इंडियन बैंक खाता बैलेंस: How to Check Indian Bank Balance Online

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

यदि आपका बैंक खाता इंडियन बैंक में है तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। आज कल की हमारी दौड़ती भागती लाइफ में हम सब के पास इतना समय नहीं की हम अपने बैंक के हर एक छोटे से छोटे काम के लिए बैंक जाएँ। जब से इंटरनेट हम सब के जीवन में आया है तब से बैंक से लेकर हर एक क्षेत्र में क्रांति आ गई है। इंटरनेट ने हम सब के लिए बैंकिंग सेवा को काफी आसान बनाया है। आगे इस आर्टिकल में हम आपको इंडियन बैंक के बैलेंस चेक करने की अलग-अलग प्रक्रियाओं के बारे में बताएंगे। इंडियन बैलेंस चेक (Indian Bank Balance Check) करने के अलग-अलग प्रक्रियाओं के बारे में जानने के लिए आपसे अनुरोध है की आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी देखें: बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें

क्रम संख्याइंडियन बैंक से संबंधित बैंक से जुड़ी जानकारियाँ
1इंडियन बैंक की स्थापना कब हुई15 अगस्त 1907 (114 वर्ष पहले)
2बैंक का प्रकारराष्ट्रीयकृत सरकारी बैंक
3इंडियन बैंक के संस्थापकएस. राम एम. रामास्वामी
4इंडियन बैंक का मुख्यालयचेन्नई , भारत
5वर्तमान समय में बैंक के प्रमुखश्री शांति लाल जैन (MD & CEO)
6बैंक का रेवेन्यू₹45,185.04/- करोड़ (US$5.9 billion) (2021)
7बैंक की नेट इनकम₹3,004.67/- करोड़ (US$390 million) (2021)
8भारत सरकार के पास इंडियन बैंक की हिस्सेदारी79.6 %
9वर्तमान समय में इंडियन बैंक में कार्यरत कर्मचारीयों की संख्या41,620
10मंत्रालयवित्त मंत्रालय , भारत सरकार
11इंडियन बैंक के पूरे देश में शाखाएँ6,004
12इंडियन बैंक के पूरे देश में ATM की संख्या5,428
13इंडियन बैंक की आधिकारीक वेबसाईटindianbank.in
14बैंक का हेल्पलाइन नंबर1800-4250-0000
15भारत में वर्तमान समय में इंडियन बैंक के ग्राहकों की संख्या100 मिलियन
16शिकायत एवं सुझाव के लिए ईमेल आईडीhoaccounts@indianbank.co.in
tds@indianbank.co.in
gst@indianbank.co.in
Indian Bank Balance Check | How to Check Indian Bank Balance Online
Indian Bank Balance Check

इंडियन बैंक की अन्य सहायक कंपनियां

  1. इंड बैंक मर्चेन्ट बैंकिंग सर्विसेज लिमिटेड
  2. इंड बैंक हाउसिंग लिमिटेड

इंडियन बैंक के द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाएँ

इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान करता है –

  • कंज्यूमर बैंकिंग
  • कॉर्पोरेट बैंकिंग
  • फायनेंस और बीमा
  • मंत्रालय ऋण निवेश
  • इनवेस्टमेंट बैंकिंग
  • मर्चेन्ट बैंकिंग
  • प्राइवेट एक्विटी
  • प्राइवेट बैंकिंग
  • बचत वेल्थ मैनेजमेंट
  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • मोबाईल बैंकिंग सेवा

SMS के द्वारा बैंक खाते का बैलेंस चेक करना

यदि आप इंडियन बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सेवा (Indian Bank Balance Check) का उपयोग नहीं करते हैं तो आप इंडियन बैंक की मोबाइल SMS सेवा का उपयोग कर अपने खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। SMS सेवा की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल फोन नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए। SMS सेवा के माध्यम से बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया बताई है आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखेंBCA Course Subjects

BCA Course Subjects - बीसीए में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

  • सबसे पहले मोबाइल SMS सेवा का लाभ लेने के लिए अपने फोन से बैंक खाते का MPIN सेट कीजिए। जिसके लिए आपको अपने फोन से 94443-94443 पर SMS भेजना होगा।
  • नीचे दिए गए SMS फॉर्मैट और कोड के माध्यम से बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
क्रम संख्या Type of Requestएसएमएस कोड एसएमएस फॉर्मैट
1Regular balance enquiryBALAVLBALAVL <A/c No.> <MPIN>
2Request for mini – StatementLATRANLATRAN <A/c No.> <MPIN>
or
LATRAN <MPIN>
3To check status of chequeCHQSTSCHQSTS <chq No.> <A/c No.> <MPIN>
or
CHQSTS <chq No.> <MPIN>
4To Check status of deposited chequeDCHSTSDCHQSTS <chq No.> <A/c No.> <MPIN>
or
DCHQSTS <chq No.> <MPIN>
5To change mobile banking PINCHGPINCHGPIN <New MPIN><OMPIN>
6For any bank related queryHELPHELP <code> <MPIN>
Indian banking MobileBankingManual

मिस्ड कॉल के माध्यम से खाते की जानकारी प्राप्त करना

यदि आप मिस्ड कॉल सुविधा का उपयोग कर बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें –

  • सबसे पहले अपने फोन से 09289592895 नंबर डायल कर कॉल बटन को प्रेस करें।
  • इसके बाद फोन पर रिंग की आवाज प्राप्त होने पर फोन से कॉल को कट कर दें।
  • कट होने के थोड़ी देर बाद आपको SMS के माध्यम से अपने बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी। ध्यान रहे की आपको उसी फोन से नंबर से मिस्ड कॉल देनी है जो आपके बैंक खाते से लिंक है। इस तरह से आप इंडियन बैंक की मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग कर सकते हैं।

इंडियन नेट बैंकिंग सेवा का उपयोग कर बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करना

  • इंडियन इंटरनेट बैंकिंग सेवा का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप इंडियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.in पर जाएँ।
  • वेबसाईट के होम पेज पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर “Digital Banking” मीनू के तहत “Indian Bank Net Banking” पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब ओपन हुए इस नए पेज पर “Login for Net Banking” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • अब इसके बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कैपचा कोड डालें तथा login के बटन पर लॉगिन करें
  • लॉगिन होने के बाद आप “Available Balance” के लिंक पर क्लिक कर आप बैंक खाते की धनराशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसी तरह आप अपने खाते का मिनीस्टेटमेंट और ट्रांजैक्शन के डिटेल्स भी चेक कर सकते हैं।

ATM कार्ड के माध्यम से बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना

ATM डेबिट कार्ड के माध्यम से बैंक खाते की जानकारी प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी इंडियन बैंक के ATM में जाना होगा।
  • ATM पर जाने के बाद अपना एटीएम डेबिट कार्ड को स्वाइप करें।
  • कार्ड स्वाइप करने के बाद अपना पिन नंबर डालें।
  • पिन नंबर डालने के “Balance Enquiry” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर बैंक खाते की धनराशि की जानकारी आ जाएगी। इस तरह से आप ATM कार्ड की सहायता से बैंक खाते की बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल ने आपके इंडियन बैंक के बैंक खाते की बैलेन्स की जानकारी को कैसे प्राप्त करें इस समस्या का समाधान किया होगा। यदि आर्टिकल से रिलेटेड कोई डाउट है तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स में मैसेज के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके सवालों के जवाब देने का भरपूर प्रयास करेंगे। धन्यवाद

यह भी देखेंजानिये National language of India और official लैंग्वेज में अंतर

भारत की आधिकारिक भाषाएं । National language of India in Hindi

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें