MHADA Lottery 2024: ऑनलाइन ऐसे देखें म्हाडा हाउसिंग लॉटरी का परिणाम, पात्रता और स्थिति

MHADA Lottery Online Registration का मुख्य उद्देश्य है राज्य के उन सभी लोगो को कम मूल्य में आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग है और जिनके पास रहने के लिए कोई घर उपलब्ध नहीं है।

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

MHADA Lottery 2024: ऑनलाइन ऐसे देखें म्हाडा हाउसिंग लॉटरी का परिणाम, पात्रता और स्थिति

MHADA Lottery की शुरुआत आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई है, जो महाराष्ट्र सरकार के अंतर्गत आती है। योजना के तहत राज्य के निवासियों को लॉटरी के माध्यम से घर प्रदान किये जायेंगे। महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) द्वारा राज्य के उन लोगों को योजना का लाभ दिया जायेगा जो निराश्रित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के है जिसमें (EWS) निम्न आय वर्ग (LIG) मध्यम वर्ग(MIG) और उच्च आय समूह (HIG) के परिवारों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए पिछले साल की तरह इस साल भी आवेदन आमंत्रित किये गए है। राज्य के जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है वह MHADA Lottery Online Registration कर सकते है।

म्हाडा लॉटरी Online Form

म्हाडा लॉटरी योजना के माध्यम से राज्य के ऐसे बेघर लोगों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा जिनके पास रहने के लिए कोई आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं है। महाराष्ट्र राज्य सरकार के द्वारा योजना के तहत 30 लाख से भी अधिक घरों का निर्माण किया जायेगा। जिसके तहत जरूरतमंद सभी लोगों को राज्य के विभिन्न शहरों में किफायती आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा राज्य के लोगों के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की गयी है। MHADA Lottery के अंतर्गत राज्य के निम्न और मध्यम वर्ग और उच्च आय वर्ग के लोगों के लिए उनकी आय के आधार पर आवासीय सुविधा की व्यवस्था उपलब्ध की जाएगी। राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी योजना के तहत आवेदन करना चाहते है वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण कर सकता है।

म्हाडा लॉटरी के उद्देश्य क्या है?

म्हाडा लॉटरी के माध्यम से अब राज्य के नागरिकों को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर किफायती दामों में आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी। MHADA Lottery Online Registration के लिए राज्य सरकार द्वारा आवेदन पत्र के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। जो भी लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहता है वह अंतिम तिथि से पहले आवासीय सुविधा प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है। म्हाडा लॉटरी के अंतर्गत सभी आवासीय घरों का निर्माण रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन ,और मेट्रो स्टेशन से 2 किलोमीटर की दूरी वाले क्षेत्रों में किया जायेगा।

म्हाडा लॉटरी मिल मजदूरों के लिए

राज्य के मिल मजदूरों के लिए  महाराष्ट्र आवास और क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा यह सूचना जारी की गयी है की राज्य के सभी मजदूर वर्ग के लोगो के लिए मिल श्रमिक लॉटरी के माध्यम से 1BHK फ्लैट की आवासीय सुविधा उपलब्ध की जाएगी। जिसमे मिल श्रमिक के लिए 3894 फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा। श्रमिक वर्ग के लोगो के लिए आवासीय सुविधा का निर्माण करने के लिए जगह भी निर्धारित की गयी है। जिसकी सूची नीचे दर्शायी गयी है।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

लोकेशन – फ्लैट
बॉम्बे डाइंग मिल, वडाला – 750
बॉम्बे डाइंग स्प्रिंग मिल कंपाउंड, वडाला – 2630
लोअर परेल में श्रीनिवास मिल – 544

म्हाडा हाउसिंग स्कीम के तहत घरों की कीमत

MHADA Lottery के तहत राज्य के सभी लोगों के लिए उनके श्रेणी के आधार पर आवासीय सुविधा के किफायती दामों का विवरण नीचे सूची में दर्शाया गया है।

वर्गफ्लैट आवासीय घर की कीमत
(EWS) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग6320 लाख से कम
(LIG) निम्न आय वर्ग।12620 लाख -30 लाख रु
(MIG) मध्य आय समूह20135 लाख -60 लाख रु
(HIG ) उच्च आय समूह19460 लाख रुपये से 5.8 करोड़ रु।

म्हाडा लॉटरी योजना पात्रता एवं मानदंड

  • MHADA Lottery में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • म्हाडा लॉटरी योजना के लिए राज्य के स्थायी नागरिक ही आवेदन के लिए पात्र होंगे।
  • 25,हजार से 50,हजार रुपये तक की मासिक आय वाले आवेदक (LIG) निम्न आय श्रेणी के तहत आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • (MIG) मध्य आय समूह श्रेणी के अंतर्गत राज्य के 50,हजार से 75 हजार रुपये तक की मासिक आय वाले आवेदक आवेदन करने के लिए पात्र है।
  • 75,000 रुपये से अधिक की मासिक आय वाले आवेदक (HIG ) उच्च आय समूह श्रेणी के तहत आवासीय सुविधा के लिए आवेदन कर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक विवरण
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • ईमेल आई.डी.

म्हाडा के तहत लॉटरी का प्रकार

  • म्हाडा हाउसिंग स्कीम कोंकण बोर्ड
  • मुंबई बोर्ड म्हाडा लॉटरी 2020
  • अमरावती बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम
  • पुणे बोर्ड म्हाडा लॉटरी स्कीम 2020
  • नासिक बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा
  • नागपुर बोर्ड म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा
  • म्हाडा हाउसिंग स्कीम ड्रा फॉर औरंगाबाद बोर्ड

MHADA Lottery Online Registration कैसे करें ?

महाराष्ट्र राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी म्हाडा लॉटरी ऑनलाइन पंजीकरण करना चाहते है वह नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। MHADA Lottery Online Registration कैसे करें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

  • MHADA Lottery Online Registration करने के लिए आवेदक को महाराष्ट्र गृह निर्माण क्षेत्र विकास की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में रजिस्टर के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • Next Page में आपको Applicant Registration Form प्राप्त होगा। फॉर्म को आपको 3 स्टेप्स के माध्यम से भरना होगा जैसे -Registration ,Lottery Application,और Payment
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी को दर्ज करना है। सभी डिटेल्स भरने के बाद मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा।
  • ओटीपी नंबर दर्ज करके सबमिट ऑप्शन में क्लिक करें।
  • Next Page में आपको Lottery Application फॉर्म प्राप्त होगा। फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी डिटेल्स को दर्ज करना है और फॉर्म के साथ मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को फॉर्म के साथ अपलोड करके सबमिट में क्लिक करना है।
  • अगले पेज में आपको Payment शुल्क भुगतान से संबंधी प्रक्रिया को पूर्ण करना है। सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
  • इस तरह से म्हाडा लॉटरी ऑनलाइन पंजीकरण करने की विधि आपकी पूर्ण हो जाएगी।

म्हाडा लॉटरी Result Online चेक कैसे करें ?

उम्मीदवार ध्यान दें यहाँ हम आपको म्हाडा लॉटरी रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रोसेस कुछ आसान से स्टेप्स बताने जा रहें है जिनके बारे में आप नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है। म्हाडा लॉटरी Result Online चेक कैसे करें ? जानिए नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से –

यह भी देखेंमहाराष्ट्र भूमि अभिलेख ऑनलाइन महाभूलेख ऐसे देखें Mahabhulekh 7/12 | bhulekh.mahabhumi.gov.in Utara

Mahabhulekh 7/12: महाराष्ट्र महाभूलेख सातबारा ऐसे निकालें

  • MHADA Lottery Result Online देखने के लिए Maharashtra Housing And Area
    Development आधिकारिक वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा।
  • होम पेज पर Lottery के सेक्शन में Mill Workers Lottery लिंक में क्लिक करें।
  • अगले पेज में Click here to view Mill Workers Housing Lottery March,Mill Wise Results. पर क्लिक करें।
  • अब आपको 27-Bombay Dying Mill Winner & Wait List , 28-Bombay Dying (Spring Mill) Winner & Wait List , 52-Shriniwas Mill Winner & Wait List की सूची दिखाई देगी।
  • अब आप अपने लोकेशन के आधार पर इनमे से किसी एक विकल्प का चयन करके म्हाडा लॉटरी रिजल्ट को चेक कर सकते है।
  • इस तरह से आपकी MHADA Lottery Result Online चेक करने की प्रक्रिया पूर्ण हुई।

म्हाडा लॉटरी योजना से संबंधित कुछ सवाल और उनके जवाब

MHADA Lottery Yojana के माध्यम से महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को कौन सी सुविधा प्रदान की जाएगी ?

महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों को MHADA Lottery Yojana के माध्यम से किफायती दामों में आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।

म्हाडा लॉटरी योजना के अंतर्गत नागरिकों को क्या लाभ प्राप्त होंगे ?

म्हाडा लॉटरी योजना के अंतर्गत नागरिकों को सस्ते दामों में मकान (घर )खरीदने का लाभ प्राप्त होगा।

MAHADA Lottery की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

म्हाडा लाटरी की आधिकारिक वेबसाइट lottery.mhada.gov.in है। इस वेबसाइट का लिंक हमने आपको अपने इस लेख में दी गयी जानकारी में उपलब्ध कराया है।

MHADA Housing Scheme में राज्य के कौन से नागरिकों को आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है ?

राज्य के economically weaker section (EWS) निम्न आय वर्ग(LIG), मध्य आय समूह (MIG) ,उच्च आय समूह (HIG ) के सभी नागरिको को MHADA Housing Scheme में आवेदन करने के लिए शामिल किया गया है।

क्या म्हाडा लॉटरी के माध्यम से राज्य के नागरिकों को सस्ते दामों में आवासीय सुविधा को उपलब्ध करवाया जायेगा ?

हाँ म्हाडा लॉटरी के माध्यम से पंजीकृत आवेदकों को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर सस्ते दरों में आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

MHADA Housing Scheme में आवेदन कैसे करें ?

MHADA Housing Scheme में आवेदन ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है।

हेल्पलाइन नंबर

हमारे इस लेख में म्हाडा लॉटरी से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी को साझा किया गया है अगर नागरिकों को MHADA Housing Scheme से संबंधित किसी अन्य प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना है वह दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर सकते है। किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए आप इनमे से किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर 9869988000, 022-26592692, 022-26592693 संपर्क कर सकते है।

यह भी देखेंविवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र [विवाह नोंदणी]

विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन मैरिज रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र [विवाह नोंदणी] Maharashtra Marriage Certificate online registration

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें