इंडेन गैस बुकिंग : Indane Gas Cylinder Booking Phone Number, इंडेन सिलेंडर कैसे बुक करें

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जैसे की आप सब जानते ही है की हमारा देश अब डिजिटल के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार ने अब देश के नागरिको के लिए इंडेन गैस को भी डिजिटलीकरण की सुविधा प्रदान कर दी है।आप इस लेख में जानेंगे की इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें। इस सुविधा के अंतर्गत अब देश के नागरिक ऑनलाइन ही घर बैठे अब अपने Indane Gas Booking कर सकते है। और साथ ही देश के जितने भी लोग है उन्हें इंडेन गैस की बुकिंग के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। Indane Gas Booking Number 9911554411 पर कॉल करके आप सीधे इंडेन सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

इंडेन गैस बुकिंग : Indane Gas Cylinder Booking Phone Number, इंडेन सिलेंडर कैसे बुक करें
इंडेन गैस बुकिंग :

यह भी पढ़े :- Gas Subsidy Check: गैस सिलेंडर पर मिल रही है सब्सिडी, ऐसे चेक करें?

एसएमएस के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें ?

जो उम्मीदवार एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करना चाहते है वे कर सकते है इसके लिए उन्हें इंटरनेट की भी आवश्यकता नहीं होगी। हम आपको नीचे बता रहे है की किस प्रकार आप एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है आप हमारे दिए हुए स्टेप्स फॉलो कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में मेसेज एप्प में जाना होगा। उसके बाद आप इनबॉक्स में जाएँ।
  • इनबॉक्स में आपको SMS LOC < STD COD + Distributor’s Tel. Number ><Consumer Number
  • आप अपने नजदीकी गैस एजंसी वितरक के नंबर पर इस मेसेज को फॉरवर्ड कर दे।
  • उसके कुछ समय बाद आपको मेसेज द्वारा सूचित कर दिया जायेगा की आपकी गैस की बुकिंग की स्वीकृति कर दी है। इसके साथ ही आपको बुकिंग नंबर भी भेज दिया जायेगा।

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करें ?

इंडेन गैस के लिए कम्पनी द्वारा ऑफिसियल वेबसाइट जारी की गयी है आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अपना पंजीकरण करा सकते है। जब इंडेन गैस की बुकिंग के लिए पहले जब ऑफिसियल वेबसाइट या कोई मोबाइल एप्प लांच नहीं किया गया था तो लोगो को काफी समय तक लाइन में रहना पड़ता था जिससे की लोगो को काफी परेशानी होती थी। इस सुविधा को पाने के लिए आप एक नंबर indane gas booking number डायल करके भी इंडेन गैस की बुकिंग कर सकते है।

इसके लिए आपको अपने शहर के VIR नंबर पर फोन करना होगा उसके बाद आपको कुछ डिटेल को फॉलो करना होगा। उसके बाद आपके indane gas booking गैस बुक हो जाएगी और आप घर बैठे इसकी सुविधा ले सकते है। और साथ ही आपको एजंसी भी नहीं जाना होगा। आज के समय में इस प्रणाली से लोग अधिक जुड़ रहे है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

IVRS नंबर पर सम्पर्क करके गैस बुकिंग कैसे करें

आप फोन के माध्यम से भी गैस की बुकिंग करा सकते है और साथ ही जितने भी राज्य है हर राज्य के लिए अलग -अलग IVRS नंबर जारी किये गए है। ये नंबर आप अपने गैस एजेंसी में जाकर आप नंबर ले सकते है। और साथ ही आपको अपना नंबर एजंसी में जाकर नाम रजिस्टर कर ले।

  • सबसे पहले अपने फोन से गैस बुकिंग नंबर डायल करें।
  • फिर आपको अपने फोन पर कम्प्यूटर की आवाज सुनाई देगी। आपको अपनी भाषा चुन लेनी है
  • अब आपको डिस्टीब्यूटर का फोन नंबर और कंज्यूमर संख्या डायल करने को कहा जायेगा।
  • इसके बाद रिफिल बुकिंग वाले ऑप्शन में जो नंबर डायल करने को कहा जायेगा डायल करें, अब आपकी गैस बुक हो जाएगी और गैस बुकिंग नंबर फोन पर ही बता दिया जायेगा।
  • आपको बुकिंग होने की जानकरी मेसेज के माध्यम से भी मिल जाएगी।

Indane Gas Booking Number 

राज्यIVRS नंबर
आंध्र प्रदेश9848824365
बिहार9708024365
चंडीगढ़9781324365
दिल्ली9911554411
गुजरात9624365365
हरियाणा9911554411
जम्मू और कश्मीर9876024365
झारखंड9708024365
कर्नाटक8970024365
केरल9961824365
मध्य प्रदेश9753569275/ 9669124365/
9425084691/ 9669124365
महाराष्ट्र9223101260
ओडिशा9090824365
पंजाब9781324365
राजस्थान9785224365
तमिलनाडु8124024365
तेलंगाना9848824365
उत्तर प्रदेश8726024365/9911554411
पश्चिम बंगाल9088324365

Indane Gas Cylinder Online Booking

आर्टिकल इंडेन गैस ऑनलाइन बुकिंग
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यघर बैठे सुविधा प्राप्त होना
ऑफिसियल वेबसाइटcx.indianoil.in

इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग कराने के लाभ –

  • गैस कंपनियों ने मोबाईल के माध्यम से भी रिफिल बुकिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
  • गैस कम्पनियो ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग का सिस्टम तैयार किया है।
  • इस योजना का लाभ देश के सभी नागरिक उठा सकते है।
  • अब लोगो को काफी समय के लिए गैस भरवाने के लिए लाइन में नहीं लगना होगा इससे आपके समय की बचत होगी।
  • ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट, एसएमएस और मोबाइल एप्प, IVRS के द्वारा बुकिंग कर सकते है जो बहुत ही आसान है।
  • आज के समय में बहुत से लोगो को ऑनलाइन सुविधा का लाभ प्राप्त हो रहा है।

इंडियन गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुकिंग के उद्देश्य –

जैसे की आप सब जानते ही है की पहले गैस की बुकिंग कराने के लिए लम्बी लाइन में घंटो तक अपने बारी का इन्तजार करना पड़ता था और जिससे लोगो को बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। और साथ ही इंडेन गैस के कालाबाजारी भी अधिक होती थी जिससे की कम्पनियो को घाटा होता है।

इसी सब समस्याओं को देखते हुए और लोगो को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए इंडियन आयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इंडेन गैस की बुकिंग के लिए ऑफिसियल नंबर और आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दिया गया। अब सरकार के द्वारा नागरिको को घर बैठे ही सहूलियत दी जाएगी। इसका लाभ उन्ही लोगो को मिलेगा जो इंडेन गैस का उपयोग करते है। यह सुविधा पुरे देश के नागरिको के लिए प्रदान की गयी है। और अब गैस भरवाने के लिए उम्मीदवारों को बार-बार अब एजेंसी के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

मोबाइल एप्प के माध्यम से इंडेन गैस के लिए कैसे बुकिंग करे ?

जो उम्मीदवार इंडेन गैस को मोबाइल एप्प के माध्यम से बुक करना चाहते है उनको हम नीचे इसके स्टेप्स बता रहे है। इसके लिए बहुत ही आसान स्टेप्स है आपके फोन में इसके लिए इंटरनेट की कनेक्टविटी होनी चाहिए।

  • सबसे पहले आप अपने एंड्रॉइड फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ।
  • इसके बाद आपको इंडेन आयल सर्च करना होगा। और इसका एप्प आपके फोन की स्क्रीन पर आजयेगा।
  • आप एप्प को इंस्टाल कर ले और ओपन पर क्लिक कर दे।
  • इसके बाद आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज कर ले।
  • इसके बाद आप अपने इंडेन गैस के लिए बुकिंग कर सकते है।

