मनीष कश्यप कौन है ? पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

मनीष कश्यप के बारे में हर कोई जानता है क्योंकि वो सोशल मीडिया Youtube, Facebook पर अपनी धाकड़ पत्रकारिता को लेकर बहुत चर्चाओं में रहते हैं। आय दिन उनका कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। Manish Kashyap डिजिटल मीडिया पर स्वतंत्र पत्रकारिता के जरिए देश में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज उठाते हैं।

मनीष कश्यप कौन है ? पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi
पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

जिस कारण उन्हें एक ईमानदार पत्रकार के रूप में जाना जाता है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं। मनीष कश्यप ने अपनी पत्रकारिता के दम पर देश में एक अलग ही पहचान बना ली है। प्रत्येक वर्ग चाहे वह युवा हो या कोई बुजुर्ग उन्हें फॉलो करता है।

चलिए आज के पोस्ट में आपको बताते हैं मनीष कश्यप कौन है ? कहाँ रहते हैं और कैसे उन्होंने अपना ये सफर शुरू किया ? आगे जानिए पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय (Manish Kashyap Biography in Hindi).

मनीष कश्यप अपने चैनल के माध्यम से देशभर में घूम-घूम कर सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों, प्रशासनिक गड़बड़ियों को उजागर करते रहते हैं। कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हो रहे हमलों का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हुआ।

जिसपर मनीष कश्यप ने भी संज्ञान लिए और वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर निशाना सादा। जांच के बाद यह वीडियो फ़र्ज़ी पाया गया जिस कारण उनपर कानूनी मुकदमा हुआ और उन्हें अब जेल में दाल दिया गया है। चलिए आगे विस्तार में जानते हैं पूरे मामले के बारे में।

मनीष कश्यप कौन है ? Who is Manish Kashyap

मनीष कश्यप जिन्हें सन ऑफ़ बिहार के नाम से भी जाना जाता है। इनका जन्म 9 मार्च 1991 में बिहार के चम्पारण जिले में एक छोटे से गाँव डुमरी महनवा में हुआ था। इनके पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है जो अभी भारतीय सेना में कार्यरत हैं और इनकी माता एक ग्रहणी हैं। इनके एक बड़े भाई हैं जो किसी निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Manish Kashyap एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं और आज उन्होंने अपने दम पर खुद को समाज में एक अलग पहचान बनाई है। मनीष कश्यप अभी तक अविवाहित हैं वे अपने आप को क्रांतिकारी मानते हैं और कहते हैं क्रांतिकारी को कौन अपनी देना पसंद करेगा, इसलिए वो अपना जीवन देशहित में कुर्बान करना चाहते हैं। अमृतपाल सिंह कौन है ? उसके बारे में यहाँ जाने।

Manish Kashyap Biography Highlights

नाम मनीष कश्यप
पूरा नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी
पिता का नाम उदित कुमार तिवारी
(भारतीय सेना में कार्यरत)
जन्म तिथि9 मार्च 1991
जन्म स्थानडुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण (बिहार)
पेशा सिविल इंजीनियर और न्यूज रिपोर्टर
जातिब्राह्मण
न्यूज चैनल नामSach Tak News

मनीष कश्यप की शिक्षा (Manish Kashyap Education)

बचपन से ही मनीष कश्यप पढाई में बहुत ही अच्छे थे, ये स्कूल में होशियार बच्चों में गिने जाते थे। प्राथमिक शिक्षा इन्होने अपनी गाँव से ही ली वर्ष 2009 में इन्होने अपनी 12th की पढाई पूरी की जिसके बाद ये इंजीनियरिंग की पढाई करना महाराष्ट्र चले गए।

वहां पर इन्होने वर्ष 2016 में सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से सिविल इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की। इंजीनियर की डिग्री ब्लेने के बाद मनीष कश्यप नौकरी करने की बजाय अपने गृह राज्य बिहार लौट गए। इन्हें लगा की वो किसी नौकरी में काम करने के लिए नहीं बने हैं।

बल्कि समाज में चल रही समस्याओं गरीबों पर हो रहे महंगाई की मार और सरकार द्वारा चल रहे भ्रष्टाचार को ख़त्म करने के लिए पैदा हुए हैं और इसी निश्चय के साथ उन्होंने अपना यह पत्रकारिता का सफर शुरू किया। खान सर पटना जीवन परिचय आपको जरूर पढ़ना चाहिए।

मनीष कश्यप का करियर (Manish Kashyap Career)

अपनी इंजीनियर की पढाई पूरी करने के बाद जब ये अपने घर लौटे तो इन्हें समाज में काफी असमानताएं देखने को मिली। कहीं सरकार द्वारा भ्रष्टाचार चल रहा है तो कहीं गरीबों का हक़ मारा जा रहा है और कहीं विकास में लगाए गए जनता के पैंसों को अधिकारीयों द्वारा गबन किया जा रहा है।

इन सब को देखते हुए उन्होंने आवाज उठाने के लिए पत्रकारिकता का माध्यम चुना। मनीष कश्यप के करियर की शुरुआत 13 जुलाई 2018 में की थी, इस दिन इन्होने अपना न्यूज़ चैनल Sach Tak News को यूट्यूब पर शुरू किया था।

मनीष कश्यप कौन है ? पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi
पत्रकार मनीष कश्यप का जीवन परिचय | Manish Kashyap Biography in Hindi

अपनी निष्पक्ष, निडर और बेखौफ पत्रकारिता की वजह से शुरू किया गया ये चेंनल लोगों को काफी पसंद आया। इनके बोलने के तरीके और बेबाक अंदाज़ को जनता का बहुत सपोर्ट मिला। देखते ही देखते यह लोगों के पहली पसंद बन गया और इनकी वीडियो पर मिलियन व्यूज आने लगे।

इन्हें देखकर यह लगता है कि ये अच्छाई और सच्चाई का मजबूत स्तम्भ है, जिसे तोडना मुश्किल और इसे हिलाने के लिए भी बड़े-बड़ों के पसीने छूट जायेंगे। वह उनकी पत्रकारिता में दिखता जो कि नेक्स्ट लेवेल की है।

मनीष कश्यप का राजनीतिक करियर (Manish Kashyap Political Career)

सोशल मीडिया के जरिये जब इन्होने अपनी पहचान बना ली उसके बाद मनीष कश्यप ने राजनीति में अपना हाथ आजमाना चाहा। वर्ष 2020 में ये बिहार विधानसभा चुनाव में चनपटिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े हुए थे। जिसमें वो तीसरे स्थान पर रहे, इनको 9239 (5.26 %) वोट मिले थे।

चुनाव में इनका चुनावी घोषणा पत्र समस्त बिहार में चर्चा का विषय बन गया था जिसमें इन्होने घोषणापत्र में कोर्ट से एफिडेविट बनाकर शपथ पात्र जारी किया था। जिसपर लिखा गया था कि मेरे द्वारा किए गए वादों को पूरा न किया गया तो जनता मुझपर मुकदमा कर सकती है। लेकिन फिर भी इन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Manish Kashyap Political Career

Manish Kashyap Social Media Account

Social Media User ID
YouTubeSACH TAK NEWS
InstagramErmanishkasyap
FaceBookManish Kasyap- Son Of Bihar
Websitesachtaknews.com

मनीष कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार क्यों किया ?

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर तमिलनाडू में बिहारी मजदूरों के पीटने का वीडियो पूरे देश में बहुत वायरल हुआ। जिसमें यह दिखाया जा रहा था कि मजदूरों को मार-पीटकर भगाया जा रहा है। कुछ वर्ष पहले भी ऐसा ही मामला सामने आया था।

जिसमें कभी महाराष्ट्र से तो कभी दिल्ली, मणिपुर में मजदूरों को मार-पीटकर भगाया जा रहा था जो कि बाद में सब फ़र्ज़ी निकले। ठीक उसी प्रकार का मामला तमिलनाडु के देखने को मिलता है। मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर मजदूरों पर हो रहे हमलों का वीडियो शेयर किया, जिसे जांच के बाद फ़र्ज़ी बताया गया

और दावा किया कि यह वीडियो तमिलनाडू का नहीं है। मनीष के खिलाफ फर्जी खबरें और फर्जी वीडियो शेयर करके के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके संपत्ति की जांच की जा रही है। बिहार के तेजस्वी सूर्या का जीवन परिचय के बारे में आप इस पोस्ट को पढ़ें।

पत्रकार मनीष कश्यप से सवाल जवाब (FAQ’s)

मनीष कश्यप कौन है?

मनीष कश्यप एक स्वतंत्र भारतीय पत्रकार हैं जो बिहार के रहने वाले हैं और सरकार द्वारा जितने भी भ्रष्टाचार किए जाते हैं ये उनके खिलाफ हमेशा सोशल मीडिया के जरिये आवाज उठाते हैं और निडर होकर पत्रकारिता करते हैं।

मनीष कश्यप की उम्र क्या है ?

मनीष कश्यप की उम्र 32 साल है इनका जन्म बिहार के डुमरी महनवा गाँव में 9 मार्च 1991 में हुआ था। इन्हें सन ऑफ़ बिहार के नाम से भी जाना जाता है।

मनीष कश्यप के न्यूज़ चैनल का नाम क्या है ?

मनीष कश्यप के न्यूज़ चैनल का नाम SACH TAK NEWS है।

मनीष कश्यप (सच तक न्यूज) नेट वर्थ क्या है ?

वर्ष 2020 में विधानसभा चुनाव में दी गई सूचना के अनुसार मनीष कश्यप के पास 15 लाख 70 हजार चल सम्पति और 25 लाख अचल सम्पति है।

Photo of author

Leave a Comment