Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal – महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र rojgar.mahaswayam.gov.in ऑनलाइन आवेदन

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

आपको बता दे महाराष्ट्र सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक पोर्टल लांच की है जिसको महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र नाम दिया गया है। इस पोर्टल पर कोई भी बेरोजगार उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकता है। इस पोर्टल में बहुत सी कंपनियों द्वारा निवेश किया जायेगा जिसमे वे अपनी कम्पनी में वेकेंसी के लिए सुचना देंगे और उम्मीदवार उन सूचनओं के माध्यम से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके लिए आपको पोर्टल में जाकर स्वयं का पंजीकरण करना होगा। आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से बताएंगे की कैसे आप Maharashtra Maha Swayam Employment Registration Portal में अपना पंजीकरण कर सकते है और साथ ही हम इससे जुडी और भी जानकारी आपसे साझा कर रहे है जानने के लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal - महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र rojgar.mahaswayam.gov.in ऑनलाइन आवेदन
Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र

जैसे की आप सब जानते है की महाराष्ट्र सरकार ने महास्वयं को तीन भागों में विभाजित किया गया था। पहला युवाओ के लिए रोजगार (महारोजगार) दूसरा कौशल विकास योजना (MSSDS) और तीसरा महास्वरोजगार। इन तीनों योजना के लिए सरकार द्वारा अलग-अलग पोर्टल लांच की गयी थी। लेकिन अब सरकार द्वारा तीनो पोर्टलों को एक साथ जोड़ दिया गया है।

अब उम्मीदवारों को एक ही पोर्टल पर नौकरी की सुचना से लेकर प्रशिक्षण तक सारी जानकारी उपलब्ध होगी। और जो उम्मीदवार जिस क्षेत्र का होगा या जिस क्षेत्र में नौकरी करना चाहता है उसी संस्था में जाकर यदि नौकरी उपलब्ध है तो आवेदन कर सकता है और अपना भविष्य बना सकता है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

रोजगार की सुविधा के लिए और युवाओं को अपनी आय बढ़ाने के लिए स्व-रोजगार मार्गदर्शन प्रदान करना,और इसके साथ ही राज्य में कौशल विकास, रोजगार और उद्यमिता की स्थापना से समावेशी विकास को बढ़ावा दिया जायेगा, यह पोर्टल न केवल रोजगार के अवसरों, कौशल बढ़ाने और राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से है, बल्कि यह एक सामान्य मंच पर नौकरी चाहने वालों, नौकरी प्रदाताओं और अन्य हितधारकों को एक साथ लाने का प्रयास कर रहा है। अब नागरिक अपने योग्यता के आधार पर पोर्टल के अंतर्गत नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है।

Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal

योजना का नाम महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
Maharashtra Mahaswayam Employment Registration
किसके द्वारा शुरुआत की गयीमहाराष्ट्रा सरकार द्वारा
लाभार्थीमहाराष्ट्र के बेरोजगार युवा
उद्देश्यसबको रोजगार प्रदान करना
आवेदन मोड़ऑनलाइन
श्रेणीमहाराष्ट्र सरकार
आधिकारिक वेबसाइटmahaswayam.gov.in

महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
  • माता या पिता का राज्य में नौकरी का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र
  • नगर परिषद या सरपंच के द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्कूल अधिकारी द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र
महास्वयं रोजगार में पंजीकरण के लिए पात्रता
  • 14 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले उम्मीदवार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कर सकते है।
  • उम्मीदवार महाराष्ट्र का मूक निवासी होना चाहिए।
  • यदि कोई उम्मीदवार पोर्टल पर अपना पंजीकरण करता है तो वो समय-समय पर अपने अनुभव शैक्षिक योग्यता, संपर्क विवरण को भी अपडेट करते रहें।
  • सिर्फ वही उम्मीदवार पंजीकरण के पात्र है जिनके पास रोजगार नहीं है।

Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal के उद्देश्य

जैसे की आप सब जानते है महाराष्ट्र एक बहुत बड़ा आबादी वाला शहर है जहां आप देखेंगे की युवाओं के पास डिग्री डिप्लोमा अनुभव होने के बाद भी वे बेरोजगार है जहां युवा शिक्षित तो है लेकिन उनके पास उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार उनके पास जॉब नहीं है। महाराष्ट्र ही नहीं और भी ऐसे शहर है जहां युवा बेरोजगार है।

आजकल युवाओं के लिए सबसे बड़ी समस्या ही बेरोजगारी बन गयी है। जिसका सबसे बुरा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है। राज्य की सरकारें हर तरह से युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाती है जिससे की बेरोजगारी की मात्रा में कमी आ सके।

महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी रोजगार के साधन पर्याप्त कराने के लिए Maharashtra Mahaswayam Rojgar Panjikaran की घोषणा की गयी। जिससे की उम्मीदवारों को रोजगार की सुचना घर बैठे मिल सके। जहां पर बहुत सी कंपनियां अपने स्टाफ की रिक्तियों के लिए पोर्टल पर सुचना देंगी जिसमे उम्मीदवार को बहुत सी कंपनियो में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

महाराष्ट्र सरकार का महास्वयं पोर्टल का उद्देश्य 4.5 करोड़ कुशल युवाओं को रोजगार देना है यानी की हर वर्ष 45 लाख कुशल युवाओं को तैयार करना है। ताकि उम्मीदवारों को उनके कार्य क्षेत्र के अनुरूप नौकरी प्राप्त हो सके। और साथ ही युवा को एक ही पोर्टल पर सारी सुविधाएँ उपलब्ध हो जाएँगी।

Maharashtra Mahaswayam पोर्टल के लाभ

  • इस पोर्टल में पंजीकरण करके उम्मीदवार जॉब के लिए वेकेंसी के बारे में जान सकते है।
  • पोर्टल में सिर्फ महाराष्ट्र के बेरोजगार उम्मीदवार ही अपना आवेदन कर सकते हैं।
  • पोर्टल में आप कौशल विकास योजना के अंतर्गत जो उम्मीदवार आवेदन करेंगे उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिससे की कौशल योजना को बढ़ावा मिलेगा।
  • महास्वयं पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार जिस कम्पनी में वेकेंसी खुली होगी उसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकता है।
  • जिन उम्मीदवारों ने रोजगार योजना और कौशल विकास के लिए आवेदन किया था वे अब दोनों सेवाओं का लाभ अलग-अलग पोर्टल में लॉगिन न करके महास्वयं पोर्टल में पंजीकरण करके तीनो योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • इस पोर्टल के अनुसार 2022 तक 4.5 करोड़ उम्मीदवारों को कुशल व्यक्ति के रूप में तैयार करना है।
  • बेरोजगार युवा जो महास्वयं रोजगार पंजीकरण में आवेदन करेंगे उनको नौकरी मिलने में आसानी होगी।
  • आप अपना संस्थान या कम्पनी का विज्ञापन भी पोर्टल पर दे सकते हैं।
  • जो युवा अपने लिए नौकरी धुंध रहे है उन्हें अब नौकरी के लिए कहीं नहीं जाना होगा। अब वे घर बैठे ही अपने लिए नौकरी ऑनलाइन तलाश कर सकते हैं। जिससे उनके समय की बचत होगी।

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल में ऑफलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

जो उम्मीदवार पोर्टल में ऑफलाइन पंजीकरण करना चाहते है हम उनको ऑफलाइन पंजीकरण के कुछ स्टेप्स बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके ऑफलाइन अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं –

  • सबसे पहले उम्मीदवार को अपने निकट के एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के ऑफिस में जाना होगा। आप अपने साथ अपने सारे ओरिजनल दस्तावेज लेके जाएँ।
  • उसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • और मांगे गए सारे दस्तावेज भी आपको आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म को इसी विभाग में जमा कर देने है। आपको कर्मचारियों के द्वारा एक रिसिप्ट दी जाएगी।
  • इस प्रकार ऑफलाइन आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण कैसे करें ?

जो उम्मीदवार महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण में आवेदन करना चाहते है या अपना पंजीकरण करना चाहते है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं का पंजीकरण कर सकते है हम यहां पर आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण की प्रक्रिया बता रहे है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

यह भी देखेंMaharashtra Liquor Price List PDF | Approved Liquor Rate List (Whisky / Beer / Rum / Vodka)

Maharashtra Liquor Price List 2024 PDF | Approved Liquor Rate List (Whisky / Beer / Rum / Vodka)

  • सबसे पहले उम्मीदवार महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। महाराष्ट्र-महास्वयं-रोजगार-पंजीकरण-पोर्टल
  • उसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज आ जायेगा आपको रोजगार EMPLOYMENT के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
    महाराष्ट्र-महास्वयं-रोजगार-पंजीकरण
  • उसके बाद आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे आपको नोंदणी REGISTER पर क्लिक कर दें। Maharashtra-Mahaswayam-पोर्टल
  • आपकी स्क्रीन पर एक आवेदन फॉर्म आ जायेगा। Mahaswayam-Employment-Registration-Portal
  • आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी दर्ज करनी होगी आप फॉर्म में सही-सही जानकारी दर्ज करें। इसके बाद आप नीचे नेक्स्ट NEXT पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपकी अगली स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा आपके द्वारा रजिस्टर्ड किया गया नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको निर्धारित स्थान पर ओटीपी दर्ज करना होगा उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक कर दें।
  • कन्फर्म पर क्लिक करते ही फिर से आप नए पेज पर पहुंच जायेंगे आपको इस पेज में अपना व्यक्तिगत विवरण, योग्यता विवरण, संपर्क का विवरण के बारे में सारी जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आपको CREAT ACCOUNT क्रेट अकाउंट पर क्लिक कर दें।
  • आपने जो मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी पर एक मेसेज भेजा जायेगा आपको सबमिट के बटन पर क्लीक करना होगा।
  • इस प्रकार महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण में आपका आवेदन पूरा हो जायेगा।

Maharashtra Mahaswayam Rojgar Panjikaran से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

MHASWYM ROJGAR PANJIKARN PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

MHASWYM ROJGAR PANJIKARN PORTAL की आधिकारिक वेबसाइट- www.mahaswayam.gov.in है।

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण क्या है ?

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण एक पोर्टल है जिसमे सभी बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण करके नौकरी प्राप्त कर सकते है। और साथ ही कौशल विकास योजना में प्रशिक्षण ले सकते है।

महास्वयं रोजगार महाराष्ट्र पोर्टल के अंतर्गत युवाओं को क्या लाभ प्राप्त हो रहें है ?

राज्य के सभी युवा वर्ग के नागरिकों को महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पोर्टल के अंतर्गत नौकरी से संबंधी सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। उन्हें अपने राज्य में रोजगार से जुड़ने के लिए अब कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा। वह घर बैठे ही रोजगार को प्राप्त करने पोर्टल के तहत आवेदन कर सकते है।

महास्वयं रोजगार पोर्टल का उद्देश्य क्या है ?

महास्वयं रोजगार पोर्टल का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है।

क्या पोर्टल में ऑफलाइन भी अपना पंजीकरण कर सकते है ?

जी हाँ आप पोर्टल में ऑफलाइन पंजीकरण कर सकते है इसके लिए आपको एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के विभाग में जाना होगा।

पोर्टल में पंजीकरण के बाद चयन प्रक्रिया क्या है ?

कौशल परीक्षा
चिकित्सा परीक्षा
लिखित परीक्षा
मनोवैज्ञानिक परीक्षण (साक्षात्कार)
विवा वैसे टेस्ट
दस्तावेज सत्यापन

महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें ?

हमने अपने लेख के माध्यम से आपको पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण करने की पूरी प्रक्रिया बता रही है आप दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते है।

MHASWYM ROJGAR PANJIKARN PORTAL का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

हेल्पलाइन नंबर- 022-22625651/53
ई-मेल आईडी- helpdesk@sded.in

तो जैसे की हमने अपने लेख के माध्यम से बताया की कैसे आप महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण पोर्टल में अपना पंजीकरण कर सकते है। यदि आपको इस पोर्टल से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए या अन्य कोई समस्या है तो आप हमे नीचे कमेंट बॉक्स में मेसेज कर सकते हैं।

click-here
यह भी पढ़े
अंतरजातीय विवाह योजना महाराष्ट्र आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म
(रजिस्ट्रेशन) महाराष्ट्र स्वाधार योजना
महाराष्ट्र महात्मा ज्योतिराव फुले कर्ज माफी लिस्ट जिलेवार लाभार्थी सूची

यह भी देखेंLadla Bhai Yojana 2024: बड़ी खबर! युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रुपए, जानिए क्या है यह योजना और कैसे करना होगा आवेदन

Ladla Bhai Yojana 2024: बड़ी खबर! युवाओं को मिलेंगे हर महीने 10 हजार रुपए, जानिए क्या है यह योजना और कैसे करना होगा आवेदन

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें