मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Meri Fasal Mera Byora

जैसे की आप सब जानते ही है की आजकल कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक फैला हुआ है जिस कारण पुरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा योजना का शुभारम्भ राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। अब किसानों के लिए ... Read more

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

जैसे की आप सब जानते ही है की आजकल कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक फैला हुआ है जिस कारण पुरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा योजना का शुभारम्भ राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए किया गया है। अब किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और हर समस्या निवारण एक ही जगह पर हो सकेगा। हरियाणा सरकार ने किसानों की समस्या देखते हुए एक वेबसाइट लांच की है जिसके माध्यम से किसान कृषि संबंधित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। Meri Fasal Mera Byora वेबसाइट fasal.haryana.gov.in हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा संचालित है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद किसान अपनी फसल सरकारी गोदामों पर भी बेच सकेंगे।

यह भी पढ़े :- हरियाणा छात्रवृत्ति आवेदन फॉर्म, पात्रता, स्टेटस

मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा

योजना का नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा
किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
लाभार्थी राज्य के किसान
योजना का उद्देश्यकिसान और खेत का पंजीकरण
विभाग कृषि विभाग
आवेदन मोड़ ऑनलाइन प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन 31 जनवरी तक
आधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Meri Fasal Mera Byora
मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, Meri Fasal Mera Byora

फसल खरीद हेतु किसान पंजीकरण

फसल खरीद हेतु राज्य सरकार ने किसान पंजीकरण Meri Fasal Mera Byora Portal के माध्यम से पंजीकरण शुरू कर दिए हैं मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अभी तक केवल 60% किसानों ने ही पंजीकरण कराया है। 40% किसान फसल ई-खरीद कूपन पाने के लिए पंजीकरण नहीं कराया वह भी जल्द ही रजिस्ट्रेशन करें। केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य सरकार किसानों को प्रोत्साहन राशि पोर्टल के माध्यम से देगी।

Meri Fasal Mera Byora Yojana दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए 
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • अपने खेत का अभिलेख
  • खसरा खतौनी का नंबर मुरब्बा नंबर खसरा नंबर
  • जमीन का रकबा

हरियाणा Meri Fasal Mera Byora के लाभ

  • किसान का पंजीकरण, फसल की पंजीकरण और खेत का ब्यौरा एक ही जगह।
  • इस ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिये प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर सहायता दिलाना फसल क्षति के कारण मुआवजा देने में आसानी।
  • किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास है ।
  • राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करना ।
  • खाद्य ,बीज ,ऋण एवं कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध करवाना |
  • कृषि संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना |
  • सीजन में बोई जाने वाली फसलों की जानकारी।
  • CSC वीएलई सभी किसानों की फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करेंगे।
  • वीएलई के अलावा किसान अपने स्तर पर खुद इंटरनेट के माध्यम से पोर्टल पर भी अपनी फसलों का ब्यौरा ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है।
  • किसानों द्वारा अपलोड की जाने वाली सूचना किसी अन्य कानूनी क्लेम में प्रयोग नहीं की जा सकेगी।
  • पोर्टल पर आने वाली सूचनाओं को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के साथ साझा किया जाएगा।
  • इसके अलावा जमाबंदी संबंधी डाटा भी पटवारियों द्वारा सांझा किया जाएगा।
  • इससे किसानों की फसलों की खरीद प्रक्रिया आसान हो जाएगी।
  • खरीफ फसलों का ब्यौरा किसान ऑनलाइन दे सकते हैं।
  • फसल की बिजाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारी उपलब्ध करना।
  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानो को सरकारी सेवाओं तथा योजनाओ के बारे में सारी जानकारी मिलेगी जो हरियाणा सरकार द्वारा चलायी जा रही हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना में ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे ? (Meri Fasal Mera Byora Registration)

जो किसान ई-खरीद किसान पंजीकरण के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए हमने यहां पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जैसे हमने बताया इस तरह से आप भी रजिस्ट्रेशन करें।

  • मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएं। मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा- meri Fasal Mera Byora Haryana
  • अब होम पेज पर आपको “किसान अनुभाग क्लिक करें” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें इसके बाद अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा लॉग इन कैसे करें- Meri fasal Mera Byora kisan anubhag
  • अगले पेज पर किसान पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करें।मेरी फसल मेरा ब्यौरा किसान पंजीकरण - Kisan Registration Meri Fasal Mera Byora Haryana
  • अब आपके सामने इस प्रकार का फॉर्म आ जायेगा यहां अपना मोबाईल नंबर भरें और सर्च करें।
  • फिर सर्च करने बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उस OTP को इस तरह का पेज आएगा उसको भरें और जारी रखें पर क्लिक करें। किसान पंजीकरण करें मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा- Kisan Log in Form haryana Meri Fasal Mera Byora
  • इसके बाद आपके सामने पंजीकरण का फॉर्म खुल जायेगा । पंजीकरण फॉर्म चार चरणों में पूरा होगा। यहां आपको पूरा विवरण देना होगा। मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा किसान पंजीकरण ऑनलाईन करें- Family id Haryana meri fasal mera byora
  • पहला चरण पूरा करने के बाद जारी रखें पर क्लिक करें। आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • यहां आपको अगर आप अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या जानते हैं तो जहां यहां क्लिक करें लिखा है उसपर क्लिक करे।
  • अगर आपको अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या मालूम नहीं है तो जमींन के मालिक के नाम से सर्च करें पर क्लिक करें अपने खेत का मुरब्बा /खसरा संख्या पता क्र सकते हैं।
  • उसके बाद आपके सामने दूसरा चरण आएगा फसल का विवरण जिसमे आपको अपनी फसल से सम्बंधित जानकारी भरनी होगी ।
  • तीसरे चरण में बैंक विवरण का फॉर्म आएगा जिसमे आपको अपने बैंक अकाउंट से जुडी सभी जानकारी भरनी होगी।
  • अंतिम चरण में मंडी /आढ़ती का विवरण भरना होगा इस तरह सारी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा।
  • पंजीकरण करने के बाद आपको पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा । जिसकी सहायता से आप इस पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे प्रिंट करें ?

आवेदक के द्वारा आवेदन किये गए पंजीकरण फॉर्म का प्रिंट प्राप्त करने के लिए नीचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करें।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp
  • पंजीकरण फॉर्म प्रिंट करने के लिए आवेदक को fasal.haryana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के अंतर्गत होम पेज में किसान अनुभाग के लिंक में क्लिक करें।
  • अगले पेज में आवेदक को पंजीकरण प्रिंट हरियाणा के लिंक में क्लिक करना है।
  • next page में आवेदक को पंजीकरण फॉर्म प्रिंट करने के लिए अपना नाम ,मोबाईल नंबर ,और बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना है।
    मेरी-फसल-मेरा-ब्यौरा-योजना
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद प्रिंट करें के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात पंजीकरण फॉर्म से संबंधित सभी विवरण आपकी स्क्रीन में प्रदर्शित हो जायेगा।
  • आप इस विवरण का आसानी से प्रिंट प्राप्त कर सकते है।

सीमांत किसान पंजीकरण

  • सीमांत किसान के रूप में पंजीकरण करवाने के लिये सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करना होगा।
  • आप यहां क्लिक करके योजना की आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट कर सकते हैं।Meri Fasal Mera Byora
  • इसके बाद आपको अपनी परिवार आईडी के माध्यम से लॉग इन करना होगा।हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्यौरा सीमांत किसान पंजीकरण -Haryana Meri Fasal Mera Byora Registration Online
  • इसके बाद अपनी सीमांत किसान से जुडी पहचान से सम्बन्धित विवरण दर्ज करें।
  • इसके बाद फार्म को सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपका सीमांत किसान पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा हरियाणा के पोर्टल पर दर्ज हो जायेगा।
  • आपका सीमांत किसान के रूप में पंजीकरण सफल हो जाने के बाद आप इसकी रसीद को सेव अथवा प्रिंट भी कर सकते हैं।

Meri Fasal Mera Byora से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर-FAQ

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है ?

Meri Fasal Mera Byora मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने वेबपोर्टल लॉन्च किया है जिसके माध्यम से राज्य के किसानों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से हरियाणा के किसान पंजीकरण कैसे करेंगे ?

मेरी फसल मेरा ब्यौरा के माध्यम से हरियाणा के किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण कब तक होंगे ?

हरियाणा सरकार ने तय किया है की फसल खरीद हेतु पंजीकरण 31 जनवरी तक चलेगी।

किसानों को ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से क्या लाभ प्राप्त हुए है ?

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

फसल के ब्यौरे से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाओं को पोर्टल में उपलब्ध किया गया है किसान अपनी फसल का विवरण ऑनलाइन माध्यम से किसी भी समय प्राप्त कर सकते है। यह पोर्टल किसानों को फसलों से संबंधी सभी प्रकार की सूचनाओं को पारदर्शी तरीके दे किसानो तक उपलब्ध करवाता है।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस किसान नागरिक कैसे चेक कर सकते है ?

किसान नागरिक मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्टेटस चेक ऑनलाइन माध्यम से fasal.haryana.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के अंतर्गत चेक कर सकते है।

क्या CSC पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है ?

जी हाँ सीएससी के माध्यम से मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Photo of author

Leave a Comment