(कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खड़गे का जीवन परिचय | Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने Mallikarjun Kharge को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्तूबर को अपना पद कार्यभार संभालेंगे। आपको यह भी बताते चलें की खड़गे जी की अध्यक्षता में CWC (Congress Working Committee) की पहली बैठक होनी है परन्तु अभी बैठक हेतु कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है। 24 ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने Mallikarjun Kharge को अपना नया अध्यक्ष चुन लिया है। मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्तूबर को अपना पद कार्यभार संभालेंगे। आपको यह भी बताते चलें की खड़गे जी की अध्यक्षता में CWC (Congress Working Committee) की पहली बैठक होनी है परन्तु अभी बैठक हेतु कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

24 सालों के बाद कांग्रेस पार्टी में किसी गैर-गांधी परिवार के व्यक्ति को अध्यक्ष के लिए चुना गया है। आपको बताते चलें की अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु दो पार्टी सदस्य के नाम नामित किये गए थे। चुनाव के नतीजों के अनुसार मल्लिकार्जुन खड़गे जी ज्यादा वोटों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की। मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी (Party) के अध्यक्ष पद के चुनाव में लगभग 7,897 वोट मिले वहीं खड़गे जी के प्रतिद्वंदी रहे शशि थरूर जी को सिर्फ 1072 वोट मिले। यहां हम आपको यह भी बता दें की चुनाव में कुल 416 वोट रद्द भी कर दिए गए। कांग्रेस पार्टी का कहना है की शशि थरूर जी को टोटल वोट का 12 प्रतिशत मिला। खबरों की माने तो मल्लिकार्जुन खड़गे जी को उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, जम्मू-कश्मीर के राज्यों के पार्टी कार्यकर्ता का समर्थन मिला है।

जरूर पढ़ें – Mulayam Singh Yadav Biography in Hindi

Mallikarjun kharge biography in hindi
Mallikarjun Kharge Biography

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको इन्हीं मल्लिकार्जुन खड़गे जी के जीवन परिचय, राजनीतिक सफर आदि के बारे में बताने जा रहे हैं। जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Mallikarjun Kharge का जीवन परिचय (Biography):

पूरा नाम (Full Name)मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)
जन्मतिथि (Date of birth)21 जुलाई 1942
जन्म स्थान (Birth Place)वारवाटी, हैदराबाद
आयु (Age)80 वर्ष
शिक्षा (Education)राजकीय महाविद्यालय, गुलबर्गा (BA)
सेठ शंकरलाल लाहोटी विधि महाविद्यालय (LL.B)
उपलब्धियां (Achievements)10 बार विधायक (M.L.A.) चुने गए
2 बार लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) चुने गए
1 बार राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) चुने गए
वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष
राजनितिक पार्टी (Political party)भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित (Married)
पेशा (Occupation)वकील (Advocate)
Mallikarjun Kharge Biography

आपको बताते चलें की नव निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष Mallikarjun Kharge जी का जन्म 21 जुलाई 1942 को कर्नाटक राज्य के बीदर जिले के वारवाटी गांव में एक दलित परिवार में हुआ था। खड़गे जी के पिता जी का नाम मपन्ना खड़गे एवं माता जी का नाम सबव्वा खड़गे था। आपकी जानकारी के लिए बता दें की जब मल्लिकार्जुन खड़गे केवल 7 वर्ष के थे तो इनकी माता का देहांत हो गया था। यह वह समय था जब भारत में जगह-जगह धर्म के नाम पर सांप्रदायिक दंगे (communal riots) हो रहे थे। इन दंगों का असर खड़गे के परिवार पर भी हुआ।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

दंगों के कारण मल्लिकार्जुन खड़गे के परिवार को कर्नाटक के कलबुर्गी (वर्तमान में गुलबर्गा) शहर आना पड़ा। मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपनी शिक्षा राजकीय महाविद्यालय, गुलबर्गा (BA) से पूरी की। इसके बाद खड़गे जी ने अपनी वकालत (Advocacy) की पढ़ाई सेठ शंकरलाल लाहोटी विधि महाविद्यालय (LL.B) से पूरी की।

मल्लिकार्जुन खड़गे की परिवार (Family) डिटेल्स:

Mallikarjun Kharge जी के परिवार में उनकी पत्नी सहित कुल 7 सदस्य हैं हमें यहां आपको टेबल के माध्यम से खड़गे के परिवार से संबंधित डिटेल्स आपको बताने जा रहे हैं –

मल्लिकार्जुन खड़गे जी की पत्नी (Wife) का नामराधाबाई खड़गे
बच्चे (children)5
बेटे (Sons)3

प्रियांक खड़गे
राहुल खड़गे
मिलिंद खड़गे
बेटियां (Daughters)2
प्रियदर्शनी
जयश्री

Congress President मल्लिकार्जुन खड़गे जी की कुल संम्पति (Total Assets):

  • दोस्तों आपको हम यहां बताते चलें की वर्तमान में ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक़ खड़गे जी की कुल संपत्ति (Total Assets) 20 करोड़ रूपये है। 20 करोड़ रूपये की कुल संपत्ति में से 14 करोड़ रूपये की चल संम्पति है और 2 करोड़ रूपये की अचल संपत्ति है।
  • इसके अलावा 6 लाख रूपये नकद (Cash) राशि और इसके साथ 1 करोड़ 74 लाख रुपये Bank Account में बैलेंस के रूप में जमा हैं। पूर्व सांसद और विधायक मल्लिकार्जुन खड़गे जी के बहुत सी महंगी गाड़ियां हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।

मल्लिकार्जुन खड़गे के सामाजिक कार्य (Social Work):

मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने जीवन में कई राजनीतिक पदों पर रहते हुए कई सामाजिक कार्य भी किए हैं जिनके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं –

  • मल्लिकार्जुन खड़गे राजनीति में सक्रिय (Active) रहते हुए गुलबर्गा में MSK मिल के कर्मचारियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी। खड़गे जी ने मिल में कर्मचारियों की बनाई हुई कई सारी ट्रेड यूनियन को संगठित करने का भी कार्य किया।
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने समाज में वंचित लोगों के हितों में ध्यान में रखकर बहुत सारे सामाजिक संगठन (जैसे: सिद्धार्थ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सिद्धार्थ एजुकेशन सोसाइटी-टुमकुर और श्री सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज) को स्थापित करने का कार्य किया। इनमें से मल्लिकार्जुन खड़गे कई सामाजिक संगठन के अध्यक्ष पदों पर रह कर अपना कार्यभार संभाल चुके हैं।
  • दोस्तों आपको यह भी बता दें की खड़गे जी ने बैंगलोर में बीआर अंबेडकर कॉलेज और अंबेडकर इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के स्थापन में संस्थापक सदस्यों की एक बड़ी भूमिका अपनाई।

मल्लिकार्जुन खड़गे का राजनीतिक सफर (Political journey):

  • दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत गुलबर्गा के राजकीय महाविद्यालय के छात्र संघ के नेता के रूप में की थी।
  • छात्र संघ में रहते हुए खड़गे जी वर्ष 1966 से 1967 के बीच उपाध्यक्ष का पद संभाला।
  • वर्ष 1972 से ले के वर्ष 2009 के बीच विधान सभा चुनाव में लगातार 10 बार जीत हासिल की।
  • वर्ष 1973 में मल्लिकार्जुन खड़गे को चुंगी उन्मूलन समिति के अध्यक्ष पद हेतु चुना गया।
  • वर्ष 1974 में खड़गे जी को चमड़ा विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
  • वर्ष 1976 में खड़गे जी को पहली बार मंत्री परिषद में प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा से संबंधित राज्य मंत्री के पद के लिए चुना गया।
  • वर्ष 1978 में मल्लिकार्जुन खड़गे जी को कर्नाटक राज्य के गुरमितकाल विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों की जीत के साथ विधायक चुना गया।
  • दोस्तों आपको बता दें की वर्ष 1979 में कांग्रेस सरकार के समय सरकार की कैबिनेट में मंत्री पद संभाला। कैबिनेट मंत्री रहते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने पंचायती राज्य मंत्री का पद भी संभाला।
  • वर्ष 1980 से वर्ष 1983 के बीच खड़गे जी तत्कालीन केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे।
  • वर्ष 1992 से वर्ष 1994 के बीच मल्लिकार्जुन खड़गे वीरप्पा मोइली कैबिनेट में उद्योग मंत्री रहे।
  • साल 2005 में खड़गे जी को कर्नाटक राज्य की कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष चुना गया।
  • 29 मई 2009 से 16 जून 2013 के बीच कांग्रेस की मनमोहन सरकार में खड़गे जी केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के पद पर कार्यरत रहे।
  • 17 जून 2013 में मल्लिकार्जुन खड़गे को भारत के रेल मंत्री बनाया गया।
  • 16 फरवरी 2021 से 1 अक्तूबर 2022 के बीच खड़गे जी ने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए राज्य सभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाई।

मल्लिकार्जुन खड़गे का चुनावी प्रदर्शन (Electoral Performances):

Mallikarjun Kharge ने अपने राजनितिक करियर में जितने भी चुनाव लड़े हैं लगभग सभी में जीत हासिल की लेकिन वर्ष 2019 में 17 वीं लोकसभा के चुनाव में गुलबर्गा क्षेत्र से लोकसभा सांसद के लिए चुनाव में खड़गे जी को हार का सामना करना पड़ा। दोस्तों नीचे टेबल में मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा लड़े गए चुनाव के प्रदर्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –

Year (वर्ष)Election (चुनाव)Political Party (राजनीतिक पार्टी)Constituency Name (निर्वाचन क्षेत्र का नाम)Result (परिणाम)Votes gainedVote share %Margin
1972Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon16,79662.68%9,440
1978Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon30,38064.99%16,599
1983Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon30,93367.65%16,143
1985Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon32,66966%17,673
1989Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon39,60864.23%19,969
1994Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon42,58858.76%19,336
1999Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon54,56976.76%47,124
2004Karnataka Legislative AssemblyINCGurmitkalWon37,00645.99%18,547
2008Karnataka Legislative AssemblyINCChittapurWon49,83752.13%17,442
200915th Lok SabhaINCGulbargaWon3,45,24145.46%13,404
201416th Lok SabhaINCGulbargaWon5,07,19350.83%74,733
201917th Lok SabhaINCGulbargaLost5,24,74044.08%95,452
2022President of the Indian National CongressINCKarnataka PCCWon7,89783.12%6,725
Mallikarjun Kharge Biography Frequently Asked Question (FAQs):

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अपना कार्यभार कब सभालेंगे ?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को अपना कार्यभार सभालेंगे।

Mallikarjun Kharge कौन हैं ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

Mallikarjun Kharge एक राजनेता , पूर्व विधायक , लोकसभा सांसद , राज्य सभा मेंबर और वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे जी की पत्नी का नाम क्या है ?

मल्लिकार्जुन खड़गे जी की पत्नी का नाम राधाबाई खड़गे है।

खड़गे जी ने अपनी शिक्षा कहाँ से प्राप्त की ?

खड़गे जी ने अपनी शिक्षा गुलबर्गा के राजकीय महाविद्यालय और सेठ शंकरलाल लाहोटी विधि महाविद्यालय (LL.B) से प्राप्त की है।

मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने शशि थरूर को कितने वोटों से हराया ?

मल्लिकार्जुन खड़गे जी ने अपने प्रतिद्वंदी नेता शशि थरूर को 6,825 वोटों से हराया।

Photo of author

Leave a Comment