आईपीएल पर्पल कैप विजेताओं की सूची | List of Purple Cap Winners in IPL in Hindi

आईपीएल पर्पल कैप एक पुरस्कार है जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को दिया जाता है। यह पुरस्कार 2008 से हर सीज़न में दिया जाता रहा है।

Photo of author

Reported by Saloni Uniyal

Published on

आपने IPL का नाम तो जरूर सुना होगा यदि आपको पता नहीं तो आपको बता दे की आईपीएल क्रिकेट का हिस्सा है देश में आईपीएल (Indian Premier League) मैच हर साल खेला जाता है जिसका लोग बेसब्री से इन्तजार करते है। आईपीएल मैचों में शामिल होने के लिए हर राज्य से अलग-अलग टीम आती है तथा देश-विदेश के खिलाड़ी इस खेल में अपना प्रर्दशन दिखाने आते है। आईपीएल मैचों में जनता की भीड़ उमड़ जाती है देश-विदेश से लोग अपने पसंदीदा खिलाडियों के खेल को देखने आते है।

आईपीएल पर्पल कैप विजेताओं की सूची | List of Purple Cap Winners in IPL in Hindi
आईपीएल पर्पल कैप विजेताओं की सूची

आपको बता दे आजकल इंडियन प्रीमियर लीग चल रहा है। बता दे आईपीएल में इस बार 10 टीम खेल रही है जिसमे ट्रॉफी पाने के लिए लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी मुकाबला (प्रतियोगिता) कर रहें हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पर्पल कैप क्या है तथा आईपीएल पर्पल कैप विजेताओं की सूची | List of Purple Cap Winners in IPL in Hindi के विषय में जानकारी देंगे।

IPL पर्पल कैप क्या है?

आईपीएल में पर्पल कैप एक पुरस्कार है जो खिलाड़ी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा विकेट अच्छे प्रदर्शन के साथ बनाता है उसे सम्मान (पुरस्कार) के तौर पर पर्पल कैप दी जाती है। जो पर्पल कैप विजेता होता है उसको आईपीएल मैच (सीजन) के अंत में 15 लाख की धन राशि दी जाती है।

आपको बता दे यह पुरस्कार आईपीएल मैच में गेंदबाज़ों को दिया जाता है। आईपीएल में 2008 से पर्पल कैप देने की शुरुवात की गयी थी। 2008 में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी सोहेल तनवीर को पर्पल कैप के अवार्ड से सम्मानित किया गया था सोहेल तनवीर ने आईपीएल (Indian Premier League) मैचों में 11 मैच खेलने के दौरान 22 विकेट बनाये थे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

आईपीएल पर्पल कैप जीतने के नियम

आईपीएल में पर्पल कैप जीतने के भी कुछ नियम होते है वो नियम क्या है आईये आपको हम बताते है

यह भी देखेंSundar Pichai Biography, सुंदर पिचाई की जीवनी

सुंदर पिचाई की जीवनी | Sundar Pichai Biography In Hindi

  • पर्पल कैप अवॉर्ड आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
  • आईपीएल में सुपर ओवर में बनाये गए विकेट मान्य नहीं माने जाते पर्पल कैप के लिए वह विकेट नहीं माने जाते है।
  • सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप मिलती है तथा वह उस कैप को मैच खेलने के समय पहननी पड़ती है।
  • सुपर इकॉनमी रेट के गेंदबाज को पर्पल कैप सुपर ओवर बनाने पर मिलती है।
  • आईपीएल मैचों में यदि किसी खिलाडी को ज्यादा विकेट बनाने पर पर्पल कैप मिलती है और यदि आपके विपक्ष में खेल रहे खिलाड़ी ने आपसे ज्यादा विकेट बना लिए तो वो पर्पल कैप उस खिलाड़ी को मिल जाएगी।

आईपीएल सीज़न 2008-2023 के पर्पल कैप खिलाड़ियों की सूची

Season Player Team Matches Wickets 
2008 सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स 1122
2009आरपी सिंह डेकन चार्जर्स 1623
2010प्रज्ञान ओझा डेकन चार्जर्स1621
2011लसिथ मलिंगा मुंबई इंडियंस 1628
2012मोर्ने मोर्केल दिल्ली डेयरडेविल्स1625
2013ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग 1832
2014मोहित शर्मा चेन्नई सुपर किंग 1623
2015ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग 1626
2016भुवनेश्वर कुमार सनराइज़र्स हैदराबाद1723
2017भुवनेश्वर कुमार सनराइज़र्स हैदराबाद 1426
2018एंड्रू टॉय किंग्स 11 पंजाब 1424
2019इमरान ताहिर चेन्नई सुपर किंग्स 1726
2020कगिसो रबाडा दिल्ली कैपिटल्स 1730
2021हर्षण पटेल रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर 1532
2022यजुवेंद्र चहलराजस्थान रॉयल्स17 27
2023मोहम्मद शमीगुजरात टाइटंस1728

आईपीएल पर्पल कैप विजेताओं की सूची से सम्बंधित प्रश्न/उत्तर

आईपीएल मैचों में पर्पल कैप क्या है तथा वो किन खिलाड़ियों को दी जाती है?

आईपीएल मैचों में पर्पल कैप एक पुरूस्कार है जो सबसे ज्यादा विकेट बनाने वाले खिलाड़ियों को दी जाती है।

पर्पल कैप की शुरुवात कब से हुई तथा सबसे पहले किस खिलाड़ी की दी गयी थी?

आईपीएल में 2008 से पर्पल कैप देने की शुरुवात की गयी थी। 2008 में सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी सोहेल तनवीर को पर्पल कैप के अवार्ड से सम्मानित किया गया था सोहेल तनवीर ने आईपीएल (Indian Premier League) मैचों में 11 मैच खेलने के दौरान 22 विकेट बनाये थे।

2016 में किस खिलाड़ी को कितने विकेट बनाने पर पर्पल कैप दी गयी थी

सनराइजर्स हैदराबाद टीम से भुवनेश्वर कुमार ने 17 मैच खेल कर 23 विकेट बनाये थे।

पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल सीजन के अंत में कितनी धन राशि मिलती है?

पर्पल कैप जीतने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल सीजन के अंत में 15 लाख की धन राशि दी जाती है।

यह भी देखेंUP School Holiday List: में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें में कब बंद रहेंगे स्कूल

UP School Holiday List: 2024 में सरकारी छुट्टियों का कैंलेंडर जारी, जानें 2024 में कब बंद रहेंगे स्कूल

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें