“मेरा राशन एप्प” Mera Ration App Download- How to use it? Check its Key Features & Details

Mera Ration App -: भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक एप्प लांच किया गया है जिसका नाम “मेरा राशन” मोबाइल एप्प है। इस एप्प का इस्तेमाल One Nation One Ration Card (ONORC) धारक कर सकते हैं। एप्प के माध्यम से प्रवासियों को लाभ प्रदान किया जाएगा व सभी लाभार्थी राशन कार्ड पर मिलने वाली ... Read more

Photo of author

Reported by Pankaj Bhatt

Published on

Mera Ration App -: भारत सरकार द्वारा हाल ही में एक एप्प लांच किया गया है जिसका नाम “मेरा राशन” मोबाइल एप्प है। इस एप्प का इस्तेमाल One Nation One Ration Card (ONORC) धारक कर सकते हैं। एप्प के माध्यम से प्रवासियों को लाभ प्रदान किया जाएगा व सभी लाभार्थी राशन कार्ड पर मिलने वाली राशन सम्बन्धित जानकारियों को अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते हैं।

Mera Ration App का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को एप्प को डाउनलोड करना होगा। “मेरा राशन एप्प” सम्बन्धित अन्य जानकारी जैसे – Mera Ration App Download कैसे करें ? एप्प के माध्यम से लाभार्थियों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे ? “Mera Ration App” का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आदि आर्टिकल में दिया जा रहा है। Mera Ration App सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा अंत तक पढ़ें।

यह भी पढ़िए :-

यूपी राशन कार्ड | fcs.up.gov.in

झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट

FCS : उत्तराखंड राशन कार्ड

राशन कार्ड में नाम ऐसे जोड़ें

"मेरा राशन एप्प" Mera Ration App Download- How to use it? Check its Key Features & Details
मेरा राशन एप्प डाउनलोड कैसे करें

‘मेरा राशन एप्प’ क्या है ?

“मेरा राशन” एप्प को एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत लांच किया गया है जो उम्मीदवार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ ले रहें हैं वे Mera Ration App का लाभ ले सकते हैं। एप्प को खासकर प्रवासी लोगों के लिए बनाया गया है। मेरा राशन एप्प में उम्मीदवारों को दो भाषा हिंदी व अंग्रेजी में जानकारियां प्राप्त होंगी। कुछ समय के बाद एप्प पर 14 क्षेत्रीय भाषाओं को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। आर्टिकल के माध्यम से उम्मीदवारों को Mera Ration App Download सम्बन्धित व अन्य जानकारियां दी जा रही है।

Mera Ration App Download 2024 Highlights

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको मेरा राशन एप्प से सम्बंधित कुछ जरूरी सूचनाएं प्रदान करने जा रहें है जिनके बारे में आप नीचे दी गयी सारणी की मदद से सूचना प्राप्त कर सकते है। ये सारणी निम्न प्रकार है –

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
आर्टिकल का नाम Mera Ration App Download
साल2024
एप्प का नाम“मेरा राशन”
लाभार्थीओएनआरसी का लाभ लेने वाले उम्मीदवार
लाभराशन सम्बन्धी सभी सुविधाओं को एप्प के माध्यम से चेक करना
भाषाहिंदी/अंग्रेजी
डाउनलोडऑनलाइन

“मेरा राशन एप्प” से मिलने वाले लाभ

मेरा राशन मोबाइल एप्प के माध्यम से लाभार्थियों को कौन-कौन से फ़ायदें मिलते हैं उसकी जानकारी लेख में नीचे सूची के माध्यम से दिया जा रहा है।

  • एप्प के माध्यम से लाभार्थी कहीं से भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • सभी प्रवासी उम्मीदवार कहीं से भी एप्प में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • मेरा राशन मोबाइल एप्प पर उम्मीदवार पिछले महीने के राशन का विवरण भी देख सकते हैं।
  • एप्प पर लाभार्थी लेन-देन सम्बन्धित जानकारियों को चेक कर सकते हैं।
  • सभी प्रवासी उम्मीदवार जो अपने आस-पास राशन की दुकान चेक करना चाहते हैं।
  • राशन सम्बंधित जानकारियों को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अब दुकानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • लाभार्थी एप्प में पिछले महीनों का लेन-देन भी देख सकते हैं।

Mera Ration Mobile App Download Kaise Karen ?

मेरा राशन मोबाइल एप्प डाउनलोड कर के लाभार्थी राशन सम्बन्धित जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं। Mera Ration Mobile App डाउनलोड करने की प्रक्रिया नीचे दी जा रही है। सभी उम्मीदवार जो एप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं वे आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के मेरा राशन मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते हैं।

  • मेरा राशन मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लाभार्थियों के पास एंड्रॉइड मोबाइल फ़ोन होना चाहिए।
  • अब अपने मोबाइल में प्ले स्टोर एप्प में जाएँ। Mera-Ration-Mobile-App
  • एप्प में सर्च के विकल्प पर जाएँ वहां आपको मेरा राशन एप्प लिख कर सर्च करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एप्प का पेज खुल जाता है।
  • वहां खुले पेज में इंस्टाल के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल में एप्प डाउनलोड हो जाती है।
  • एप्प में रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवार एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Download App

मेरा राशन मोबाइल एप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको Mera Ration Mobile App में रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते है इसकी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहें है। ये प्रोसेस निम्न प्रकार है –

  • मेरा राशन एप्प में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में “मेरा राशन” मोबाइल एप्प डाउनलोड करें।
  • एप्प को खोलने के बाद आपके सामने हिंदी और अंग्रेजी का विकल्प आएगा उसमे से आपको एक पर क्लिक करना है।
  • अब खुले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें। mera-ration-mobile-app-registration
  • फिर आपके सामने राशन कार्ड दर्ज करने का ऑप्शन आएगा।
  • वहां राशन कार्ड नंबर दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक करें।
    check mera ration app key features & details
  • फिर आपके सामने राशन कार्ड सम्बन्धित जानकारियां खुल जाती हैं।
  • वहां से लाभार्थी परिवार के सदस्यों की जानकारी भी चेक कर सकते हैं।
  • अब आपको नीचे अपने स्टेट, माइग्रेशन डेट, माइग्रेशन स्थान आदि भरें।
  • सब जानकारी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें।
    mera ration app download
  • फिर आपकी स्क्रीन पर एक मेसेज आता है जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है।

मेरा राशन एप्प में एंटाइटेलमेंट कैसे चेक करें ?

  • मेरा राशन मोबाइल एप्प में एंटाइटेलमेंट चेक करने के लिए पहले एप्प को डाउनलोड करें।
  • खुले पेज में अपनी भाषा का चयन करें।
  • अब आपके सामने “know your Entitlement” का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें। mera-ration-app-know-your-Entitlement
  •  फिर आपको खुले पेज में अपने राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर में से एक को दर्ज करना है। mera-ration-app-entitlement-check
  • जिसके बाद आपके सामने सम्बन्धित जानकारियां खुल जाती है।
  • वहां से आप एंटाइटेलमेंट सम्बन्धित जानकारियों को चेक कर सकते हैं। my-ration-app-entitlement-details
“Mera Ration” एप्प पे अपने आस-पास एफपीएस दुकान चेक करें ?
  • मेरा राशन मोबाइल एप्प में अपने-आस पास राशन की दुकान ढूंढ़ने के लिए सबसे पहले एप्प को खोलें।
  • अब एप्प में आपको “nearby Ration Shops” का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें mera-ration-app-nearby-ration-shops
  • वहां क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी राशन के दुकानों की लोकेशन खुल जाती है।
  • अब लाभार्थी अपने आस-पास की किसी सभी दुकानों को अपने मोबाइल में देख सकते हैं। मेरा राशन एप्प डाउनलोड

ONORC स्टेट कैसे चेक करें ?

  • जो उम्मीदवार ONORC स्टेट चेक करना चाहते हैं वे पहले एप्प को खोल लें। mera-ration app ONORC state
  • अब एप्प में आपको अपनी भाषा का चयन करना है।
  • फिर वहां आपको ONORC स्टेट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने सभी स्टेट की जानकारी खुल जाती है।

Mera Ration App में लेन- देन की जानकारी कैसे चेक करें ?

  • एप्प के माध्यम से उम्मीदवार लेन- देन की जानकारी चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल एप्प डाउनलोड करें।
  • मेरा मोबाइल एप्प में अब अपनी भाषा को चुने।
    mera-ration-app-my-transactions-chek
  • फिर आपके सामने “Your Recent Transaction” का ऑप्शन आएगा इस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपके सामने संबंधित जानकारियां खुल जाती हैं।

Mera Ration App पर आधार सीडिंग कैसे देखें ?

  • Mera Ration App पर आधार सीडिंग चेक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में एप्प को डाउनलोड करें।
  • अब आपको खुले पेज में अपनी भाषा का चयन करना है।
    mera ration app check its features and details
  • फिर ओपन हुए पेज में आपको आधार सीडिंग के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने सम्बन्धित जानकारी खुल जाती है।
    mera-rashan-mobile-app-aadhar-seeding

Mera Ration Mobile App Feedback

  • Mera Ration App में फीडबैक दर्ज करने के लिए मोबाइल एप्प डाउनलोड करें।
  • अब एप्प में फीडबैक का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फीडबैक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जाता है।
  • पेज में आपको पूछी गयी जानकारियों को दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक करना है।
  • अब Mera Ration Mobile App में फीडबैक दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। mera-rashan-mobile-app-feedback

“Mera Ration App” में लॉगिन कैसे करें ?

  • मेरा राशन एप्प में लॉगिन करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में एप्प को डाउनलोड करें। how to use mera ration app
  • अब एप्प में खुले पेज में आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • फिर लॉगिन आईडी दर्ज करने के लिए पेज खुल जाएगा
  • वहां आपको लॉगिन सम्बन्धित जानकारियां प्राप्त हो जाती हैं।

मेरा राशन एप्प सम्बन्धित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

एप्प में लाभार्थियों को कौन-कौन सी भाषा में जानकारी प्राप्त होती है ?

“मेरा राशन” मोबाइल एप्प में उम्मीदवारों को हिंदी व अंग्रेजी भाषा में जानकारियां प्राप्त होती हैं। एप्प में कुछ समय के पश्चात अन्य 14 भाषाओँ में भी जानकारी चेक कर सकते हैं

Mera Ration App आम तौर पर किसके लिए बना है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

जो लाभार्थी “वन नेशन वन राशन कार्ड का लाभ ले रहें है। वे सभी Mera Ration App का लाभ ले सकते हैं।

“मेरा राशन” मोबाइल एप्प को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ?

एप्प को लाभार्थी प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। मेरा राशन एप्प को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया हमने आर्टिकल में दी है उम्मीदवार लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर के मोबाइल एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं।

Mera Ration App में कौन कौन सी सुविधाएँ उपलब्ध हैं ?

मेरा राशन मोबाइल एप्प में उम्मीदवार वर्तमान महीनों के हकदार, एफपीएस दुकान की सूची, पिछले छह महीनों के लेनदेन, आधार सीडिंग व ONORC स्टेट आदि चेक कर सकते हैं।

मेरा राशन एप्प में लेन- देन की जानकारी कैसे चेक कर सकते हैं

लेन- देन सम्बन्धित जानकारी को एप्प में चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले एप्प में रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब एप्प में अपनी भाषा का चयन कर के Recent Transaction के विकल्प पर क्लिक करें फिर आपके सामबे सम्बंधित सभी जानकारियां खुल जाती हैं।

Mera Ration App का इस्तेमाल कौन-कौन कर सकता है ?

सरकार ने प्रवासी लोगों के लिए मेरा राशन एप्प की शुरुआत की। ताकि वे कहीं से भी अपनी राशन सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। बाकि अन्य जो नागरिक राशन कार्ड से राशन प्राप्त करते हैं वे भी राशन सम्बन्धित जानकारी को मोबाइल में देख सकते हैं।

हेल्पलाइन नंबर

“Mera Ration App” से जुडी सभी जानकारियां उम्मीदवारों को आर्टिकल में दे दी गयी है। यदि उम्मीदवारों को Mera Ration App से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो वे टोल फ्री नंबर- 14445 पर सम्पर्क कर सकती है। आशा करते है आपको हमारे द्वारा इस लेख में दी गयी समस्त जानकारियों से सहायता मिलेगी।

Photo of author

Leave a Comment