राशन कार्ड आधार लिंक ऐसे करें – How to Link Aadhaar Card with Ration Card, Ration Card to Aadhar Linking

सरकार द्वारा अब दिशा -निर्देशों के अनुसार आधार नंबर अब हर दस्तावेज से लिंक होना जरुरी है चाहे वो आपका फोन नंबर हो या बैंक खाता या अन्य कोई दस्तावेज में आपका आधार नंबर लिंक चाहिए। अब सरकार ने राशन कार्ड से भी आधार कार्ड लिंक करने के लिए निर्देश जारी कर दिए है। जिससे की सभी को अब अपना फ़ूड कार्ड Adhar से लिंक करना होगा।

अगर आप अपने Aadhar को Ration Card से लिंक नहीं करते तो आपको सरकारी लाभ लेने से वंचित कर दिया जायेगा। इस लेख में हम आपको राशन कार्ड आधार लिंक करने के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं .

इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने Ration Card को आसानी से Aadhar Card से लिंक करने की प्रक्रिया को समझ पाएंगे।

राशन कार्ड आधार लिंक ऐसे करें -
How to Link Aadhaar Card with Ration Card, Ration Card to Aadhar Linking

राशन कार्ड से ऑनलाइन आधार लिंक ऐसे करे ?

  • सबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक पीडीएस पोर्टल (PDS Portal) पर विजिट करें। उदाहरण के लिये हम कर्नाटक Ration Card to Aadhar Link करना बता रहे हैं। प्रत्येक राज्य का अपना अलग पीडीएस पोर्टल है।
  • पीडीएस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करें।
  • इसके बाद होम पेज पर UID Linking For RC Members के विकल्प पर क्लिक करें।राशन कार्ड को आधार से लिंक करें-Link Aadhar Card to Ration Card
  • इसके बाद अपना आधार नम्बर दर्ज करें और GO बटन पर क्लिक कर दें।Ration Card Link Online
  • अगले पेज में अपना राशन कार्ड नम्बर और आधार से लिंक मोबाईल नम्बर सहित अन्य जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद ओटीपी वेरिफिकेशन पर क्लिक करें। आपके आधार में रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर ओटीपी वेरिफाई कर लें।
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जायेगा।

राशन कार्ड आधार लिंक

केंद्र सरकार ने अब राशन कार्ड लिंक कराने के लिए 31 अगस्त तक की तारीख बढ़ा दी है जिन्होंने अभी अपना आधार कार्ड लिंक नहीं कराया है तो वे जल्दी ही करा ले।

आपको बता दें सरकार द्वारा Ration Card प्राप्ति के बाद आप सरकार द्वारा दी गयी सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है और सरकार का राशन कार्ड आधार लिंक का उद्देश्य ये है की जितने भी लोग है और वे Ration Card को फर्जी बनाते है जिस कारण देश में भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।

आज हम अपने आर्टिकल में आपको बताने वाले है की किस प्रकार आप अपने आधार कार्ड को Ration Card के साथ Link कर सकते है। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन कर सकते है। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Ration Card to Aadhar Linking

आर्टिकल राशन कार्ड के साथ आधार लिंक
विभाग उपभोक्ता मामला मंत्रालय
लाभ सरकारी योजना का लाभ
उद्देश्य भ्र्ष्टाचारी को कम करना
आवेदन का मोड़ ऑफलाइन/ऑनलाइन

राशन कार्ड से आधार लिंक करने के लाभ

  • देश में जितने भी लोगो ने गैर क़ानूनी तरीके से अपने Ration Card बनाये है वो आधार कार्ड लिंक की सहायता से बंद हो जायेगा, और जो गरीब लोग है उसका लाभ इनको दिया जायेगा।
  • अगर Ration Card to Aadhar Link हो जाता है तो आप एक से अधिक राशन कार्ड नहीं बना सकते।
  • आधार कार्ड लिंक करके Ration Card में होने वाली धोखाधड़ी को रोका जा सकता है।
  • राशन में होने वाली चोरी को रोका जा सकता है।
  • बायोमेट्रिक से राशन बाटने वाली PDS दुकानें वास्तविक लाभार्थियों की पहचान कर सके।
  • आधार कार्ड राशन बाटने वाली को जवाबदेही देनी होगी। और जो भ्र्ष्टाचारी लोग है वे सामने आएंगे और प्रशासन को बेहतर होने में मदद मिलेगी।

राशन कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • परिवार के जितने भी सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है उन सबका आधार कार्ड की फोटो कॉपी।
  • अगर आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं है तो बैंक खाता की पासबुक
  • ओरिजनल राशन कार्ड और राशन कार्ड की फोटोकॉपी।

राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो हमे कम दर पर राशन उपलब्ध कराती है और साथ ही जैसे हम अपना प्रमाण पत्र बनाते है उसमें भी हमे राशन कार्ड देना होता है। भारत में रह रहे गरीब व् मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए राशन कार्ड बहुत जरुरी है। और यह हमारे सरकारी दस्तावेज को लाभान्वित प्रदान करता है। भारत में राशन कार्ड तीन प्रकार के होते है – बीपीएल राशन कार्ड, एपीएल राशन कार्ड, अंत्योदय राशन कार्ड ये राशन कार्ड उम्मीदवार की आर्थिक योग्यता के आधार पर बनाया जाता है। जिसके अंतर्गत लाभार्थी उम्मीदवार को रखा जाता है। और राशन कार्ड के आधार पर आपको अलग-अलग कम मूल्यों पर अनाज प्राप्त कराया जायेगा।

Ration Card Aadhar Linking: How to link Aadhaar with Ration

आपको बता दे भारत में अभी तक 90 प्रतिशत फीसदी तक लोग ऐसे है जिन्होंने अभी तक Ration Card से आधार लिंक कर दिए है और उपभोक्ता मंत्रालय ने अभी दिशा निर्देश जारी किये है की जिन लोगो ने अभी तक Ration Card to Aadhar Link नहीं कराया है तो डीलर वाले उन्हें उनके हिस्से का अनाज प्रदान करेंगे वे उन्हें अनाज देने से, मना नहीं कर सकते। और जिन उम्मीदवारों का नाम राशन कार्ड में चढ़ा हुआ है और उन्होंने अभी Ration Card से आधार लिंक नहीं किया है तो उनका नाम Ration Card से नहीं हटाया जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने अभी अपना राशन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो वे जल्द ही अपना राशन कार्ड लिंक कराले।

आधार को राशन कार्ड से ऑफलाइन मोड़ में ऐसे लिंक करे ?

  • यदि आप ऑनलाइन मोड में आवेदन नहीं करना चाहते तो आप ऑफलाइन मोड़ में आवेदन कर सकते है।
  • सबसे पहले आप अपने नजदीकी पीडीएस केंद्र या जहां से आप राशन लाते है वहां भी जा सकते है।
  • और अपने साथ परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड की फोटोकॉपी और परिवार के मुखिया का फोटो भी साथ ले जाएँ।
  • अगर आपने अभी तक अपना बैंक खाता Ration Card to Aadhar Link नहीं किया है तो आप बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी अपने साथ ले जाये और सारे दस्तावेज पीडीएस केंद्र में जमा कर दे।
  • राशन की दूकान का मालिक आपसे आधार पहचान पत्र के प्रमाण के लिए बायोमेट्रिक मशीन पर आपको फिंगरप्रिंट करने के लिए भी कह सकते है।
  • दस्तावेज जमा होने के बाद आपने जो मोबाइल नंबर दिया होगा उसमें आपको मेसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।

Ration Card PDS Portal

राज्यपीडीएस पोर्टल
पश्चिम बंगालयहां क्लिक करें
कर्नाटकयहां क्लिक करें
केरलयहां क्लिक करें
तमिलनाडुयहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेशयहां क्लिक करें
उत्तराखण्डयहां क्लिक करें
पंजाबयहां क्लिक करें
हरियाणायहां क्लिक करें
बिहारयहां क्लिक करें
झारखण्डयहां क्लिक करें

Ration Card to Aadhar Link करने का उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है की आजकल देश में भ्र्ष्टाचार कितना बढ़ गया है इसलिए केंद्र सरकार ने अब सारे दस्तावेजों को आधार से लिंक करना जरुरी कर दिया है जिसमें अब food card को भी जोड़ दिया गया है। भारत में बहुत से लोग है जो अपना नकली Ration Card बना के घूम रहे है और भारत के मूल निवासी होने का दावा कर रहे है और सरकार द्वारा दी गयी सारी सुविधाओं का लाभ उठा रहे है। इन लोगो की वजह से बहुत से गरीब परिवार सरकार द्वारा दिए गए लाभ से वंचित रह जाते है। लेकिन अब Ration Card को आधार लिंक कराने से बहुत से भ्र्ष्टाचारि लोगो की पहचान होगी। और देश में जो गरीब लोग है उन्हें सरकारी योजना का पूर्ण लाभ उठा सकते

राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

केंद्र सरकार ने राशन कार्ड आधार लिंक करने की अंतिम तिथि क्या घोषित की है ?

केंद्र सरकार ने राशन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त घोषित की है।

राशन कार्ड लिंक करने के लिए उम्मीदवार कौन-कौन से मोड़ में आवेदन कर सकता है ?

उमीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड़ में आवेदन कर सकता है।

राशन कार्ड आधार लिंक के लिए ऑफलाइन व् ऑनलाइन मोड़ में आवेदन कैसे करे ?

हमने आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड़ दोनों तरह से प्रक्रिया बताई है। आप प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है।

सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की निर्देश क्यों दिए ?

ताकि देश में जितने भी लोग फर्जी राशन कार्ड बनाके बैठे हुए है और उन लोगो की पहचान कर सके। और साथ ही जितने लोग सरकार द्वारा दिए गए लाभ से वंचित है उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके।

राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए यदि लाभार्थियों को कौन अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो उनको कहाँ सम्पर्क करना होगा ?

आधार कार्ड लिंक करने के लिए लाभार्थियों को टोल फ्री नंबर 1947 पर सम्पर्क करना होगा। वहां से उम्मीदवारों को जानकारियां प्राप्त हो जाती है यदि इस नंबर पर उम्मीदवारों को जानकारियां प्राप्त नहीं होती हैं तो वे मेल आईडी – help@uidai.gov.in पर मेसेज कर के भी जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment