Medhasoft Bihar New Student Entry कैसे करें: Medha Soft Bih Nic in

बिहार सरकार ने अपने राज्य में किसी भी सरकारी या अर्ध सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। जो भी छात्र योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित पोर्टल मेधा सॉफ्ट (Medhasoft) पर जाकर ऑनलाइन ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

बिहार सरकार ने अपने राज्य में किसी भी सरकारी या अर्ध सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। जो भी छात्र योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा विकसित पोर्टल मेधा सॉफ्ट (Medhasoft) पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। यहाँ हमने मेधा पोर्टल की सभी ऑनलाइन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की है। यदि आप भी मेधा सॉफ्ट के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल?

Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप प्लेटफार्म है। जो की बिहार शिक्षा विभाग के द्वारा बनाया गया है। इस प्लेटफार्म की सहायता से स्टूडेंट अपना नाम स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन नामांकित कर सकते हैं।

यदि आप भी बिहार के सरकारी स्कूल के छात्र हैं आप राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली स्कॉलरशिप का लाभ उठा सकते हैं। आपको यह भी बताते चलें की राज्य में चल रहे मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों को इस स्कॉलरशिप योजना से बाहर रखा गया है। बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें।

Medhasoft Bihar New Student Entry कैसे करें: Medha Soft Bih Nic In 2023
Medhasoft e-Portal

यह भी अवश्य जानिए
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एप्लीकेशन फॉर्म
बिहार छात्रवृत्ति योजना ऐसे करें आवेदन

आर्टिकलMedhasoft Bihar
संबंधित राज्यबिहार
विभागबिहार शिक्षा विभाग
पोर्टल का नाममेधा सॉफ्ट e-लाभार्थी
पोर्टल कब लांच किया गयानवंबर 2019
पोर्टल किसके द्वारा लांच किया गयाबिहार राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
मेधा सॉफ्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटmedhasoft.bih.nic.in

Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल पर New Student Entry कैसे करें?

यदि बिहार सरकार द्वारा लांच मेधासॉफ्ट ई-लाभार्थी पोर्टल पर न्यू स्टूडेंट एंट्री करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बतायी गयी ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके स्टूडेंट की एंट्री करवा सकते हैं। प्रक्रिया इस प्रकार निम्नलिखित है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • न्यू स्टूडेंट एंट्री के लिए आप सबसे पहले Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल की official website medhasoft.bih.nic.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के Home पेज पर दिए गए Student Detail Entry of Class 1 to 12 का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यहाँ आपको कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्रों हेतु दो अलग-अलग लिंक देखने को मिलेंगे।
  • आप जिस भी कक्षा हेतु अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिंक पर क्लिक करें।
  • उदाहरण के लिए हम आपको कक्षा 12 के छात्रवृत्ति आवेदन के बारे में बता रहे हैं।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। इस नए पेज पर आपको New Student Registration का लिंक देखने को मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ऑनलाइन Application form से संबंधित निर्देशों का पेज ओपन हो जाएगा। सब चेक बॉक्स में क्लिक कर Continue के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration form ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • जानकारी को भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर Preview Before Registration के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने द्वारा भरी गई डिटेल्स को चेक करें। डिटेल्स चेक करने के बाद पेज पर दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करें। इस तरह से आपकी स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको School login के तहत आपको लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको Student Details मीनू के तहत New Student Entry का लिंक दिखेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
  • फॉर्म को भरने के बाद दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करें। आपका रिकॉर्ड पोर्टल पर सफलता पूर्वक अपलोड और सेव हो जायेगा।
  • इस तरह से आपकी मेधा पोर्टल पर New Student Entry की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

Medhasoft पोर्टल पर School login कैसे करें?

  • स्कूल लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in ओपन करनी है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज School login का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें।
मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी
Medhasoft e-Portal
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस लॉगिन फॉर्म में अपना डाइस कोड, मोबाइल नंबर और OTP डालकर उसके बाद कैप्चा कोड डालें
  • इसके बाद लॉगिन करें के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

Medhasoft पोर्टल पर official login कैसे करें?

  • स्कूल लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in ओपन करनी है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज Official login का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें।
मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब इस लॉगिन फॉर्म में अपना यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी को डालें उसके बाद कैप्चा कोड डालें
  • इसके बाद लॉगिन करें के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाएंगे।

Medhasoft पोर्टल पर Payment Status कैसे चेक करें?

  • मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर Payment Status चेक करने के लिए सबसे पहले आप मेधा सॉफ्ट की official वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर मीनू में Payment status का लिंक दिख जाएगा। लिंक पर क्लिक करें
Medhasoft Bihar New Student Entry कैसे करें: Medha Soft Bih Nic In 2022
Medhasoft e-Portal
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। पेज ओपन होने के बाद जिला, ब्लॉक, स्कूल, क्लास, सेक्शन एवं अकाउंट नंबर आदि की जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
  • जानकारी भरने के बाद Show के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने की गई Payment स्टेटस से संबंधित डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप Medhasoft e-Beneficiary पोर्टल पर Payment स्टेटस चेक कर पायेंगे।

Bank Account Rejected List of Student मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर कैसे देखें ?

  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद Reports मीनू सेक्शन के तहत Bank Account Rejected List of Student का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर जिले और ब्लॉक की जानकारी को डालकर Search के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जायेगी। लिस्ट में total rejected के तहत दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Bank Account Rejected Student की लिस्ट ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप Bank Account Rejected List of Student की जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

District Wise Report कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले मेधा सॉफ्ट ई-लाभर्थी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Reports मीनू के तहत दिए गए District Wise Report के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने District वाइज रिपोर्ट की जानकारी ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस रिपोर्ट को आप पेज पर दिए गए Export to excel के लिंक पर क्लिक करके एक्सेल फाइल के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Block Wise Entry Report कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले मेधा सॉफ्ट ई-लाभार्थी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Reports मीनू के तहत दिए गए Block Wise Entry Report के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस पेज पर अपने जिले, ब्लॉक आदि से संबंधित जानकारियां सावधानी पूर्वक भरें।
  • जानकारियां भरने के बाद Get List के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Block Wise Entry Report की डिटेल्स ओपन होकर आ जाएगी।

School Current Status Report मेधा पोर्टल पर कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले मेधा सॉफ्ट ई-लाभार्थी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in को ओपन कर लें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए Reports मीनू के तहत दिए गए School Current Status Report के लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस ओपन हुए नए पेज पर जिले, ब्लॉक, स्कूल और डाइस कोड आदि की जानकारी को भरें।
  • जानकारी भरने के बाद Search के बटन पर क्लिक करें। बटन पर क्लिक करने के बाद आपके राज्यों के स्कूलों की छात्रवृत्ति से संबंधित Current Status Report ओपन होकर आ जाएगी।
  • इस तरह से आप मेधा सॉफ्ट ई-पोर्टल पर ऑनलाइन स्कूल करंट स्टेटस रिपोर्ट चेक कर पाएंगे।

MedhaSoft मोबाइल App कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों यदि आप अपने स्मार्टफोन से मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी पोर्टल का लाभ उठाना चाहते हैं आपको इसके लिए Medha Soft मोबाइल App डाउनलोड करनी होगी। App डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने आपको स्टेप बाय स्टेप आगे बतायी है –

Medhasoft Bihar New Student Entry कैसे करें: Medha Soft Bih Nic In 2022
Medhasoft e-Portal
  • Medha Soft मोबाइल App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प को ओपन करके रख लें।
  • गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन होने के बाद आपको सर्च बॉक्स में जाकर Medha Soft टाइप करना होगा।
  • टाइप करने के बाद आपको सर्च आइकॉन के ऊपर क्लिक करना है।
  • आइकॉन के ऊपर क्लिक करने के बाद आप Medha Soft मोबाइल App के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद आपको पेज पर Install का बटन दिखेगा। एप्प को अपने स्मार्ट फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद App आपके फ़ोन में सफलता पूर्वक install हो जाएगी।
  • इस तरह से आप अपने स्मार्ट फ़ोन में मेधा सॉफ्ट e-लाभार्थी मोबाइल एप्प डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर पाएंगे।

Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल पर Bank डिटेल्स और IFSC कोड कैसे Add करें?

  • सबसे पहले आप Medhasoft ई-लाभार्थी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर आपको Request मीनू के तहत Request to Add Bank / IFSC details का लिंक मिलेगा। लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Only Bihar Account IFSC Code Entry Accepted का पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब ओपन हुए इस नए पेज पर जिला, बैंक का नाम, IFSC कोड, बैंक की शाखा का नाम की जानकारियों को दर्ज करें।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद अपनी बैंक की पासबुक को अपलोड करें।
  • अपलोड हो जाने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना है। बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी Request पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्टर हो जाएगी।
  • डिटेल्स की जांच होने पर यदि बैंक डिटेल्स सही पायी जाती हैं तो आपकी बैंक डिटेल्स पोर्टल के संबंधित रिकॉर्ड में Add कर दी जाएंगी।

Medhasoft Bihar से जुड़ी कांटेक्ट डिटेल्स

दोस्तों यदि आपको मेधा सॉफ्ट पोर्टल से जुड़ी किसी समस्या की शिकायत करनी है या समस्या का समाधान प्राप्त करना है तो आप नीचे दी गई Contact Details से संपर्क कर सकते हैं। यह डिटेल्स इस प्रकार से हैं –

Raj Kumar –+91-7004360147
Kumar Indrajeet –+91-8986294256
IP Phone (For NIC) –23323
Vinay singh –+91-7503893075
For any query and suggestion on Student Detail Entry of Class 1 to 12 (कक्षा 1 से 12 के छात्रों के लिए डिटेल एन्ट्री) mail us on[medhasofthelp@gmail.com]

Medhasoft Bihar से जुड़े Frequently Asked Question (FAQs)

मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

मेधा सॉफ्ट ई लाभार्थी की आधिकारिक वेबसाइट medhasoft.bih.nic.in है।

e-LOTS मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें?

दोस्तों आप यदि एंड्राइड फ़ोन यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर में जाकर e-LOTS मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं यहाँ हमने आपको एप्प का डाउनलोड लिंक दिया है –
e-LOTS मोबाइल एप्प डाउनलोड करने का लिंक : Download

क्या स्कॉलरशिप का पैसा स्टूडेंट के माता-पिता को ही दिया जाएगा?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जी नहीं यदि स्टूडेंट का कोई अभिभावक नामित है तो अभिभावक के खाते में पैसा दिया जाएगा। और यह खाते केवल बिहार राज्य में स्थित बैंक शाखा से संबंधित होना चाहिए।

Photo of author

Leave a Comment