IRCTC का चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज, फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

अगर आप बिना किसी झंझट के चार धाम यात्रा पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए IRCTC चारधाम यात्रा पैकेज बिल्कुल बेस्ट रहेगा, आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

IRCTC का चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज, फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC का चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज, फ्लाइट ट्रैवल समेत मिलेंगी ये सुविधाएं

क्या आप गर्मी की छुट्टियों में कहीं तीर्थ यात्रा पर जाने की सोच रहें हैं? लेकिन आप डिसाइड नहीं कर पा रहें कि आप कहाँ घूमने जाएं, तो परेशान ना हो आप चार धाम यात्रा घूमने जा सकते हैं। अगर आप यहाँ घूमना चाहते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी भी है। आपके लिए IRCTC चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज लेकर आ गया है, इसमें आपको फ्लाइट ट्रैवल समेत कई सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही इस पैकेज में आपको बद्रीनाथ, बरकोट, गंगोत्री, गुप्तकाशी, हरिद्वार, जानकी चट्टी, केदारनाथ, उत्तरकाशी एवं यमुनोत्री घूमने का अवसर मिलेगा। इसलिए आपके लिए बहुत ही बेहतर अवसर है कि आप आसानी से चार धाम के दर्शन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस शानदार पैकेज के बारे में…….

यात्रा का शेड्यूल

IRCTC का चार धाम यात्रा के लिए शानदार पैकेज में पैसेंजरों को 11 दिन तथा 12 रातें गुजारने का अवसर प्रदान किया जाएगा। आपको बता दें यह यात्रा 11 मई /18 मई /25 मई से शुरू होने जा रही है। जिस भी तारीख को आपका समय लगता है आप उसका चयन कर सकते हैं। इस टूर पैकेज में आपको पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट में बैठने का मौका मिलेगा। दिल्ली से होते हुए हरिद्वार, केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री तथा गंगोत्री से वापस हरिद्वार से तथा फिर पटना से वापस लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Char Dham Yatra Route: चार धाम यात्रा पर जा रहे हैं तो रूट मैप को जरूर देख लें

यह भी देखें(Smart Card) Swasthya Sathi Scheme

(Smart Card) Swasthya Sathi Scheme: Apply Online, Beneficiary List

चार धाम यात्रा के लिए शानदार टूर पैकेज

  • पैकेज का नाम – चारधाम यात्रा पैकेज Ex-मुंबई (WMA59)
  • डिस्टिनेशन कवर – बद्रीनाथ, बारकोट, हरिद्वार, गंगोत्री, गुप्तकाशी, जानकी चट्टी, केदारनाथ, उत्तरकाशी, सोनप्रयाग एवं यमुनोत्री
  • टूर तारीख – 11 मई, 18 मई, 25 मई (2024)
  • टूर का समय – 12 दिन, 11 रात
  • मील प्लान – ब्रेकफास्ट और डिनर
  • ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट

कितना देना होगा किराया?

टूर पैकेज में यात्रियों द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के मुताबिक आपके द्वारा चुने गए पैकेज पर निर्भर करती है।

  • अकेले यात्री- 1,03,100 रूपए
  • दो यात्री- 72,600 रूपए प्रति व्यक्ति
  • तीन यात्री- 66800 रूपए प्रति व्यक्ति

बच्चों के लिए विशेष छूट-

  • 5 से 11 साल के बच्चे – 49,500 रूपए (बेड सहित)
  • 5 से 11 साल के बच्चे- 40300 रूपए (बेड के बिना)
  • 2 से 4 साल के बच्चे- 23,300 रूपए

यह भी देखेंटोल प्लाजा रेट व अन्य जानकारी घर बैठे जाने

टोल प्लाजा रेट व अन्य जानकारी घर बैठे जाने | Highway Toll Plaza Rate Update

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें