जर्नलिस्‍ट कैसे बनें / न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें | How to become a journalist

जर्नलिस्‍ट कैसे बनें : पिछले कुछ वर्षों में डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी नौकरी के अतिरिक्त भी अन्य रोजगार / पेशे का चलन बढ़ा है। जैसे कि जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म। आज के समय में इन क्षेत्रों की तरफ युवाओं का बहुत रुझान देखा जा रहा है। बहुत से छात्र छात्राएं पत्रकारिता ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

जर्नलिस्‍ट कैसे बनें : पिछले कुछ वर्षों में डॉक्टर, इंजीनियर और सरकारी नौकरी के अतिरिक्त भी अन्य रोजगार / पेशे का चलन बढ़ा है। जैसे कि जर्नलिज्म & मास कम्युनिकेशन, होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म। आज के समय में इन क्षेत्रों की तरफ युवाओं का बहुत रुझान देखा जा रहा है। बहुत से छात्र छात्राएं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना करियर चाहते हैं और साथ ही एक सफल पत्रकार बनने का सपना भी देखते हैं।

यदि आप भी एक पत्रकार बनना चाहते हैं और मीडिया क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, तो ये लेख आप के लिए है। आज आप इस लेख के माध्यम से पत्रकार / जर्नलिस्‍ट कैसे बनें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ सकते हैं। इसके (जर्नलिस्‍ट कैसे बनें) साथ ही आप ये भी जान सकते हैं कि पत्रकार बनने के लिए क्या क्या आवश्यक है ? सम्पूर्ण जानकारी हेतु आप को ये लेख पूरा पढ़ना होगा।

जर्नलिस्‍ट कैसे बनें / न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें | How to become a journalist
जर्नलिस्‍ट कैसे बनें / न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें | How to become a journalist

यह भी पढ़े :- 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें? How to Become a Pilot After 12th?

कौन होते हैं जर्नलिस्ट/ न्यूज़ रिपोर्टर ?

पत्रकारिता के क्षेत्र में न्यूज रिपोर्टर या जर्नलिस्ट को एक बहुत ही आवश्यक घटक कह सकते हैं। इस क्षेत्र में इनका महत्वपूर्ण स्थान होता है। न्यूज रिपोर्टर को ही News Reporter पत्रकार कहते हैं। ये एक पद का नाम है, जिसका कार्य अपने आसपास या निर्धारित / नियुक्त किये गए फील्ड या क्षेत्र से संबंधित खबर को लाना होता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

ये खबर या जानकारी वो किसी भी रूप में ला सकता है जैसे की – ऑडियो, टेक्स्ट या चित्र या फिर इन सभी फॉर्म में । इसके बाद इस जानकारी को सम्पादित करते हुए उसे अपने पाठकों या दर्शकों के लिए तैयार करता है। और इसी तरह एक पत्रकार द्वारा की जाने वाली ये प्रक्रिया ही पत्रकारिता का रूप है।

न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए महत्वपूर्ण योग्यता कौन सी है ?

किसी न्यूज़ रिपोर्टर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण योग्यताएं होनी आवश्यक है। जिनमे से कुछ शैक्षिणिक स्तर और कुछ व्यक्तित्व से संबंधित योग्यताएं होती है। इन्हे आप आगे लेख में पढ़ सकते हैं –

  • उम्मीदवार को जर्नलिज्म / पत्रकारिता से संबंधित कोर्स को पूरा करना होगा।
  • पत्रकारिता का कोर्स को करने के लिए आप को कम से कम 50 प्रतिशत के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है।
  • जर्नलिज्म यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने के इच्छुक हैं तो आप को अपने स्नातक / ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत होना आवश्यक है।
  • यदि आप विदेश में स्थित यूनिवर्सिटीज में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो –
    • आप का IELTS Score 6.5 या इससे अधिक होना चाहिए।
    • TOEFL Score 90 या फिर उस से अधिक होना चाहिये।
    • कुछ यूनिवर्सिटीज में ( विदेश में) Journalism की पढ़ाई करने के लिए उम्मीदवारों से SOP, LOR की मांग भी करती हैं।
    • जर्नलिज्म में मास्टर डिग्री पाने के लिए उम्मीदवारों से GRE Score की मांग भी की जाती है।

अन्य महत्वपूर्ण योग्यताएं – जर्नलिस्‍ट कैसे बनें

  1. भाषाओं का ज्ञान : न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए सबसे पहले आप को अपनी भाषा में अच्छी पकड़ रखनी होगी। जिससे आप की भाषा में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। प्रत्येक उम्मीदवार जो इस क्षेत्र में आना चाहता है, उसे कम से कम दो भाषा का अच्छा ज्ञान रखना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त कोई स्थानीय भाषा हो तो उसका भी ज्ञान आवश्यक है। जिससे आप किसीभी भाषा में लोगों से संपर्क कर सकें।
  2. बेहतर संचार कौशल (Communication Skill ) : यदि आप पत्रकारिता करना छाते हैं और अच्छे न्यूज़ रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो ये आवश्यक है कि आप की कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। भाषा पर अच्छी पकड़ के साथ आप किस तरह से लोगों से इंटरैक्ट करते हैं, ये भी बहुत मायने रखता है। एक रिपोर्टर को अलग अलग लोगों और पद पर आसीन व्यक्तियों से मिलना होता है और इसी आधार पर उन्हें कहाँ पर कैसी बात करनी है आदि का ध्यान भी रखना होता है।
  3. बेहतर सामन्य ज्ञान : एक रिपोर्टर के लिए ये बहुत आवश्यक हैकि उसका सामान्य ज्ञान अच्छा होना चहिये। सभी विषयों पर थोड़ी बहुत जानकारी होनी जरुरी है। आस पास क्या चल रहा है ये समझने की सामर्थ्य होना लाभकारी होगा।
  4. बेहतर समझ और वाकपटुता : किसी भी परिस्थिति में कैसे आप को अपनी बात रखनी है और कैसे अपनी जानकारी निकालनी है , इसकी समझ होना आवश्यक है। ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण गुण है जो आवश्यक रूप से एक रिपोर्टर में होना चाहिए।
  5. साहसी व्यक्तित्व और धैर्यवान : एक पत्रकार को अपने पूरे करियर में हर समय साहस और धैर्य की आवश्यकता होती है।
  6. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान : आप को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए। साथ ही आप में सीखने की क्षमता भी होनी चाहिए।

जर्नलिस्‍ट कैसे बनें – न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए करें ये कोर्स

एक News Reporter बनने के लिए आप को 12 वीं पास करने के बाद जर्नलिज्म की पढ़ाई करनी होती है। इसका लाभ ये होता है कि आप इस क्षेत्र में आने से पहले ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां और बारीकियां समझ सकते हैं। जिससे आप का संबंधित क्षेत्र में प्रवेश करना और यहाँ काम करना आसान हो जाता है। आइये अब जानते हैं की आप न्यूज रिपोर्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं ?

स्नातक / ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स हेतु

क्रम स०            कोर्स
1.बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
2.बीए इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
3.बीए इन जर्नलिज्म,
4.बीएससी इन मास कम्युनिकेशन
5.बैचलर इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

डिप्लोमा कोर्स पत्रकारिता में (Diploma Course in Journalism)

क्रम स०            कोर्स
1.डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
2.डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
3.डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
4.डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
5.डिप्लोमा इन वेब मीडिया या ऑनलाईन मीडिया
6.डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिप्लोमा इन प्रिंट मीडिया

पीजी डिप्लोमा कोर्स (PG Degree Course in Journalism)

क्रम स०            कोर्स
1.पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म
2.पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन
3.पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
4.पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
5.पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
6.पीजी डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
7.एडवरटाइजिंग एंड जर्नलिज्म

कहाँ से करें पत्रकारिता का कोर्स ?

हमारे देश में Journalism And Mass Communication की पढाई कराने वाले बहुत से संस्थान हैं। जिनमे सरकारी और प्राइवेट संस्थान शामिल हैं। यदि आप भी न्यूज़ रिपोर्टर बनने के इच्छुक हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

तो आप को भी इन में से किसी संस्थान में प्रवेश लेना होगा। आप की सुविधा के लिए हम यहाँ देश के वर्तमान में पत्रकारिता की शिक्षा से जुड़े अच्छे इंस्टिट्यूट के बारे में बता रहे हैं। यहाँ नीचे डी गयी टेबल में वर्ष 2022 में टॉप 20 पत्रकारिता और जनसंचार के कॉलेज / इंस्टीट्यट की सूची दे रहे हैं।

1Indian Institute of Mass Communication (IIMC), New Delhi 
2AJK Mass Communication Research Centre Jamia Millia Islamia, New Delhi 
3Symbiosis Institute of Media & Communication, Pune
4Department of Media and Communication Studies Savitribai Phule Pune University, Pune
5Manipal Institute of Communication MAHE, Manipal
6Xavier Institute of Communications, Mumbai
7Department of Media Studies Christ (Deemed to be University), Bangalore 
8Indian Institute of Journalism & New Media, Bangalore 
9Manorama School of Communication (MASCOM), Kottayam 
10Department of Journalism Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism & Communication, Bhopal
11Amity School of Communication Noida
12Madras Christian College, Chennai 
13Social Communications Media Department Sophia Smt Manorama Devi Somani College, Mumbai 
14Kishinchand Chellaram College, Mumbai
15St. Josephs College (Autonomous), Tiruchirappalli
16Apeejay Institute of Mass Communication, New Delhi 
17Department of Media Studies Jain (Deemed-to-be University), Bangalore 
18St. Joseph College of Communication, Kottayam 
19School of Journalism and Mass Communication Institute of Management Studies, Noida
20Jagran School of Journalism and Communication, Bhopal 

पत्रकारिता और जनसंचार के लोकप्रिय विदेशी कॉलेज / संस्थान

यदि आप अपनी पत्रकारिता और जनसंचार की पढाई के लिए विदेश से शिक्षा हासिल करना चाहते हैं तो आप नीचे दी गयी सूची को पढ़ सकते हैं। यहाँ हमने विदेश में जनसंचार और पत्रकारिता के लिए मशहूर शिक्षण संस्थानों की सूची प्रदान की है। आप इनके बारे में सर्च कर सकते हैं और कोर्स से संबंधित जानकारी इनकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते हैं।

  1. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय , यूके
  2. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएसए
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी , यूएसए
  4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी , यूएसए
  5. येल यूनिवर्सिटी , यूएसए
  6. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस , यूके
  7. मिशिगन विश्वविद्यालय-एन आर्बर , यूएसए
  8. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल), यूके
  9. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स, यूएसए
  10. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले , यूएसए

जर्नलिस्ट / पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं ?

पत्रकारों का वर्गीकरण आप उनके कार्यक्षेत्र व उनके कार्य के आधार पर कर सकते हैं। दुसरे शब्दों में कहें तो पत्रकारिता के जितने प्रकार हैं आप उनके आधार पर भी पत्रकारों का वर्गीकरण कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप उन्हें मीडिया के प्रकार के आधार पर भी वर्गीकृत कर सकते हैं। जैसे कि प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल माध्यम में काम करने वाले पत्रकार। आइये अब विस्तार से जानते हैं –

  • प्रिंट मीडिया (न्यूजपेपर, पत्रिकाओं /मैगजीन्स , पीरियोडिकल्स ) में काम करने वाले पत्रकारों / जर्नलिस्टों को Print Media Journalist कहते हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जैसे की टीवी, रेडियो आदि में कार्य करने वाले पत्रकारों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जर्नलिस्ट (Electronic Media Journalist) के तौर पर जाना जाता है।
  • ऑनलाइन माध्यम (online media) से या डिजिटल माध्यम से खबरे देने वाले या उसमें कार्य करने वाले पत्रकारों को ही वेब मीडिया जर्नलिस्ट (Web Media Journalist) कहा जाता है। इसके अतिरिक्त इन्हे डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट (Digital Media Journalist) भी कहा जाता है।
  • वो पत्रकार जो सामाजिक विषयों से जुड़े मसलों पर रिपोर्ट बनाते हैं या इस पर खबर बनाते हैं उन्हें पब्लिक अफेयर्स जर्नलिस्ट कहते हैं। जैसे कि – सरकारी पालिसी, इकनोमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट, बजट और टैक्सेशन, मिलिट्री और डिफेन्स आदि से संबधित खबरे शामिल हैं।
  • Sports Journalist वो होते हैं जो खेल संबंधी खबरे लाते हैं। विभिन्न प्रकार के खेलों को कवर करने व;ले पत्रकार को स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के तौर पर जाना जाता है।
  • Freelance Journalist : फ्रीलान्स जर्नलिस्ट उन्हें कहते हैं जो स्वतंत्र रूप से कार्य करते हैं। इसका अर्थ हुआ कि वो किसी भी संस्था (इलेक्ट्रॉनिक या प्रिंट मीडिया संस्थान ) से नहीं जुड़े हुए होते हैं। वे अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी संस्था के लिए स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकते हैं।
  • News Blogger : ये भी एक प्रकार से फ्रीलान्स पत्रकार ही होते हैं जो अपने स्वयं के ब्लॉग के लिए समाचार लिखते हैं और विडिओ शूट करते हैं। वो चाहें तो इसे किसी वेब न्यूज़ पोर्टल को भी उपलब्ध करा सकते हैं।
  • क्राइम रिपोर्टर : वो पत्रकार जो समज से जुडी अपराध से संबंधित ख़बरों को जुटाते हैं उन्हें ही क्राइम रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है। इनका कार्य सिर्फ ख़बरों तक ही नहीं होता बल्कि इन्हे कई बार किसी केस में अपने स्तर पर investigation करनी होती है जिसके लिए उन्हें साहसी और निडर होना आवश्यक है।

यहाँ जानिए कुछ लोकप्रिय भारतीय न्यूज़ रिपोर्टर

यदि आप भी पत्रकारिता के क्षेत्र में आने के इच्छुक हैं तो ये निश्चित है कि आप भी मशहूर न्यूज़ रिपोर्टर को जानते होंगे। यदि नहीं तो हम यहाँ ऐसे ही कुछ लोकप्रिय भारतीय न्यूज़ रिपोर्टरों की सूची दे रहे हैं। आप इनके बारे में पढ़ और समझ सकते हैं।

  • रवीश कुमार
  • राजदीप सरदेसाई
  • निधि राजदान
  • रोहित सरदाना
  • प्रभु चावला
  • रविश रंजन शुक्ला
  • करण थापर
  • अशरफ वानी
  • शम्स ताहिर खान
  • बरखा दत्त

दुनिया के टॉप 10 न्यूज़ रिपोर्टर्स

अभी तक आप ने भारतीय लोकप्रिय रिपोर्टरों की सूची जानी। आइये अब जानते हैं की अंतराष्ट्रीय स्तर पर कौन कौन से पत्रकार टॉप 10 की सूची में आते हैं। दुनिया के टॉप 10 न्यूज़ रिपोर्टर्स के यहाँ पढ़िए –

  1. लेस्टर होल्ट
  2. एंडरसन कूपर
  3. डेविड मुइरो
  4. शेरीन भानो
  5. रॉबिन रॉबर्ट्स
  6. क्रिस्टियन अमनपुर
  7. गाडी श्वार्ट्ज
  8. जियाना टोबोनी
  9. वाल्टर क्रोनकाइट
  10. वेरोनिका गुएरिन

भारत के टॉप मीडिया हाउसेस

हमारे देश में यूं तो बहुत से न्यूज़ चैनल और अखबार हैं। यहाँ हम आप को देश के टॉप मीडिया हाउसेस के नाम दे रहे हैं –

  1. TV 9
  2. NDTV India
  3. ABP News
  4. AAJ TAK
  5. India TV
  6. BBC NEWS
  7. Zee News
  8. News 24
  9. Zee News
  10. India TV
  11. News 18 India

जर्नलिस्‍ट कैसे बनें से संबंधित प्रश्न उत्तर

मीडिया रिपोर्टर कैसे बने?

यदि आप भी पत्रकार बनना चाहते हैं तो आप को इसके लिए पत्रकारिता में Graduation और Post-graduation की डिग्री प्राप्त करनी होगी। इसके लिए आप किसी भी मान्यताप्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कक्षा 12वीं के बाद आप Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) का कोर्स कर सकते हैं। यदि आप चाहें तो आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते हैं।

मीडिया से संबंधित कौन कौन से कोर्स किये जा सकते हैं ?

जो भी इच्छुक उम्मीदवार पत्रकारिता के क्षेत्र में आना चाहते हैं उन्हें इस क्षेत्र की बेहतर जानकारी के लिए मीडिया से संबंधित कोर्स करने होते हैं। जैसे कि – डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, बैचलर इन मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन, मास्टर इन मास कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन जर्नलिज्म या जर्नलिज्म में डिग्री कोर्स में से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

पत्रकार कितने प्रकार के होते हैं?

मुख्य रूप से आप पत्रकार को उनके कार्य के अनुसार तीन प्रकारों में बाँट सकते हैं – पूर्णकालिक, अंशकालिक और फ्रीलांसर यानी स्वतंत्र। इसके अतिरिक्त उन्हें मीडिया के प्रकार के आधार पर भी बाँट सकते हैं जैसे की – न्यूजपेपर जर्नलिस्ट, टीवी जर्नलिस्ट,

पत्रकारिता का कोर्स कितने साल का होता है?

पत्रकारिता के कोर्स की अवधि आप द्वारा किये जा रहे कोर्स पर निर्भर करती है। यदि आप मास कम्युनिकेशन से ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो आप को 3 वर्ष वहीँ यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं तो 2 वर्ष की अवधी होती है। इसके अलावा आप के पास मास कम्युनिकेशन से संबंधित Short Term Diploma कोर्स के विकल्प भी हैं। जिनमे से कुछ एक साल तो कुछ 3 साल तक के भी हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संबंधित कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संपर्क कर सकते हैं।

पत्रकारों के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

अंग्रेजी साहित्य, रचनात्मक लेखन, मीडिया अध्ययन, राजनीति, भाषाएं, अर्थशास्त्र और इतिहास आदि ऐसे विषय हैं जिससे आप पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं।

आज इस लेख में हमने आप को जर्नलिस्‍ट कैसे बनें / न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बनें से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है ये लेख आप के लिए उपयोगी साबित होगा। यदि आप ऐसे ही अन्य उपयोगी लेख पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट Hindi NVSHQ से जुड़ सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment