Jharkhand Road Tax Payment Online: झारखंड रोड टैक्स जमा कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों, आपने रोड पर चलते कभी ना कभी Road Tax दिया होगा। दोस्तों सरकार नागरिकों ने रोड टैक्स वसूलती है जिससे रोड की मरम्मत और देखरेख की जा सके। यदि रोड सहीं होंगी तो लोगों की यातायात में आने वाली मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा। Road सही होने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

नमस्कार दोस्तों, आपने रोड पर चलते कभी ना कभी Road Tax दिया होगा। दोस्तों सरकार नागरिकों ने रोड टैक्स वसूलती है जिससे रोड की मरम्मत और देखरेख की जा सके। यदि रोड सहीं होंगी तो लोगों की यातायात में आने वाली मुश्किलों से छुटकारा मिलेगा। Road सही होने से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी आएगी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड राज्य के Tax Payment Online सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों आपको बता दें की सड़कों पर चलने वाले Commercial Vehicle को सरकार को रोड टैक्स देना होता है। अपने इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Road Tax Payment Online पूरी प्रक्रिया के बारे में चरण बद्ध तरीके से बताया है। जानने के लिए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

झारखंड रोड टैक्स

यह भी देखें: Jharsewa : Jharkhand Income Certificate

आर्टिकल का विषयJharkhand Road Tax Payment
राज्यझारखंड (Jharkhnad)
टाइप ऑफ़ टैक्सरोड टैक्स
विभाग (Department)सड़क एवं परिवहन विभाग , झारखंड सरकार
केंद्र सरकार की Ministry of Road Transport की ऑफिसियल वेबसाइटparivahan.gov.in
झारखंड सरकार के परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइटjhtransport.gov.in

Jharkhand Road Tax Payment Online कैसे करें?

आप झारखंड रोड टैक्स ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको झारखंड सरकार के परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर टैक्स जमा करना होगा। टैक्स जमा करने की पूरी प्रक्रिया हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है।

  • रोड टैक्स जमा करने के लिए आप सबसे पहले झारखंड सरकार के परिवहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको झारखंड परिवहन विभाग की वेबसाइट के होम पेज पर आपको Service सेक्शन के तहत Pay MV Tax का लिंक दिखेगा। टैक्स पेमेंट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। jharkhand raod tax pay online
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने परिवहन विभाग का एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर Choose option to avail Service के तहत दिए गए vehicle registration Number, State, RTO विकल्पों में मांगी गयी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • जानकारीयाँ भरने के बाद Proceed के बटन पर क्लिक करें। jharkhand road tax vehicle no. and other details fill
  • Proceed के बटन पर क्लिक करते ही आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आपको Online Service पेज पर दिए गए Pay Your Tax का लिंक दिखाई देगा। पेमेंट करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। pay your tax online service
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस नए पेज में Registration Number और Vehicle Number के डिटेल्स डालकर Generate OTP के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP कोड आएगा। generate otp jharkhand road tax
  • इसके बाद OTP कोड को डालकर Submit के बटन पर क्लिक कर OTP को वेरीफाई करें। OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने Tax Details विंडो ओपन हो जाएगी। डिटेल्स सामने आने के बाद आपको Tax Mode के तहत दिए गए Yearly और Quarterly के विकल्पों में से अपने अनुसार किसी एक विकल्प का चयन करें। choose tax details option
  • विकल्प का चयन करने के बाद Payment के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा इसमें Confirm Payment के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने पेमेंट गेटवे का माध्यम चुनकर ऑनलाइन पेमेंट करें। jharkhand road tax confirm payment online
  • इसके बाद अंत में Continue के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। इसके बाद आपके द्वारा की गयी टैक्स पेमेंट receipt की पीडीऍफ़ फाइल आपके सामने आ जाएगी।
  • इस तरह से आप आप झारखंड रोड टैक्स की ऑनलाइन Payment कर पाएंगे।

Payment status कैसे चेक करें:

दोस्तों यदि आप अपने द्वारा की गयी पेमेंट का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • पेमेंट का स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले झारखंड परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट jhtransport.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज आपको Service सेक्शन के तहत Payment Status of MV Tax का लिंक दिखेगा। पेमेंट स्टेटस चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। jharkahnd payment status of mv tax online check
  • लिंक पर क्लिक करने के आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस ओपन हुए नए पेज पर दिए गए विकल्पों Transaction ID, Payment ID, Bank Ref No., Registration No, Gm No. में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
  • विकल्प का चयन करने के बाद संबंधित डिटेल्स की जानकारी को दर्ज करें और इसके बाद “Search” के बटन पर क्लिक करें। jharkhand road tax transaction status
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Transaction Details ओपन होकर आ जायेगी।
  • इस तरह से आप ऑनलाइन माध्यम से अपनी की गयी ऑनलाइन Payment का status चेक कर पायेंगे।

झारखंड परिवहन विभाग संपर्क (Contacts) details:

यदि आपको झारखंड परिवहन विभाग द्वारा दी जा रही किसी भी सेवा से संबंधित कोई समस्या हो तो आप सहायता के लिए नीचे दिए ईमेल आईडी, पते या फ़ोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। शिकायत दर्ज कर विभाग द्वारा जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जायेगा।

क्रमांक Contact details से संबंधित
1dtohelpdeskjharkhand@gmail.com
2Permit Related issues
spermitjhr@gmail.com
0651-2401699(During the office hours 10 A.M. to 6 P.M.)
3For E-Challan portal related payment issues:
email- pghelpdesk@hdfcbank.com
Cc- ecomsupport.bihar@hdfcbank.com
Ph no – 022 33557000

पेमेंट Receipt को Verify कैसे करें

पेमेंट रसीद को ऑनलाइन वेरीफाई करने की यह है निम्नलिखित प्रक्रिया –

  • सबसे पहले झारखंड परिवहन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर दिए गए सर्विस मीनू में Pay MV Tax के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस नए पेज पर आपको Verify receipt का लिंक दिख जाएगा। लिंक पर क्लिक करें। jharkhand road tax verify receipt kaise karein
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद ओपन हुए नए पेज पर Registration Number और Receipt Number के दो विकल्प दिखाई देंगे। jharkhand road tax verify receipt online process
  • आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर संबंधित जानकारी को डालें।
  • जानकारी को डालने के बाद Verify के बटन के पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सिस्टम के द्वारा आपकी डिटेल्स की जांच की जाएगी। डिटेल्स सही पाए जाने पर आपके सामने एक मैसेज बॉक्स आयेगा जिस पे लिखा होगा Your Details is Verified.
  • इस तरह से आप अपनी डिटेल्स झारखंड परिवहन विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर वेरीफाई कर पाएंगे।

Jharkhand Road Tax Payment Online से संबंधित FAQs

Jharkhand Road Tax Payment की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

झांरखड रोड टैक्स पेमेंट की ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट jhtransport.gov.in है।

झारखंड में नया लाइसेंस बनवाने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा कितनी है?

राज्य के सड़क एवं परिवहन विभाग के नियमानुसार झारखंड में नया लाइसेंस बनवाने हेतु न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है।

रोड टैक्स की ऑनलाइन पेमेंट कैसे करें?

रोड टैक्स की ऑनलाइन पेमेंट की पूरी विस्तृत प्रक्रिया हमने आपको उपरोक्त आर्टिकल में बताई है। आप इसके बारे में ऊपर आर्टिकल में पढ़ सकते हैं

रोड टैक्स क्या है ?

रोड टैक्स सरकार द्वारा वसूले जाने वाला वह टैक्स है जो हम वाहन को सड़कों पर चलाने के लिए देते हैं देश के हर राज्य सरकार द्वारा अपने नागरिकों से रोड टैक्स लिया जाता है।

Photo of author

Leave a Comment