलब्ध करवाई जाती है।
  • अन्न पूर्णा राशन कार्ड – जिनको वृद्ध अवस्था की पेंशन की प्राप्ति होती हो उन सभी वृद्धजनों के लिए राज्य सरकार के द्वारा अन्न पूर्णा के कार्ड बनाये जाते है।

District Wise Ration Card Status की जानकारी

जिला का नामपीएचएच एएवाईकुल लाभार्थी
अरवल80,72117,57698297
औरंगाबाद262,45454,583317,037
अररिया497,03774,327571,364
बेगूसराय457,29372638529,931
भागलपुर440,24954,774495,023
बांका320,30934,121354,430
भाजपुर304,51965,788370,307
बक्सर151,17730,483181,660
दरभंगा735,92692,519832,045
गया453,22687,788540,240
गोपालगंज253,52362,209315,732
जमुई226,54948,585375,134
जेहनाबाद122,05723864145,921
कटिहार518,76653,413572,179
खगरिया288,94947,382336,331
किशनगंज253,74765,365319,112
कैमूर135,82042,739178,559
Lakshisarai115,09716,012131,109
मधेपुरा326,35940,221366,616
मधुबनी663,040153,849816,889
मुंगेर176,77939153215,932
Muzaffarpur696,593140,466837,059
नालंदा355,55785,804441,361
Nawada247,39945410292,809
पटना779,867120,704900,571
पूर्णिया542,43463,044605,478
Pashchim Champaran572,721115,853688,574
Purab Champaran718,030141,478859,508
रोहतास292,43952,026344,465
Saharsa301,81539090340,905
Samastipur657,621106,222763,843
सरन398,697100,312499,009
Shekikhpura68,45911,12979,588
Sheohar127,88213410141,292
Sitamarhi598,80775,674674,481
सिवान376,31053,745430,055
Supaul380,40452,751433,155
वैशाली489,34484,805574,149
टोटल 14391018247931216870330

बिहार राशन कार्ड में आवेदन का स्टेटस चेक कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको बिहार खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जायेगा। आपको RC Issue system (link 1) पर क्लिक करे।
bihar-राशन कार्ड - status-chek
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर नया पेज खुल जायेगा आपको application status पर क्लिक करना होगा।
bihar-rashn-card-2020-online-status
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आजायेगा जिसमे आपको अपना जिला, अनुमंडल, और RTPS संख्या दर्ज करनी होगी उसके बाद आप शो पर क्लिक कर दे।
bihar-jan-vitarn-ann
  • शो पर क्लिक करते ही आपके आवेदन की स्थिति आपके स्क्रीन पर आजायेगी।
बिहार-आवेदन-स्टेटस
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

और आपके स्टेटस में दिखाया जायेगा की “आवेदन का अंतिम प्रोसेसिंग अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया हैं,राशन कार्ड प्रिंट लिया जा सकता है |”

बिहार राशन कार्ड डाउनलोड से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके जवाब (FAQs)

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Bihar खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- http://sfc.bihar.gov.in है

बिहार राशन कार्ड कितने प्रकार के बनाये जाते है ?

बिहार राशन कार्ड 4 प्रकार के बनाये जाते है। आईपीएल, बीपीएल,आय, अन्न पूर्ण राशन कार्ड

मै बिहार का निवासी हूँ और मैने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और मै जानना चाहता हूँ की मेरा राशन कार्ड में आवेदन स्वीकार लिया गया है या नहीं ?

हमने आपको आर्टिकल में आवेदन की स्थिति को जानने और डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया सांझा की है आप देख सकते है।

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कौन -कौन से मोड़ में हो सकते है ?

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन मोड़ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के माध्यम से हो सकता है।

क्या व्यक्ति का मोबाइल नंबर राशन कार्ड से लिंक होना आवश्यक है ?

हाँ आज के समय में परिवार के किसी भी सदस्य का मोबाइल नंबर राशन कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। मोबाइल नंबर के माध्यम से वह ऑनलाइन राशन कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का लाभ सरलता से प्राप्त कर सकते है।

Photo of author

Leave a Comment