MP RTO Registration Driving Licence | मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

आज के डिजिटलीकरण के दौर में जब सभी सुविधाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP RTO Registration, MP driving licence Apply, Enquiry, Vehicle Owner Search जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है। जिस से मध्य प्रदेश के नागरिकों को अब सरकारी कार्यालयों में जाकर अपने काम के लिए जगह ... Read more

Photo of author

Reported by Rohit Kumar

Published on

आज के डिजिटलीकरण के दौर में जब सभी सुविधाएं अब ऑनलाइन उपलब्ध हैं, ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा MP RTO Registration, MP driving licence Apply, Enquiry, Vehicle Owner Search जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं ऑनलाइन कर दी है। जिस से मध्य प्रदेश के नागरिकों को अब सरकारी कार्यालयों में जाकर अपने काम के लिए जगह जगह घूमना नहीं होगा।

अब सभी नागरिक घर बैठे ही अपना पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, गाडी के मालिक का पता करना, किसी बारे में जानकारी आदि ले सकते हैं।

MP RTO Registration, driving licence, Enquiry, Vehicle Owner Search
MP RTO Registration, driving licence, Enquiry, Vehicle Owner Search

ऑनलाइन माध्यम से MP Vehicle Registration Search कैसे करें, ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई, Enquiry, Vehicle Owner Search आदि से संबंधित जानकारी हम आप को इस लेख के माध्यम से देंगे। इस के अतिरिक्त इन से जुडी अन्य सभी आवश्यक जानकारी भी हम आप के साथ साझा करेंगे।

MP RTO Registration 2023

मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने देश के अन्य राज्य सरकारों की तरह ही अपने राज्य में MP RTO Registration की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। MP RTO Registration सुविधा का लाभ प्रदेश के हर नागरिक के लिए उठाना आसान हो गया है। इस ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से सभी नागरिक अपना आरटीओ पंजीकरण घर बैठे ही करा सकेंगे।

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp

साथ ही अभी तक जिन व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना है वो लोग भी अब आसानी से ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं और टेस्ट के लिए appointment ले सकते हैं। अब ये काम करवाने के लिए बिचौलियों और दलालों की आवश्यकता नहीं होगी।

Learner Driving Licence कैसे बनवाएं ?

  • सबसे पहले आप को परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा।
  • आप को पहले विकल्प Drivers Learner License पर MORE के बटन पर क्लिक करना होगा।
driving license apply
  • आप देख सकते हैं की अब आप परिवहन सारथि की वेबसाइट पर आ चुके हैं। यहां अपने राज्य का चुनाव करें
    mp rto vehicle information mp rto vehicle registration owner search mp rto registration mp driving licence apply
  • अब आप यहाँ कुछ विकल्प देख सकते हैं जिनमे से आप को Apply for Learner License का चुनाव करना होगा।
  • इस के बाद आप के सामने अगला पेज खुलेगा। यहाँ आप को ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन से सम्बन्धित कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिन्हे आप ध्यान से पढ़ लें। उस के बाद Continue के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अगले पेज पर आप को अपनी केटेगरी का चयन करना होगा और उस के बाद नीचे दिए गए submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
मध्य प्रदेश लाइसेंस
  • अगले पेज पर आप को Authentication with E – KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। यहाँ आप पहले विकल्प Submit waya aadhar authentication के आगे क्लिक करें और सबमिट करें।
  • अब आप को यहाँ आधार कार्ड से संबंधित जानकारी भरनी होगी। अपना आधार नंबर, राज्य का नाम भरने के बाद Generate OTP पर क्लिक करें।
  • इस के बाद आप को नीचे दिए गए Authenticate के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इस तरह से ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
driving license aadhar authentication
  • अब आप के सामने आवेदन पत्र खुल जाएगा। यहाँ आपको मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करनी है।
  • अंत में सभी जानकारी भरने के बाद आप Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • इस के बाद आप अपने दस्तवेजों को जमा करेंगे, फिर सिग्नेचर उपलोड और फीस का भुगतान करेंगे।
  • भुगतान के बाद आप Pay Status को वेरीफाई करेंगे और अंत में रिसीप्ट को प्रिंट करवा लें।
  • इस तरह से आप की आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

