युवाओं की खेल के प्रति रूचि होने से और राज्य में बालकों को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना गयी। राज्य के 10 से 12 वर्ष तक के आयु के खिलाडी बालकों के लिए राज्य सरकार द्वारा देहरादून में सभी सुविधाओ से युक्त एक स्पोर्स कॉलेज का निर्माण किया गया है। जिससे सम्बंधित जानकारी सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर कर दिया गया है अतः लाभार्थी नागरिक कॉलेज की ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर चेक कर सकते है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के बारे में तथा एडमिशन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क आदि बताने जा रहे हैं यदि आप महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में बताई गयी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़े।
महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य का समग्र इतिहास
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज उत्तराखंड के देहरादून जिले में स्थित है जिसके अंतर्गत वर्तमान में कई प्रकार के स्पोर्ट्स फुटबाल, वॉलीबॉल, एथिलेटिक्स, क्रिकेट, हॉकी, बॉक्सिंग, बैटमिंटन, टेबिल टेनिस, जुड़ो शूटिंग खेल अदि की प्रशिक्षण दी जाती है। स्पोर्ट्स के साथ-साथ बालकों को कक्षा 6-12 तक की पाठ्यक्रम शिक्षा दी जाने की व्यवस्था की गयी है जिससे सभी बालक खेल के साथ शिक्षा को भी ग्रहण कर सके।
Maharana Pratap Sports College Highlight :
आर्टिकल | महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज |
वर्ष | 2023 |
राज्य | उत्तराखंड |
उद्देश्य | महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून एडमिशन प्रक्रिया को जानना |
माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब साइट | mpscollege.in |
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का उद्देश्य
राज्य में बहुत से बालक ऐसे हैं जिनमे किसी खेल को खेलने की बहुत रूचि होती है किन्तु उनको अच्छे प्रशिक्षण न मिलने से वह उस स्पोर्ट्स में पीछे रह जाते हैं और राज्य और देश को एक बेहतरीन खिलाड़ी मिलने में कमी हो जाती है इस कारण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अपने राज्य के नागरिको के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को चुनकर उन्हें कॉलेज में प्रवेश दिलाकर सभी सुविधा तथा प्रशिक्षण देकर उनके खेल को बेहतर बनाना है इस कॉलेज में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को उनके खेल में राज्य राष्टीय स्तर तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के लिए उनके आधार को मजबूत बनाना है जिससे वह राज्य और देश का नाम रोशन कर सके और देश को एक बेहतरीन खिलाड़ी मिल सके।
स्पोर्ट्स कॉलेज में मिलने वाली सुविधाएं
इस प्रक्रिया में हम आपको महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को किस-किस प्रकार की सुविधा दी जाती है बताएंगे यदि आप अपने बालक का एडमिशन इस कॉलेज में करवा रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको इन सभी सुविधाओं के बारे में पता होना आवश्यक है।
- शिक्षा का माध्यम Medium of education
- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में शिक्षा का माध्यम हिंदी है किन्तु छात्रों को इंग्लिश पढ़ना तथा बोलना दोनों सीखने की कोशिश की जाती है जिससे उन्हें आगे इंग्लिश बोलने में कोई परेशानी का सामना न करना पढ़े।
- लाइब्रेरी Library and Reading Room
- छात्रों के ज्ञान प्राप्त करने के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था की गयी है जिससे छात्र अपनी रूचि की किताबें पढ़ सकता है जिसमे अखबार, मैगजीन, खेल से सम्बंधित किताबें तथा अन्य किताबें भी होती है।
- सामुदायिक जीवन Community Living
- छात्रों को शिक्षा और खेल प्रशिक्षण के अतिरिक्त एक साथ रहने की लिए, अच्छे व्यवहार तथा एक साथ काम करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
- पाठ्य सहगामी कार्यक्रम
- एक साथ रहने के उद्देश्य से छात्रों को शिक्षा, खेल प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा भाषणों आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। छात्रों को ज्ञान देने और ऐतिहासिक वस्तुओ के बारे में जानकारी देने के लिए उन्हें भिन्न-भिन्न स्थानों का भ्रमण कराया जाता है।
- छात्रों को परिश्रम का महत्व समझाने के लिए उन्हें स्वयं का कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है।
- मनोरंजन की व्यवस्था
- छात्रों के मनोरंजन के लिए उन्हें समयानुसार प्रोजेक्टर, DVD, LCD, टेलीविजन आदि दिखाये जाते हैं।
- मेडिकल व्यवस्था
- स्पोर्ट्स कॉलेज में स्वास्थ्य केंद्र तथा उस में मेडिकल अधिकारी की व्यवस्था की गयी है तथा गंभीर रूप से बीमार होने पर छात्र को अस्पताल भेज दिया जाता है और छात्र के घरवालों को सूचित कर दिया जाता है।
- भोजन की सुविधा
- सभी छात्रों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है जिसमे छात्रों को सभी प्रकार का खाना उपलब्ध कराया जाता है तथा सभी खिलाड़ियों को कैलोरी युक्त भोजन दिया जाता है।
- निशुल्क सुविधाये
- प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र को संतुलित भोजन, आवास, कॉलेज यूनिफार्म, पुस्तकालय, लेखन सामग्री तथा स्पोर्ट्स किट आदि सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है।
- दैनिक कार्य
- छात्रों को सुबह उठकर योगा ,पीटी, फिजिकल कंडीशनिंग, खेल प्रशिक्षण तथा अध्ययन आदि करना होता है। तथा इनके साथ समय मिलने पर अन्य रूचि का कार्य भी कर सकते हैं
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून एडमिशन प्रक्रिया
इस प्रक्रिया में हम आपको महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में एडमिशन करने की प्रक्रिया अर्थात प्रवेश लेने के लिए क्या क्या स्टेप ( पात्रता, प्रशिक्षण, दस्तावेज, फीस आदि ) होते हैं बताने जा रहे हैं यदि आप इन सभी जानकारी को जानना चाहते हैं तो इसे पूरा पढ़े।
- शिक्षा व्यवस्था
- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में केवल हिंदी माध्यम से ही कक्षा 6-12 तक की शिक्षण की व्यवस्था की गयी है ।
- प्रवेश पाने के लिए योग्यता यानि पात्रता
- लाभार्थी छात्र उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी छात्र को कक्षा 6 में ही प्रवेश लेना होगा।
- छात्र की आयु प्रवेश लेते समय कक्षा 6 में 12 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- लाभार्थी छात्र का शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- बालक की क्रिकेट, हॉकी, बॉलीवॉल, फुटबॉल, एथिलेटिक्स तथा बॉक्सिंग आदि में से किसी भी खेल के प्रति रूचि होनी चाहिए।
- चिकित्सा परीक्षण Medical Examination
- छात्र का चयन परीक्षा के समय डॉक्टर द्वारा मेडिकल टेस्ट होता है जिसमे छात्र की फिटनेस और आयु का टेस्ट किया जाता है जिसमे पास होने के बाद लाभार्थी छात्र को प्रवेश के लिए योग्य समझा जाता है।
- आवश्यक दस्तावेज
- लाभार्थी को प्रवेश लेते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
- जन्मतिथि प्रमाण पत्र ( नगर निगम / नगर पालिका / नगर पंचायत द्वारा जारी किया गया )
- मूल/ स्थाई प्रमाण पत्र
- कक्षा 5 का अंक प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कॉलेज द्वारा दिया जाने वाला आवेदन पत्र
- लाभार्थी को प्रवेश लेते समय निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है।
- प्रवेश करते समय जमा किये जाने वाले दस्तावेज
- छात्र का पूर्व स्कूल द्वारा जारी किया गया ट्रांसफर सर्टिफिकेट जो छात्र के जिले के जिला विधायक, बेसिक शिक्षाधिकारी या उप विधायक निरक्षिक द्वारा प्रमाणित हो।
- कक्षा 5 का अंक प्रमाण पत्र
- छात्र की 4 पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्र के अभिभावक द्वारा छात्र का जीवन मेडिकल बीमा करना आवश्यक है जो कि प्रति वर्ष कॉलेज में जमा करना होगा।
- नॉन जुडीशियल स्टेप पेपर पर कॉलेज का बॉन्ड एग्रीमेन्ट पेपर का लाना आवश्यक होता है।
कॉलेज शुल्क यानि फीस
इस प्रक्रिया में हम आपको कॉलेज में लिए जाने वाले शुल्क के बारे में बताएंगे यदि आप अपने बालक का एडमिशन महाराणा प्रताप कॉलेज देहरादून में करना चाहते हैं तो आपको निम्न शुल्क को देना पड़ता है यदि आप फीस से सम्बंधित जानकारी को जानना चाहते हैं तो इसे ध्यान से पढ़े।
कक्षा शुल्क Class Fees – अभिभावकों द्वारा प्रत्येक छात्रों की कक्षा के अनुसार फीस प्रति वर्ष देना आवश्यक है जो निम्न है –
कक्षा | वार्षिक शुल्क |
6 | 2000 रूपये |
7 | 2500 रूपये |
8 | 3000 रूपये |
9 | 3500 रूपये |
10 | 4000 रूपये |
11 | 4500 रूपये |
12 | 5000 रूपये |
- अन्यशुल्क Extra Fees
- अभिभावकों को कक्षा शुल्क के साथ-साथ अन्य शुल्क भी देना आवश्यक है जिसमे प्रत्येक छात्र को 1500 रूपये विवध व्यय के रूप में राशि को जमा करनी होगा जिसका उपयोग छात्र के कपड़े धुलने, प्रेस, बालों की कटिंग आदि पर खर्च किये जाते है।
- 2400 रूपये छात्र के पॉकेट मनी के रूप में कॉलेज के बैंक अकाउंट में जमा किये जाते हैं जिसे छात्र के जरूरत के समय प्रधानाचार्य के अनुमति से छात्र को उपलब्ध करा दिए जाते हैं।
- 1000 रूपये काशश मनी के रूप में अभिभावक को कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है। जिसे छात्र के अंतिम रूप से कॉलेज छोड़ने पर शेष राशि को वापस कर दी जाती है तथा छात्र के बिच में कॉलेज छोड़ने पर इस राशि का वापस भुगतान नहीं होता है।
- छात्रवृति Scholarship
- छात्र द्वारा खेल प्रतियोगता में अच्छा प्रदर्शन करने पर उसे प्रोत्साहन से रूप में कॉलेज द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है। छात्रवृति के रूप में फीस में निम्न प्रतिशत की छूट दी जाती है।
- प्रथम स्थान ( गोल्ड मेडल ) – 100% की छूट
- द्वितीय स्थान ( सिल्वर मेडल ) – 66 % की छूट
- तृतीय स्थान ( ब्राउंज मेडल ) – 33 % की छूट
स्पोर्ट्स कॉलेज से सम्बंधित प्रश्न
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित है। कॉलेज देहरादून नगर से 10 km दूर रायपुर ब्लॉक के थानों रोड पर 103 एकड़ भूमि पर स्थित है।
हाँ, उत्तराखंड के सभी बालक जिसकी खेल के प्रति रूचि हो वह इस कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।
इस कॉलेज में छात्र की कक्षा पर उसकी फीस निर्भर करती है।
हाँ यह एक स्पोर्ट्स कॉलेज के रूप में राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए खोला गया है जिसमें वह अपनी प्रतिभा के अनुसार खेल में प्रवेश ले सकते है।
कॉलेज में एडमिशन मिलना छात्र की योग्यता पर निर्भर होती है। यदि बालक योग्य है तो कॉलेज में जा कर सभी दस्तावेजों को जमा कर आप एडमिशन ले सकते है
हाँ, छात्र का एडमिशन करते समय उसका मेडिकल चेकअप किया जाता है।
स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में लगभग 10 या इससे अधिक प्रकार के स्पोर्ट्स में प्रशिक्षण दिया जाता है किन्तु छात्र केवल एक ही स्पोर्ट्स में एडमिशन ले सकता है।
कॉलेज से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप कॉलेज से जारी की गयी प्रॉस्पेक्टस बुक को मात्र 100 रूपये में खरीद सकते हैं या कॉलेज की ऑफिसियल वेब साइट पर जा कर चेक कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
टोल फ्री नंबर – 0135-2788142, 0135-2787380
ईमेल नंबर – mpsportscollege@gmail.com