Lucknow University Admission 2023 | Courses, Application Form & Last Date

यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की लखनऊ विश्वविद्यालय ने UG, UG Professional, B.El.Ed, D. Pharm Programme, PG, PG Management Programme से संबंधित सभी तरह के पाठ्यक्रम हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। आपको बताते चलें की आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किये ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन हेतु आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें की लखनऊ विश्वविद्यालय ने UG, UG Professional, B.El.Ed, D. Pharm Programme, PG, PG Management Programme से संबंधित सभी तरह के पाठ्यक्रम हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। आपको बताते चलें की आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किये जाएंगे। यदि आप लखनऊ यूनिवर्सिटी में एडमिशन हेतु इच्छुक हैं तो आपको लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। दोस्तों आगे अपने इस आर्टिकल में हम आपको Lucknow University Admission हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क आदि से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। आपसे अनुरोध है इन सभी जानकारियों के लिए हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

Lucknow University Admission 2023 | Courses, Application Form & Last Date
Lucknow University Admission 2023 | Courses, Application Form & Last Date

Lucknow University Overview

लखनऊ यूनिवर्सिटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां
विश्वविद्यालय का नामलखनऊ यूनिवर्सिटी (University of Lucknow)
यूनिवर्सिटी की टैग लाइनविद्या प्रकाशस्य वर्षशतम
(A century of leading generations to light through learning)
स्थापनावर्ष 1920
राज्यउत्तर प्रदेश
सत्र2023-24
लखनऊ यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइटlkouniv.ac.in
लखनऊ यूनिवर्सिटी की App डाउनलोड करने हेतु लिंक्सएप्पल आई ओएस यूजर्स के लिए :- यहां क्लिक करें
एंड्राइड फ़ोन यूजर्स के लिए :- यहाँ क्लिक करें

लखनऊ विश्वविद्यालय UG एडमिशन की तारीखें

आवेदन पत्र की शुरुआत28 मार्च, 2023
अंतिम तिथि31 मई, 2023
प्रवेश परीक्षा15 जून, 2023 – 25 जून, 2023
परिणाम की घोषणा07 जुलाई, 2023
काउंसलिंग चरण I10 जुलाई, 2023 – 14 जुलाई, 2023
काउंसलिंग चरण II16 जुलाई, 2023 – 21 जुलाई, 2023
काउंसलिंग चरण III25 जुलाई, 2023 – 31 जुलाई, 2023 से आगे

लखनऊ विश्वविद्यालय PG एडमिशन की तारीखें

आवेदन फॉर्म की शुरुआत:11 अप्रैल, 2023
अंतिम तिथि:10 जून, 2023
प्रवेश परीक्षा:01 जुलाई, 2023 से – 10 जुलाई, 2023
परिणाम की घोषणा:20 जुलाई, 2023 तक
काउंसलिंग चरण I:25 जुलाई, 2023 के बाद

लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2023 के एडमिशन हेतु आवश्यक पात्रता मानदंड

विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए आपके पास यहां पर बतायी जा रहीं निम्नलिखित पात्रताएं होना अनिवार्य है। जिसके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं –

लखनऊ विश्वविद्यालय के UNDERGRADUATE (UG) स्नातक कोर्सेस से संबंधित पात्रता :-

  1. आयु सीमा :- स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक उम्मींदवार की आयु न्यूनतम 17 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  2. शैक्षिक योग्यता :- आवेदक उम्मींदवार देश/राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / स्कूल से इंटरमीडिएट कक्षा में कम से कम 60 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मींदवारों को 55 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  3. अनिवार्य विषय :- यदि उम्मींदवार बी.एस.सी मैथ में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12th क्लास में गणित विषय अनिवार्य रूप से होना चाहिए। इसी प्रकार यदि उम्मींदवार इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो 12th क्लास में भौतिकी , रसायन विज्ञान के साथ गणित विषय होना अनिवार्य है।

लखनऊ विश्वविद्यालय के POST GRADUATE (PG) परा स्नातक कोर्सेस से संबंधित पात्रता :-

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  1. आयु सीमा :- परा स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदक उम्मींदवार की आयु न्यूनतम 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  2. शैक्षिक योग्यता :- आवेदक उम्मींदवार देश/राज्य के किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी / कॉलेज से स्नातक कम से कम 45 % अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग से संबंधित उम्मींदवारों को 40 % अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

LU में Admission के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

एडमिशन के समय आपके पास निम्नलिखित आवशयक दस्तावेज होने चाहिए जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  • प्रवेश परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड / स्कोर कार्ड
  • शैक्षिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र
  • फोटो आईडी प्रूफ (जैसे :- आधार कार्ड , वोटर आईडी कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , पासपोर्ट आदि। )
  • आवेदक उम्मींदवार की वैध ईमेल आईडी
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
  • आवेदक का Scanned Photo in JPEG format (Maximum size is 50 KB only)
  • आवेदक का Scanned Signature in JPEG format (Maximum size is 50 KB only)
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • आय प्रमाण पत्र

Lucknow University परीक्षा पैटर्न :-

UG प्रवेश परीक्षा हेतु :-

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक400
प्रश्न के प्रकारवस्तुनिष्ठ (MCQs)
परीक्षा की कुल समय अवधि1 घंटा 30 मिनट
प्रश्न का सही उत्तर देने पर दिए जाने वाले मार्क्स4
प्रश्न का गलत उत्तर देने पर दिए जाने वाले मार्क्स1

PG प्रवेश परीक्षा हेतु :-

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या100
कुल अंक400
परीक्षा के भाग3 (Sections)
Section A – 25 मार्क्स
Section B – 30 मार्क्स
Section C – 20 मार्क्स
प्रश्न के प्रकारवस्तुनिष्ठ (MCQs)
परीक्षा की कुल समय अवधि2 घंटा

लखनऊ विश्वविद्यालय में एडमिशन हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें :-

Admission के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको यहां पर बतायी जा रही निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार से है –

  • सबसे पहले आप लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएँ।
  • जब आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो आपको वेबसाइट के होम पेज पर Admission 2023 का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें। lucknow university admission apply
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस नए पेज पर आपको UG और PG संबंधित कोर्स के आवेदन से जुड़े लिंक Online Application Form for Admission दिख जाएंगे। lucknow university admission apply
  • आप अपनी आवश्यकता अनुसार कोर्स के लिंक पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक के बाद ओपन हुए नए पेज पर I Agree के चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इसके बाद Register on Admission Portal के बटन पर क्लिक करें। Lucknow universityRegister on Admission Portal
  • बटन पर क्लिक के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब Application रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपनी पर्सनल डिटेल्स, एजुकेशनल डिटेल्स आदि को भर कर इसके फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें। Application Registration form Lucknow University
  • उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के आवेदन शुल्क की पेमेंट करें। ध्यान रहे की Fee का भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार्य होगा।
  • इसके बाद फॉर्म की डिटेल्स को ऑनलाइन चेक कर कन्फर्म करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को Submit करें।
  • फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपको एक Receipt प्राप्त होगी। रिसीप्ट का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें। जो एडमिशन के समय आपके काम आ सकती है।
  • इस तरह से आपकी एडमिशन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के एडमिशन हेतु काउंसलिंग की प्रक्रिया

दोस्तों यहां हम आपको बता दें की जो भी सफल उम्मींदवार प्रवेश परीक्षा पास कर लेता है तो उन्हें विश्वविद्यालय के द्वारा एडमिशन के अगले चरण काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है। जिसमें छात्रों के सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच करने के बाद उन्हें अपने मनपसंद कॉलेज को चुनने का अवसर दिया जाता है। छात्र / छात्रा के कॉलेज के चयन के बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिशन सीटों के अनुसार आवेदक को कॉलेज का आवंटन कर दिया जाता है। इस प्रकार से एडमिशन के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

यह भी देखें :- JNU Admission UG & PG Courses, Eligibility

लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) के एडमिशन से संबंधित FAQs

Lucknow University Admission के ऑनलाइन अप्लाई हेतु वेबसाइट क्या है ?

लखनऊ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट lkouniv.ac.in है।

Lucknow University की प्रवेश परीक्षा कब होगी ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

UG exam 15th to 25th June

Lucknow University की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन है या ऑफलाइन?

ऑफलाइन
Exam Name: – Lucknow University (LU)
Application Mode: – Online
Exam Mode: – Offline
Exam Duration: – 1½ hours

Lucknow University की प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा ?

परीक्षा का जुलाई के दूसरे सप्ताह में संभावित आ सकता है ?

LU के एडमिसन के लिए Application fee कितनी है ?

General and OBC: – 800 रूपये।
SC/ST/PH (Any Category): – 400 रूपये।

क्या लखनऊ विश्वविद्यालय के आवेदन पत्र को जमा करने के बाद उसमें परिवर्तन करना संभव है?

नहीं, LU आवेदन प्रक्रिया में, कोई सुधार की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी हेल्पलाइन संपर्क हेतु डिटेल्स :-
AddressBabuganj, Hasanganj, Lucknow, Uttar Pradesh 226007
फ़ोन नंबर0522-4150500
मोबाइल नंबर7897999211
7897992064
7897992062 टाइमिंग :- 10 AM TO 6 PM
ईमेल आईडीlu.support@otpl.co.in

luadmissions2022@gmail.com
Photo of author

Leave a Comment