कृपया ध्यान दें आप को learning license के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन करना होगा। जो आप को लर्निंग लाइसेंस के बाद ही बनवाना होता है।

MP RTO Registration, driving licence, Enquiry, Vehicle Owner Search highlights

आर्टिकल का नामMP RTO Registration
राज्य का नाममध्य प्रदेश
संबंधित विभागपरिवहन विभाग, मध्य प्रदेश
सेवाओं का माध्यमऑनलाइन
पोर्टल का नामपरिवहन सेवा पोर्टल
वर्तमान वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटsarathi.parivahan.gov.in
transport.mp.gov.in

MP RTO vehicle Registration owner search – गाड़ी मालिक का नाम ढूंढें

  • आप को सबसे पहले mp transport की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर ई साथी के विकल्प पर क्लिक करें।mp rto vehicle registration owner search mp rto vehicle information
  • इसके बाद आप के स्क्रीन पर कुछ websites के विकल्प खुलेंगे। जिनमे से आप को Vehicle Registration Search विकल्प का चुनाव करना होगा।mp rto vehicle registration owner search mp rto vehicle information
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा, यहाँ आप आधिकारिक वेबसाइट का एक पेज खुल जाएगा जहां आप को कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
MP RTO vehicle registration owner Name kese search kare
  • यहाँ आप को कुछ जानकारी जैसे की Registration no., engine no., chassis no. आदि जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आप को कैप्चा कोड भरना होगा। और अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आप के सामने गाडी की सभी आवश्यक जानकारी जैसे की गाडी के मालिक का नाम, पंजीकरण संख्या, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, निर्माण की तारिख, आरटीओ का नाम, आदि जानकारी आप के सामने आ जाएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक)
  • पता प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, आधार कार्ड, पानी का बिल, पैन कार्ड आदि में से एक)
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए slot book कैसे करें ?

  • सबसे पहले आप को परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाएँ ।
  • अब आप आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहाँ आप को दिए गए विकल्पों में से Drivers Learner License पर MORE के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस के बाद आप Appointments के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आप के सामने अगला पेज खुलेगा जहाँ आप को Slot Booking पर क्लीक करना होगा।
learning license test slot booking
  • ड्राप डाउन मेन्यू में से आप LL Slot Booking को चुनें।
  • अगले पेज पर आप को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ (जन्मतिथि) डालनी होगी। इस के बाद आप Verification Code डालें और सबमिट पर क्लीक कर दें।
  • अब आप के स्क्रीन पर स्लॉट से संबंधित जानकारी आ जाएगी।
  • इस तरह से आप की ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Vehicle Owner Search / driving licence से संबंधित प्रश्न उत्तर

Vehicle Owner Search करने लिए हमे क्या करना होगा ?

इस के लिए आप को सबसे पहले मध्य प्रदेश परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने पंजीकरण संख्या / संगीने संख्या/ चेसिस संख्या आदि में से कोई एक डालना होगा। उसके बाद कैप्चा कोड भर के आप को सबमिट पर क्लिक करना होगा। इस तरह से आप Vehicle Owner Search कर सकते हैं।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना क्यों आवश्यक है ?

ये इसलिए आवश्यक है क्यूंकि आप को ड्राइविंग लाइसेंस इसी आधार पर मिलेगा।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ?

इस के लिए आप को sarathi.parivahan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद लर्नर लाइसेंस पर क्लिक करें और फिर उसके बाद आप “New Learning Licence पर क्लिक करें। इस के बाद आप बाकी की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे लेख को पढ़ सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ?

मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, 10 वीं कक्षा की मार्कशीट, वोटर आईडी कार्ड में से कोई एक), पता प्रमाण (राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल, आधार कार्ड, पानी का बिल, पैन कार्ड आदि में से एक), मोबाइल नंबर पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

Photo of author

Leave a Comment