अंकुर योजना मध्यप्रदेश 2023 रजिस्ट्रेशन वायुदूत एप्प | MP Ankur Yojana, Vayudoot App

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

अंकुर योजना मध्यप्रदेश- दोस्तों आजकल के प्रदुषण स्तर ने हमारी पृथ्वी के पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचाया है। पृथ्वी के प्रदूषित पर्यावरण के कारण पृथ्वी का संतुलन बिगड़ा है और हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।दोस्तों बढ़ते प्रदुषण ने हमारे जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। चाहे आप कोरोना वायरस की बात करें या विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं की। इन सब समस्याओं का एक ही समाधान है की हम अधिक से अधिक मात्रा में पौधे लगाएं और वृक्षारोपण करें। लेकिन दोस्तों आज हम कुछ इसी तरह की योजना के बारे बताने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश के मख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू की गयी है। दोस्तों मध्य प्रदेश की इस योजना का नाम है मध्य प्रदेश (MP) अंकुर योजना

अंकुर योजना मध्यप्रदेश  रजिस्ट्रेशन वायुदूत एप्प
MP Ankur Yojana, Vayudoot App

दोस्तों आपको बताते चलें की अंकुर योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 22 मई 2021 को की गयी थी। मध्य प्रदेश की यह अंकुर योजना एक जन वृक्षा रोपण अभियान है जिसमें राज्य का कोई भी निवासी नागरिक भाग ले सकता है। आगे आर्टिकल में हम आपको योजना से संबंधित सभी जानकारी विस्तृत रूप में बताने जा रहे हैं। यदि आप योजना के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं हमारा आर्टिकल ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़े :- एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना : ऑनलाइन आवेदन व स्टेटस

Ankur Yojana MP से संबंधित Highlights:

योजना का नाममध्य प्रदेश अंकुर योजना
योजना किसके द्वारा शुरू की गयीMP (मध्य प्रदेश) राज्य सरकार के द्वारा
योजना की शुरुआत कब हुई22 मई 2021
योजना से संबंधित विभागमध्य प्रदेश पर्यावरण विभाग
योजना से संबंधित संगठनपर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (EPCO)
योजना के लाभार्थीमध्य प्रदेश के राज्य निवासी
योजना का उद्देश्यलोगों को प्रकृति और पर्यवारण के बारे में जागरूक करना , राज्य तथा देश में हरियाली को बढ़ाना
योजना से संबंधित मोबाइल AppVayudoot Android Mobile App
Vayudoot App डाउनलोड करने का लिंकDownload

MP अंकुर योजना क्या है ?

दोस्तों आपको बता दें की मध्य प्रदेश अंकुर योजना एक जन सहभागिता वृहद वृक्षारोपण अभियान है। जिसमें मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य के नागरिकों से अपील की है सभी नागरिक जहां तक हो सके इस वृक्षारोपण अभियान से जुड़ें। अंकुर योजना के तहत MP राज्य सरकार ने लोगों से कहा है वह अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करें।

वृक्षारोपण करते हुए लोगों की फोटो का सत्यापन वेरिफायर्स के द्वारा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें की योजना में भाग लेने हेतु नागरिकों को वायदूत मोबाइल App से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अंकुर योजना के नियमनानुसार प्राप्त प्रविष्टियों का चयन एक कंप्यूटर आधारित लकी ड्रा द्वारा किया जायेगा।योजना के तहत चुने गए विजेताओं को वृक्ष वीरों और वृक्ष वीरांगनाओं कहकर बुलाया जाएगा। आपकी जानकरी के लिए बता दें की मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिलेवार चयनित विजेताओं को प्राणवायु पुरूस्कार (Award) प्रदान किये जाएंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

]

अंकुर योजना के लाभ एवं विशेषताएं:

  • अंकुर योजना के लांच होने से लोग पर्यावरण और प्रकृति के बारे में अधिक से अधिक जान पाएंगे। लोगों से जागरूक होने से पर्यावरण साफ़ होगा और पर्यवारण साफ़ होने से लोगों का स्वास्थ भी सही होगा।
  • अधिक से अधिक वृक्ष संरक्षण होने से पृथ्वी के ऑक्सीजन स्तर में वृद्धि होगी और पृथ्वी का संतुलन सही होगा।
  • जैसा की आप जानते हैं की पेड़ पौधे कार्बन डाई ऑक्साइड को अवशोषित कर हमें ताजी ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
  • वायुदूत मोबाइल एप्प में चयनित लोगों की मॉनिटरिंग के लिए राज्य सरकार प्रदेश के हर एक जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करेगी।
  • लोगों द्वारा किये गए वृक्षारोपण स्थलों का जिले के नोडल जाँच अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।

मध्य प्रदेश अंकुर योजना के लिए आवशयक पात्रताएं (Eligibility)

यदि आप भी मध्य प्रदेश अंकुर योजना में भाग लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रताएं पूरी करनी होगी –

  • MP अंकुर योजना के अनुसार आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना स्वयं का एक Android Mobile फ़ोन होना चाहिए। जिसमें एक अच्छा फीचर कैमरा लगा होना चाहिए।
  • राज्य का कोई भी नागरिक चाहे महिला हो या पुरुष योजना के लिए पात्र हैं।
  • योजना के तहत आवेदक को वृक्षारोपण / पौधे लगाते हुए अपनी तस्वीर खींचकर लगातार 30 दिनों तक Vayudoot मोबाइल एप्प पर अपलोड करनी है।
  • आवेदक को योजना के लिए पंजीकरण वायदूत मोबाइल एप्प से करना होगा।

MP अंकुर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Required Documents):

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का एक्टिव मोबाइल नंबर
  • आवेदक का मध्य प्रदेश का स्थायी निवास प्रमाण पत्र
MP Vayudoot मोबाइल एप्प कैसे डाउनलोड करें:

योजना में भाग लेने के लिए आपके Smartphone में Vayudoot मोबाइल एप्प install होना चाहिए। दोस्तों यहां हम आपको अपने फ़ोन में Vayudoot मोबाइल एप्प डाउनलोड कैसे करें। इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकरी देने जा रहे हैं –

एप्प का नामVayudoot (Ankur)
रेटिंग3.9
डाउनलोडस1 मिलियन
  • Vayudoot मोबाइल App डाउनलोड करने के लिए दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर एप्प ओपन करना होगा।
  • प्ले स्टोर एप्प ओपन होने के बाद Search बॉक्स में जाकर Vayudoot टाइप कर सर्च करें।
  • सर्च करने के बाद आप Vayudoot मोबाइल App के डाउनलोड पेज पर पहुँच जाएंगे।
  • एप्प के डाउनलोड पेज पर पहुँचने के बाद पेज पर दिए गए Install के बटन पर टैप करें।
  • बटन पर टैप करने के बाद वायुदूत एप्प आपके फ़ोन में सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जायेगी।
  • इस तरह से आप Vayudoot मोबाइल App को अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर पाएंगे।

Vayudoot (Ankur) मोबाइल App डाउनलोड करने के लिंक: Download

यह भी देखेंमुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें - Mukhya Mantri Kaushal Samvardhan Yojana

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 ऑनलाइन पंजीकरण ऐसे करें - Mukhya Mantri Kaushal Samvardhan Yojana

अंकुर योजना के लिए Vayudoot (Ankur) पर Registration कैसे करें ?

मध्य प्रदेश अंकुर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने हेतु निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें यह स्टेप्स इस प्रकार से हैं –

  • अंकुर योजना में रेजिस्टर करने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में Vayudoot मोबाइल App को ओपन करें।
  • App ओपन होने के बाद वायुदूत एप्प आपसे Location का Access मांगेगा। Allow पर क्लिक कर लोकेशन की परमिशन दें।
  • इसके बाद App में आपको Citizen Login का विकल्प देखने को मिलेगा। लॉगिन करने के लिए विकल्प पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा। App में अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP कोड आएगा। OTP को डालकर वेरीफाई करें।
  • OTP वेरीफाई होने के बाद आपके सामने My Profile का फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में मांगी गयी डिटेल्स को सावधानी पूर्वक भरें। फॉर्म में डिटेल्स भरने के बाद Save के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
  • इसके बाद आपको Vayudoot (Ankur) एप्प पर New Plantation का ऑप्शन मिलेगा। ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसे बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा। फॉर्म में प्लांट का टाइप , प्लांट की संख्या , फोटो आदि से संबंधित डिटेल्स को भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपका Registration प्रोसेस पूरा हो जाएगा।

Vayudoot (Ankur) से संबंधित Frequently Asked Question (FAQs):

अंकुर योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु एप्प का नाम क्या है ?

अंकुर योजना के रजिस्ट्रेशन हेतु मोबाइल App का नाम Vayudoot (Ankur) मोबाइल App है जो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

MP अंकुर योजना कब लांच की गयी ?

MP अंकुर योजना मध्य प्रदेश राज्य सरकार के पर्यावरण विभाग के द्वारा 22 मई 2021 को लांच की गयी थी।

योजना के तहत विजाताओं का चयन कैसे किया जाएगा ?

योजना के तहत विजाताओं का चयन कम्पूटराइज़्ड लकी ड्रॉ माध्यम से किया जाएगा।

Vayudoot (Ankur) एप्प पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

Vayudoot (Ankur) एप्प पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हमने उपरोक्त आर्टिकल में विस्तार पूर्वक स्टेप बाय स्टेप बताई है आप इसके बारे में आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

यह भी देखेंMP Akanksha Yojana: आकांक्षा योजना | आवेदन फॉर्म, पंजीकरण

MP Akanksha Yojana: आकांक्षा योजना | आवेदन फॉर्म, पंजीकरण

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें