हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 (HPBOSE Date sheet 2024) बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 हर वर्ष 10th और 12th की परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए जारी करता है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के द्वारा बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए समय सारणी बनाई जाती है। जिसमें परीक्षा का दिन, तिथि समय की जानकारी दी होती है। अभी हिमाचल बोर्ड की परीक्षाओं के लिए सारणी जारी नहीं की गयी है। आपको बता दे HPBOSE द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 अपलोड की जाएगी। बोर्ड अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परीक्षा के दिन व समय के बारे में जान सकते हैं। चाहे तो आप टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं।

हिमाचल-बोर्ड-डेट-शीट

हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024

Himachal Pradesh Board of School Education के द्वारा टाइम टेबल जारी करने पर आप हमारे दिए हुए लिंक के माध्यम से भी अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। एचपी बोर्ड द्वारा इस 2024 के सत्र में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं मार्च से करायी जाएंगी। इसलिए परीक्षा से 1 या 2 महीने पहले टाइम टेबल जारी कर दिया जाता है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे की कैसे आप हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 देख सकते हैं और उससे जुडी और जानकारी आपको दे रहे हैं। उम्मीदवार जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

यह भी पढ़े :- हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12th डेट शीट 2024

आर्टिकल हिमाचल बोर्ड डेट शीट
परिषद्हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन
10th की परीक्षा की आरंभ होने की तिथि मार्च 2023
12th की परीक्षा की आरंभ होने की तिथि मार्च 2023
आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org

हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

जैसे की हमने आपको बताया की Himachal Pradesh Board Of School Education के द्वारा आपका टाइम टेबल, रिजल्ट, परीक्षा सब इन्ही के माध्यम से जारी किया जाता है। हिमाचल बोर्ड में जिन अभ्यर्थियों ने बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरा था अब उन्हें अपने परीक्षा का इन्तजार होगा लेकिन परीक्षा होने से पहले बोर्ड विभाग आधिकारिक वेबसाइट पर टाइम टेबल अधिसूचित करेगा। बोर्ड अभ्यर्थी ध्यान दें आपको ऑफलाइन मोड़ में कोई भी समय सारणी नहीं दी जाएगी। और कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षा की समय सारणी साथ ही जारी की जाएगी। यहां पर हम आपको हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ स्टेप्स बता रहे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। हिमाचल बोर्ड परिषद् द्वारा जब भी डेट शीट के लिए लिंक जारी किया जायेगा हम अपने आर्टिकल के माध्यम से लिंक उपलब्ध करा देंगे जिससे की आप आसानी से अपना टाइम टेबल देख सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा। आपको होम पेज में एग्जीनियेशन का लिंक दिखाई देगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने कुछ और विकल्प आ जाते हैं इनमे से डेट शीट पर क्लिक करें हिमाचल-बोर्ड-डेट-शीट
  • उसके बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे। नए पेज में आपकी स्क्रीन पर बहुत से विकल्प आ जायेंगे।
  • आपको यदि हाईस्कूल का टाइम टेबल डाउनलोड करना है तो आप Final Date Sheet Matric Term-II के लिंक पर क्लिक करें। लेकिन अगर आप इंटरमीडिएट की समय सारणी डाउनलोड करना चाहते हैं तो Final Date Sheet Plus Two Term-II के लिंक पर क्लिक करें। himachal board exam 10th and 12th datesheet
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फ़ाइल के रूप में खुल जाएगी। आप इसको डाउनलोड कर लें या आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

Himanchal Pradesh 10th,12th date sheet 2024

हर राज्य के द्वारा हर वर्ष बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाती है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन के द्वारा भी बोर्ड परीक्षाओं के लिए सिलेबस जारी किया जाता है और जिसमें परिषद् द्वारा परीक्षा के पहले समय सारणी बनाई जाती है जिसमें परीक्षा से जुडी सभी जानकारी रहती है। जैसे विषय का नाम, परीक्षा का समय, परीक्षा का दिन, परीक्षा की तिथि, वार। जिसमें अभ्यर्थी को दिए हुए समय पर ही परीक्षा केंद्र पहुंचना होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10th बोर्ड टाइम टेबल :-

एचपी बोर्ड 10वीं एग्जाम डेटविषय
मार्च 2024हिंदी
मार्च 2024गणित
मार्च 2024संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु
मार्च 2024सामाजिक विज्ञान
मार्च 2024अंग्रेजी
मार्च 2024कला-A(स्केल और ज्यामिति), वाणिज्य (व्यवसाय के कारक, बुककीपिंग तत्व और लेखांकन, टाइप राइटिंग- अंग्रेजी या हिंदी), अर्थशास्त्रएनएसक्यूएफ: कृषि, मोटर वाहन, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सेवाएं, मीडिया और मनोरंजन, खुदरा, शारीरिक शिक्षा, निजी सुरक्षा, दूरसंचार, पर्यटन और आतिथ्य, बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, परिधान, मेक अप और होम फर्निशिंग, सौंदर्य और स्वास्थ्य, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं हार्डवेयर, प्लम्बर
मार्च 2024विज्ञान और प्रौद्योगिकी
मार्च 2024गृह विज्ञान
मार्च 2024कंप्यूटर विज्ञान
मार्च 2024संगीत (गायन)
मार्च 2024संगीत (वादन)
मार्च 2024वित्तीय साक्षरता

हिमाचल प्रदेश 12th बोर्ड टाइम टेबल :-

मार्च 2024हिंदी
मार्च 2024अंक शास्त्र
मार्च 2024संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल, तेलुगु
मार्च 2024सामाजिक विज्ञान
मार्च 2024अंग्रेज़ी
मार्च 2024कला-ए (स्केल और ज्यामिति), वाणिज्य (व्यवसाय के तत्व, बहीखाता और लेखा के तत्व, अंग्रेजी या हिंदी टाइप-लेखन), अर्थशास्त्र एनएसक्यूएफ: कृषि, मोटर वाहन, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएं, मीडिया और मनोरंजन, खुदरा, भौतिक शिक्षा, निजी सुरक्षा, दूरसंचार, पर्यटन और आतिथ्य, बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ और बीमा, परिधान, मेड अप और होम फर्निशिंग, सौंदर्य और कल्याण, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, प्लम्बर
मार्च 2024विज्ञान और प्रौद्योगिकी
मार्च 2024गृह विज्ञान
मार्च 2024कंप्यूटर विज्ञान
मार्च 2024स्वर संगीत
मार्च 2024वाद्य संगीत
मार्च 2024वित्तीय साक्षरता

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education)

Himachal Pradesh Board Of School Education को साल 1969 में शुरुआत की गयी थी। एचपीबीओएसई का सबसे पहले और पुराना हैड ऑफिस शिमला में था। लेकिन अब इसे बदल दिया गया है जो की अब धर्मशाला में है। हर वर्ष ये बोर्ड राज्य स्तर पर परीक्षाएं आयोजित करता हैं जिसमें लगभग 10th और 12th के 5 से 6 लाख तक छात्र छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होते हैं। और बोर्ड के द्वारा कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 वी तक छात्रों को किताबें भी देता हैं। HPBOSE के द्वारा राज्य के लगभग आठ हजार विद्यालयों को मान्यता दी गयी है।

HPBOSE Date sheet 2024 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन से जुडी आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

यह भी देखेंभू नक्शा हिमाचल प्रदेश नकल जमाबंदी, खसरा खतौनी, शजरा नस्ब ऐसे देखें Bhu Naksha HP,

भू नक्शा हिमाचल प्रदेश नकल जमाबंदी, खसरा खतौनी, शजरा नस्ब ऐसे देखें Bhu Naksha HP,

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन से जुडी आधिकारिक वेबसाइट- hpbose.org है।

HPBOSE Date sheet 2024 क्यों जारी की जाती है ?

समय सारणी जारी करने का उद्देश्य उसमें आपकी परीक्षा संबंधित सभी जानकारी दर्ज रहती है। जिससे की आपको आसानी से पता चल सके की आपका पेपर किस दिन है।

हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?

सबसे पहले आप बोर्ड परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
आपकी स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।आप एग्जामिनियेशन के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद आप अपनी कक्षा Final Date Sheet Metric Term-II, Final Date Sheet Plus Two Term-II के लिंक पर क्लिक करें।
उसके बाद पीडीएफ के रूप में समय सारणी आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हैं।

Himachal Pradesh Date Sheet 2024 कब तक जारी किया जायेगा ?

Himachal Pradesh Date Sheet 2024 जनवरी के पहले सप्ताह में कर दिया गया है।

तो जैसे की हमने अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताया की कैसे आप हिमाचल बोर्ड डेट शीट 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। और इससे जुडी और भी जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख से जुडी कोई भी अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जाकर मेसेज कर सकते हैं।

यह भी देखेंCBSE 12th Datesheet 2024: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट यहां देखें

CBSE 12th Datesheet 2024: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा की पूरी डेटशीट यहां देखें

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें