महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें | Rojgar Hami Yojana List

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना की घोषणा महाराष्ट्र सरकार के द्वारा की गयी है। यह योजना राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गयी है। शारीरिक रूप से जो नागरिक श्रम करने में सक्षम है वह सभी महाराष्ट्र सरकार की इस योजना से लाभान्वित होंगे।

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी लाभार्थी परिवार इस योजना के अंतर्गत आजीविका हेतु रोजगार प्राप्त करने में सहायक होंगे। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण से संबंधित जानकारी को साझा करने जा रहे है। अतः Rojgar Hami Yojana List से जुड़ी जानकारी आवश्यक विवरण को भी इस लेख में विस्तार से दिया गया है।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना  ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें
महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें | Rojgar Hami Yojana List

आप सभी जानते होंगे की सरकार के द्वारा कई योजनाए बनायीं जाती है, ताकि उससे राज्य के लोगो को कई सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इसी प्रकार से महाराष्ट्र सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना बनायीं गयी है। जिसका नाम महाराष्ट्र स्वाधार योजना अगर आप भी इस योजना के पात्र है। तो जानिए कैसे करें आवेदन

Maharashtra Rojgar Hami Scheme

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना वर्ष 1977 में महाराष्ट्र राज्य सरकार के माध्यम बेरोजगार नागरिकों को रोजगार दिलाने के लक्ष्य से रोजगार अधिनियम को जारी किया गया। इस अधिनियम के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को रोजगार देने हेतु मुख्य रूप से दो योजनाओं को संचालित किया गया है। जिसमें एक Rojgar Hami Yojana भी शामिल है।

एक वर्ष की अवधि में इस योजना के तहत बेरोजगार नागरिकों को 100 वर्ष का रोजगार प्रदान किया जायेगा। इस योजना को महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से भी जाना जाता है जिसे वर्ष 2005 में शुरू किया गया।

इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार की इस योजना को केंद्र सरकार के माध्यम से वर्ष 2008 में सम्पूर्ण देश भर में लागू किया गया। साथ ही वर्ष 2014 में वर्ल्ड बैंक के माध्यम से इस स्कीम को रिपोर्ट में उल्लेखित किया गया था।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण

आर्टिकल का नाम महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना
राज्यमहाराष्ट्र
योजना को शुरू किया गया वर्ष 2006
योजना की घोषणा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियोजन विभाग महाराष्ट्र शासन
उद्देश्यग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी बेरोजगार
नागरिकों को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थीग्रामीण क्षेत्र के सभी बेरोजगार नागरिक
आवेदन ऑफलाइन ,ऑनलाइन
वर्तमान वर्ष 2023
आधिकारिक वेबसाइट egs.mahaonline.gov.in

maharashtra rojgar Hami scheme के उद्देश्य

Rojgar Hami Yojana का प्रमुख उद्देश्य यह है की ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी युवाओं को रोजगार प्रदान करना जिससे वह अपने एवं अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हो पाएंगे।

इस योजना (Maharashtra Rojgar Hami Yojana) के अंतर्गत युवाओं को शारीरिक श्रम के रूप में रोजगार प्रदान किया जायेगा। यह राज्य के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले बेरोजगारों को आजीविका चलाने के लिए एक वर्ष की अवधि में 100 दिन का रोजगार मुहैया करवाने में मदद करेगी।

यह योजना विशेष प्रकार से उन परिवारों के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी जिनके पास आय के कोई साधन उपलब्ध नहीं है। बेरोजगारी की समस्या में ग्रामीण नागरिकों को छुटकारा प्रदान करने हेतु maharashtra Rojgar Hami Yojana रोजगार देने में सहयोग प्रदान करेगी।

Rojgar Hami Yojana में शामिल विभिन्न अधिकारी व मंत्रालय

  • मेट्स
  • ग्राम रोजगार सहायक
  • जूनियर इंजीनियर
  • क्लार्क
  • कार्यक्रम अधिकारी
  • ग्राम पंचायत
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय
  • पंचायत विकास अधिकारी
  • राज्य रोजगार गारंटी परिषद
  • तकनीकी सहायक
  • केंद्र रोजगार गारंटी परिषद

Maharashtra Rojgar Hami Scheme के तहत दिए जाने वाले रोजगार

Rojgar Hami Yojana के अंतर्गत नागरिकों को उनकी स्थिति के आधार पर रोजगार दिए जाते है। नीचे दिए गए सभी प्रकार के रोजगार उनके लिए दिए गए है जो शारीरिक रूप से किसी प्रकार की दिव्यांगजन है।

  • कुआं बनाना 
  • अधिकरियों के बच्चो की देखभाल करना।
  • बाकी कार्य मे लगे लोगो को पानी पिलाना।
  • भवन निर्माण के लिए सामाग्री बनाना ।
  • समान ढोना।
  • गलियो की नाली एवं सड़क साफ करना।
  • सिंचाई के लिए खुदाई करना।
  • पत्थर ढोना।
  • पेड़ पौधे लगाना।
  • तालाब की सफाई करना।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना के लाभ

  • Maharashtra Rojgar Hami Yojana के माध्यम से सभी बेरोजगार लाभार्थियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  • यह राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम करने में सहायक होगी।
  • सभी आवेदक नागरिकों को Rojgar Hami Yojana के 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जायेगा।
  • शारीरिक रूप से अयोग्य नागरिकों को भी योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त होगा।
  • Maharashtra Rojgar Hami Yojana गरीब परिवार के नागरिकों को आय का साधन उपलब्ध करवाएगी।

रोजगार हमी योजना आवेदन हेतु पात्रता

  • महाराष्ट्र हमी योजना में आवेदन करने के लिए नागरिक राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • केवल ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले बेरोजगार नागरिक ही रोजगार हेतु आवेदन कर सकते है।
  • बेरोजगार नागरिक 12वीं पास होना चाहिए।
  • रोजगार हेतु आवेदक की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए।

Rojgar Hami Yojana Maharashtra के दस्तावेज

जो भी नागरिक Maharashtra Rojgar Hami Yojana 2023 के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना चाहते हैं उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी। नीचे आप इन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं –

  • आधार कार्ड
  • मूलनिवास प्रमाण पत्र,
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • जाति प्रमाणपत्र,
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक,
  • वोटर ID कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म कैसे भरें?

ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले जो भी इच्छुक लाभार्थी नागरिक इस योजना हेतु आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • Maharashtra Rojgar Hami Yojana Online Registration Form भरने के लिए egs.mahaonline.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में ”रजिस्ट्रेशन” के विकल्प का चयन करें।
  • इसके पश्चात नए पेज में आवेदक व्यक्ति के सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस फॉर्म में आवेदक व्यक्ति को दी गयी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।
  • जैसे -आवेदक का नाम ,राज्य का नाम ,जिला ,तालुका ,गांव का नाम ,पिन कोड नंबर लिंग मोबाइल नंबर आदि।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करने के पश्चात सेंड otp के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आवेदक नागरिक को यूजर आईडी पासवर्ड आदि को दर्ज करना है। महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना
  • सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरने के बाद आवेदक नागरिक को दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना है और रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करना है।
  • इस प्रकार महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया आवेदक नागरिक की पूर्ण हो जाएगी।

Maharashtra Rojgar Hami Yojana List कैसे चेक करें ?

महाराष्ट्र राज्य के जिन नागरिकों के माध्यम से रोजगार हमी योजना में आवेदन किया गया है वह ऑनलाइन के अंतर्गत अपना नाम नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार सूची में चेक कर सकते है।

  • Rojgar Hami Yojana लिस्ट देखने के लिए nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के बाद होम पेज में स्टेट के विकल्प में क्लिक करें।
  • Next Page में महाराष्ट्र के लिंक में क्लिक करना है। महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना लिस्ट
  • अब नए पेज में आवेदक को अपने Financial Year, डिस्ट्रिक्ट का चयन करना होगा, डिस्ट्रिक्ट का चयन करने के बाद ब्लॉक पंचायत आदि का चयन करके प्रोसीड के ऑप्शन में क्लिक करना है। महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना लिस्ट
  • इसके पश्चात उन सभी नागरिकों का नाम जॉब कार्ड क्रमांक संख्या से संबंधी लिस्ट खुलकर आएगी। महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना
  • इस प्रकार आवेदक नागरिक ऑनलाइन मोड में महाराष्ट्र रोजगार हामी योजना लिस्ट को चेक कर सकते है।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना से संबंधित प्रश्न उत्तर

Maharashtra Rojgar Hami Yojana के अंतर्गत लाभार्थी नागरिकों क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

महाराष्ट्र राज्य के ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी नागरिकों को योजना के तहत रोजगार लेने का लाभ प्राप्त होगा। यह युवाओं को बेरोजगारी जैसी समस्याओं से मुक्ति प्रदान करने हेतु 1 वर्ष की अवधि में 100 दिन का रोजगार देने में सहयोग प्रदान करेगी।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना के लिए राज्य के कौन लोग आवेदन कर सकते है ?

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले सभी बेरोजगार नागरिक महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना में रोजगार हेतु आवेदन कर सकते है।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना को राज्य में कब लागू किया गया ?

वर्ष 2006 में रोजगार हेतु महाराष्ट्र राज्य में रोजगार हमी योजना को लागू किया गया।

क्या महिलाएं भी योजना के तहत रोजगार लेने का अवसर प्राप्त कर सकती है ?

जी हाँ महिलाओं को भी महाराष्ट्र हमी योजना के तहत रोजगार प्राप्त करने के लिए शामिल किया गया है।

रोजगार हमी योजना क्या है ?

ये महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गयी योजना है जिसके अंतरगत ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को साल में 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाएगा।

महाराष्ट्र रोजगार हमी योजना में आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं ?

आधार कार्ड, मूलनिवास प्रमाण पत्र, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र बैंक पासबुक, वोटर ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की आवश्यकता होगी।

आज इस लेख के माध्यम से हमने Maharashtra Rojgar Hami Yojana 2023 के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद है आपको ये जानकारी उपयोगी लगी होगी। यदि आप ऐसी ही अन्य जानकारी और योजना के बारे में पढ़ने के इच्छुक हैं तो आप हमारी वेबसाइट hindi.nvshq.org को बुकमार्क कर सकते हैं।

Photo of author

Leave a Comment