Upstox Kya Hai? | Demat Account kaise khole? Upstox Account Opening 2024 | Upstox me demat account open kaise

Upstox Account Opening 2024 : दोस्तों आज हम आपको Share मार्केटिंग, Trading, Mutual funds Investing आदि में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली Upstox App के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको पता ही होगा की Upstox एक प्रचलित और लोगों ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Upstox Account Opening 2024 : दोस्तों आज हम आपको Share मार्केटिंग, Trading, Mutual funds Investing आदि में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए उपयोग की जाने वाली Upstox App के बारे में बताने जा रहे हैं। यदि आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको पता ही होगा की Upstox एक प्रचलित और लोगों के द्वारा पसंद किया जाने वाला ई-ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म में आप बहुत ही आसान प्रक्रिया को अपनाकर डीमैट अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते एवं समझते हैं इस ई-ट्रेडिंग प्लेटफार्म Upstox को की क्या है Upstox ?

यह भी देखें :- PPF Account Opening Form Age | Eligibility PPF Interest Rate

Upstox क्या है ?

दोस्तों आपको बताते चलें की Upstox देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक रतन टाटा की कंपनी Tata ग्रुप के द्वारा बनाया गया एक E-Trading प्लेटफार्म है। जिस पर लोग अपना Demat Account ओपन करके शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट, Stocks इन्वेस्टमेंट, म्यूच्यूअल फंड, IPOs, Equity ट्रेडिंग आदि कर सकते हैं। आपको बता दें की Upstox के देश भर में 1 करोड़ से भी अधिक Satisfied Customer हैं।

Upstox Team:

Upstox क्या है
Upstox क्या है? Upstox में demat Account कैसे खोलें ?
Co-founderरवि कुमार
Co-founderकविता सुब्रमण्यम
Co-founderशिरीनी विश्वनाथ
CTO थिपेशा धयांपा
VP Design दिव्य बोकड़िया
VP Product आदित्य व्यास
Chief Growth Officer हरीश नारायण
SVP Finance जयंत चौहान
डायरेक्टर पुनीत माहेश्वरी
डायरेक्टरअमित लालन
VP Productमाइक अकेरॉयड
Customer Relations कपिल कोठरी
HR Elvis D’Souza
VP Growth वृषांक यादव
Upstox क्या है

Upstox Prices And hidden Charges:

Commissions 0/- रूपये
Account Maintenance 0/- रूपये
Brokerage 20/- रूपये
Account Opening 0/- रूपये
Upstox क्या है
Upstox में खाता खोलने हेतु जरूरी मापदंड:

यदि आप Upstox में खाता खोलने जा रहे हैं तो खाता खोलने से पहले यह जान लें की Demat Account खोलने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना पड़ेगा –

  • डीमैट अकाउंट देश का कोई भी नागरिक खोल सकता है बशर्ते उसके पास भारत के नागरिक का कोई अधिकृत दस्तावेज होना चाहिए।
  • Demat Account ओपन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। 18 वर्ष से अधिक उम्र कोई भी नागरिक अपना Demat Account ओपन कर सकता है।

Upstox में खाता खोलने के लिए आवशयक जरुरी दस्तावेज:

Upstox में खाता खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवशयक दस्तावेज होने चाहिए-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • आवेदक की पहचान प्रूफ के लिए दस्तावेज:
    • आधार कार्ड (Aadhar Card)
    • पासपोर्ट (Passport)
    • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
    • वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card)
    • पैन कार्ड (PAN Card) (इन सभी दस्तावेजों में से कोई एक)
  • आवेदक की Address प्रूफ के लिए दस्तावेज:
    • आधार कार्ड (Aadhar Card)
    • राशन कार्ड (Ration Card)
    • बिजली के बिल (Electricity Bill) और टेलीफोन बिल (Telephone Bill)
    • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) (इन सभी दस्तावेजों में से कोई एक)
  • Bank प्रूफ हेतु दस्तावेज:
    • बैंक की पासबुक।
    • आवेदक का हस्ताक्षरित ब्लेंक चेक।
    • बैंक अकॉउंट की स्टेटमेंट।
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ।
  • आवेदक की Salary स्लिप।
  • Income Tax रिटर्न फॉर्म।

Upstox me demat account open kaise

दोस्तों यदि आप Upstox में अपना Demat Account खोलना चाहते हैं तो आप Upstox की official वेबसाइट और Upstox की App के माध्यम से स्वयं को रजिस्टर कर डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। हमने आपको आगे आर्टिकल में पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई है।

  • Upstox में Demat Account ओपन करने के लिए सबसे पहले आप Upstox की official वेबसाइट upstox.com पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर सबसे पहले अपना 10 डिजिट की मोबाइल नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी और उसके बाद “Start Investing” के बटन पर क्लिक करना होगा। Upstox क्या है
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फ़ोन पर Upstox की तरफ से एक मैसेज में 6 अंकों (Digit) का OTP कोड आएगा। OTP को डालकर अपने मोबाइल नंबर और OTP को वेरीफाई करने के लिए “Continue” के बटन पर क्लिक करें।

    Upstox क्या है
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपके स्क्रीन पर “Your OTP has been Successfully Verified” का मैसेज दिखाई देगा। इसके बाद आपको Upstox की तरफ से 6 अंकों का New Pin बनाने को कहा जायेगा। पिन नंबर डालकर Confirm करने के लिए Continue के बटन पर क्लिक करें। Upstox क्या है
  • इसके बाद आपको अपना एक्टिव ईमेल आईडी एड्रेस डालना होगा। ईमेल डालने पर आपके ईमेल को वेरीफाई करने के लिए Upstox की तरफ से OTP कोड आएगा। OTP कोड डालकर ईमेल को वेरीफाई करने के लिए Continue के बटन पर क्लिक करें। upstox email id verify process
  • इसके बाद आपको Upstox में डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए अपने पैन कार्ड (PAN Card) और आधार कार्ड (Aadhar Card) की जानकारी दर्ज करनी होगी। Upstox upload documents
  • इसके बाद अपने पैन कार्ड की डिटेल्स और Date of birth की जानकारी को दर्ज करें और Next के बटन पर क्लिक करें।
    pan card details fill upstox
  • इसके बाद आपको Upstox में अपनी पर्सनल details की जानकारी दर्ज करनी है। जानकारियां दर्ज करने के बाद दिए गए Continue के बटन पर क्लिक करें। fill personal details in upstox
  • उपरोक्त प्रक्रिया को करने के बाद आपको अपनी Address की डिटेल्स को वेरीफाई करना है। डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपको अपने दिए गए बॉक्स में अपने डिजिटल साइन (हस्ताक्षर) करने होंगें।digital signature in upstox
  • Continue पर क्लिक कर आपको आगे बढ़ना है इसके आपको अपने Upstox को केंद्र सरकार के सिक्योरिटी प्लेटफार्म Digilocker के साथ Connect करना होगा। कनेक्ट करने के लिए Connect Now के बटन पर क्लिक करें। digilocker connect upstox account
  • connect now के बटन पर क्लिक करने के बाद डिजिलॉकर द्वारा आपसे परमिशन मांगी जाएगी। आपको Allow के बटन पर क्लिक कर digilocker को परमिशन दे देनी है और उसके बाद Proceed के बटन पर क्लिक करना है। upstox digilocker permission allow
  • Proceed के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने डिजिलॉकर की एक लिस्ट ओपन होकर आ जायेगी। यहाँ आपको Allow के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है। upstox digilocker integration
  • Allow करने के बाद आपसे अपनी फोटो खींचकर अपलोड करने को कहा जायेगा। यहाँ Got it के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। take a photo upstox permission
  • इसके बाद आपके सिस्टम का कैमरा ओपन हो जाएगा। फोटो लेने के लिए Accept के बटन पर क्लिक कर अपनी फोटो लीजिये। take a photo upstox
  • अब उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपसे आपकी Bank Details के बारे में पूछा जाएगा। अपनी बैंक डिटेल्स और IFSC कोड सहित सभी जानकारियों को भरें। upstox bank details fill online
  • इसके बाद आपसे Demat अकाउंट के ब्रोकरेज संबंधी कुछ जानकारियां पूछी जाएँगी। जानकरियां को भरकर Yes के ऑप्शन पर क्लिक कर Continue के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें। Upstox क्या है
  • इस स्टेप के बाद आपसे 3 नॉमिनी की डिटेल्स को भरने के बारे में कहा जाएगा। नॉमिनी से संबंधित डिटेल्स को भरकर एवं संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर Continue के बटन पर क्लिक करें। Add nominee details in upstox
  • Nominee Details ऐड करने के बाद आपके सामने e-sign your Application के पेज ओपन हो जाएगा। इस पेज पर दिए गए e-sign with Aadhar OTP के बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा। OTP को डालकर वेरीफाई करें। Upstox क्या है
  • एक बार OTP और फॉर्म में भरी गयी सभी डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद आपका Demat Account Upstox के द्वारा 2-3 दिनों में एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इस तरह से आप Upstox में Demat Account ओपन करने की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

Upstox App को Download कैसे करें ?

दोस्तों अब आप अपने स्मार्ट फ़ोन की सहायता से डीमैट अकाउंट को ओपन कर सकते हैं परन्तु इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Smart फ़ोन Upstox की App को install करनी होगी। App install करने की पूरी प्रक्रिया हमने यहाँ आपको स्टेप बाय स्टेप बताई है –

  • Upstox की App को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर App को ओपन करना होगा।
  • App ओपन होने के बाद आपको Search Box में जाकर Upstox टाइप करना होगा। इसके बाद सर्च के आइकॉन पर टैप करें।
  • आइकॉन पर टैप करने के बाद आप Upstox App के Download पेज पर पहुँच जायेंगे। इस डाउनलोड पेज पर दिए गए Install के बटन पर क्लिक करें।
  • Install के बटन पर क्लिक करने के बाद Upstox App सफलतापूर्वक आपके स्मार्ट फ़ोन में Install हो जायेगी।
  • इस तरह से आप Upstox App अपने फ़ोन में डाउनलोड कर पाएंगे।

Upstox App को डाउनलोड करने का लिंक : Download

INDIVIDUAL ACCOUNT OPENING FORM (DEMAT + TRADING) कैसे डाउनलोड करें ?

फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आप Upstox की वेबसाइट https://upstox.com/ पर जाएँ।
  • वेबसाइट आपको नीचे Service सेक्शन के तहत download forms का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस ओपन हुए नए पेज पर Demat & Trading Account Opening Form (Sample Form) का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद Demat & Trading Account Opening Form एक पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल को आप प्रिंट भी कर सकते हैं।

INDIVIDUAL ACCOUNT OPENING FORM (DEMAT + TRADING) को डाउनलोड करने का लिंक: Download

Upstox में लॉगिन कैसे करें ?

  • Upstox में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल में Upstox की वेबसाइट https://upstox.com/ को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन करने के बाद जब आप वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे तो आपको Sign in का बटन मिलेगा। लॉगिन करने के लिए इस बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। इस ओपन हुए पेज में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालें।
  • मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फ़ोन में OTP आएगा। OTP को डालकर वेरीफाई करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आप upstox की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

Upstox के Social Media Account:

facebook https://www.facebook.com/upstox/
Twitterhttps://twitter.com/upstox/
TelegramTheOfficialUpstox
LinkdInhttps://www.linkedin.com/company/upstox/
Instagram https://www.instagram.com/upstox.pro/
YouTubehttps://www.youtube.com/user/rksvindia
Upstox क्या है

Frequently Asked Question (FAQs):

Upstox स्थापना कब हुई थी ?

Upstox स्थापना Tata ग्रुप के द्वारा वर्ष 2010 में की गयी थी।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Upstox के को-फाउंडर कौन हैं ?

upstox के को-फाउंडर शिरीनी विश्वनाथ , कविता सुब्रमण्यम और रवि कुमार हैं।

क्या demat अकाउंट ओपन करने के लिए कोई चार्ज देना होगा ?

demat अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Upstox को कोई चार्ज नहीं देना है।

एक demat account ओपन होने में कितना समय लगता है

एक demat account ओपन होने में 1 से 2 दिन का समय लग सकता है।

Upstox पर trading कैसे करें ?

ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको Upstox पर अपने आप रजिस्टर कर डीमैट अकाउंट ओपन करना होगा। डीमैट अकाउंट ओपन करने की पूरी प्रक्रिया हमने उपरोक्त आर्टिकल में बताई है। अकाउंट ओपन होने के बाद आपको Upstox की तरफ से UCC कोड प्राप्त होगा। जिसके बाद Upstox की वेबसाइट पर लॉगिन करके stock ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment