जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 – Jan Soochna Portal Rajasthan 2023

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए जन सूचना पोर्टल की शुरुआत की गयी है। जन सूचना पोर्टल राजस्थान को 13 सितम्बर 2019 को लांच किया गया।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान ऑफिसियल वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in है। जिसमें आपको राजस्थान सरकार द्वारा इसलिए इस पोर्टल शुरू की गयी सभी योजनाओं के बारे में अब एक ही पोर्टल (jan suchna portal Rajasthan) के माध्यम से समस्त जानकारी प्राप्त हो सकेंगी।

jan suchna portal Rajasthan में लगभग 75 विभाग और 184 योजनाओं को रखा गया है। Jan Soochna Portal Rajasthan सूचना के अधिकार के नियम 2005 की धारा 4 (2) को क्रियान्वित करता है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान  –
Jan Soochna Portal Rajasthan

जिससे की अब राजस्थान के किसी भी सूचना प्राप्त करने के लिए आपको अधिकारियों या सरकारी विभागों में जाने की आवश्यकता नहीं हैं परन्तु आप घर बैठे योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ आप अपनी शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। आज हम आपको जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 के बारे में पूरी जानकारी साझा कर रहे है लेकिन पोर्टल के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023

जन सूचना पोर्टल पर जो भी सूचनाएं उपलब्ध कराई जाएगी वो राजस्थान सरकार द्वारा दी जाएगी। पहले योजनाओं के बारे में जानने के लिए काफी समय लगता था और जिसके लिए एक अर्जी या एक पत्र देना होता था और इस पत्र को 120 दिन बाद अपडेट करना पड़ता था।

साथ ही जानकारी के बारे में कोई विस्तृत जानकारी का उल्लेख भी नहीं किया होता था जिससे की उम्मीदवारों के पास योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी नहीं पहुंच पाती है इस कारण उन्हें मिलने वाली सेवाओं से वे वंचित रह जाते थे। लेकिन अब जन सेवा पोर्टल के माध्यम से आप आसानी से घर बैठे योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

jan suchna portal rajasthan 2023 के माध्यम से अब आप सरकार द्वारा शुरू की गयी समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके इन योजनाओ का लाभ भी उठा सकेंगे। वर्तमान समय में पोर्टल के तहत राज्य के नागरिक 75 विभागों की 184 स्कीमों से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते है। साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए पोर्टल में अभी 443 स्कीमों के विवरण को उपलब्ध किया गया है।

Jan Suchna Portal Rajasthan Highlights

नीचे दी गयी सारणी के माध्यम से जान सूचना राजस्थान पोर्टल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया हैं। इन महत्वपूर्ण सूचनाओं के बारे में जानने के लिए समस्त सूचना पढ़े-

पोर्टल का नाम जन सूचना पोर्टल राजस्थान
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा घोषणा की गयी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा
पोर्टल लांच की तारीख 13 सितम्बर 2019
श्रेणी राजस्थान सरकार
विभाग प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग
आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in

Jan Soochna Portal Rajasthan Services Link 2023

सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थीयहाँ क्लिक करे 
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी)यहाँ क्लिक करे 
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना यहाँ क्लिक करे 
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक (NREGA workers) जानकारीयहाँ क्लिक करे 
ई-पंचायतयहाँ क्लिक करे 
सूचना का अधिकारयहाँ क्लिक करे 
राजस्थान किसान कर्ज माफी (Kisan Loan Waiver)यहाँ क्लिक करे 
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा लाभार्थी सूचीयहाँ क्लिक करे 
न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)यहाँ क्लिक करे 
अल्पकालीन फसली ऋण जानकारीयहाँ क्लिक करे 
विशेष योग्यजनों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)यहाँ क्लिक करे 
ई-मित्र कियोस्कों की जानकारीयहाँ क्लिक करे 
गिरदावरी की नकलयहाँ क्लिक करे
खनन और डी एम एफ टी (mining and DMFT)यहाँ क्लिक करे
Forest Right Act (FRA), Community Forest Rights (वन नीति)यहाँ क्लिक करे
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारीयहाँ क्लिक करे 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना यहाँ क्लिक करे 
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थायहाँ क्लिक करे 
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) रेवेन्यूयहाँ क्लिक करे 
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)यहाँ क्लिक करे 
संपर्क यहाँ क्लिक करे 
रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति )यहाँ क्लिक करे 
राजस्थान पुलिसयहाँ क्लिक करे 
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभागयहाँ क्लिक करे 
नगरीय विकास एवं आवासन विभागयहाँ क्लिक करे 
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशनयहाँ क्लिक करे 
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव)यहाँ क्लिक करे 
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना (Artisan Registration Application)यहाँ क्लिक करे 
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचना (Legal Metrology Applications)यहाँ क्लिक करे 
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचना (tourism project approval)यहाँ क्लिक करे 
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सड़क काटने की अनुमति आवेदन (PWD road Cutting permission)यहाँ क्लिक करे 
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचनायहाँ क्लिक करे 
सड़क काटने की अनुमति आवेदनयहाँ क्लिक करे 
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनयहाँ क्लिक करे 
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगमयहाँ क्लिक करे 
ई-मित्र प्लसयहाँ क्लिक करे 
सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्टयहाँ क्लिक करे 
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभाग -GST (CTD acts and rules)यहाँ क्लि करे 

राजस्थान जन सूचना पोर्टल के लाभ

  • अब उम्मीदवारों को योजना की जानकारी के लिए किसी भी अधिकारी के पास या किसी भी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • जन सेवा पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार घर बैठे सेवाओं से जुडी सूचनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • jan suchna portal rajasthan के द्वारा सरकार और आम जनता के बीच पारदर्शिता आएगी।
  • जन सेवा पोर्टल का लाभ राजस्थान के समस्त नागरिक उठा सकते हैं।
  • उम्मीदवार सभी jan suchna portal Rajasthan योजनाओं की लिस्ट सम्बन्धित जानकारी भी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • यह राजस्थान राज्य के नागरिकों तक सभी सेवाओं को एक साथ उपलब्ध करवाने का वह मंच है जिसमें नागरिकों को राज्य में संचालित किसी भी योजना के बारे जानकारी प्राप्त करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल को ऐसे यूज करें ?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार jan suchna portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  3. होम पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे जैसे -योजनाओं की जानकारी,योजनाओं की पात्रता, योजना के लाभार्थी और योजना की पहुंच।
  4. आप जिस विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आपको उसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  5. ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा।
  6. यहाँ आपको विभाग और योजना क्क चयन करना होगा।
  7. इसके बाद आपके सामने संबंधित जानकारी विवरण आ जायेगा।

पोर्टल शिकायत पंजीकरण ऑनलाइन प्रोसेस

  • सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान जन सूचना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपको होम पेज File a complaint दर्ज करे के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

jan suchna portal

  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नई वेबसाइट खुल जाएगी आपको इस वेबसाइट के होम पेज में शिकायत दर्ज करे का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।जन-सूचना-पोर्टल-राजस्थान
  • आपको नए पेज में विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करने के लिए कुछ निर्देश दिए होंगे आप इन दिए गए दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और रजिस्टर Grivance पर क्लिक कर दें।जन-सूचना-पोर्टल-राजस्थान
  • इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा। आपको ओटीपी वेरिफाई करना होगा। JAN-SOOCHNA-PORTAL-RAJSTHAN
  • फिर आप फॉर्म में अपना नाम दर्ज करे और आपको योजनाओं से जुडी जो भी शिकायत है वो आप यहां पर दर्ज करे आपको शिकायत का पूरा विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको जिस योजना से जुडी शिकायत है आपको उसके दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • अंत में सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें इस प्रकार आप अपनी शिकायत PANJIKARN कर सकते है।

जन सेवा पोर्टल में अपनी शिकायत पंजीकरण की स्थिति ऐसे जांचे ?

  • सबसे पहले आप राजस्थान संपर्क पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज खुल जायेगा आपको इस होम पेज में एक शिकायत की स्थिति देखे का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा। JAN-SOOCHNA-PORTAL-RAJSTHAN
  • जैसे ही आप क्लिक करते है आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जायेगा आपको इस फॉर्म में अपना GRIVANCE आईडी या शिकायत दर्ज करते समय जो आपने मोबाइल नंबर दर्ज किया था उसे दर्ज करे और नीचे एक कैप्चा कोड दिया होगा उसे दर्ज करे।
    RAJSTHAN-जन-सूचना-पोर्टल
  • इसके बाद आप व्यू पर क्लिक कर दें। आपके स्क्रीन पर आपके शिकायत से जुडी आवेदन की स्थिति आ जाएगी।

जन सूचना पोर्टल में शामिल विभाग

स्कूल शिक्षा विभाग
Department of School Education
जन-आधार
Jan-Aadhaar
सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति
Social Security Scholarship
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Kisan Loan
Waiver Scheme)
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान
(Electrical Inspectorate Department)(EID)
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) | Revenue Department
(Digital Sign Jamabandi)
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग
(Urban Development & Housing Department)
पी एम किसान सम्मान निधि योजना
(PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment
allowance status)
राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (RCMS-Revenue Court
Management System)
राजस्थान पुलिस
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reforms
and Coordination Department)
पशुपालन
राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी
स्वायत शासन विभाग
उद्यान विभाग
कृषि विभाग
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
गोपालन विभाग
राजस्थान कर बोर्ड
राज्य बीमा और प्रावधायी निधि
उच्च और तकनीकी शिक्षा
राज्य राज्य सूचना निदेशालय
आयुर्वेद निदेशालय
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना
ई उपापन
देवस्थान विभाग
सीएडी बीकानेर की विभागीय जानकारी
कोष एवं लेखा विभाग
आबकारी विभाग
गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली
प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग
लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र
जैव ईंधन की विभागीय जानकारी
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाए
वन नीति की विभागीय जानकारी
आपदा प्रबंधन और राहत की विभागीय जानकारी
अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की विभागीय जानकारी
मत्स्य पालन विभागीय जानकारी
होमगार्ड्स विभाग की विभागीय योजना
भूजल की विभागीय जानकारी

Jan Soochna App Download ऐसे करें ?

  • उम्मीदवार के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन होना जरुरी है।
  • अपने फ़ोन में सबसे पहले प्ले स्टोर डाउनलोड कर लें।
  • फिर आपको प्ले स्टोर में सर्च बॉक्स में जाना है।
  • वहां जन सूचना राजस्थान डाल कर सर्च करें।
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Jan Suchan App खुल जाती है।
  • अब आपको इंस्टाल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर आपके मोबाइल में जन सूचना राजस्थान एप्प डाउनलोड हो जाती है।

फीडबैक दर्ज

  • जन सूचना पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने के लिए पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • खुले हुए होम पेज पर आपको फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • फीडबैक देने के लिए आपकी स्क्रीन पर फॉर्म खुल जाता है।
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब आपकी फीडबैक देने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। जन-सूचना-पोर्टल-फीडबैक

योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी

यहाँ हम आपको योजनाओं के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रोसेस के बारे में बताने जा रहें हैं। अगर आप भी जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट्स के माध्यम से आप आसानी से पता कर सकते हैं-

  • लाभार्थियों की जानकारी के लिए राजस्थान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होम पेज पर क्लिक हियर फॉर स्कीम के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक खोलने के बाद स्क्रीन पर नया पेज खुल जाता है।
  • खुले हुए पेज में आप योजनाओं के लाभार्थियों की जानकारी चेक कर सकते हैं। योजनाओं-के-लाभार्थियों-की-जानकारी

योजनाओं की पहुँच कैसे जाने ?

  • उम्मीदवार सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाएँ।
  • उसके बाद वेबसाइट का मुख्य पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जायेगा।
  • होम पेज पर आपको योजनाओं की पहुँच का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल कर आएगा। यहाँ आप डिपार्टमेंट और स्कीम सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपके सामने डिस्ट्रिक्ट वाइज लिस्ट खुल जाएगी।
  • आप इस लिस्ट में अपने जिले का विवरण देख सकते है या ऊपर दिए गए सर्च बार में अपने जिले का विवरण देख सकते है।
  • इस तरह से आपकी योजनाओं की पहुँच देखने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाती है।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है ?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल एक आधिकारिक वेबसाइट है जिस में अभी तक 55 विभागों के द्वारा 96 योजनाओं को रखा गया है जिससे की उम्मीदवारों को योजनाओं से होने वाली शिकायत संबंधी के लिए पोर्टल को लांच किया गया है।

Jan Soochna Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

Jan Soochna Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट- jansoochna.rajasthan.gov.in है।

पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य क्या है ?

पोर्टल को लांच करने का उद्देश्य लोगो तक आसानी से योजना की जानकारी पहुंचाना है ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सके।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023 में शिकायत पंजीकरण कैसे करें ?

जो उम्मीदवार जन सूचना पोर्टल में शिकायत पंजीकरण करना चाहते हैं उनको हमने अपने लेख के माध्यम से पंजीकरण करने के स्टेप्स बता रखे हैं आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना एप्प कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

उम्मीदवार को जन सूचना एप्प डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर डाउनलोड करना होगा। वहां से आप जन सूचना एप्प डाउनलोड कर सकते हैं। एप्प डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया आर्टिकल में दी गयी है।

हम फीडबैक कैसे दर्ज कर सकते हैं ?

फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया लेख में दी गयी है। आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के अपना फीडबैक दे सकते हैं।

क्या हम नोडल ऑफिसर लिस्ट देख सकते हैं ?

जी हाँ, आप नोडल ऑफिसर लिस्ट चेक कर सकते हैं। नोडल ऑफिसर लिस्ट उम्मीदवारों को हमारे आर्टिकल में भी उपलब्ध करायी गयी है। आप हमारे आर्टिकल में देख सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram