आधार कार्ड एक बेहद जरूरी दस्तावेज है जो आप की पहचान का प्रमाण होता है। ये एक ऐसा दस्तावेज है जो आप को लगभग हर सरकारी और गैर सरकारी कार्य के लिए उपयोग में लाया जाता है। आधार कार्ड का प्रयोग बहुत सी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए भी होता है। इसलिये आवश्यक है की आप के आधार में जानकारी सही से अपडेट हो। आज इस लेख में हम आप आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, मोबाइल नंबर को कैसे लिंक कराएं ? इस बारे में बताने जा रहे हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें।
Add Mobile Number in Aadhar Card
ऐसे बहुत से कार्य हैं जिनमें आप को आधार कार्ड से सम्बन्धित कार्यों में ओटीपी की जरूरत पड़ती होगी। इसलिए ये आवश्यक है की आप का मोबाइल नंबर आप के आधार से लिंक होना चाहिए। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप नंबर बदल देते हैं और ऐसे में आप को ओटीपी से संबंधित कार्य करने में समस्या हो जाती है। इसलिए ये जरूरी हो जाता है कि आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा दें। जानकारी दे दें कि आप को मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप को आधार के नजदीकी स्थायी आधार सेंटर में जाना होगा। आप को इसके लिए किसी भी दस्तावेजों की जरूरत नहीं है। सिर्फ अपना आधार कार्ड और बायोमेट्रिक के साथ वहां जाना होगा।
यह भी पढ़े: आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करें
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?
यदि आप भी अपना आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर से जोड़ना चाहते हैं तो आप को इसके लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर पर जाना होगा। पहले आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सभी नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा दी जाती थी लेकिन अब वो सुविधा बंद कर दी गयी है। अब सभी को किसी भी तरह के अपडेट के लिए अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर पर जाकर, आधार की जानकारी में अपडेट कराना होगा। इसमें कुल 90 दिनों का समय लग सकता है। इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने नजदीकी आधार अपडेट सेंटर का पता कर सकते हैं। या फिर आप आधिकारिक नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते हैं।
आइये अब जानते हैं कि कैसे आप आधिकारिक वेबसाइट से कैसे अपने नजदीकी नंबर का पता कर सकते हैं ?
- अपने नजदीकी आधार एनरोलमेंट (अपडेट) सेंटर का पता जानने के लिए आप को सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाना होगा।
- यहाँ आप को आधार कार्ड का सुधार फॉर्म भरना होगा।
- आप को यहाँ जो भी मोबाइल नंबर अपडेट करना है, उसे अपडेट / दर्ज करें।
- साथ ही जो भी जानकारी पूछी गई है उसे दर्ज करें और फॉर्म को जमा करें।
- इसके साथ ही आप को वेरिफिकेशन के लिए अपना बायोमेट्रिक्स भी देना होगा।
- इसके बाद आप को संबंधित अधिकारी / कर्मचारी द्वारा एक रसीद प्राप्त होगी।
- इस रसीद में अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) भी मिलता है, जिसका उपयोग करके आप आधार अपडेट स्टेटस (Aadhaar Update Status) को ट्रैक कर सकते हैं।
- जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी आप को नए नंबर पर आधार से संबंधी ओटीपी प्राप्त होने लगेंगे।
नोट: मोबाइल नंबर अपडेट होने के साथ आप को नया आधार लेने की आवश्यकता नहीं होगी। आप उसी कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। सिर्फ आप को ओटीपी नए नंबर पर प्राप्त होंगे। आप इस नंबर के साथ ही सभी सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस जान सकते हैं।
आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर जोड़ने से संबंधित प्रश्न उत्तर
आधार कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?
यदि आप अपने आधार कार्ड में अपना नया नंबर जोड़ना या लिंक कराना चाहते हैं तो आप को अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा। आप वहां जाकर अपने आधार से दूसरे नंबर को लिंक करा सकते हैं।
मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?
यदि आप भी अपने मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ना चाहते हैं तो आप को किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। आप को सिर्फ अपना आधार कार्ड और बायोमेट्रिक के साथ आधार सेंटर पर जाना होगा।
आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए कितना चार्ज पड़ता है ?
यदि आप भी अपना आधार और मोबाइल नंबर लिंक कराना चाहते हैं तो आप को इसके लिए 50 रुपए का भुगतान करना होगा।
अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के लिए नज़दीकी आधार सेंटर कैसे पता करें ?
अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता करने के लिए आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर जाएँ या फिर आप आधिकारिक नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इस के माध्यम से आप अपने नजदीकी आधार सेंटर का पता कर सकते हैं।
आधार सेंटर पर आधार और मोबाइल नंबर को लिंक कराने में कितना समय लगता है ?
आधार और मोबाइल नंबर को लिंक कराने और उसके अपडेट में 90 दिनों का समय लगता है।
आज इस लेख के माध्यम से आप ने नए मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के बारे में जानकारी पढ़ी। उम्मीद है आप को ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसी ही अन्य उपयोगी जानकारियों के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।