दोस्तों आज भी हमारे देश में बहुत सी महिलाएं अपना जीवन-यापन गरीबी में करती हैं। यदि हम बात करें ग्रामीण क्षेत्र की तो आज भी कई गरीब विधवा महिलाएं अशिक्षा के कारण गरीबी में जीवन व्यतीत करने को मजबुर हैं। लेकिन अब बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य की महिलाओं में जीवन सुधार के लिए लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत की है।
यह एक तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है। आपको बता दें की योजना के तहत बिहार राज्य सरकार राज्य के BPL परिवार की गरीब विधवा महिलाओं को प्रतिमाह 400/- रूपये प्रतिमाह की पेंशन प्रदान करेगी।
यहाँ हम आपको बताते चलें की पेंशन के रूप में प्रदान की जाने वाली राशि विधवा महिला के बैंक खाते में ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर कर दी जायेगी। आगे आर्टिकल में हम आपको योजना से संबंधित पात्रता, स्टेटस चेक और ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। यदि आप योजना से संबंधित इन सभी जानकारियों को जानने के इच्छुक है तो आप हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।
Key High Lights of Laxmibai Samajik Suraksha Yojana
योजना का नाम | लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना |
योजना किसके द्वारा शुरू की गयी | बिहार राज्य सरकार के द्वारा |
योजना से संबंधित राज्य | बिहार |
विभाग | लोक सेवाओं के अधिकार एवं अन्य सेवाएं के तहत काम करने वाले सामाजिक सुरक्षा पेंशन विभाग |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑफलाइन |
योजना से संबंधित ऑफिसियल वेबसाइट | serviceonline.bihar.gov.in |
क्या है लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना ?
दोस्तों जैसा की हम आपको ऊपर पहले ही बता चुके हैं की बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य में BPL राशन कार्ड धारक गरीब महिलाओं के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना के लिए हितग्राही विधवा महिला की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
योजना के तहत जिन विधवा महिला वार्षिक आय 60 हजार रूपये से कम है वह योजना में पेंशन लाभ हेतु आवेदन कर सकती है। बिहार राज्य सरकार का कहना है की ऐसी पेंशन योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और वह सशक्त होकर अपना जीवन यापन अच्छे से कर सकती हैं। योजना के लागू होने से गरीब विधवा महिलाओं को किसी दूसरे के ऊपर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा।
बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए जरूर पात्रता (Eligibility):
जो भी आवेदक योजना के तहत पेंशन का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनको योजना के नियमानुसार निम्नलिखित पात्रताओं को पूरा करना होगा –
- आवेदक विधवा महिला बिहार राज्य का स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- योजना के तहत आवेदक विधवा महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- योजना का लाभ पाने वाली आवेदक महिला की वार्षिक आय 60,000 रूपये से कम होनी चाहिए तभी वह योजना के लिए पात्र मानी जाएंगी।
- एक परिवार से केवल एक पात्र गरीब महिला योजना के लिए आवेदन कर सकती है।
योजना के लिए मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज:
योजना से पूर्व यह जान लें की आपके पास निम्नलिखित जरूरी दस्तावेज होने चाहिए तभी आप लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। यह जरूरी दस्तावेज इस प्रकार से हैं –
- आवेदक महिला आधार कार्ड
- आवेदक महिला का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ
- आवेदक महिला के बैंक खाते का विवरण
- आवेदक महिला का बिहार राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
- विधवा महिला का BPL राशन कार्ड
- विधवा महिला के पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र
- आवेदक विधवा महिला की समग्र आई डी
- महिला का एक्टिव मोबाइल नंबर
बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए कैसे करें आवेदन
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए आवेदन आप हमारे द्वारा बतायी गयी निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करके कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप इस प्रकार से है –
- दोस्तों योजना के आवदेन हेतु सबसे पहले आपको बिहार सामाजिक सुरक्षा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाएँ।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक कर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के लिए वेबसाइट पर अपने यूजरनेम और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करें। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Log In के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करते ही आप बिहार सामाजिक सुरक्षा योजना के पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।
- अब लॉगिन होने के बाद आपको सामजिक सेवाएं सेक्शन के तहत दिए गए लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना से संबंधित Application form ओपन हो जाएगा।
- अब फॉर्म में मांगी गयी आवश्यक जानकारीयों को ध्यानपूर्वक भरें। जानकारी दर्ज करने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
- Documents को अपलोड करने के बाद कैप्चा कोड को डालें। अब कैप्चा कोड को डालकर वेरीफाई करें।
- और अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर अपने Application फॉर्म को ऑनलाइन जमा कर दें।
- इस तरह से आप लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के ऑफलाइन की प्रक्रिया
दोस्तों यदि बिहार लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया इस प्रकार से निम्नलिखित है –
- दोस्तों सबसे पहले आप बिहार सामजिक सुरक्षा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर जाएँ।
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर महत्वपूर्ण डाउनलोड का लिंक मिलेगा।
- दोस्तों आपको लिंक पर क्लिक करना है।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Application फॉर्म को डाउनलोड करने का लिंक ओपन होकर दिख जायेगा।
- आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने हेतु लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद योजना का आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा। जिसे आप आसानी से प्रिंट भी कर सकते हैं।
- फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म को भरकर साथ में जरूरी दस्तावेजों को अटैच कर अपने क्षेत्र के सामजिक सुरक्षा विभाग के ऑफिस जाकर संबंधित अधिकारी के पास फॉर्म जमा करना होगा।
- अधिकारी द्वारा आवेदन फॉर्म की जांच के बाद आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
- दोस्तों नीचे हमने आपको Application फॉर्म डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया है आप लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना आवेदन फॉर्म : डाउनलोड
आवेदन फॉर्म का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें ?
अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति को जानने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं –
- स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले बिहार सामाजिक पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति देखें का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- अब इस नए पेज पर आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे Reference Number और Application details आप अपनी आवश्यकता अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- विकल्प चयन करने के बाद कैप्चा कोड डालकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके एप्लीकेशन फॉर्म की डिटेल्स ओपन होकर आ जायेगी।
- इस तरह से आप आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से संबंधित Contact Details:
योजना से संबंधित helpdesk ईमेल आईडी: | serviceonline.bihar@gov.in |
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जुड़े Frequently Asked Question (FAQs)
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in है।
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना बिहार राज्य की BPL राशन कार्ड धारक गरीब विधवा महिलाओं के लिए।
बिहार सामजिक पेंशन सुरक्षा योजना में गरीब विधवा को प्रतिमाह 400 रूपये पेंशन प्रदान की जायेगी।
लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत 18 अक्टूबर 2021 को की गयी थी।