MP Online KIOSK ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन

Photo of author

Reported by Dhruv Gotra

Published on

MP Online KIOSK राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया एक ई-गवर्नेंस उपक्रम है। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के निवासी राज्य की सभी सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन लाभ प्राप्त कर सकते है। एमपी राज्य में बहुत से युवा ऐसे है जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार है।

MP Online KIOSK ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व लॉगइन, मप कियोस्क हेतु आवेदन
MP Online KIOSK

इस पोर्टल के माध्यम से युवा अपना स्वरोजगार को शुरू कर सकते है इसके लिए युवाओं को एमपी ऑनलाइन कियोस्क में आवेदन करना होगा। राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल शुरू की गयी है की वह अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए MP Online KIOSK से अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से योजना से जुड़े ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लॉगिन से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क हेतु आवेदन

एमपी ऑनलाइन कियोस्क का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण हो जाने के बाद आवेदक योग्य माना गया तो आवेदक को सभी विवरणों के सत्यापन के बाद कियोस्क आवंटित किया जायेगा। IT Consultancy firm TCS के साथ मिलकर राज्य सरकार MP Online Portal का कार्य कर रही है।

राज्य के सभी नागरिको के लिए सरकारी सेवाओं का सरलता से लाभ पहुंचाने के लिए राज्य में 28 हजार से भी अधिक कियोस्क स्थापित किये गए है। राज्य में 350 से अधिक तहसीलों में राज्य के सभी 51 जिलों में समक्षता के साथ, MP Online Portal कई सरकारी विभागों को अपनी सर्विस को आम लोगों के घर तक पहुंचाने में मदद कर रहा है.

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

MP Online KIOSK

नामएमपी ऑनलाइन कियोस्क
जारी किया गयामध्य प्रदेश सरकार के द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
कियोस्क स्थापित करने हेतु शुल्क राशिशहरी क्षेत्र में 3000 रुपये
एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1000 रूपए की शुल्क राशि निर्धारित
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्ययुवाओ के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना
श्रेणीमध्य प्रदेश सरकारी योजनाएं
आधिकारिक वेबसाइटmponline.gov.in

मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क

MP Online KIOSK-: नागरिकों को ऑनलाइन सेवा मुहैया कराने पर कियोस्क संचालक को प्रत्येक ऑनलाइन सेवा के लिए निर्धारित सेवा शुल्क प्रदान किया जाता है। इस सेवा शुल्क का निर्धारण सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित सेवा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा किया जाता है।

इस सेवा को शुरू करने से युवाओं की बेरोजगारी की समस्या दूर होगी और वह कियोस्क के माध्यम से प्रतिमाह एक अच्छी आय की प्राप्ति कर पाएंगे। युवाओं के द्वारा अपना कियोस्क शुरू करने पर बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर नियंत्रण किया जायेगा और उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से एक बेहतर आजीविका प्रदान किया जायेगा।

कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान

मध्य प्रदेश राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी रोजगार की प्राप्ति के लिए अपना कियोस्क सीएससी सेंटर खोलना चाहते है उनके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की फ़ीस क्षेत्रों के आधार पर अलग-अलग निर्धारित किया गया है। शहरी क्षेत्र के आवेदक के लिए मध्य प्रदेश ऑनलाइन कियोस्क में पंजीकरण करने के लिए 3 हजार रूपए की फ़ीस निर्धारित की गयी है।

वही ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए यह शुल्क राशि 1000 रूपए निर्धारित की गयी है। आवेदन करने वाले आवेदकों को यह शुल्क राशि ऑनलाइन माध्यम से ही पेय करनी होगी। पंजीयन शुल्क के भुगतान के उपरांत आवेदक को कियोस्क आईडी और पासवर्ड की जानकारी उनके पंजीकृत ईमेल/मोबाइल पर स्वतः प्राप्त होगी।

इसके उपरांत कियोस्क संचालक को एमपी ऑनलाइन के साथ 500 रुपये मूल्य के ई-स्टाम्प पर कियोस्क अनुबंध कराना अनिवार्य है। अनुबंध प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन की जाएगी तथा क्लास-2 के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से सहमति पर कियोस्क संचालक को ऑनलाइन हस्ताक्षर कर प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। समझौता प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ही कियोस्क संचालक पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान कर सकता है।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क के लिए आवश्यक चीजे
  • Computer Setup
  • Printer
  • Scaner
  • Internet Canection
  • Biomatric Device

मप ऑनलाइन कियोस्क के मुख्य तथ्य

  • मध्य प्रदेश राज्य में सभी सरकारी सेवाओं को नागरिको तक प्रदान करने के लिए 28 हजार से अधिक कियोस्क सेंटर स्थापित किये गए है।
  • मप ऑनलाइन का गठन जुलाई 2006 में हुआ था, तब से अब तक यह मध्यप्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा हैं।
  • राज्य के इन लाभार्थियों के द्वारा Mp Online Kiyosk शुरू करने के लिए अपना पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने के बाद अगर आवेदक योग्य होगा तो उसके बाद सभी स्प्ष्टीकरणो का सत्यापन करके लाभार्थी को कियोस्क आवंटित किया जायेगा।
  • आवेदक के पास कियोस्क स्थापित करने के लिए पैनकार्ड आधार नंबर तथा दूकान संबंधी दस्तावेज का होना भी अनिवार्य है एवं आवेदन संबंधी प्रक्रिया को आवेदक के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण किया जायेगा। आवेदन के उपरांत पंजीयन शुल्क का भुगतान करने के उपरांत अनुबंध के द्वारा आगे की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाता है।

MP Online KIOSK के दस्तावेज़ (पात्रता)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • दुकान की स्थापना का पंजीकरण प्रमाण पत्र
  • ई मेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • दुकान के कागज़ात
  • दुकान का बिजली का बिल
  • कियोस्क में पंजीकरण करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • लाभार्थी कियोस्क को शुरू करने के लिए कम से कम हाई स्कूल पास होना चाहिए।
  • आवेदक को कप्यूटर का ज्ञान होने के साथ-साथ हिंदी इंग्लिश टाइपिंग में अच्छी स्पीड होनी अनिवार्य है।
  • एमपी ऑनलाइन के सामान्य कियोस्क को स्कूल और कॉलेज में स्थापित करने के लिए आवेदक आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होगा।
  • एक व्यक्ति को पैन नंबर के आधार पर एक ही कियोस्क आवंटित किया जायेगा।

कियोस्क स्थापना, आवंटन एवं संचालन संबंधी सामान्य शर्तें-

आवेदक आवेदन भरने से पूर्व कृपया सुनिश्चित कर ले कि-

यह भी देखेंमुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता व लाभ

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पात्रता व लाभ

  • कियोस्क स्थापित करने हेतु इच्छुक आवेदक के पास स्वयं अथवा किराये की उचित स्थान पर कम से कम 10X10 वर्गफुट की दुकान,ऑफिस, इंटरनेट कैफे होना आवश्यक है।
  • कियोस्क स्थापना हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, बायोमेट्रिक डिवाईस तथा इंटरनेट कनेक्शन होना अनिवार्य है।
  • CSC उसी स्थान के लिये अधिकृत किया जावेगा, जहां पर असामाजिक गतिविधियां संचालित न की जा रही हों। साथ ही वहां पर नागरिकों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
  • कियोस्क संचालक को नागरिकों को पेयजल एवं बैठने की सुविधा भी उपलब्ध कराना होगा।
  • कियोस्क का संचालन नियमानुसार नहीं करने पर अथवा कियोस्क आवंटन के समय गलत जानकारी प्रदान करने पर कियोस्क आवंटन निरस्त करने का अधिकार एमपी ऑनलाइन को होगा।
  • CSC का संचालन निर्धारित स्थान से करना अनिवार्य है, दो स्थानों से कियोस्क संचालन न करें।
  • (CSC) संचालक द्वारा नागरिकों को सेवा प्रदान करने पर निर्धारित शुल्क ही लेना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की शिकायत सही पाई जाने पर नियमानुसार करवाई की जाएगी ।
  • प्रत्येक कियोस्क (CSC) संचालक को प्रतिमाह कम से कम 200 ट्रांजेक्शन करना अनिवार्य है।
  • पूरे वित्त वर्ष में निर्धारित ट्रांजेक्शन नहीं करने पर कियोस्क आवंटन निरस्त करने का अधिकार एमपी ऑनलाइन को होगा।

मप कियोस्क हेतु आवेदन कैसे करे? MP KIOSK Registration

मध्य प्रदेश राज्य के जो लाभार्थी मप कियोस्क के लिए आवेदन करना चाहते है वह नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी को एमपी ऑनलाइन की ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करना होगा।
  • वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में आवेदक को कियोस्क हेतु आवेदन के लिंक में क्लिक करना है।
  • next page में एमपीऑनलाइन अधिकृत कियोस्क के बारे में कुछ दिशा-निर्देश दिए गए है जिसको पढ़ के आपको next में क्लिक करना है।
  • सभी दिशा-निर्देश पढ़ लेने के बाद वेरिफाई टिक के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • next page में आपको Application for MPOnline Authorised KIOSK Allotment का फॉर्म प्राप्त होगा।
    एमपी-ऑनलाइन-कियोस्क
  • फॉर्म में आपको Applicant Details ,Shop Details, Asset Details, Document Attachment,Discalimer , Security Check सभी जानकारी को दर्ज करना है।
  • सभी जानकारी भरने के बाद One Time Password के ऑप्शन में क्लिक करना है। इसके पश्चात आपके मोबाइल नंबर में ओटीपी नंबर प्राप्त होगा।
  • ओटीपी नंबर वेरिफाई करके सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करें।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे ?

  • एमपी कियोस्क आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करें।
  • वेबसाइट में विजिट के बाद होम पेज में कियोस्क नागरिक हेतु के सेक्शन में कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान के विकल्प में क्लिक करें।
  • next page में अपना Application No. नंबर दर्ज करें और get status के ऑप्शन में क्लिक करें। एमपी-ऑनलाइन-कियोस्क-पोर्टल-आवेदन-स्थिति-जांच
  • अगले पेज में आपको कियोस्क पंजीयन शुल्क का भुगतान से संबंधी विवरण प्राप्त होगा।

MP Online KIOSK Portal पर भुगतान की स्थिति कैसे देखे ?

  • एमपी कियोस्क भुगतान की स्थिति के लिए आधिकारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात कियोस्क नागरिक हेतु के सेक्शन में भुगतान की स्थिति के लिंक में क्लिक करें।
  • अब अगले पेज में Transaction Id नंबर दर्ज करके सर्च के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • भुगतान स्थिति से संबंधित सभी जानकारी अब आपकी स्क्रीन में प्राप्त होगी।

पुनः भुगतान सत्यापन की जांच कैसे करे ?

  • भुगतान पुनः सत्यापन की जांच करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट में प्रवेश करें। वेबसाइट में प्रवेश करने के बाद होम पेज में कियोस्क नागरिक हेतु के सेक्शन में भुगतान पुनः सत्यापन के लिंक में क्लिक करें।
  • next page में MPOnline Ref.No को दर्ज करें।
  • और वेरिफाई के ऑप्शन में क्लिक करें। अगले पेज में आप भुगतान पुनः सत्यापन से संबंधी विवरण की जांच कर सकते है।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करे ?

Mp Online पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले एमपी ऑनलाइन की वेबसाइट में प्रवेश करें।
  • वेबसाइट के होम पेज में शिकायतें के लिंक में क्लिक करें।
  • next page में शिकायत दर्ज करें के ऑप्शन में क्लिक करें। नवीन शिकायत दर्ज करने के लिए आपकी स्क्रीन में फॉर्म प्राप्त होगा।
  • फॉर्म में आवेदक को संपर्क जानकारी,क्या आप एक नागरिक या कियॉस्क उपयोगकर्ता हैं?,संदर्भ,शिकायत की जानकारी को दर्ज करना है सभी जानकारी दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस तरह से आपकी शिकायत की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

MP Online KIOSK से संबंधित सवाल और उनके जवाब

एमपी ऑनलाइन कियोस्क क्या है ?

सामान्यत: कियोस्क शहरी क्षेत्र में स्थित दुकान, ऑफिस, इंटरनेट कैफे ही होता है जो एमपी ऑनलाइन लिमिटेड के साथ नागरिकों को ऑनलाइन सेवाएं मुहैया कराने के लिए एक अनुबंध के तहत अधिकृत किया जाता है।

क्या कियोस्क को राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के स्वरोजगार के लिए शुरू किया गया है ?

हाँ कियोस्क स्थापित करने से नागरिक एक अच्छी आय की प्राप्ति करके एक बेहतर जीवन को जी सकते है जिससे वह अपने स्वरोजगार को शुरू करने से प्राप्त कर सकते है।

MP Online KIOSK शुरू करने के लिए आवेदक के पास कौन से उपकरण होने आवश्यक है ?

कम्प्यूटर सेटअप प्रिंटर, स्कैनर, इंटरनेट, बायोमेट्रिक्स डिवाइस MP Online KIOSK शुरू करने के आवश्यक है।

एमपी ऑनलाइन कियोस्क वेबसाइट क्या है ?

mponline.gov.in/portal एमपी ऑनलाइन कियोस्क वेबसाइट है।

शहरी क्षेत्र के आवेदक के लिए कियोस्क शुरू करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फ़ीस कितनी निर्धारित की गयी है ?

शहरी क्षेत्र में कियोस्क स्थापित करने के लिए पंजीयन शुल्क 3000 रूपए निर्धारित किया गया है।

क्या कियोस्क संचालकों के द्वारा नागरिकों तक ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने के लिए कोई सेवा शुल्क राशि प्राप्त होती है ?

हाँ सेवा शुल्क राशि को निर्धारण सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, मध्यप्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित सेवा शुल्क निर्धारण समिति द्वारा किया जाता है।

click-here
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना
किसान ऑनलाइन पंजीयन
एमपी शिक्षा पोर्टल रजिस्ट्रेशन, एप्लीकेशन स्टेटस व लिस्ट

यह भी देखेंयुवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन - MP Yuva Swabhiman Yojana 2023

Yuva Swabhiman Yojana 2023 युवा स्वाभिमान योजना ऑनलाइन आवेदन, Yuva Swabhiman Portal, Helpline

Photo of author

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें