नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका हमारी ब्लॉग वेबसाईट hindi.nvshq.org में, आज हम बात करने जा रहे हैं कोरोना कोविड-19 के टेस्ट की आरटीपीसीआर(RTPCR) रिपोर्ट कहाँ से डाउनलोड करें (Maharashtra COVID Report Online Download) जैसा आप सभी जानते हैं की हमारे देश और दुनिया में कोरोना का असर अभी खत्म नहीं हुआ है आपको अभी भी वायरस से सतर्क तथा सावधान रहने की जरूरत है इसके लिए (मास्क पहनना, हाथों को थोड़ी- थोड़ी देर में सैनेटाइज़ करते रहना या साबुन से धोते रहना और दो गज की दूरी का पालन करना) इन सभी नियमों का पालन करना होगा ।
यदि आपने भी हाल फिलहाल में अपना (RTPCR) टेस्ट करवाया है तो आपको पता है होगा की इस टेस्ट की लैब रिपोर्ट आने में सामान्यतः कम से कम एक या दो दिन का समय लग जाता है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें की अब आप आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको (ICMR- Indian Council of Medical Research) की ऑफिसियल वेबसाईट report.icmr.org.in पर विज़िट करना होगा।

इस आर्टिकल में आगे आप जानेंगे की आरटीपीसीआर टेस्ट की लैब रिपोर्ट को कैसे और कहाँ से ऑनलाइन चैक और डाउनलोड कर सकते हैं ।
क्या होता है आरटीपीसीआर(RTPCR) टेस्ट ?
सबसे पहले आपको ये जानने की जरूरत है की यह आरटीपीसीआर टेस्ट क्या होता है और कैसे किया जाता है। विश्व स्वास्थ संगठन(WHO) के मुताबिक (RTPCR) का पूरा नाम है- Reverse Transcription Polymerase Chain Reaction जैसा की आप सभी जानते होंगे की इस टेस्ट के जरिए ये पता करने की कोशिश की जाती है की टेस्ट के लिए अपना सैंपल देने वाले व्यक्ति के शरीर में कोरोना या COVID-19 का वायरस मौजूद है या नहीं। इस टेस्ट के जरिए ये पता लगाया जा सकता है की संदिग्ध व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव है या नेगेटिव। टेस्ट में आपने देखा होगा की कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लेने वाला व्यक्ति PPE किट पहनकर संदिग्ध व्यक्ति के नाक तथा मुंह में एक स्टिक डालकर म्यूकोज के परत के अंदर मौजूद लार का सैम्पल लेता है।
इसके बाद फिर सैम्पल की (RNA – Ribonucleic Acid) जांच की जाती है। जिसके बाद टेस्ट की रिपोर्ट आने में कम से कम 7 से 8 घंटे लग जाते हैं। वैसे आपको बता दें की WHO ने कोरोना जाँच के लिए दो प्रकार के टेस्टों को मान्यता दे रखी है । जिनमें से एक है ट्रूनेट टेस्ट (True Nat Test) या एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) और दूसरा है RTPCR टेस्ट। इन दोनों टेस्टों में RTPCR टेस्ट को दुनियाभर में सबसे ज्यादा सटीक और सही माना जाता है। यहाँ हमने एक टेबल के माध्यम से आपको दोनों टेस्ट में अंतर समझाने की कोशिश की है
क्रम संख्या | ट्रूनेट टेस्ट या एंटीजन टेस्ट | आरटीपीसीआर टेस्ट |
1 | यह टेस्ट शरीर में डायरेक्टली कोरोना वायरस की पहचान करता है | यह टेस्ट भी शरीर में डायरेक्टली कोरोना वायरस की पहचान करता है |
2 | इस टेस्ट का रिजल्ट आने में कम से कम 1 घंटे का समय लग सकता है | इस टेस्ट का रिजल्ट आने में कम से कम 7-8 घंटे का समय लगता है |
3 | इस टेस्ट का ऐक्यूरेसी रेट RTPCR टेस्ट के मुकाबले कम है | इस टेस्ट का ऐक्यूरेसी रेट हाई है तभी कोरोना जांच के लिए इसको सबसे विश्वसनीय माना गया है |
4 | इसमें आप अधिकतम एक बार में चार टेस्ट कर सकते हैं | इसमें ऐसी कोई सीमा नहीं है |
5 | इस टेस्ट के लिए सुविधायुक्त किसी लैब और किसी हाई ट्रैंड या कुशल व्यक्ति की जरूरत नहीं है। एंटीजन टेस्ट कोई भी घर पर ही टेस्ट किट के द्वारा कर सकता है । | RTPCR टेस्ट के लिए आपको स्पेसिलाइजड डॉक्टर और स्टाफ के साथ – साथ अत्याधुनिक लैब की जरूरत पड़ती है |
6 | इस एक टेस्ट की कीमत लगभग ₹2800/- है | इस एक टेस्ट की कीमत लगभग ₹4500/- है |
Maharashtra COVID Report Online से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइटें
कोरोना महामारी में सरकार द्वारा लोगों की हेल्प के जारी वेबसाईटों की लिस्ट हमने नीचे दी है –
क्रम संख्या | वेबसाईट | वेबसाईस के लिंक्स |
1 | आरोग्य सेतु मोबाईल एप | यहाँ क्लिक करें |
2 | कोविन वेब पोर्टल | यहाँ क्लिक करें |
3 | ICMR की ऑफिसियल वेबसाईट | यहाँ क्लिक करें |
कोविड-19 कोरोना की RTPCR टेस्ट लैब रिपोर्ट आनलाइन कैसे डाउनलोड करें ?
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की कोरोना वायरस के लिए होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट की लैब रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए आपको (ICMR- Indian Council of Medical Research) की ऑफिसियल वेबसाईट report.icmr.org.in पर विज़िट करना होगा । इसका ऑनलाइन प्रोसेस को हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है –
- Step 1:- सबसे पहले report.icmr.org.in वेबसाईट पर जाईए । इस वेबसाईट का होम कुछ ऐसा दिखेगा । पेज ओपन होने के बाद अपना मोबाईल नंबर डाले तथा “GET OTP” के बटन पर क्लिक करें।
- Step 2:- इसके बाद आपके मोबाईल नंबर पर जो ओटीपी आया उसे डालें और “Verify & Proceed” पर क्लिक करें । प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद आप अपने कोविड – 19 RTPCR टेस्ट की लैब रिपोर्ट डाउनलोड कर पाएंगे ।
Maharashtra COVID Report Online Download
कोरोना वायरस के लिए होने वाले आरटीपीसीआर टेस्ट की लैब रिपोर्ट डाउनलोड (Maharashtra COVID Report Online Download) करने के लिए महाराष्ट्र के लोगों को आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग, महाराष्ट्र सरकार के द्वारा वेब पोर्टल block.dmrr.mahaonline.gov.in पर जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे हमने रिपोर्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई है –
- Step 1:- सबसे पहले जिस व्यक्ति ने अपना टेस्ट करवाया है उसके मोबाईल नंबर पर , महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के द्वारा एक मैसेज भेजा जाएगा जो कुछ ऐसा दिखेगा ।
- Step 2:- मैसेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप महाराष्ट्र सरकार के इस पोर्टल block.dmrr.mahaonline.gov.in पर पहुँच जाएंगे जहां आपको “डाउनलोड” रिपोर्ट का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी टेस्ट रिपोर्ट डाउनलोड हो जाएगी।
कोरोना कोविड -19 के लिए हेल्पलाइन नंबर
कोरोना संक्रमण बीमारी के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरस की सूची इस प्रकार से है
क्रम संख्या | हेल्पलाइन से समबंधित विभाग | हेल्पलाइन नंबरस |
1 | स्वास्थ्य मंत्रालय | 1075 |
2 | चाइल्ड हेल्पलाइन | 1098 |
3 | मनोवैज्ञानिक सहायता | 08046110007 |
4 | वरिष्ठ नागरिक | 14567 |
5 | आयुष परामर्श | 14443 |
6 | MyGov व्हाट्सएप हेल्पडेस्क नंबर | 9013151515 |
कोरोना कोविड -19 बीमारी के लक्षण क्या है ?
कोरोना कोविड -19 वायरस के लक्षणों को तीन केटेगरी में बाँटा गया है जो इस प्रकार से है।
क्रम संख्या | आम लक्षण (Normal Symptom’s) | माध्यम लक्षण (Mild Symptom’s) | गंभीर लक्षण (Severe Symptoms) |
1 | रोगी को बुखार आता है | रोगी के गले में खरांश | रोगी को सांस लेने में समस्या और सांस का फूलना |
2 | रोगी को खांसी की शिकायत | सर में दर्द की शिकायत | रोगी को बोलने तथा सामान्य कार्य करने में दिक्कत |
3 | रोगी को थकान महसूस होती है | खुजली और दर्द | रोगी को घबराहट महसूस होना |
4 | रोगी को गंध और स्वाद का पता नहीं चलता | रोगी को दस्त की शिकायत | सीने/छाती में दर्द की शिकायत |
5 | रोगी के शरीर पर चकत्ते आना और हाथ ,पैर की उंगलियों के रंग बदलना | ||
6 | रोगी की लाल और सूजी हुई आंखे |
Maharashtra COVID Report Online FAQs :
WHO के अनुसार कोरोनो एक संक्रामक महामारी है। यह बीमारी व्यक्ति को COVID-19 वायरस के संपर्क में आने से होती है। सामान्यतः यह वायरस इंसानों और जानवरों दोनों में पाया जाता है। COVID-19 वायरस की शुरुआत चीन के वूहान प्रांत के सी फूड मार्केट और पॉल्ट्री बाजार से मानी जाती है। विश्व स्वास्थ संगठन ने कोरोना को एक चिंताजनक बीमारी (Concern Dieses) के रूप में घोषित किया हुआ है । कोविड-19 वायरस को SARS-CoV2 के नाम से भी जाना जाता है ।
कोविड -19 का पूरा नाम Coronavirus diseases। पर यह संक्रामक बीमारी 2019 में दुनियाभर में फैलने के कारण 11 फरवरी 2020 को WHO ने इस वायरस का नाम COVID-19 दिया।
कोरोना कोविड -19 वायरस के लक्षणों को तीन केटेगरी में बाँटा गया है जो इस प्रकार से है ।
1. आम लक्षण (Normal Symptom’s)
2. माध्यम लक्षण (Mild Symptom’s)
3. गंभीर लक्षण (Severe Symptoms)
तीनों ही लक्षणों के बारे में ऊपर आर्टिकल में बताया गया है आप पढ़ सकते हैं
महाराष्ट्र के लोग अपनी आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट महाराष्ट्र सरकार के आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के पोर्टल block.dmrr.mahaonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं ।
शरीर में कोरोना वायरस की पुष्टि को एकदम सटीक और सही बताने वाले टेस्ट का नाम है आरटीपीसीआर टेस्ट । इस टेस्ट में संदिगध व्यक्ति के नाक तथा मुंह से सैम्पल लेकर फिर उसकी RNA जांच की जाती है जिससे यह पता चल जाता है की संबंधित व्यक्ति कोरोना पाज़िटिव है या नेगेटिव ।
ICMR की ऑफिसियल वेबसाईट icmr.gov.in है ।
आप अपने नजदीकी RTPCR टेस्ट लैब का पता icmr की ऑफिसियल वेबसाईट पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं
आरोग्य सेतु मोबाईल एप के लिए आप Mygov(मेरी सरकार) की ऑफिसियल वेबसाईट mygov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं