कौन हैं Alt News के ‘फैक्ट चेकर’ मोहम्मद जुबैर, जिन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है आरोप

Share on:

कौन हैं मोहम्मद जुबैर,Mohammed Zubair :- दोस्तों नमस्कार , दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में जिस शख्श के बारे में बात करने जा रहे हैं उस शख्श का नाम है “मोहम्मद जुबैर” जिन पर आरोप है की इन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म Twitter पर एक भड़काऊ ट्वीट करके लोगों के बीच धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया है। आप लोगों को हम बताते चलें की दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात को Alt News के Fact Checker और Co-Founder मोहम्मद जुबैर को गिरफ्तार कर अपनी हिरासत में ले लिया है।

सरकारी योजनाओं से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल यहां क्लिक करके जाएँ

कौन हैं Mohammed Zubair
कौन हैं Mohammed Zubair ,जिन पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का है आरोप।

दोस्तों आपको बताते चलें की दिल्ली पुलिस ने जुबैर के खिलाफ IPC (Indian Penal Code) की धारा 153 A (दो समुदायों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर कोई काम करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जब मोहम्मद जुबैर को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया तो दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने जुबैर को पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड में लेने की अपील की जिसको कोर्ट ने स्वीकार किया और मोहम्मद जुबैर को पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद देश का सारा विपक्ष एकजुट होकर जुबैर की रिहाई की मांग कर रहा है। दोस्तों चलिए आर्टिकल में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कौन हैं मोहम्मद जुबैर जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

क्या है “Alt News”

हम आपको बता दें की ऑल्ट न्यूज़ एक फैक्ट चेकर वेबसाइट है जो Internet पर मौजूद गलत सूचनाओं की जांच करता है और तथ्यों को सही कर अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें की मोहम्मद जुबैर ने ऑल्ट न्यूज़ वेबसाइट को 2017 में शुरू किया था। Alt News का हेड क्वार्टर गुजरात के अहमदाबाद में है।

Alt News से संबंधित महत्व पूर्ण जानकारी
Alt News की ऑफिसियल वेबसाइट altnews.in
वेबसाइट के लांच डेट फरवरी 2017
Alt News का हेल्पलाइन नंबर +917600011160
ईमेल आईडी contact@altnews.in
complaints@altnews.in
Alt News की App डाउनलोड करने हेतु लिंक्स एंड्राइड :- यहां क्लिक करें
आई ओएस :- यहां क्लिक करें

Alt News के Team Members :-

Director :-निर्झरी सिन्हा , प्रतीक सिन्हा , मोहम्मद जुबैर
Editor :-प्रतीक सिन्हा
Science Editor :-सुमैया शेख
Researcher :-प्रियंका झा
Writer :- पूजा चौधरी , जिग्नेश पटेल

Alt News के सोशल मीडिया अकाउंट्स

Alt news फेसबुक यहां क्लिक करें
Alt news हिंदी फेसबुकयहां क्लिक करें
Alt news ट्विटर यहां क्लिक करें
Alt news हिंदी ट्विटर यहां क्लिक करें
Alt news इंस्टाग्राम यहां क्लिक करें
Alt news टेलीग्राम यहां क्लिक करें
Alt news यूट्यूब यहां क्लिक करें

कौन हैं Alt News के ‘फैक्ट चेकर’ मोहम्मद जुबैर

देश की सिलिकॉन वैली कही जाने वाली राजधानी बंगलौर के रहने वाले मोहम्मद ज़ुबैर पेशे के एक पत्रकार हैं। जो अपने साथी प्रतीक सिन्हा के साथ मिलकर Alt News नाम की एक फैक्ट चेकिंग वेबसाइट चलाते हैं। सोशल मीडिया पर मोहम्मद जुबैर के काफी पसंद किये जाने वाले पर्सनैल्टी हैं और उनके अलग -अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट्स पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं। आपको यहां हम बताते चलें की सिर्फ इंस्टाग्राम पर जुबैर के लगभग 26.3 हजार फॉलोअर्स हैं। इसी तरह ट्विटर पर जुबैर के लगभग 547.7 हजार followers हैं। अपने ऊपर लगने वाले आरोपों के बाद जुबैर ने अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर दिया।

कौन हैं प्रतीक सिन्हा (Who is Pratik Sinha?)

दोस्तों आपको बताते चलें ऑल्ट न्यूज़ के Editor प्रतीक सिन्हा एक फॉर्मर सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जो की फिजिसिस्ट , लॉयर और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट मुकुल सिन्हा (Mukul Sinha) के बेटे हैं। मुकुल सिन्हा जी की पार्टी जन संघर्ष मंच (Jan Sangharsh Manch) समाज के वंचित लोगों के अधिकारों के लिए काम करती है अपनी पार्टी (JSM) में मुकुल सिन्हा अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। दोस्तों 2016 में गुजरात के ऊना में एक फेक न्यूज़ के चलते जब एक मृत गाय की खाल निकालने के आरोप में चार दलित लड़कों को कोड़ों से पीटा गया तो देखकर प्रतीक सिन्हा को फेक न्यूज़ के दुष्प्रभाव होने का अहसास हुआ और उन्होंने 2016 में अपनी फ्री लांसिंग जॉब छोड़कर fake news को रोकने के लिए वेबसाइट बनाने की सोची।

इसी बीच दुनिया की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक गूगल (Google) ने प्रतीक को Google NewsLab के एशिया-प्रशांत शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जहाँ उन्होंने फेक न्यूज़ को रोकने के लिए अपने सुझाव गूगल के सामने रखे और गूगल द्वारा प्रतीक के सुझावों को काफी पसंद किया गया। इसके बाद 2017 में प्रतीक की मुलाक़ात उनके साथी मोहम्मद जुबैर से हुई जिसके बाद दोनों ने मिलकर ऑल्ट न्यूज़ की स्थापना की।

मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी से संबंधित क्या है मामला ?

दोस्तों यहां हम आपको बता दें की जुबैर को ना तो किसी फैक्ट चेकिंग के झुठे केस में और ना ही कोई फेक न्यूज़ फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जुबैर की गिरफ्तारी का मामला उनके द्वारा साल 2018 में किये गए विवादित ट्वीट से जुड़ा है। मीडिया ख़बरों की मानें तो दिल्ली पुलिस को ट्विटर पर एक अकाउंट से यह मैसेज प्राप्त हुआ की मोहम्मद जुबैर ने एक विवादित ट्वीट किया है। मैसेज में यह भी बताया गया की जुबैर द्वारा किया गया ट्वीट लोगों के बीच नफरत और धार्मिक भावना को भड़काने वाला है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने जुबैर पर केस दर्ज किया।

दिल्ली पुलिस का आरोप जुबैर नहीं कर रहे जाँच में सहयोग ?

अपने ऊपर आरोप लगने के बाद जुबैर ने दिल्ली के पटियाला कोर्ट में बताया की पुलिस जिस मोबाइल फ़ोन का हवाला देकर उन पर गलत ट्वीट करने का आरोप लगा रही है वह मोबाइल काफी समय पहले खो चुका है और उस मोबाइल से क्या ट्वीट किये गए हैं यह उनकी जिम्मेदारी नहीं। पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया की हमने मोबाइल के साथ – साथ लैपटॉप भी बरामद किया है। जिसके आधार पर पुलिस ने जुबैर को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस का यह भी कहना है की जुबैर पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कोर्ट के अगले आदेश आने तक जुबैर को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में रखा जायेगा। कोर्ट ने जुबैर को 2 जुलाई के दिन अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

मोहम्मद जुबैर पर लगने वाले आरोप ?

  • संत यति नरसिंहानंद और उनके साथी महंत बजरंग मुनि और आनंद स्वरुप के द्वारा 1 जून को IPC की धारा 295 A एवं धारा 67 के तहत UP के सीतापुर जिले के खैराबाद थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में FIR दर्ज की गयी। लेकिन मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के बाद कोर्ट के द्वारा मोहम्मद जुबैर पर लगे सभी आरोपों को गलत एवं झूठा पाया और सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया।
  • साल 2020 में (NCPCR)National Commission for Protection of Child Rights के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो के द्वारा जुबैर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गयी जिसके बाद दिल्ली पुलिस संबंधित मामले के सन्दर्भ में The Protection Of Children From Sexual Offences Act (POCSO) के तहत केस दर्ज किया। यह केस 6 अगस्त 2020 को किये गए मोहम्मद जुबैर के द्वारा किये गए एक विवादित ट्वीट को लेकर था। इस केस में मोहम्मद जुबैर ने संबंधित नाबालिग की पहचान उजागर की थी। बाद में दिल्ली पुलिस ने इस पोक्सो केस के संबंध में मोहम्मद जुबैर को क्लीनचिट दे दी और अपनी चार्जशीट में आरोपों को निराधार बताया।
  • साल 2021 में मोहम्म्मद जुबैर पर यह आरोप लगा की उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुज्जफ्फरनगर में रहने वाले युवक को जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा 15 जून 2021 इस मामले के संबंध में गाज़ियाबाद जिले के थाने में FIR दर्ज की गयी। परन्तु मामला कोर्ट जाने के बाद मोहम्मद जुबैर को सभी आरोपों से बरी कर दिया गया।

Mohammad Zubair से संबंधित FAQs

alt news के फाउंडर कौन हैं

alt news के फाउंडर का नाम प्रतीक सिन्हा or मोहम्मद जुबैर है।

ऑल्ट news को कब लांच किया है ?

Alt News को फरवरी 2017 में लांच किया गया था।

कौन हैं Mohammad जुबैर ?

बंगलौर के रहने वाले मोहम्मद जुबैर एक पत्रकार और ऑल्ट न्यूज़ के को-फाउंडर हैं।

ऑल्ट news की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

ऑल्ट news की आधिकारिक वेबसाइट https://www.altnews.in/ है।

Photo of author

Leave a Comment

Join Telegram