Kamal Haasan Biography in Hindi | कमल हासन जीवन परिचय

Kamal Haasan Biography: कमल हासन भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के सुप्रसिद्ध कलाकार और महानायक हैं। Kamal Haasan ने south film industry की फिल्मों के साथ-साथ Bollywood की हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अपने अभिनय से कमल हासन ने दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ी है। बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

Kamal Haasan Biography: कमल हासन भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) के सुप्रसिद्ध कलाकार और महानायक हैं। Kamal Haasan ने south film industry की फिल्मों के साथ-साथ Bollywood की हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। अपने अभिनय से कमल हासन ने दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ी है।

बतौर बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले कमल हासन आज भारतीय सिनेमा का जाना माना नाम हैं। दोस्तों आप कमल हासन जी के बारे में कितना जानते हैं यह तो आपके ऊपर निर्भर करता है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इसी महान अभिनेता के जीवन परिचय (Biography) के माध्यम इनके बारे में बताने जा रहे हैं।

Kamal-Haasan-Biography
Kamal Haasan Biography in Hindi | कमल हासन जीवन परिचय

यदि आप भी कमल हासन जी के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे की आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।

कमल हासन का जीवन परिचय (Biography):

पूरा नाम (Full Name)कमल हासन (Kamal Haasan)
जन्मतिथि (Date of birth)7 नवंबर 1954
उम्र (Age)68 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)(परमाकुदी) रामनाथपुरम, मद्रास, भारत
पेशा (Occupation)फिल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक, नृत्य-परिकल्पक, गायक, गीतकार, लोकोपकारक, संगीत रचयिता,
राजनितिक दल (Political Party)मक्कल निधि मय्यम
धर्म (Relegion)पूर्णतः नास्तिक
नागरिकता (Nationality)भारतीय
संपर्क Details (Contact Details)7772853906
स्थायी निवास पताचेन्नई, तमिलनाडु, भारत

Kamal Hasan का परिवार (Family):

आप कमल हासन जी के परिवार के बारे में नीचे दी गई टेबल से जान सकते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
पिता जी का नाम (Father’s Name)डी. श्रीनिवासन
माता जी का नाम (Mother’s Name)राजलक्ष्मी
भाई (Brothers)चारु हासन, चंद्र हासन
पत्नी का नाम (wife’s Name)वाणी गणपति, सारिका
बच्चे (Children)दो बेटियां: श्रुति हासन, अक्षरा हासन
भतीजी (Niece)अनु हासन

कमल हासन के सोशल मीडिया एकाउंट्स लिंक्स:

facebookiKamalHaasan
twitter@ikamalhaasan
Instagraamikamalhaasan

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई कौन है | Lawrence Bishnoi Biography

कमल हासन का प्रारम्भिक जीवन:

  • कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को भारत के मद्रास (अब चेन्नई) के रामनाथपुरम के परमाकुदी गाँव में हुआ था था।
  • कमल हासन के पिता एक प्रसिद्ध आपराधिक वकील (Criminal lawyer) थे और माँ राजलक्ष्मी एक साधारण गृहणी थीं। अपने भाइयों में कमल हासन सबसे छोटे हैं।
  • आपको बताते चलें की सन 1960 में 4 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के तौर पर ए. भीमसिंह द्वारा निर्देशित कलत्तूर कन्नम्मा फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की। यह फिल्म 12 अगस्त 1960 को रिलीज हुई थी। इसके बाद कमल हासन ने बाल कलाकार के रूप में 5 फिल्मों में काम किया।
  • आपको बताते चलें की दक्षिण भारतीय सिनेमा के बहुप्रसिद्ध अभिनेता जेमिनी गणेशन के साथ एक्टिंग कर चुके हैं।
  • वर्ष 1972 में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए कमल हासन ने अपने फ़िल्मी करियर से 9 साल का ब्रेक लिया।
  • वर्ष 1974 में मलयालम फिल्म कन्याकुमारी से अपने फिल्म अभिनय की शुरुआत की। इस फिल्म के लिए कमल हासन को अपने अभिनय प्रदर्शन के लिए क्षेत्रीय फिल्मफेयर पुरूस्कार से सम्मानित किया गया।
  • आपको बताते चलें की वर्ष 1983 में आयी फिल्म तूंगादे तंबी तूंगादे में पहली बार दोहरी भूमिका निभाई थी।
  • इसी के साथ वर्ष 1985 में कमल हासन ने हिंदी फिल्मों में काम कर अपने बॉलीवुड फ़िल्मी करियर की शुरुआत की।
  • बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर के साथ की गयी सागर फिल्म कमल हासन की पहली हिंदी फिल्म थी।
  • आपको बताते चलें की वर्ष 1981 में प्रदर्शित हुई फिल्म ‘राजा पारवी’ की 100 वीं फिल्म थी। इसी फिल्म के साथ कमल हासन ने अपने कदम फिल्म निर्माण के क्षेत्र में रखे। राजा पारवी फिल्म में कमल हासन ने एक अंधे वायलिन वादक की भूमिका निभायी थी।
  • अपने भाई चारु और चंद्र के साथ कन्नड़ फिल्म तबरन कथे में साथ काम किया।
  • एक निर्देशक के तौर पर मरुधनायगम फिल्म से अपने फिल्म-निर्देशन की शुरुआत की। आपको बताते चलें यह फिल्म
    मोहम्मद युसूफ खान के जीवन पर आधारित फिल्म थी।
  • भारत के विभाजन और गाँधी जी की हत्या को रेखांकित और चित्रित करती कमल हासन की फिल्म हे राम एक बहुप्रसिद्ध फिल्म बनी जो की कमल हासन जी ने इस फिल्म का लेखन, गीतरचना, फिल्म-निर्माण और कोरियोग्राफ आदि स्वयं ही किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे।
  • कमल हासन एक और प्रसिद्ध फिल्म है आलवंदान इस फिल्म में कमल हासन जी ने अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाईं थी। फिल्म के लिए कमल हासन जी ने अपन सर मुंडवाया था और अपना वजन 10 KG तक बढ़ा दिया था।
  • Kamal Hasan की अंतिम तेलुगु फिल्म का नाम शुभ संकल्पम था। जिसमें कमल जी ने काशिनाथुनी विश्वनाथ जी के साथ काम किया था।
  • वर्ष 1996 में कमल हासन ने अपनी फिल्म कुरुतिपुनल में एक सशक्त पुलिस वाले की कहानी प्रदर्शित की है जो सिस्टम में मौजूद भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं से लड़ता है।
  • कमल हासन के द्वारा बनाई गई आसिन तोट्टुमकल तमिल सिनेमा की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।

Kamal Hasan का फ़िल्मी करियर:

वर्षफ़िल्मभूमिकाभाषाWinner (विजेता)
1960कलतूर कन्नम्मासेल्वमतमिलविजेता : बतौर सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
1975अपूर्व रागंगलप्रसन्नातमिलविजेता : फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
1977आईना   
1981एक दूजे के लिये   
1982मून्राम पिरइश्रीनिवासनतमिलविजेता : बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
1982सनम तेरी कसम   
1983सागर संगममबालकृष्णतेलुगुविजेता : फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तेलुगु अभिनेता पुरस्कार
विजेता : बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता नंदी पुरस्कार
1984एक नई पहेली   
1984यह देश   
1985सागर   
1985गिरफ्तारकिशन कुमार खन्ना  
1987नायगनवेलू नायकरतमिलविजेता : बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
1988पुष्पकपुष्पकमूकविजेता: फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ अभिनेता पुरस्कार
1989अप्पू राजासेतुपति,
राजा,
अप्पू
तमिलतीन भूमिकाएं निभाईं; एक बौना था
1992तेवर मगनशक्तिवेलू तेवरतमिलविजेता : फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
कमल हासन द्वारा पटकथा और निर्माण
1996हिन्दुस्तानीसेनापति बोस,
चंद्र बोस
तमिलदोहरी भूमिका निभाई
विजेता : बतौर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
विजेता : फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
1998चाची ४२०जयप्रकाश पासवानहिंदी 
2000हे रामसाकेत रामतमिलविजेता : फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ तमिल अभिनेता पुरस्कार
साथ ही हिन्दी में हे राम के रूप में निर्मित
कमल हासन द्वारा पटकथा-लेखन, निर्माण और निर्देशन
2005मुम्बई एक्सप्रेस तमिल 
2008दशावतारमदस अलग भूमिकाएंतमिल10 अलग-अलग भूमिकाएं निभाईं
कमल हासन द्वारा पटकथा-लेखन
2013विश्वरूपमविश्वनाथ / विसम अहमद कश्मीरीतमिल 
2018विश्वरूपम IIविश्वनाथ / विसम अहमद कश्मीरीतमिल 
2021हिन्दुस्तानी 2सेनापति बोस,
चंद्र बोस
तमिल 

कमल हासन के पुरूस्कार (Awards) और सम्मान:

  • आपको बताते चलें की कमल हासन जी को चार बार राष्ट्रिय फिल्म पुरूस्कार (National film Awards) से सम्मानित किया जा चुका है।
  • यदि हम बात करें इसी क्रम में तो कमल हासन जी को तीन बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरूस्कार और एक बार सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें की कमल हासन को पांच भाषाओं में रिकॉर्ड करने हेतु 19 फिल्मफेयर पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चूका है।
  • कमल हासन जी के बारे में एक रोचक तथ्य यह है की इतने सारे फिल्मफेयर अवार्ड जीतने के बाद कमल हासन जी ने फिल्मफेयर अवार्ड देने वाली समिति से कहा की कृपया मुझे इस पुरूस्कार से बाहर रखें। ऐसा कहने वाले वह पहले भारतीय Actor (अभिनेता) हैं।
  • हमारे देश भारत के कमल हासन एक ऐसे अभिनेता हैं जिनको Academy Award में विदेशी भाषा में सबसे ज्यादा Nominee मिल चुके हैं।
  • यहाँ हम आपको बता दें की अपनी फिल्म दशवतारम में दस भूमिकाओं को निभाने वाले कमल हासन को इस फिल्म के लिए चार पुरूस्कार (तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरूस्कार, नंदी पुरुस्कार और विजय पुरुस्कार आदि) से सम्मानित किया जाए चूका है।
  • वर्ष 1990 में कमल हासन जी को पदम् श्री पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • वर्ष 2014 में कमल हासन को पदम् भूषण अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

कमल हासन की Net Worth (शुद्ध संपत्ति):

शुद्ध संम्पति₹176.9/- करोड़

कमल हासन का राजनितिक जीवन (Political Career):

  • दोस्तों आपको बताते चलें की वर्ष 2017 में कमल हासन ने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा।
  • राजनिति के क्षेत्र में कदम रखते ही वर्ष 2018 में कमल हासन ने अपना एक राजनितिक दल भी बनाया है जिसका नाम Makkal Needhi Maiam रखा है।
  • कमल हासन ने अपनी राजनितिक पार्टी शुरू करते समय यह बयान देते हुए साफ़ कहा था की वह राजनितिक जिम्मेदारियों का निर्वाह करने हेतु अपने प्रिय क्षेत्र सिनेमा को भी छोड़ने को तैयार हैं।
  • तमिलनाडु में प्रसिद्ध दो पार्टियां द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बारे में ब्यान देकर दोनों पार्टियों के गठजोड़ के बारे में आलोचना करते हुए कहा था की यह गठजोड़ दलालों का दलाल है।

कमल हासन से जुड़े प्रश्न एवं उत्तर (FAQs):

क्या कमल हासन नास्तिक हैं ?

जी हाँ कमल हासन पूर्णतः नास्तिक हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था।

कमल हासन की Total Net Worth कितनी है ?

कमल हासन की Total Net Worth लगभग 177/- करोड़ रूपये है।

कमल हासन की पत्नी का क्या नाम है ?

कमल हासन की दो पत्नियां हैं पहली पत्नी का वाणी गणपति थीं जिनसे कमल ने 1988 में तलाक ले लिया था इसके बाद कमल की दूसरी पत्नी सारिका जिनसे वर्ष 1988 में कमल ने विवाह किया लेकिन पारिवारिक मनमुटाव के कारण कमल को वर्ष 2005 में अपनी दूसरी पत्नी सारिका से तलाक लेना पड़ा।

कमल हासन जी को कितनी बार राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड से नवाजा जा चूका है ?

आपको बता दें की चार बार (4 times) कमल हासन जी को सिनेमा में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रिय फिल्म अवार्ड प्रदान किया जा चूका है।

कमल हासन की वो कौन सी फिल्म है जिसमें उन्होंने दस अलग-अलग भूमिकाएं निभायी हैं ?

आपको बता दें की दशवतारम कमल हासन की एकमात्र फिल्म है जिसमें उन्होनें दस विभिन्न तरह की भूमिकाएं निभायी हैं।

यह भी जानें:

Photo of author

Leave a Comment