इंडेन गैस बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन

  • सबसे पहले आपको इंडेन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर आपको Register का लिंक दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। Indane-Gas-Cylinder-Online-Booking
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। इसे भर दें और सबमिट पर क्लिक करें।
    indane gas booking registration process
  • ओटीपी भरें और वेरिफाई कर दें।
    Indane-Gas-Cylinder-Online-Booking
  • प्रोसीड करने के बाद पासवर्ड भरें और सबमिट कर दें।
    indane gas booking 2022
  • पासवर्ड सबमिट हो जाने के बाद आपके पास कुछ इस तरह का सन्देश आएगा जैसे नीचे फोटो में दिखाया गया है ,अब यहीं से लॉगिन पर क्लिक कर दें।
    Indane-Gas-Cylinder-Online-Booking login
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म आ जायेगा इस लॉगिन फॉर्म में आपको ईमेल / मोबाईल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा और आप इस वेबसाइट पर लॉगिन हो जायेंगे। indian oil gas customer login
  • लॉगिन करने के बाद डेशबोर्ड खुल जायेगा। इस पर एलपीजी का लिंक दिखाई देगा लिंक पर क्लिक करना होगा।lpg gas cylinder booking online
  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा। आपको बुक योर सलेंडर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।indane lpg Gas-Cylinder-Online-Booking process
  • इसके बाद आपके सामने बुकिंग के ऑप्शन खुल जायेगे कि आपको किस माध्यम से गैस बुकिंग करनी है आपको “online” पर क्लिक करें।
    Cylinder-Booking-Online order
  • अब अगले पेज पर एलपीजी रिफिल -14.2kg पर सेलेक्ट करें और बुक नाउ पर क्लिक करें। Gas-Cylinder-Booking-Online refill
  • अब आपके सामने सलेंडर का बिल का पेज आ जायेगा यहाँ आपको पे पर क्लिक करना है। Gas-Cylinder-Booking receipt

इस तरह से आप केवल पांच मिनट में ऑनलाइन अपना गैस बुक करा सकते हैं पेमेंट करने के बाद आपको आपका रिफिल नंबर भी दे दिया जायेगा आपको वो नंबर नोट कर लेना है, उसके बाद जो आपने मोबाइल नंबर रजिस्टर किया होगा उस पर आपको मेसेज द्वारा बुकिंग की सुचना दे दी जाएगी।

Online Gas Cylinder Booking FAQ

इंडेन गैस की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

इंडेन गैस की नयी ऑफिसियल वेबसाइट- cx.indianoil.in/ है।

indane gas booking number क्या है ?

इंडेन गैस बुकिंग नंबर 9911554411 है।

यह भी देखेंऔरंगजेब जीवन परिचय

औरंगजेब जीवन परिचय इतिहास | Aurangzeb History, Jeevan Parichay in hindi

इंडेन गैस की बुकिंग कौन -कौन से माध्यम से कर सकते है ?

आप इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर, एसएमएस के माध्यम से, फोन करके, मोबाइल एप्प के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

इंडेन गैस की बुकिंग के लिए ऑनलाइन वेबसाइट क्यों जारी की गयी ?

बहुत से लोगो को गैस की बुकिंग के लिए काफी समय तक लाइन में लगना होता था जिस कारण उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और साथ ही ऑफलाइन बुकिंग में कालाबजारी के कई मामले भी सामने आते है जिस कारण सरकार को काफी घाटा होता है।

गैस बुकिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?

गैस बुकिंग के ऑनलाइन आवेदन के लिए हमने आपको आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है।

क्या बिना स्मार्टफोन के भी ऑनलाइन बुकिंग का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ?

हाँ अगर लाभार्थी आवेदक के पास स्मार्टफोन नहीं है तो वह कीपैड फ़ोन की सहायता से SMS या कॉल के माध्यम से गैस बुकिंग कर सकते है।

ऑनलाइन गैस बुकिंग करने के लिए क्या मोबाइल नंबर रजिस्टर होना आवश्यक है ?

हाँ ऑनलाइन रूप में गैस बुकिंग करने के लिए व्यक्ति का मोबाइल नंबर गैस कनेक्शन से लिंक होना आवश्यक है तभी वह ऑनलाइन से जुड़ी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

indane gas booking हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

indane gas booking से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए नागरिक टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर संपर्क कर सकते है.

यह भी देखेंBSF Pay Slip Online : बीएसएफ सैलरी पे-स्लिप ऑनलाइन ऐसे चेक करें | BSF Payslip App Download

BSF Pay Slip Online : बीएसएफ सैलरी पे-स्लिप ऑनलाइन ऐसे चेक करें | BSF Payslip App Download

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें