दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म ऐसे भरें – Ladli Yojana Delhi Online Registration

दिल्ली लाड़ली योजना का आरम्भ दिल्ली सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को लाभ पहुँचाने हेतु किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य में बालिकाओं के प्रति हो रहे भेद-भाव को ख़त्म करने के लिए, बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें शिक्षित एवं सशक्त बनवाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे समाज में ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

दिल्ली लाड़ली योजना का आरम्भ दिल्ली सरकार द्वारा राज्य की बालिकाओं को लाभ पहुँचाने हेतु किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार राज्य में बालिकाओं के प्रति हो रहे भेद-भाव को ख़त्म करने के लिए, बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें शिक्षित एवं सशक्त बनवाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है,

दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म ऐसे भरें - Ladli Yojana Delhi Online Registration
दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म ऐसे भरें

जिससे समाज में बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म किया जा सकेगा, सरकार द्वारा जारी इस योजना से संबंधित पूर्ण जानकारी जैसे दिल्ली लाड़ली योजना क्या है ? इससे जुड़े लाभ एवं विषेशताएँ, योजना को जारी करने का उद्देश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया आदि आवेदक हमारे लेख के माध्यम से प्राप्त कर सकते है, जिससे वह भी Delhi Ladli Yojana का लाभ अपनी बालिकाओं को प्रदान कर सकेंगे इसके लिए वह लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।

दिल्ली लाड़ली योजना पंजीकरण

दोस्तों आज हम बात करने जा रहें हैं दिल्ली लाड़ली योजना की, जिसकी शुअरुआत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 में की गई थी, Delhi Ladli Yojana का संचालन महिला एवं बाल विकास और शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है, इस योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति एक सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है।

जिसके लिए योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले बालिकाओं के परिवार को सरकार बेटी के जन्म से लेकर उसकी शिक्षा पूर्ण होने तक आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे योजना के लाभ से बालिकाओं की भ्रूण ह्त्या जैसे मामलों की दरों में कमी आ सकेगी और उनकी शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की बेटियों को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा, इसके लिए राज्य के जो भी परिवार योजना का लाभ अपनी बेटियाँ को प्रदान करना चाहते हैं, वह योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

योजना का नामदिल्ली लाड़ली योजना
किसके द्वारा आरम्भ की गईदिल्ली सरकार द्वारा
विभागमहिला एवं बाल विकास
योजना का आरम्भ1 जनवरी 2008
साल2023
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों
योजना के लाभार्थीराज्य की बालिकाएँ
उद्देश्यबालिकाओं को समाज में बराबरी का हक़ प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटwww.wcddel.in
लाड़ली लक्ष्मी योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्म

Delhi Ladli Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा आवेदक परिवार की बालिकाओं को आर्थिक सहायता के तौर पर निर्धारित धनराशि विभिन्न चरणों में प्रदान की जाती है जो कुछ इस प्रकार है।

  • संस्थागत प्रसव के समय पुत्री के परिवार को दी जाने वाली सहायता – 11000 रूपये
  • घर में प्रसव के समय दी जाने वाली सहायता – 10000 रूपये
  • पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर दी जाने वाली सहायता – 5000 रूपये
  • 6 वीं कक्षा में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 9 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 10 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये
  • 12 वीं में प्रवेश लेने पर – 5000 रूपये

योजना में दिए जाने वाली सहायता राशि का डिपोसिट

दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ राज्य के ज्यादा से जयादा जरुरत मंद परिवार की बालिकाओं को प्रदान किया जा सके इसके लिए सरकार द्वारा योजना के संचालन हेतु योजना में 100 करोड़ रूपये के बजट को मंजूरी दी गई।

Delhi Ladli Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि आवेदक बालिका के नाम पर जारी की जाती है, यह धनराशि बालिका के 18 वर्ष पूर्ण होने तक फिक्स डिपॉजिट के तौर पर SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में रखी जाती है।

इस योजना के कार्यवयन के लिए वित्तीय व्यवस्था SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और SBI के साथ की गयी है, जिससे आवेदक बालिका के 18 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद उसे ब्याज सहित यह धनराशि प्रदान की जाती है। बालिका जमा धनराशि को परिपक्वता का दावा करके अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा करने के लिए निकाल सकती है।

दिल्ली लाड़ली योजना का उद्देश्य

सरकार द्वारा दिल्ली लाड़ली योजना को जारी करने का मुख्य उद्देश्य योजना के माध्यम से समाज में बालिकाओं के प्रति हो रहे भेद-भाव को खत्म करने और उन्हें समाज में एक बोझ की तरह ना समझकर एक समान देखे जाने के लिए किया गया है।

इसके लिए योजना के अंतर्गत सरकार राज्य की बालिकाओं को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करती है, जिससे वह परिवार जो अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर ना होने के कारण अपनी बेटियों को शिक्षित करवाने में असमर्थ होते हैं।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

वह भी योजना का लाभ अपनी बेटियों को देने हेतु उन्हें शिक्षा में प्रत्साहित कर सकेंगे इससे परिवार पर बालिका की शिक्षा के लिए कोई आर्थिक बोझ भी उत्पन्न नहीं होगा साथ ही मिलने वाले लाभ से बेटियों के प्रति नकारत्मक सोच को खत्म किया जा सकेगा और लिंग अनुपात की दरों में भी वृद्धि आ सकेगी। यह योजना बेटियों के भविष्य को बेहतर बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगी। दिल्ली मुफ्त बिजली योजना में ऐसे आवेदन करें।

Ladli Yojana Delhi के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बालिकाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी आवेदक यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • दिल्ली लाड़ली योजना के मध्यम से सरकार राज्य की बालिकाओं की स्थिति में सुधार लाने और उन्हें शिक्षा में प्रोत्साहन देने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार को बच्ची के संस्थागत प्रसव के समय 11,000 रूपये और घर में प्रसव होने पर 10000 रूपये धनराशि प्रदान की जाती है।
  • सरकार द्वारा आवेदक बच्ची को शिक्षा पूरी करने हेतु निर्धारित कक्षाओं (1, 6, 9, 10,12) में प्रवेश के समय 5000 रूपये धनराशि प्रदान करती है।
  • इस योजना के माध्यम से लिंग अनुपात में भी वृद्धि या सुधार आ सकेगी।
  • DLY के लाभ प्रदान करने हेतु आवेदक परिवार अपनी बच्चियों को शिक्षा की और ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहित कर सकेंगे।
  • योजना के अंतर्गत एक परिवार अपनी दो योग्य बच्चियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
  • दिल्ली लाड़ली योजना का लाभ प्राप्त कर बालिकाएँ शिक्षित होकर आत्मनिर्भर और सशक्त हो सकेंगी।

योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु आवेदक के पास सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है, बिना पूरे दस्तावेजों के आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकेगी इसलके लिए आवदेक आवेदन से पहले सभी दस्तावजों की जानकारी प्राप्त करके ही आवेदन करें।

  • आवेदक बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  • अभिभावकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
  • पिछले तीन वर्षों का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक की पासबुक
  • प्रमाण के तौर पर बालिका के साथ माता पिता की फोटो

दिल्ली लाड़ली योजना मैच्युरिटी क्लेम (परिपक्वता का दावा) प्रक्रिया

योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ हेतु आवेदक बालिका परिपक्वता के दावे दी गयी जानकारी को पढ़कर कर सकती हैं।

  • दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत यदि 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर लेने के बाद आवेदक बालिका की आयु यदि 18 वर्ष हो जाती है, तो वह मिलने वाली राशि के लिए क्लेम कर सकेंगी।
  • आवेदक बालिका की आयु यदि 12 वीं कक्षा में उत्तीर्ण हो जाने के बाद18 वर्ष की होती हैं, तो वह दसवीं उत्तीर्ण करने के बाद क्लेम नहीं कर सकेंगी इसके लिए उन्हें 12 वीं कक्षा पूर्ण होने का इंतज़ार करना होगा।
  • छात्रा को क्लेम करने के लिए एसबीआईएल से प्राप्त पावती पत्र के साथ आवेदन जमा करवाना अनिवार्य है।
  • पावती पर्ची के साथ छात्रा के पास सभी आवश्यक दस्तावेज (10 वीं, 12 वीं की अंकतालिका), बैंक की पासबुक आदि होने चाहिए।
  • आवेदक बालिका को बैंक से प्राप्त पावती पत्र दिखाकर SBI में एक शून्य बैलेंस बचत खाता खोलना आवश्यक है।
  • जिसके बाद ही भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बालिका के यूनिक आईडी नंबर पर परिपक्वता राशि आवंटित की जाएगी।

{रजिस्ट्रेशन} मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना दिल्ली: ऑनलाइन आवेदन

Ladli Yojana Delhi से जुडी पात्रता

योजना की पात्रताओं को पूरा करने वाले परिवार ही अपनी बेटियों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु आवेदन कर सकेंगे , जिसकी जानकारी वह यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।

  • दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदक परिवार दिल्ली के ही स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आवेदक बालिका के परिवार के पास योजना में आवेदन हेतु सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावज होने आवश्यक है।
  • आवेदक परिवार की बालिका का जन्म यदि दिल्ली में हुआ है तो वह आवेदन हेतु पात्र होगी।
  • योजना में सरकारी, मान्यता प्राप्त, एमसीडी, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड विद्यालयों में शिक्षा अधिययन करने वाली बालिकाएँ ही आवेदन हेतु पात्र होंगी।
  • Delhi Ladli Yojana में एक परिवार की दो योग्य बालिकाओं को ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 100000 रूपये या इससे अधिक नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन ऐसे चेक करें ?

दिल्ली लाड़ली योजना में आवेदन के लिए आवेदक दी गई प्रक्रिया को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकरिक वेबसाइट www.wcddel.in पर जाएँ।
  • अब यहाँ पर आपको Delhi Ladli Scheme – Application Form उसके सामने Download पर क्लिक करना है।

दिल्ली लाड़ली योजना फॉर्म ऐसे भरें - Ladli Yojana Delhi Online Registration

  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन पीडीएफ फॉर्म खुलकर आ जाएगा।एप्लीकेशन-फॉर्म-लाड़ली-योजना
  • आपको इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
  • फॉर्म का प्रिंटआउट निकालने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी जैसे बालिका का नाम, जन्म तिथि, जन्म स्थान, श्रेणी आदि भरनी होगी।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को जिला कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • इसके बाद आपके फॉर्म की अधिकारीयों द्वारा पूरी तरह से जाँच की जाएगी।
  • आवेदन फॉर्म की पूरी जाँच हो जाने के बाद इसे एसबीआईल भेज दिया जाएगा, इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

लाड़ली योजना आवेदन स्थिति ऐसे चेक करें ?

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत जिन भी परिवार ने योजना के लाभ हेतु आवेदन किया है, वह अपने आवेदन स्थिति की जाँच दी गई प्रक्रिया को पढ़कर कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट (wcddel.in) पर जाएँ।
  • यहाँ होम पेज पर आपको Delhi Ladli Scheme के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब अगले पेज पर आपको To Know Status of Application Under Ladli Scheme के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने लाड़ली मेमबर डिटेल्स फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमे आपको ग्रुप मेंबर आईडी, मेंबर DOB (जन्म तिथि) और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा। लाड़ली-योजना-आवेदन-स्थिति
  • इसके बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट कर देने के बाद आपकी आवेदन स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी।

दिल्ली लाड़ली योजना से जुड़े प्रश्न/उत्तर (FAQs)

Delhi Ladli Yojana का आरम्भ कब किया गया ?

Delhi Ladli Yojana का आरम्भ दिल्ली सरकार द्वारा 1 जनवरी 2008 में किया गया था।

दिल्ली लाड़ली योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

दिल्ली लाड़ली योजना की आधिकारिक वेबसाइट www.wcddel.in है।

DLY को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

DLY को जारी करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य की बालिकाओं के प्रति नकारात्मक सोच को ख़त्म करना, उन्हें शिक्षित और शसक्त बनाना है।

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदक बालिका को कितनी सहायता राशि प्रदान की जाती है ?

दिल्ली लाड़ली योजना के अंतर्गत आवेदक बालिका को :-
संस्थागत प्रसव के समय 11000 रूपये और घर में प्रसव के समय 10000 रूपये धनराशि प्रदान की जाती है।
और शिक्षा पूरी करने के लिए कक्षा 1, 6,9,10,12 में उत्तीर्ण होने पर 5000 रूपये धनराशि फिक्स डिपॉज़िट के तौर पर प्रदान की जाती है।

DLY के अंतर्गत एक परिवार की कितनी बालिकाओं को लाभ प्राप्त हो सकेगा।?

DLY के अंतर्गत एक परिवार की दो योग्य बालिकाओं को ही योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

योजना में आवेदन करने हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी ?

योजना में आवेदन हेतु आवेदक बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावकों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक, प्रमाण के तौर पर बालिका के साथ माता पिता की फोटो आदि दस्तावेज होना आवश्यक है।

Photo of author

Leave a Comment